*कुँए में गिरे भैंसे को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला बाहर ।*
पंजवारा/बाराहाट
शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
पंजवारा पंचायत अंतर्गत नगरी जानुकित्ता गांव में मक्के की फसल खाने एक खेत पर गए एक भैंसा शुक्रवार शाम खेत मे बने बिना मुंडेरे वाले सूखे कुएं में जा गिरा था। स्थानीय लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने मूक पशु की बेबशी और लाचारी को देखकर पशुपालन विभाग को इसकी सूचना दी।जिसके बाद बाराहाट पशुपालन पदाधिकारी डॉ अमन की पहल पर रेस्क्यू टीम द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से सूझबूझ दिखाते हुए शनिवार सुबह उक्त खेत के पास के खेत में पटवन के लिए लगे बोरिंग से पाइप के जरिये कुएं में कई घंटे तक पानी भर कर कुँए को पानी से लबालब भर दिया और भैंसा कुएँ से बाहर निकल आया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।इस दौरान स्थानीय जिला परिषद सदस्य विजय किशोर सिंह का भी पशु प्रेम छलक आया और वे घँटों वहाँ जमे रहे ।भैंसे के बाहर निकलने पर डॉक्टरों के टीम द्वारा उसका प्राथमिक उपचार भी किया गया ।


0 comments: