thumbnail

सुपरस्टार रितेश पांडे ने लगाई 15 सेंचुरी, सिर्फ 6 गाने हुए 1500 मिलियन पार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुपरस्टार रितेश पांडे ने लगाई 15 सेंचुरी, सिर्फ 6 गाने हुए 1500 मिलियन पार



हेलो कौन और "लवंडिया लंदन से लाएँगे" ने रच दिया इतिहास, रितेश पांडे ने भोजपुरी समाज का किया शुक्रिया


पूरी दुनिया में हो रही है रितेश पांडे की "जय जय", सुपर स्टार ने कहा "अभी तो शुरुआत है"




करोड़ो दिलों पर राज कर रहे भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे पिछले सालों से अब तक रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं और दिन ब दिन सुपरस्टार का परचम लहराते जा रहे हैं। उनके ढ़ेर सारे गाने 100-200 मिलियंस से ऊपर पहुंच गए हैं। रितेश पांडे ने सोशल मीडिया के अपने अकाउंट से अपने 6 ब्लॉकबस्टर सांग के पोस्टर एक साथ शेयर किया है, जिन्होंने इतिहास रच दिए हैं। उनके गानों में हल्लो कौन को लगभग 780 मिलियन, पियवा से पहिले को 240 मिलियन, जा ए चाँद को 200 मिलियन, लवंडिया लंदन से लाएँगे" को 141 मिलियन, जोताई नहीं दूंगी को 115 और "जादो जी के चउकी" को 105 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं। देखा जाय तो सिर्फ इन 6 गीतों के ओवर आल व्यूज 1500 मिलियंस से अधिक हैं यानी रितेश पांडे ने यूटयूब पर 15 सेंचुरी मार दी है। उन्होंने इन सभी गानों के पोस्टर पर कैप्शन लिखा है "जय जय"। वाकई आज हर तरफ रितेश पांडे के नाम का ही डंका बज रहा है।

रितेश पांडे ने कहा है कि "अभी तो ये शुरुआत है।" वास्तव में अभी तो उनके बेशुमार गाने आने बाकी हैं जो मिलियंस क्रिएट करेंगे।

रितेश पांडे ने सभी दर्शकों, फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि "आप सभी भोजपुरी श्रोता समाज को इतना सारा प्यार दुलार देने के लिए दिल की गहराइयों से मैं बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।"

उनकी इस बड़ी कामयाबी पर उनके फैन्स ने भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआओं और अधिक सफलता की कामना के मैसेज आ रहे हैं। 

उनके एक फैन ने लिखा है "हर हर महादेव रितेश भाई आप अपार बुलंदियों तक छाए रहे ईश्वर से यही प्रार्थना है।" एक दूसरे यूज़र ने कमेंट किया "15 सेंचुरी लगा दिया है आपने बधाई हो।" उनके एक और फैन ने लिखा "जियो मेरे भाई गरदा उड़ा दिया। आगे भी इसी तरह एक से बढ़ के एक गाने देते रहिए। पवन सिंह के बाद आपका ही नम्बर है। रितेश भय्या लव यू।"

उनके एक और फैन ने कमेंट किया "आपका हर गाना मुझे अच्छा लगता है कमाल के गाते हैं रितेश भाई। आपके गीत सुनकर मजा आ जाता है, आपकी आवाज़ मे वो जादू है, जो कि आपको सबसे अलग करता है !"

उनके एक फैन का कमेंट तो लाजवाब है। "अभी इ त झांकी बा, पिक्चर अभी बाकी बा, बहुत-बहुत बधाई इसी तरह आगे बढ़ते रहिए दर्शकों का मनोरंजन करते रहिए।"

रितेश पांडे भी फैन्स के यह रिएक्शन और प्यार देखकर अभिभूत और उत्साहित हैं। उन्होंने सभी को शुक्रिया कहा है और भविष्य में भी अच्छे अच्छे गाने लाने का वादा किया है।

रितेश पांडे के गाने बिगेस्ट रिकॉर्ड बनाते हुए मिलियन्स व्यूज हासिल कर रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि इस समय रितेश पांडेय के गीतों की धूम यूपी बिहार के साथ-साथ पूरे भारत में बल्कि विदेशों में भी मची हुई है। रितेश पांडे का गायिकी का करियर आजकल आसमान छू रहा है। पिछले दस साल से गाना गा रहे रितेश पांडे के बंपर सांग हैलो कौन है को यूट्यूब पर 780 मिलियम व्यूज मिल चुके हैं। जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बेनीबाद में नाबालिग लड़की का अपहरण, DGP से शिकायत, एफआईआर भी दर्ज।*


गायघाट | बेनीबाद ओपी क्षेत्र के एक गांव से एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ।


जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया और आरोपियों को नामजद भी किया। इधर, नाबालिग के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल होता रहा और स्थानीय एसएसपी से लेकर बिहार के डीजीपी तक शिकायत लेकर चक्कर काटते रहे।


पुलिस प्रशासन से परिजनों की सिर्फ एक ही मांग थी कि उन्हें उनकी बेटी चाहिए। लेकिन उस समय पुलिस पीड़िता के परिजनों का अभी तक बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया और उसके चरित्र पर सवाल उठाकर उन्हें ही फटकार लगा दी जाती थी। पुलिस का कहना था कि उनकी बेटी प्रेम प्रसंग के चलते भागी है। नाबालिग का पिता दिन-रात पुलिस और प्रशासन के चक्कर काटता रहा और अपने स्तर पर ही कॉल डिटेल और मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करता रहा। इधर पीड़ित के पिता देवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


बिहार के डीजीपी एवं रेंज के आईजी से आवेदन देकर गुहार लगाई है। वहीं पूरे मामले में बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मामले में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है।


*बाईट: लड़की का माता पिता*


Read More»

thumbnail

प्याज छिल रहे है' में समर सिंह, आकांक्षा दुबे और शिल्पी राज ने ढाया कहर, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से वायरल हुआ सांग .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

'प्याज छिल रहे है' में समर सिंह, आकांक्षा दुबे और शिल्पी राज ने ढाया कहर, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से वायरल हुआ सांग



भोजपुरी इंडस्ट्री में रोजाना बड़े सितारों के गीत मार्केट में रिलीज हो रहे हैं। तो ऐसे में हमारे देसी स्टार यानी कि समर सिंह कैसे पीछे रह सकते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने यूनिक म्यूजिक सेंस के लिए जानी जाने वाली कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से समर सिंह का नया भोजपुरी ऑडियो सांग 'प्याज छिल रहे है' रिलीज किया गया है। जिसे यूट्यूब पर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि समर सिंह मिलेनियम स्टार भी बन चुके हैं। क्योंकि इनका गाया हुआ हर सांग मिलियन व्यूज पार कर जाता है। इसके साथ ही आजकल समर सिंह, आकांक्षा दुबे के साथ गाने कर चुके हैं। जिसके कारण इनकी जोड़ी यूट्यूब पर हिट है। 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इन सांग को समर सिंह और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। ये लगन स्पेशल  सांग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।


Link -

https://youtu.be/Fyl9fi6sTBE


फिलहाल इस लगन स्पेशल सांग का ऑडियो ही रिलीज किया गया है। जल्द ही इसका वीडियो वर्जन भी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा रिलीज किया जाएगा। जिसमें समर सिंह के साथ आकांक्षा दुबे परफॉर्म करती हुई नजर आएगी। इस सांग को प्रभु विशुनपुर ने लिखा है। सांग को संगीत से विकास यादव ने सजाया है। रेकॉर्डिंग आदिशक्ति स्टूडियो(बलिया), निर्देशन गोल्डी जायसवाल, बॉबी जैक्शन, डीओपी संतोष यादव, नवीन, कोरियोग्राफर संदीप राज, एडिटर विवेक वीएफएक्स, परिकल्पना हैप्पी सिंह बबुआन, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। और गाने का म्यूजिक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 On this situation everybody need to the fitness and boosting immunity power for fight with Covid-19 and many deases e.g dibeties, theoroid, blood pressure, heart attack etcetera.

Train with Amaan MMA and fitness trainer a certified from kukiwon Korea, he's mission is make India fit and educate about fitness mentally physically and theoretically, Now he is helping in our country by his skill free diet and training tips anyone can contact and visit at PRO Warrior Fitness Centre Kurla Mumbai. //trainwithamaan | 9702747473


Read More»

thumbnail

राघव पांडेय ने कहा - "हमर जान बोलवले बानी" , मजेदार वीडियो हुआ रिलीज ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राघव पांडेय ने कहा - "हमर जान बोलवले बानी" , मजेदार वीडियो हुआ रिलीज



राघव पांडेय ने लगाया अरुणा गिरी के साथ रोमांस का तड़का, वीडियो हुआ आउट


भोजपुरी के डैशिंग अभिनेता राघव पांडेय का रोमांटिक भोजपुरी गाना "हमर जान बोलवले बानी" म्यूजिक कंपनी राघव एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को लोक गायक विकास पाण्डेय में गाया है। 

इस गाने में राघव पांडेय एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। व्हाइट टी शर्ट और रेड कलर के जैकेट में और हल्की दाढ़ी में उन का लुक आकर्षक दिख रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस अरुणा गिरी के साथ केमिस्ट्री कमाल लग रही है। बाइक पर राघव बेहद स्टाइलिश ऎक्टर प्रतीत हो रहे हैं। उनका यह गाना शाहरुख खान के सुपर हिट सांग कोई न कोई चाहिए की याद दिला देता है। राघव पांडेय में सिनेमा का स्टार बनने का टैलेंट और लुक मौजूद है।


लिंक

https://youtu.be/IXSO4yfqdOg


गौरतलब है कि इस सांग को विकाश पाण्डेय ने अपनी विशेष शैली में गाया है. इस गाने के लिरिक्स गीतकार श्याम आज़ाद ने लिखे हैं जबकि संगीतकार श्याम आज़ाद ने मधुर म्यूज़िक से सजाया है। 

राघव पांडेय का यह सॉन्ग काफी पसंद किया जा रहा है और लोगों की ज़बान पर चढ़ रहा है. रोमांस के रंग में डूबे हुए इस गाने को बेहद भव्य ढंग से फिल्माया गया है. वीडियो में एक स्टोरी और एक कांसेप्ट है. यही वजह है कि यह गीत लोगों के दिलों को छू रहा है। यूथ के बीच यह गाना लोकप्रिय हो रहा है,  लोग इस गाने से खुद को कनेक्ट कर रहे हैं। जिसमें बेहतरीन लोकेशंस है। राघव पांडेय ने अपने लुक, अपनी गायकी, अपनी अदायगी और अपने स्टाइल से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। यह गाना किसी फिल्म का सांग लग रहा है और राघव पांडेय एक स्टाइलिश और वर्सटाइल हीरो दिख रहे हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सिंगर शिल्पी राज का भोजपुरी गाना "दीवानगी" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने किया रिलीज



यूटयूब पर इंडिया के टॉप आर्टिस्ट रैंक में 2 नम्बर पर ट्रेंड कर रही भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज अक्सर अपने शानदार गानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। आज ही सिंगर शिल्पी राज का बहुत ही मस्त भोजपुरी गाना "दीवानगी"  वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। भोजपुरी के इस लोक गीत को शिल्पी राज ने अपनी विशेष शैली में गाया है। 


Link - 

https://youtu.be/ZLRSHWYXw3w


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस लोक गीत की खास बात यह है कि यह एक रोमांटिक नगमा है। इस गीत के बोल बेहद प्यारे लिखे गए हैं। प्यार मोहब्बत और दीवानगी के जज़्बात से भरे इस गीत को शिल्पी राज ने बेहद शोख अंदाज में गाया है। फिलहाल इस गाने का केवल ऑडियो आउट किया गया है। जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज किया जाएगा। इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। 

संवाददाता - शाहीद आलम 


Read More»

thumbnail

जय यादव और आम्रपाली दूबे की ग्लैमरस जोड़ी एक बार फिर बवाल करने को तैयार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जय यादव और आम्रपाली दूबे की ग्लैमरस जोड़ी एक बार फिर बवाल करने को तैयार 



यूपी में सितंबर में शूटिंग शुरू होगी, जय यादव हैं एक्साईटेड, दुबारा आम्रपाली के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर 


भोजपुरी सिनेमा के व्यस्त ऎक्टर जय यादव और आम्रपाली दूबे की ग्लैमरस जोड़ी एक बार फिर  से एक नई फ़िल्म में एक साथ काम करने जा रही है। जी हाँ, ये दोनों सितारे फ़िल्म "मेरे रंग में रंगने वाली" में एक साथ काम कर चुके हैं जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। जय यादव और आम्रपाली दूबे की सेकंड फ़िल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। इन दोनों स्टार्स को जिस फ़िल्म के लिए अनुबंधित किया गया है उसके निर्माता राजू शेख हैं। फ़िल्म के लेखक सभा वर्मा हैं। 

फ़िल्म के निर्माता राजू से पता चला है कि जय यादव व आम्रपाली दूबे की इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग सितंबर के आखरी सप्ताह में उत्तर प्रदेश में शुरू होगी। इस फ़िल्म को साल के अंत तक रिलीज करने का प्लान है।

इस फ़िल्म के निर्माता राजू जी ने बताया कि फ़िल्म "मेरे रंग में रंगने वाली" में मुझे जय यादव और आम्रपाली दूबे की ऑन स्क्रीन  जोड़ी व केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगी तभी मैंने फैसला किया कि मैं इस जोड़ी के साथ ही काम करूंगा। 

आपको बता दें कि एक्टर जय यादव की इस साल बैक टू बैक 6 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिनमें उनके अपोजिट भोजपुरी सिनेमा की सभी टॉप ऎक्ट्रेस हैं। जैसे जय यादव काजल राघवानी के साथ दो फिल्मे "अमानत" और "गुंडों की आएगी बारात" लेकर आ रहे हैं। रानी चटर्जी के साथ "बाबुल की गलियां, निधि झा के साथ "साथ छुटे ना साथिया" और निहारिका पवार व रितिका शर्मा के साथ "दिल मिल गये" भी जय यादव की अपकमिंग मूवीज़ हैं। आम्रपाली दूबे के संग "मेरे रंग में रंगने वाली" तो कम्प्लीट है ही, अब सितंबर में जय यादव इनके साथ दूसरी फिल्म करने जा रहे हैं।

जय यादव ने हाल ही में रानी चटर्जी के साथ फ़िल्म "बाबुल की गलियाँ" की शूटिंग पूरी की है। इस फ़िल्म के निर्माता राम गोपाल सैनी लेखक सभा वर्मा औऱ निर्देशक संजीव बोहरपी हैं। यह एक शुद्ध पारिवारिक और सामाजिक सिनेमा है जो अश्लीलता और डबल मीनिंग संवाद और द्विअर्थी गीतों से दूर है। फ़िल्म को बेहतरिन और रमणीय स्थलों पर शूट किया गया है।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


भारतीय जनता पार्टी शिलाई मण्डल 30 मई को हर बूथ पर केंद्र सरकार के शानदार 7 साल पूरे होने पर मास्क व सेनेटाइजर वितरित करेगा।

भाजपा मीडिया प्रभारी शिलाई कुलदीप शर्मा ने बताया कि आज कफोट में शिलाई के पूर्व विधायक बलदेब तोमर व मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान ने 10 हजार माक्स, 20 पेटी ऑट्स, 3 हजार सेनेटाइजर सभी जॉन को दे दिए हैं।

खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वर्णिम 7 साल पूरे होने पर भाजपा शिलाई मण्डल 30 मई को हर बूथ में मास्क, सेनेटाइजर व ऑट्स के पैकेट वितरित करेगे। आज सभी जॉन में यह स्वास्थ्य सामग्री दे दी गई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील की हैं कि स्वास्थ्य सामग्री के वितरण के साथ साथ प्रधानमंत्री जी की मन की बात भी सुने। इस अवसर पर मण्डल अध्य्क्ष सूरत चौहान,  मण्डल महामंत्री कमलेश पुंडीर व हरि ठाकुर, उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, सचिव प्रेम तोमर व गोपाल ठाकुर,  भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अनिल चौहान, अतर चौहान, बहादुर सिंह वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कुँए में गिरे भैंसे को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला बाहर ।*


पंजवारा/बाराहाट

शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


पंजवारा पंचायत अंतर्गत नगरी जानुकित्ता गांव में मक्के की फसल खाने एक खेत पर गए एक  भैंसा शुक्रवार शाम खेत मे बने बिना मुंडेरे वाले सूखे कुएं में जा गिरा था। स्थानीय लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने मूक पशु की बेबशी और लाचारी को देखकर पशुपालन विभाग को इसकी सूचना दी।जिसके बाद बाराहाट पशुपालन पदाधिकारी डॉ अमन की पहल पर रेस्क्यू टीम द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से सूझबूझ दिखाते हुए शनिवार सुबह उक्त खेत के पास के खेत में पटवन के लिए लगे बोरिंग से पाइप के जरिये कुएं में कई घंटे तक पानी भर कर कुँए को पानी से  लबालब भर दिया और भैंसा कुएँ से बाहर निकल आया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।इस दौरान स्थानीय जिला परिषद सदस्य विजय किशोर सिंह का भी पशु प्रेम छलक आया और वे घँटों वहाँ जमे रहे ।भैंसे के बाहर निकलने पर डॉक्टरों के टीम द्वारा उसका प्राथमिक उपचार भी किया गया ।


Read More»

thumbnail

बंद तिजोरी समेत 3 महीने से डिज्नी हॉटस्टार पर पोपुलर कटेगरी में ट्रेंड कर रही है अनिल काबरा की 4 फ़िल्में ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बंद तिजोरी समेत 3 महीने से  डिज्नी हॉटस्टार पर पोपुलर कटेगरी में ट्रेंड कर रही है अनिल काबरा की 4 फ़िल्में



निर्माता अनिल काबरा की इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड के बैनर तले बनी 4 फ़िल्में बीते 3 महीने में फेमस OTT प्लेटफार्म  डिज्नी + हॉटस्टार पर पोपुलर कटेगरी में ट्रेंड कर रही हैं. ट्रेंड करने वाली ये फ़िल्में हैं - बंद तिजोरी, कंफेसन, पंडारुक और मुचुअली. इनमें फिल्मों में सभी एक से बढ़कर एक हैं, लेकिन बंद तिजोरी हालिया रिलीज है, जिसकी कहानी बेहद आकर्षक और रोमांच वाली है.   

 

इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड द्वारा निर्मित ''बंद तिजोरी'' आत्म सम्मान की एक बेहतरीन गाथा है. इस कहानी का नेगेटिव करैक्टर इस दुनिया का रूपांतर है. एक ऐसी दुनिया को जो अपने से निचले स्तर की हर इंसान का शोषण करना चाहती है, वही अनन्या का किरदार ऐसा बुना गया है जो इस दुनिया का डट कर मुक़ाबला  करने की हिम्मत रखती है. इसके झांसे में ना आने के लिए किसी भी हद तक गुजर सकती है . इस फिल्म के मुख्य किरदार आर्य बब्बर हैं जो आँखों से सारा काम कर जाते है वही उनके सामने वेरोनिका वणिज हैं जो हर मिडिल क्लास घर में पली बढ़ी और सहमी हुई लड़की की अदाकारी में बिल्कुल फिट बैठती है. डायरेक्टर प्रदीप सिंगरोले इन एक्टर्स के अंदर से अपने किरदारों को खींच निकालने में बेहतरीन तरीके से सफल हुए है. 


अपनी पहचान के अनुसार प्रोडूसर अनिल काबरा ने मसाला फिल्मों के दौर में समाज को आईना दिखाने वाली ऐसी बेहतरीन फिल्म बना कर के सोसाइटी को एक मैसेज दिया है कि इंसान चाहे जितना भी मजबूर हो, उसे झुकना नहीं चाहिए . अनिल ऐसी ही फिल्मों के निर्माण में माहिर हैं. 


वे इस फिल्म के जरिये भी बताना चाहते हैं कि अपने आप को बुरे लोगों के आगे समर्पित नहीं करना चाहिए. फिल्म में आकांक्षा वर्मा और त्रिपुरारी यादव ने भी बेहतरीन काम किया है . फिल्म ''बंद तिजोरी'' बेहतरीन कलाकारों की ऐसी जुगल बंदी है जो हमे समाज और कॉर्पोरेट सेक्टर की एक डार्क साइड दिखाती है. ये कहना है अनिल काबरा का. वे कहते हैं कि वीमेन एम्पावरमेंट के इस बेहतरीन प्रदर्शन को हर किसी को देखना चाहिए और इससे सीख हासिल करनी चाहिए.


अनिल की माने तो उनकी बांकी के तीन फिल्म भी एक बेहतर मनोरंजन के साथ सार्थक सन्देश देने वाले हैं, तभी आज ये लॉक डाउन के वक्त लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. आप हमारी इन फिल्मों को देश के सब से बड़े ओटीटी प्लेटफार्म में से एक डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बांका जिले में अपराधी हुए बेलगाम थाना परिसर में घुसकर दर्जनों पुलिसकर्मी पर हमला


भागलपुर / बांका


-थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी हुए घायल।



-उपद्रवियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


डेस्क:- क्षेत्र के कुख्यात अपराधकर्मी कटोरिया गांव के मु सज्जाद उर्फ सजुआ सहित दो दर्जन उपद्रवियों ने थाना में हमलाकर दिया। जिसमें थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, दारोगा राजेश सिंह, विष्णुदेव कुमार एवं सिपाही विकास कुमार जख्मी हो गया। उपद्रवियों ने थाना परिसर में फुल का गमला एवं कुर्सी टेबुल भी तोड़-फोड करने का प्रयास किया। थाना में हमला करने का कारण पुलिस द्वारा गुरुवार की शाम मु सज्जाद उर्फ़ सजुआ के घर छापेमारी करने के विरोध में बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने दो दर्जन उपद्रवियों में से मु सज्जाद उर्फ़ सजुआ, अबुल हसन, मु इफ्तखार ,मु मंसूर आलम, मु इरशाद एवं मु अजहर को मौके से खदेड़कर पकड़ लिया। थाना में उपद्रवियों द्वारा हमला किये जाने से थाना परिसर में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। जानकारी के अनुसार मु सज्जाद उर्फ़ सजुआ तीन कांड में नामजद आरोपित है। जो लंबे दिनों से फरार चल रहा था। जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस गुरुवार को उसके घर छापेमारी किया। लेकिन वह में नहीं था। जिसपर पुलिस ने सजुआ के पिता अबुल हसन को हिदायत करते हुए न्यायालय में आत्मसमर्पण कराने का चेतावनी दिया। जब मु सज्जाद उर्फ़ सजुआ को पुलिस द्वारा घर पर छापेमारी करने की सूचना मिला तो थानाध्यक्ष के मोबाइल पर अभद्र व्यवहार करते हुए बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दिया। और शुक्रवार को कटोरिया गांव के लगभग दो दर्जन से अधिक उपद्रवियों के साथ थाना पहुंच गया। और थाना परिसर में हंगामा करते हुए गाली-गलौज करने लगा। जब थाना में मौजूद दारोगा एवं पुलिस बल ने विरोध किया तो मारपीट करते हुए तोड़ फोड़ करने लगा। इसी बीच थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन उग्र उपद्रवियों ने थानाध्यक्ष पर भी हमला कर दिया। जिस पर पुलिस ने जब थोड़ी सख्ती दिखाई तो सभी उपद्रवी थाना परिसर से भागने लगे जिसपर पुलिस ने खदेड़ छह उपद्रवी को गिरफ्तार किया। अन्य सभी भागने में सफल रहे। बतातें चलें मु सज्जाद उर्फ़ सजुआ कुख्यात अपराधकर्मी है। लूट,अवैध हथियार का कारोबार, अवैध शराब की बिक्री सहित अन्य गैर कानूनी कार्य में संलिप्त रहा है। थाना परिसर में हंगामा एवं उपद्रव से पुरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि कटोरिया गांव के मु सज्जाद उर्फ़ सजुआ तीन कांडों में आरोपित है। जो फरार था। उसी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया गया था। छापामारी के कारण ही शुक्रवार को मु सज्जाद उर्फ़ सजुआ एवं लगभग दो दर्जन उपद्रवियों ने थाना में हमला करने का प्रयास किया। जिसमें पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए हैं। गिरफ्तार छह उपद्रवी सहित लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुंबई महानगरपालिकेच्या ‘बी ए ट्री पेरेंट’ या मेगा वृक्ष मोहिमेचे हेमा मालिनी यांनी केले उद्घाटन


नुकत्याच झालेल्या तौक्ते चक्रीवादळाने मुंबईच्या हिरव्यागार संपदेला धक्का लावला असून २३६३ झाडे उन्मळून पडली तर अनेक झाडांच्या फांद्याही तुटून पडलेल्या आहेत. एका सर्वेक्षणानुसार वादळात उन्मळून पडलेल्या झाडांपैकी एकूण ७० टक्के झाडे ही मूळ मुंबईतील नाहीत.

मुंबई महापालिकेने मातीची गुणवत्ता, दमट हवामान, स्थानिक कृषी- हवामानविषयक परिस्थितीचा अभ्यास करून मुंबईत लागवड करता येईल अशा ४१ स्थानिक झाडांची यादी तयार केली आहे. ही झाडे मुंबई आणि कोकणातील काही भागात लावली जाणार आहेत. वड, पिंपळ, उंबर, कांचन, कदंब, गुंज, पळस, लिंबू, महागोनी, मोह, बहावा, साग, अर्जुन, ऐन, किंजल, सीता अशोक, उंडाळ, नागकेशर, चंपा, शीवन, करंज, बकुळ, बेल, तामण, हिरडा, बेहडा, नारळ, आवळा, खैर, टेटू, आंबा, पुत्रंजीवा, जंगली बदाम, बिब्बा, पारिजातक, रीटा, चंदन, फणस आणि चाफा ही यापैकी काही झाडे आहेत.

जागतिक पर्यावरण दिनाच्या पूर्वसंध्येला, मुंबई मनपाच्या के पश्चिम वार्डचे सहाय्यक आयुक्त श्री. विश्वास मोते यांच्यासह मेक अर्थ ग्रीन अगेन मेगा फाऊंडेशन सोसायटीने 'ट्री पेरेंट -अ‍ॅडॉप्ट फॉलन ट्री पिट' अभियान सुरू केले आहे. या अभियानात येथील नागरिकांना एक झाड दत्तक घेण्यास सांगण्यात येणार आहे. के पश्चिम भागात एकूण ३४८ झाडे उन्मळून पडलेली आहेत. ही झाडे दत्तक घेऊन त्यांचे वृक्षारोपण करण्याची ही योजना आहे.

अंधेरीत पुन्हा झाडांची वाढ होऊन परिसर पूर्वीप्रमाणे हिरवागार व्हावा असे सांगून सहाय्यक आयुक्त विश्वास मोटे यांनी म्हटले, “या मोहिमेचे उद्दीष्ट म्हणजे एखाद्या झाडाची लागवड करणे आणि त्याची काळजी घेणे यासाठी नागरिक आणि सोसायट्यांना प्रेरित करणे हे आहे. मनपाच्या गार्डन विभागाशी  सल्लामसलत करून वृक्षांच्या विविध मूळ प्रजाती, त्यांच्या वाढीच्या पद्धतींबद्दल नागरिकांमध्ये जागरूकता निर्माण करणे आणि शहरातील नैसर्गिक संपत्तीचे संरक्षण करून त्यांच्यात झाडाबाबत मालकीची भावना निर्माण करणे हेदेखील यामागील उद्दीष्ट आहे."

मेक अर्थ ग्रीन अगेन मेगा फाउंडेशनच्या संस्थापिका अनुषा श्रीनिवासन अय्यर यांनी या मोहिमेबाबत बोलताना सांगितले, "मुंबई मनपाच्या गार्डन विभागासोबत संयुक्तपणे आम्ही जी झाडे पुन्हा लावणार आहोत त्यात ताम्हन, जांभुळ, बदाम आणि इतर झाडांच्या मूळ प्रजाती आहेत. आपल्याकडे पाण्याची पातळी जास्त असल्याने मुळे पाण्याच्या शोधात फारशी खोलवर जात नाहीत. म्हणूनच ३० फुटांपेक्षा जास्त वाढ न होणारी प्रजाती वाढविणे आम्हाला योग्य वाटते. वृक्ष पालक बनून झाडे दत्तक घ्या अशी विनंती आम्ही स्थानिकांना करीत आहोत. त्यांना आवश्यक असलेले मार्गदर्शन किंवा मदत आम्ही कधीही देण्यास तयार आहोत. पर्यावरणाचे रक्षण करणार्‍यांच्या मदतीसाठी सहाय्यक आयुक्त विश्वास मोते नेहमीच अग्रेसर असतात. आपल्या हिरव्या वनसंपदेचं रक्षण करण्यासाठी आम्ही समाजाला सोबत घेऊ इच्छित आहोत. आपण मागे सोडलेल्या हिरव्या वनसंपदेवरच आपले उद्याचे भविष्य अवलंबून आहे.”

या मोहिमेचे उद्घाटन सकाळी ११ वाजता लोकसभेच्या खासदार श्रीमती हेमा मालिनी यांच्या हस्ते करण्यात आले. येथे उन्मळून पडलेल्या ४५ फुटांच्या ताम्हण झाडाचे वृक्षारोपण हेमा मालिनी यांनी केले. यावेळी नगरसेवक रेणु हंसराज, के-पश्चिमचे सहाय्यक आयुक्त श्री. विश्वास मोते, मेक अर्थ ग्रीन अगेन एमईजीए फाउंडेशनच्या अनुशा श्रीनिवासन अय्यर, वृक्षचे शान लालवाणी, अ‍ॅडॉप्ट ए फॉलन ट्री पिटचे नोडल अधिकारी श्री. योगेंद्र कचवा आणि मनपाच्या के-पश्चिम कार्यालयातील कर्मचारी उपस्थित होते.

हेमा मालिनी यांनी मोहिमेची सुरूवात करताना म्हटले, "आपण प्रत्येकाने आपले पर्यावरण जपण्यासाठी प्रयत्न केले पाहिजेत. आपले जीवन पृथ्वी मातेशी जोडलेले आहे आणि तिचे जतन करणे आपले कर्तव्य आहे. वृक्ष दत्तक घेणे त्या दिशेनेच एक पाऊल आहे,"

संवाददाता -


शाहिद आलम

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


Hema Malini inaugurates BMC’s Be A Tree Parent MEGA Vriksha campaign*

The recent cyclone Tauktae has battered the green cover of Mumbai, with 2363 trees being uprooted and innumerable others losing their branches. A survey revealed that 70 per cent of the trees lost were non-native species. 

After studying the local agro-climatic conditions, including soil quality, humid weather, the BMC prepared a list of 41 native trees that can be planted in Mumbai and are part of the trees in the Konkan belt. These are Wad, Pimpal, Umber, Kanchan, Kadamba, Gunj, Palas, Nim, Mahogany, Moh, Bahawa, Sag, Arjun, Ain, Kinjal, Sita Ashok, Undal, Nagkeshar, Champa, Shivan, Shirish, Karanj, Bakul, Bell, Taman, Hirda, Behda, Coconut, Amla, Khair, Tetu, Mango, Putranjiva, Wild Almond, Bibba, Parijatak, Rita, Sandalwood, Phanas and Chafa among others.

On the eve of World Environment Day, The BMC’s K West Ward Asst Commissioner Mr. Vishvas Mote along with Make Earth Green Again MEGA Foundation is starting ‘Be A Tree Parent - Adopt A Fallen Tree Pit’ Campaign to involve societies and residents to adopt one of the 348 fallen tree locations in K West Ward and re-plant the same with an identified fast growing tree species.

Keeping in mind the above and to restore green cover, Asst Commissioner Vishvas Mote avers: “The aim of this campaign is to involve citizens and societies to adopt and take care of a tree at the location of a fallen tree, that will be planted in consultation with the Garden department. It also aims to create awareness among citizens about different native species of trees, their blooming seasons and growth patterns and to build a sense for ownership among residents for green cover in the city.” 

Anusha Srinivasan Iyer, Founder, Make Earth Green Again MEGA Foundation, “The trees we are planting in conjunction with the Garden department of BMC include flowering plants tamhan, jamun, badam and such other native species. We have water levels that are high. Hence the roots do not go very deep in search of water, which is why we think it best to grow species that do not grow above 30 feet. We are requesting the locals to become a tree parent and adopt the trees. Any guidance or help they need at any time, we are there to handhold them. Vishvas Mote ji has always been in the fore for causes that protect environment. We are very glad we can involve community to protect our greens. Our future depends on the green footprints we leave behind.”

The inauguration of this campaign will be at 11 AM by planting a Tamhan plant at a pit where a 45 foot tree once stood, by the hands of Hon MP Smt Hema Malini ji along with Local Councilor Smt. Renu Hansraj, Asst. Commisioner MCGM K-West Ward Shri Vishvas Mote, Anusha Srinivasan Iyer of Make Earth Green Again MEGA Foundation and Shaan Lalwani of Vriksha and Nodal Officer of Adopt A Fallen Tree Pit Shri Yogendra Kachhawa and Municipal Staff of K-West Ward.

"Each of us must strive to preserve our environment. Our lives are intertwined with Mother Earth and it is our duty to save her. Adopting a Tree is one step in that direction," averred Hema Malini as she launched the campaign.

Reporter - Shahid Alam

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top