हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
एकल नारी शक्ति संगठन हिमाचल प्रदेश की दो दिवसीय बैठक जिला सोलन में सूत्र संस्था जगजीत नगर के परिसर में संपन्न हुई बैठक का संचालन प्रदेश एकल नारी शक्ति संगठन की स्टेट कॉर्डिनेटर निर्मला चंदेल ने किया
दो दिवसीय इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के 16 विकास खंडों से आई महिलाओं ने जनवरी से जून छः माह तक हुई गतिविधियो पर विस्तृत चर्चा की गई कार्यो की रिपोर्ट,डाटा एकत्रित कर मूल्यांकन किया गया जिसमें महिला स्वास्थ्य,कोरोना,कोरोना टीकाकरण,घरेलू हिंसा और लाकडाउन के कारण महिलाओं को आई समस्या विषयो पर चर्चा के दौरान कोविड टीके से कई महिलाओं की महावारी कीअनियमितता देखने मे आई इस संदर्भ में एकल नारी शक्ति संगठन ने निर्णय लिया कि कोविड टीके का महिलाओं पर क्या क्या असर हुआ संगठन द्वारा इसका सर्वे किया जाएगा और सरकार को पेश किया जाएगा बैठक में आगामी तीन महीनों के लिए प्लान तैयार किया गया जिसमें एकल महिलाओं को लगी वैक्सीन का डाटा,पंचायतों में जागरूकता शिविर,स्वास्थ्य शिविर ओर जन सुनवाई जैसे किर्याकलापो को शामिल किया गया इस अवसर पर प्रदेश के जिला कांगड़ा,ऊना,चंबा,बिलासपुर,मंडी,सोलन और सिरमौर की कार्यकर्ताओ सहित ब्लाक कॉर्डिनेटर अनिता शर्मा ,नीलम कुमारी,मीणा शर्मा,सोनिका ठाकुर,मीरा रानी,रजनी,नीलम,मीना, नीना पठानिया मौजूद रही.


0 comments: