thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व वैक्सीनेशन के बारे में अब पंचायत स्तर पर लोगों को जानकारी दी जाएगी। बी डी ओ अजय कुमार ने अब इस मामले को लेकर सभी पंचायत में कोरोना जागरूकता चौपाल लगाने का फैसला लिया है। इस चौपाल के लिए चार नोडल पदाधिकारी की भी तैनात किया गया है।  आज लखनौड़ी से कोरोना जागरूकता चौपाल की शुरुआत की जाएगी। चौपाल सभी जगह पंचायत भवन में ही आयोजित किया जाएगा। जहाँ पर ग्रामीणों को शारीरिक दूरी बनाकर बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। 

         चौपाल में बाँका पी एच सी के वरिष्ठ चिकित्सक कोरोना महामारी के बारे में ग्रामीणों को अबगत कराएँगे ।साथ ही कोरोना के लक्षण, बचाव व होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना से कैसे बचा जा सकता है, बताएँगे। इसके तहत नोडल पदाधिकारी  के रूप में बी पी आर ओ प्रभात कुमार, बी सी ओ रामयतन कुमार व बी ए ओ  मु. सेराज की तैनाती की गई है। ये सभी नोडल पदाधिकारी चौपाल से जुडी जानकारी अधिकारियों को देंगे। बैठक में बाँका पी एच सी प्रभारी डॉ. सुनील चौधरी, डॉ.फारुक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका। कोरोना महामारी से लगातार लोगों की मौत हो रही है, बिहार सरकार आँकड़ों के साथ बाजीगरी कर रही है। 

            सामुदायिक किचन हो या  वैक्सीनेशन सभी के आँकड़े को छुपाया जा रहा है। उक्त बातें बाँका के पूर्व सांसद जैय प्रकाश यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया। 

         उन्होंने बताया कि सरकार तथ्यों को तोड़-मरोड़कर कर पेश कर रहा है। बिहार में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने अपना पाँव पसार लिया है। सरकार के पास इन चीजों से लड़ने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। सरकार सिर्फ खानापूरी कर रही है। सुवे में वैक्सीन की भारी किल्लत है। जबकि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पूर्व में ही सरकार को सहयोग देने की बात कही थी। इसके बाद भी सरकार पूरी तरह से बहरी बनी हुई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से बिफल साबीत हो रही है। वहीं केन्द्र सरकार भी तथ्यों को छुपा कर गलत आँकड़ा पेश कर रहा है।  * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के पावँटा-गुम्मा एन एच 707 की हालत कुछ ऐसी हो गई है कि मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की गई, मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का है जहां पर विभागीय लापरवाही के चलते कार्य कर रही कम्पनियां बेलगाम हो गई है तथा निजी, वन परिक्षेत्र भूमि के अतिरिक्त नदी, नालों में सरेआम हजारों ट्रक मलबा डाल रही है मलबा फेकने का खेल सम्बन्धित विभाग की नाक तले चल रहा है सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, और कार्यवाही करने वाले अधिकारी कुम्भकर्णी नींद सोए हुए है। जानकारी के मुताबिक श्रीक्यारी से गुम्मा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है कंपनी डंपिग साइड से बाहर निजी भूमि, वन परिक्षेत्र भूमि पर मलबा डम्प कर रही है जो मलबा सीधा टोंस नदी में जा रहा है मिनस के समीप धत्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लगभग 5 हजार ट्रक से अधिक मलबा वन परिक्षेत्र भूमि को माध्यम बनाकर टोंस नदी में डाल दिया है यह क्रम लगातार जारी है। क्षेत्रीय लोगो में हीरा सिंह, कल्याण सिंह, तपेन्द्र सिंह, ध्यान सिंह, रूप राम  की माने तो राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर जब से सड़क कटिंग कार्य शुरू हुआ है तबसे कोई अधिकारी मौका का निरीक्षण करने नही पहुँचा है धत्रवाल कंस्ट्रक्शन कम्पनी अपनी मनमानी कर रही है, निजी, सरकारी भूमि के अलावा नालो व नदियों में मलबा फेंका जा रहा है जिससे कई जगह पेयजल सोर्स बन्द हो गए है, पेयजल लाइने क्षतिग्रस्त हो रही है एक माहं बाद बरसात आनी है इसलिए भूमि कटाव का डर सता रहा है, कम्पनी व अधिकारियों की भर्ष्टाचार में मिलीभगत होने के कारण कम्पनी पर कार्यवाही नही हो रही है। देखरेख कर रहे विभाग को कई बार शिकायते की गई है बावजूद उसके मर्ज बढ़ता ही जा रहा है। आश्चर्य इस बात से हो रहा है कि मीडिया पहले ही मामले को प्रमुखता से उठा चुका है लेकिन अधिकारियों की छुपी व मौका पर न पहुँचना जहां सवाल खड़े कर रहा है वही भर्ष्टाचार में लिप्त होने की अटकलें लगाई जा रही है।  यदि विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोशिशें की जाती है तो फोन ब्लैकलिस्ट किये जा रहे है, विकास के बहाने भर्ष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है इससे भी नकारा नही जा सकता है। जनता के करोड़ो रूपये सरकार सड़क पर खर्च कर रही है जिसमे पर्यावरण, वातावरण, पेयजल स्त्रोत, सरकारी व निजी भूमि सहित नदी व नालों को सुरक्षित रखने के बजट का प्रावधान तो रखा ही है साथ ही उलंघन करने वाली कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही करने के सख्त कानून  बनाए है। लेकिन यहाँ रक्षक ही भक्षक नजर आ रहै है जिससे क्षेत्र में विकास के नाम पर विनाश हो रहा है।  शिलाई वन परिक्षेत्र अधिकारी विद्या सागर ने मामले पर बताया कि सड़क पर कार्य कर रही कम्पनी ने वन परिक्षेत्र के माध्यम से टोंस नदी में हजारों ट्रक मलबा फेंका है इसकी सूचना उन्हें मिली है इसलिए कम्पनी का चालान किया जाएगा साथ ही विभागीय कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का कार्य करवा रहे विभागीय अधिशासी अभियंता विवेक पांचाल बताते है कम्पनियां जिस तरह कार्य कर रही है वह सही है हम कार्यवाही करने में असमर्थ है इसलिए मौका का निरीक्षण नही कर सकते


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किसान भाइयों के समर्थन में मजदूर कांग्रेस (इंटक ) सह युवा एकता सामाजिक संगठन कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए मुंह पर काली पट्टी बांधकर,   काला छाता, काला झंडा, हाथों में तख्तियां लेकर तीनों काले कानूनों के विरोध में 26 मई को केंद्र की मोदी सरकार  के खिलाफ" काला दिवस" मनाया।


Read More»

thumbnail

भोजपुरी के हिट मशीन समर सिंह का लेटेस्ट वीडियो सांग "बलम रातें देई देले धोखा" मचा रहा है बवाल, तृषाकर मधु का ग्लैमर अंदाज़ .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी के हिट मशीन समर सिंह का लेटेस्ट वीडियो सांग "बलम रातें देई देले धोखा" मचा रहा है बवाल, तृषाकर मधु का ग्लैमर अंदाज़



भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह अब म्यूज़िक वीडियो के मामले में हिट मशीन बन गए हैं। उनका हर गाना मिलियंस में व्यूज बटोर रहा है और वो सुर्खियां बटोर रहे हैं। आज ही समर सिंह का एक जबरदस्त वीडियो सांग आउट किया गया है जिसका नाम है "बलम रातें देई देले धोखा"। एसआरके म्यूज़िक के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर समर सिंह का यह धमाकेदार सांग रिलीज हुआ है जिसे यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। 

इस लोकगीत में समर सिंह और तृषाकर मधु की जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री कमाल कर रही है। गाने में मधु ने समर सिंह की भाभी का रोल किया है वो अपने देवर से कहती हैं कि मैंने पति को दाल चावल और चोखा दिया, फिर भी रात में बलम ने धोखा दे दिया। इस पर समर सिंह कहते हैं कि आप खूब सज धज कर रहा कीजए और जब तक मैक्सी नही पहनिएगा तो भइया दरवाजे की कुंडी नही लगाएंगे। इस तरह मजाक मस्ती वाले मूड में यह गाना दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।


लिंक

https://youtu.be/36ivYXyKupE


इस रोमांटिक गीत को समर सिंह और कविता यादव ने गाया है जबकि आलोक यादव ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। संगीत से सजाया है एडीआर आनंद ने। 

समर सिंह के इस सांग में उन की ऎक्ट्रेस तृषाकर मधु के साथ केमिस्ट्री कमाल लग रही है। येलो कलर की साड़ी और लाल रंग के ब्लाउज़ में अदाकारा मधु बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। कानों में खूबसूरत झुमका मधु को स्वीट और क्यूट बना रहा है।

समर सिंह का लुक और उनका हेयर स्टाइल भी इस सांग में गजब का है। वो लूंगी में अपना देसी अवतार अपनाए हुए हैं। शानदार कॉस्ट्यूम में उनकी परफ़ॉर्मेंस देखने लायक है। समर सिंह की यही खूबी उन्हें दूसरे कलाकारों से डिफ्रेंट बनाती है कि वो जितनी अच्छी आवाज़ के मालिक हैं वो उतने ही खूबसूरत अंदाज़ के मालिक भी हैं। उनकी चार्मिंग पर्सनाल्टी उनके फ़ैन्स के लिए हाई पॉइंट है।

समर सिंह के लेटेस्ट वीडियो "बलम रातें देई देले धोखा" के डायरेक्टर गोल्डी - बॉबी हैं, डीओपी संतोष यादव हैं।  एडिटर पप्पू वर्मा और मैनेजर अफजल शाह हैं। परिकल्पना हैप्पी सिंह की है।

संवाददाता - शाहीद आलम

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्वतंत्रता सेनानी की विधवा ने बच्चों के साथ आत्मदाह की दी धमकी 



रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के काशीबीघा गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी रामदेव प्रसाद की विधवा ने बच्चों के साथ आत्मदाह की धमकी दी है इसको लेकर उन्होंने अंचलाधिकारी को आवेदन लिखा गया है उन्होंने आवेदन में प्रशासन की लापरवाही की वजह से बच्चों के साथ आत्मदाह किए जाने की बात लिखी है यह पूरा मामला स्वतंत्रता सेनानी रामदेव प्रसाद के दिसंबर 2019 में निधन होने के बाद विधवा को मिलने वाले स्वतंत्रता सेनानी पेंशन से जुड़ा हुआ है स्वतंत्रता सेनानी के पेंशन को लेकर विधवा रानी देवी और उनके पुत्र मिंटू कुमार के द्वारा अंचलाधिकारी को सभी कागजात जमा दे दिए गए परंतु उस पर पेंशन की सुविधा बहाल नहीं हो सकी डेढ़ साल के बाद परेशान होकर विधवा रानी देवी के द्वारा यह कदम उठाया गया है मिंटू कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी से लेकर राज्य स्तरीय अधिकारी सचिवालय सभी जगह डेढ़ साल से दौड़ते दौड़ते परेशान हो गए हैं ऑफिस में चक्कर लगाना पड़ रहा है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है अंचलाधिकारी ने कहा कि आवेदन दिया गया है हम लोग कई बार जिला स्तरीय कार्यालय में आवेदन को जमा कर दिए हैं इस बार ही रिमाइंडर भेजा जाएगा अंचल कार्यालय से किसी तरह की परेशानी नहीं है जिला स्तरीय कार्यालय में मामला लटका दिया गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा पॉजिटिव मरीजों के लिए युद्ध स्तर पर अंडा वितरण किया गया


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी का असर धीरे-धीरे अब कम होता नजर आ रहा है जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत और जिले वासियों के सहयोग के कारण जल्द ही यह जिला फिर से कोरोना मुक्त होने की राह पर है इस जंग में राजनीतिक दल के लोग भी अपने स्तर से पूरी कोशिश कर रहे हैं इस कार्यक्रम में जदयू के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा कोविड के सेंटर में मौजूद मरीजों के परिजनों के बीच अंडा का वितरण किया गया इस बाबत जानकारी देते हुए जदयू की शिष्टमंडल ने उन्होंने बताया कि जो परिजन अपने कोविड पॉजिटिव मरीजों की सेवा के लिये यहां हैं वो मरीज के सम्पर्क में भी आ जाते हैं जिससे इनको भी खतरा बना रहता है अंडा बांटने का मुख्य उद्देश्य इनको इस खतरे के प्रति जागरूक करना है ताकि ये मरीज के साथ अपना भी ख्याल रख सकें पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्त्ता ब्रह्मदेव मुखिया अरियरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा जदयू नेता राहुल कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्त्ता ने भी इसमें सहयोग किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाजिक कार्यकर्ता सीमा मिश्रा ने गरीब एव जरुतमन्दों को किया राशन व भोजन का वितरण


समाजिक कार्यकर्ता सीमा मिश्रा ने उत्तरप्रदेश के जिला वाराणसी शहर में में 13/5/2021 से राशन व भोजन वितरण करने का मुहिम चलाई जो लगातार रोज़ राशन व भोजन वितरण कर एक अनोखी मिशाल पेश कर गरीबो एव जरुतमन्दों के लिए एक अमित छाप छोड़ी। इस दौरान सीमा मिश्रा समाजिक कार्यकर्ता ने गरीबो को राशन, आटा, चावल, दाल, नमक तेल रिफाइन हल्दी कई खाद्य सामग्री वितरण कर गरीबो एव जरुतमन्दों के लिए मिशाल कायम कर एक अनोखा उदहारण दिया।

टीम सीमा मिश्रा उत्तरप्रदेश में बनारस के बिकाश पांडेय , राजस्थान के सहयोगी भगाराम मेघवाल दिल्ली से सहयोगी प्रदीप सेजवाल और अन्य साथी सामिल है। सिटी रिपोर्टर की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की


मुख्य बिंदु:-


ग्रामीण क्षेत्रों में अग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखें। 


ग्रामीण क्षेत्रों के जिन इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा पायी जा रही है, वहाॅ विोष नजर रखें। 


पचिम बंगाल में पाॅजिटिविटी रेट ज्यादा है। वहाॅ से टेªन या बस से आने वाले सभी यात्रियों की जाॅच अवय करायें। 


जिन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुयी है, उन सभी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली अनुग्रह रााि अवय उपलब्ध करायें। 


ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये हर जरूरी कदम उठायें। हाउस होल्ड सर्वे भी करायंे। 


होम आइसोलेान वाले मरीजों की दवा की उपलब्धता के साथ-साथ उसकी देख-रेख में कमी नहीं हो। 


     

 

पटना, 25 मई 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीा कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग तथा सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं उसके बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। 

बैठक में नवादा, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा, दरभंगा, सारण, पचिम चम्पारण, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया एवं पटना जिले के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में कोरोना संक्रमित के एक्टिव केसेज, ग्रामीण क्षेत्रों में जाॅच की स्थिति, कोरोना संक्रमितों के होम आइसोलेान में देख-रेख की व्यवस्था, एच0आई0टी0 एप्प से हो रहे फायदे, मोबाइल टेस्टिंग वैन, हाउस होल्ड सर्वे, कोरोना टीकाकरण की स्थिति और सामुदायिक किचेन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। 

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देा देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आ रही है लेकिन कोरोना जाॅच की संख्या और बढ़ायें। ग्रामीण क्षेत्रों में अग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के जिन इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा पायी जा रही है, वहाॅ विोष नजर रखें। पचिम बंगाल में पाॅजिटिविटी रेट ज्यादा है। वहाॅ से टेªन या बस से आने वाले सभी यात्रियों की जाॅच अवय करायें। जिन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुयी है, उन सभी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली अनुग्रह रााि अवय उपलब्ध करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये हर जरूरी कदम उठायें। हाउस होल्ड सर्वे भी करायंे। होम आइसोलेान वाले मरीजों की दवा की उपलब्धता के साथ-साथ उसकी देख-रेख में कमी नहीं हो। 

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे, जबकि वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री श्री संजय झा, अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत सहित सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त/सभी जिला पदाधिकारी/सभी पुलिस महानिरीक्षक/सभी पुलिस उप महानिरीक्षक/सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक जुड़े हुए थे।  

’’’’’’


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चक्रवाती तूफान ‘यास’ की तैयारियों को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक


मुख्य बिंदु:-

संभावित ‘यास’ तूफान से निपटने को लेकर सारी तैयारी पूर्ण रखें।


संबद्ध विभाग चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहंे। 


सबंधित विभाग एवं अधिकारी लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाये रखें और उसके अनुसार जरूरी तैयारी रखें।


बिजली आपूर्ति के व्यवधान की स्थिति में सभी सरकारी अस्पतालों, प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का इलाज प्रभावित न हो, इसकी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिचित कर लें। 


     

 

पटना, 25 मई 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीा कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग, संबद्ध विभाग तथा सभी जिलाधिकारियों के साथ चक्रवाती तूफान ‘यास’ की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। 

स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा ‘यास’ चक्रवात के संबंध में मिली सूचना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार में 27 मई से 30 मई तक आंधी, तूफान, वज्रपात तथा वर्षा की संभावना है, इसे देखते हुये सभी जिलाधिकारियों को सर्तक कर दिया गया है। ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग को विोष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है। एन0डी0आर0एफ0 और एस0डी0आर0एफ0 की टीम पूरी तरह तैयार है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किाोर तथा ऊर्जा सह जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस ने भी अपने विभागों से संबंधित तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। 

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देा देते हुये कहा कि संभावित ‘यास’ तूफान से निपटने को लेकर सारी तैयारी पूर्ण रखें। सभी संबद्ध विभाग चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहंे। सूचना के अनुसार पूरे बिहार में इस तूफान का प्रभाव पड़ेगा। सबंधित विभाग एवं अधिकारी लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाये रखें और उसके अनुसार जरूरी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति के व्यवधान की स्थिति में सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का इलाज प्रभावित न हो, इसकी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिचित कर लें तथा उसका ड्राई रन कर लें। उन्होंने कहा कि हमारी चिन्ता है कि ‘यास’ चक्रवात की वजह से यदि बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है तो उसके अभाव में अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इसका वैकअप प्लान पूरी तरह तैयार रखें। 

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे, जबकि वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री श्री संजय झा, अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेाक श्री एस0के0 सिंघल, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किाोर, ऊर्जा सह जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस सहित सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त/सभी जिला पदाधिकारी/सभी पुलिस महानिरीक्षक/सभी पुलिस उप महानिरीक्षक/सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक जुड़े हुए थे।

’’’’’’


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन  वेलफेयर एसोसिएशन की झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी समिति की विशेष ऑनलाइन बैठक आहूत की गई!* 



सनोवर खान / मनोज कुमार सिंह 



पटना : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन  वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद की अध्यक्षता में झारखण्ड राज्य में संचालित गैर मान्यता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की समस्या और दयनीय स्थिति पर ध्यान आकृष्ट करवाने हेतु किया गया और इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन पासावा की कार्यालय सचिव फोजिया खान ने किया! 

बैठक में विशेष रूप से पासावा सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं सभी जिले के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए सभी पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में राज्य के  अलग-अलग जिले में संचालित  निजी विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष को बारी- बारी से अवगत कराया जिसमें 15 महीनों से बंद पड़े निजी विद्यालयों से जुड़े विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेतर एवं सहायक कर्मियों की आर्थिक परिस्थिति,बिजली बिल,बस व वाहनों का टैक्स इंसुरेंस फिटनेस,किराए के मकानों में संचालित विद्यालय भवनों का किराया,बैंकों का लोन इत्यादि पर चर्चा करते हुए यह भी अवगत कराया कि आपके  मार्गदर्शनानुसार देश के प्रधानमंत्री,शिक्षा मंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,शिक्षा सचिव,सांसद,विधायक,उपायुक्त एवं राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष को भी ज्ञापन सौंपी गई इसके अलावा सोशल मीडिया, फेसबुक,टि्वटर इत्यादि के माध्यम से भी निजी विद्यालयों की दयनीय स्थिति से अवगत कराया गया परंतु निजी विद्यालय के प्रति सरकार की सोच नहीं बनी और आज विद्यालयों से जुड़े सहायक कर्मियों की स्थिति बद से बदतर हो गई है!

इस बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के *राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने अपने संबोधन में कहा -* संपूर्ण राष्ट्र से माननीय प्रधानमंत्री जी को 10 लाख पत्र लिखकर भेजने का निर्णय तय किया गया है और जल्द से जल्द लॉकडाउन के समाप्त होने के पश्चात पसावा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री आलोक दुबे के नेतृत्व में झारखंड के निजी विद्यालयों की समस्या को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल अवगत कराएंगे और पुनः झारखंड सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया साथ ही संगठन की मजबूती पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और विपरीत परिस्थितियों में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष में निजी विद्यालयों के संचालकों को धैर्य बनाए रखें व कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की!

इस ऑनलाइन बैठक में मुख्य रूप से - प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष मो•ताहिर हुसैन,प्रदेश महासचिव नीरज कुमार,प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, प्रदेश महासचिव सर्वेश दुबे,प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन,प्रदेश संयुक्त सचिव मुमताज आलम, बोकारो महासचिव विद्या गौतम, जमशेदपुर महासचिव हुजैफा आलम,कोडरमा जिला अध्यक्ष डॉ बीएनपी वर्णवाल,देवघर गौरव शंकर,प्रवीण कुमार,रंजीत पांडे अजय कुमार,आरिफ अंसारी, शम्स तबरेज,सुनील कुमार, मिथिलेश शर्मा,प्रिंस कुमार कई पदाधिकारी विद्यालय संचालक संचालिका आज की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए!


Read More»

thumbnail

पटना के ध्रुव वर्मा 400 करोड़ की फिल्म 'द गुड महाराजा' में दिखेंगे, सेकेंड वर्ल्ड वॉर के रशियन स्नाइपर की है कहानी....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना के ध्रुव वर्मा 400 करोड़ की फिल्म 'द गुड महाराजा' में दिखेंगे, सेकेंड वर्ल्ड वॉर के रशियन स्नाइपर की है कहानी...



पटना के कंकड़बाग के रहने वाले अभिनेता ध्रुव वर्मा एक बार फिर से अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। जल्द वे फिल्म 'द गुड महाराजा' (The Good Maharaja) में दिखेंगे। अगले साल क्रिसमस से पहले 17 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज की जाएगी। यह जानकारी फिल्म के निर्माता हितेश देसाई ने दी है। डायरेक्टर विकाश वर्मा ने भास्कर से बातचीत में बताया कि यह फिल्म 400 करोड़ की होगी और इसकी शूटिंग लंदन, रूस, पोलैंड और भारत के गुजरात में होगी।


उन्होंने बताया कि ध्रुव में बिहारी बोल्डनेस है, इसी वजह से पहली फिल्म में उनका एक्शन शानदार था। इसी बिहारी बोल्डनेस की वजह से उन्हें इस नई फिल्म में ऐसे रशियन सोल्डर का रोल मिला है, जिसकी मां हिन्दुस्तानी और पिता रशियन हैं।


फिल्म के लिए ध्रुव को 12 करोड़ में किया साइन


हितेश देसाई ने बताया कि अभिनेता ध्रुव वर्मा को मुख्य भूमिका के लिए 12 करोड़ रुपये की बड़ी रकम के साथ साइन किया गया है। फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध पर आधारित है। ध्रुव को इससे पहले फिल्म ' नो मीन्स नो ' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्हें जबरदस्त एक्शन सीन्स दिए और उसके लिए 'भारतीय जेम्स बॉन्ड' के नाम से चर्चित भी हुए।


अभिनेता ध्रुव ने अपनी फीस का एक बड़ा हिस्सा कोविड-19 के इलाज केंद्रों और वृद्धाश्रमों को बेहतर बनाने के लिए दान करने का संकल्प लिया है। ध्रुव कहते हैं कि यह एक गंभीर वास्तविकता है। मेरे साथी देशवासियों का स्वास्थ्य पैसे से अधिक महत्वपूर्ण है।

द्वितीय विश्वयुद्ध के समय की सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म


हितेश देसाई ने बताया कि फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध के आस-पास घूमती है। नवानगर के शेर-दिल भारतीय महाराजा (अब गुजरात में जामनगर के नाम से मशहूर) दिग्विजय सिंह जी रणजीत सिंह जी जडेजा (उपनाम जाम साहब) युद्ध के समय लगभग 1000 पोलिश बच्चों के लिए एक पिता की तरह थे और उन्हें आश्रय दिया था। उनके बारे में सच्ची कहानी पर आधारित यह दूसरा इंडो-पोलिश सह-प्रोडक्शन प्रयास है।


फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए ध्रुव ने कहा कि मैं आभारी हूं निर्माता और निर्देशक ने एक बार फिर मुझ पर अपना विश्वास दोहराया है। यह भूमिका मेरी पहली फिल्म से अलग है। तैयारी के लिए उन्होंने स्क्रिप्ट को कई बार पढ़ा।


जब तक फिल्म पूरी नहीं हो जाती, तब तक कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं करेंगे


उन्होंने बताया कि मुझे इस चरित्र के ग्राफ का पता है और मुझे अपने निर्देशक के दृष्टिकोण के अनुसार खुद को ढालना होगा। मैं अपने प्रशिक्षक-गुरु हॉलीवुड के प्रसिद्ध स्टार स्टीवन सीगल के मार्गदर्शन में द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल की जाने वाली बंदूकों के साथ रूस में और ज्यादा प्रशिक्षण लेना शुरू करूंगा। जी 7 फिल्म्स पोलैंड के कार्यकारी निर्माता हितेश देसाई के अनुसार, जब तक 'द गुड महाराजा' का फिल्मांकन पूरा नहीं हो जाता, तब तक निर्माता ने ध्रुव से कोई भी अन्य फिल्म साइन न करने का करार किया है।


रूस के साथ प्रेम


ध्रुव के बिजनेस मैनेजर आशीष तिवारी बताते हैं कि भारतीय महाराजा ने पोलैंड के साथ द्विपक्षीय संबंध बनाए थे। उन बच्चों में से एक पोलैंड का प्रधानमंत्री भी बन गया है। जी 7 सिक्यूरिटास ग्रुप और जी 7 फिल्म्स के अध्यक्ष निर्देशक विकाश वर्मा ने कहा कि सिनेमा हमारे समाज को आकार देता है और संस्कृति को भी उजागर करता है। मुझे यकीन है कि महाराजा दिग्विजय साहब के परिवार को कोई आपत्ति नहीं होगी।


महामारी का संकट कम होने के बाद शूटिंग पूरी होगी


प्रसिद्ध पोलिश फिल्म निर्देशक और 'द पियानिस्ट' के लिए ऑस्कर विजेता रोमन पोलांस्की को मार्गदर्शन करने के लिए संपर्क किया जाएगा। वर्मा ने बताया कि वे अब 87 साल के हैं और होलोकॉस्ट के साक्षी के रूप में उनके अनुभव का फायदा फिल्म को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस महामारी का संकट कम होने और टीकाकरण के बाद हम इस फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे। उसके तुरंत बाद नवंबर माह में 'नो मीन्स नो' को रिलीज किया जाएगा।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला पदाधिकारी गया अभिषेक सिंह के द्वारा आज गया जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण


गया संवाददाता राजेश मिश्रा



                     गया, 25 मई 2021, जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज गया जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में गया शहर में क्रियान्वित योजनाओं यथा नाला उड़ाही, रबड़ डैम परियोजना, गंगा उदवह परियोजना, एडीबी द्वारा क्रियान्वित पेयजल योजना, नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे पार्क का निर्माण, बॉटम नाला के सफाई कार्य एवं अन्य सौन्दर्यकरण के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। 

                       सर्वप्रथम उन्होंने मनसरवा नाला का स्थल निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त, गया नगर निगम श्री सावन कुमार से मनसरवा नाला के गहराई की जानकारी प्राप्त किया। उपस्थित अभियंता द्वारा बताया गया कि अभी तक 3.50 फीट गहराई कर नाला से मलवा को निकाला गया है। जिला पदाधिकारी ने नाला को और गहराई में उड़ाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में जेसीबी मशीन एवं मैनपावर लगाकर मॉनसून के पहले बड़े-बड़े सभी नालों का उड़ाही करवाना सुनिश्चित करें, ताकि गया शहर में मानसून समयावधि में कहीं जलजमाव की समस्या न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि नदी की ओर जाने वाले मनसरवा नाला को और चौड़ाई के साथ गहराई भी करें। 

                       इसके उपरांत उन्होंने ब्रह्मजोनी पहाड़ पर निर्माण किये जा रहे जी०एल०एस०आर० (ग्राउंड लेवल स्टोरेज रिजर्वॉयर) जल मीनार का अवलोकन किया। कार्यपालक अभियंता, वुडको द्वारा बताया गया कि यह एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा गया जिला अंतर्गत संपोषित योजना है। गया जिला में जलापूर्ति योजना फेज वन की अंतिम निर्माण की तिथि 25.09.2021 है, परंतु पिछले 2 सालों से लगातार कोरोना वैश्विक महामारी के कारण कार्य में प्रगति धीमी रही, जिसके कारण अंतिम निर्माण पूर्ण होने की तिथि मार्च, 2022 निर्धारित की गई है। ब्रह्मयोनि पहाड़ पर जी०एल०एस०आर० (ग्राउंड लेवल स्टोरेज रिजर्वॉयर) का चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्य मे तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण में जिला पदाधिकारी को बताया गया कि इस ग्राउंड लेवल स्टोरेज रिजर्वॉयर इस पहाड़ पर 2 स्ट्रक्चर निर्माण किया जाना है, प्रत्येक स्ट्रक्चर में पानी संग्रहण की क्षमता 4.5 मिलियन लीटर है। इसी प्रकार दो स्ट्रक्चर निर्माण होने से कुल 90 लाख लीटर पानी को स्टोर किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता, बुडको ने बताया कि इस स्कीम में 5 नए ओवरहेड रिजर्वायर्स भी बनाए जाने हैं, जिनमें बुढ़वा महादेव, भुसुंडा मेला, मस्तलीपुर, डेल्हा एवं जोड़ा मस्जिद शामिल हैं। 

तीन नए ग्राउंड रिजर्वायर निर्माण में दो ब्रह्मयोनि पहाड़ तथा एक रामशिला पहाड़ पर निर्माण किया जा रहा है। रामशिला पहाड़ पर फाउंडेशन का कार्य चल रहा है तथा ब्रह्मयोनि में एक का कार्य फाउंडेशन लेवल पर है तथा दूसरा का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस योजना के तहत निर्माण किए जा रहे पानी टैंक से घरों तक पाइप लाइन बिछाने के संबंध में बताया गया कि कुल 511 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाया जाना है, जिनमें से 282 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया जा चुका है। 

                    पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे जा रहे गड्ढो को और अधिक जेसीबी मशीन तथा मैनपावर लगाकर पाइप बिछाने का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करें। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया कि समय-समय पर पानी की गुणवत्ता की जांच करते रहेंगे। *जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर एवं अंचलाधिकारी, नगर को निर्देश दिया कि इस पहाड़ी के समीप अनाधिकृत कोई भी व्यक्ति का बसेरा ना बसे, इसे ध्यान रखें और अग्रसर कार्रवाई करते रहें।* जिला पदाधिकारी ने कार्यकारिणी एजेंसी को निर्देश दिया कि इस पहाड़ पर निर्माण कार्य के समीप मजबूती से बैरिकेडिंग कराएं तथा सुरक्षा गार्ड को निर्देशित करें कि अनाधिकृत व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश न करें।

                    इसके उपरांत उन्होंने फल्गु नदी में निर्माण किए जा रहे रबड़ डैम का स्थल निरीक्षण किया। रबड़ डैम के वरीय अभियंताओं द्वारा रबड़ डैम के प्रोजेक्ट का मानचित्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी को एक-एक बिंदु से अवगत कराया। जिला पदाधिकारी ने अप स्ट्रीम, डाउन स्ट्रीम, पानी की फ्लो स्पीड इत्यादि की विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। रबर डैम के अभियंता द्वारा बताया गया कि सीट फाइल वर्क लगभग 45.3% तथा डी वॉल वर्क लगभग 52% कार्य पूर्ण हो चुका है। अभियंता द्वारा यह भी बताया गया कि कार्य पूर्ण होने के समय पानी को स्टोर करने के लिए वाटरप्रूफ गुब्बारा द्वारा पानी को फल्गु नदी में रोका जाएगा। यह गुब्बारा कई विशिष्ट प्रकार के रबड़ द्वारा निर्मित रहेगा, अर्थात पूर्ण रूप से बुलेट प्रूफ रहेगा।

                    जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जिला में बहुप्रतीक्षित और माननीय मुख्यमंत्री जी बिहार का दिशा निर्देश था कि पूरे सालो भर पानी फल्गु नदी में रहे। इसी परिप्रेक्ष्य में बिहार के लिए काफी अच्छी प्रोजेक्ट लाई गई, जो फल्गु नदी रबड़ डैम की योजना है। उन्होंने कहा कि साल भर पानी रोकने के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र को सौंदर्यकरण का कार्य तथा रबड़ डैम के ऊपर सीताकुंड तक ब्रिज का निर्माण किया जाना है, जिससे लोग सीता कुंड से डैम तक आ-जा सकेंगे। यह एक अगले कई वर्षों तक अर्थात 50-100 सालो के लिए काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि गया जिला में जो भी पिंडदानी/श्रद्धालु आते हैं, उन को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो पूर्व में केवल सितंबर माह में बारिश का समय में लोग तर्पण कर पाते थे, रबड़ डैम बन जाने से सालों भर तर्पण कर सकते हैं। इसी के साथ प्रशासन की तरफ से भी सभी तरह का सहयोग सुनिश्चित कराया जा रहा है ताकि कार्य निर्बाध रूप से चल सके और उन्होंने आशा जताई कि यह पूरे भारतवर्ष में एक यह यूनिक प्रोजेक्ट हो रहा है। शायद इसका अन्य कोई उदाहरण नहीं है। यह एक गया के लिए पर्यटन के क्षेत्र में, धार्मिक पर्यटक के क्षेत्र में और एक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नया मिसाल कायम करेगा तथा देश में और पूरे विश्व में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने गया जिलावासियों से अपील किया है कि रबड़ डैम बनने के बाद इसे साफ सुथरा रखें, सुरक्षित रखें और जिस उद्देश्य के लिए बनाया गया है, उसे हम लोग अच्छे से उपयोग करे।

                    इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा *अबगिला, मानपुर अवस्थित गंगा उदवह योजना* का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने गंगा उदवह प्रोजेक्ट का घूम घूम कर स्थल निरीक्षण किया एवं अभियंताओं को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अंचलाधिकारी, मानपुर को निर्देश दिया कि वैसे व्यक्ति जिनको अब तक पर्चा नहीं मिला है, उन्हें अतिशीघ्र पर्चा देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अंचलाधिकारी को यह भी सख्त निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में कोई भी निजी निर्माण कार्य नहीं होगा, पूर्ण रूप से इसे प्रतिबंध रखा जाए।

                    इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पंचायती अखाड़ा अवस्थित नगर निगम द्वारा निर्माण किए जा रहे *चिल्ड्रन पार्क* का निरीक्षण किया। उन्होंने अच्छी गुणवत्ता वाले पेड़ पौधे इत्यादि को लगाने का निर्देश दिया तथा आधुनिक आकर्षक लाइट लगवाने का भी निर्देश दिए हैं। 

                    निरीक्षण के दौरान जीबी रोड, जफर बुक डिपो के समीप बॉटम नाला की हो रही सफाई का अवलोकन किया। नाले की अच्छी तरह सफाई को देखकर जिला पदाधिकारी ने खुशी जाहिर की। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित अभियंता से जानकारी प्राप्त किया कि गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कितने मेन हॉल नाले हैं। उपस्थित अभियंता द्वारा बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 152 मेन हॉल नाले हैं, उन सभी में सफाई का कार्य चल रहा है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि हर दिन कम से कम 2 मेन हॉल नाले की सफाई करें, ताकि मानसून आने के पहले सभी मेन हॉल की सफाई गुणवत्ता पूर्ण हो सके तथा गया जिला को जलजमाव मुक्त बनाया जा सके।

                    निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त, गया नगर निगम श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता डॉ० अनुपमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर/मानपुर, अंचलाधिकारी सदर/ मानपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top