*बेनीबाद में नाबालिग लड़की का अपहरण, DGP से शिकायत, एफआईआर भी दर्ज।*
गायघाट | बेनीबाद ओपी क्षेत्र के एक गांव से एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ।
जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया और आरोपियों को नामजद भी किया। इधर, नाबालिग के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल होता रहा और स्थानीय एसएसपी से लेकर बिहार के डीजीपी तक शिकायत लेकर चक्कर काटते रहे।
पुलिस प्रशासन से परिजनों की सिर्फ एक ही मांग थी कि उन्हें उनकी बेटी चाहिए। लेकिन उस समय पुलिस पीड़िता के परिजनों का अभी तक बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया और उसके चरित्र पर सवाल उठाकर उन्हें ही फटकार लगा दी जाती थी। पुलिस का कहना था कि उनकी बेटी प्रेम प्रसंग के चलते भागी है। नाबालिग का पिता दिन-रात पुलिस और प्रशासन के चक्कर काटता रहा और अपने स्तर पर ही कॉल डिटेल और मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करता रहा। इधर पीड़ित के पिता देवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बिहार के डीजीपी एवं रेंज के आईजी से आवेदन देकर गुहार लगाई है। वहीं पूरे मामले में बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मामले में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
*बाईट: लड़की का माता पिता*


0 comments: