जैक मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट 20-22 जुलाई के बीच जारी हो सकता है। इसकी जानकारी ऑनलाइन बैठक में जैक सचिव महीप सिंह ने दी है। जैक सचिव पूर्वी सिहभूम जिला के शिक्षा पदाधिकारियों, हाई स्कूल के शिक्षकों व बीआरपी को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस दौरान मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन पद्धति के बारे में विस्तार से बताया। शिक्षकों के सवालों का जवाब देते हुए जैक सचिव ने कहा कि री रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों के नंबर पर निर्णय जैक लेगा। रेगुलर व एक्स रेगुलर के छात्रों के नंबर शिक्षकों को दिशा-निर्देश के अनुसार अपलोड करना होगा। अंकों को अपलोड करते समय स्कूल के प्रधानाध्यापक, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से नियुक्त शिक्षक व बीपीओ के हस्ताक्षर होंगे। तीनों के हस्ताक्षर के बाद ही अपलोड किया हुआ अंक मान्य होगा। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि हर हाल में अंकों को अपलोड करने का कार्य 13 जुलाई तक पूर्ण लेना है, ताकि 20-22 जुलाई के बीच रिजल्ट को प्रकाशित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो छात्र अपने अंकों को लेकर संतुष्ट नहीं रहेंगे वे पूरक परीक्षा में शामिल होकर अपना अंक बढ़ा सकते हैं। इसके लिए जैक छात्रों को मौका देगा।


0 comments: