thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन  वेलफेयर एसोसिएशन की झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी समिति की विशेष ऑनलाइन बैठक आहूत की गई!* 



सनोवर खान / मनोज कुमार सिंह 



पटना : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन  वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद की अध्यक्षता में झारखण्ड राज्य में संचालित गैर मान्यता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की समस्या और दयनीय स्थिति पर ध्यान आकृष्ट करवाने हेतु किया गया और इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन पासावा की कार्यालय सचिव फोजिया खान ने किया! 

बैठक में विशेष रूप से पासावा सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं सभी जिले के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए सभी पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में राज्य के  अलग-अलग जिले में संचालित  निजी विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष को बारी- बारी से अवगत कराया जिसमें 15 महीनों से बंद पड़े निजी विद्यालयों से जुड़े विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेतर एवं सहायक कर्मियों की आर्थिक परिस्थिति,बिजली बिल,बस व वाहनों का टैक्स इंसुरेंस फिटनेस,किराए के मकानों में संचालित विद्यालय भवनों का किराया,बैंकों का लोन इत्यादि पर चर्चा करते हुए यह भी अवगत कराया कि आपके  मार्गदर्शनानुसार देश के प्रधानमंत्री,शिक्षा मंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,शिक्षा सचिव,सांसद,विधायक,उपायुक्त एवं राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष को भी ज्ञापन सौंपी गई इसके अलावा सोशल मीडिया, फेसबुक,टि्वटर इत्यादि के माध्यम से भी निजी विद्यालयों की दयनीय स्थिति से अवगत कराया गया परंतु निजी विद्यालय के प्रति सरकार की सोच नहीं बनी और आज विद्यालयों से जुड़े सहायक कर्मियों की स्थिति बद से बदतर हो गई है!

इस बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के *राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने अपने संबोधन में कहा -* संपूर्ण राष्ट्र से माननीय प्रधानमंत्री जी को 10 लाख पत्र लिखकर भेजने का निर्णय तय किया गया है और जल्द से जल्द लॉकडाउन के समाप्त होने के पश्चात पसावा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री आलोक दुबे के नेतृत्व में झारखंड के निजी विद्यालयों की समस्या को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल अवगत कराएंगे और पुनः झारखंड सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया साथ ही संगठन की मजबूती पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और विपरीत परिस्थितियों में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष में निजी विद्यालयों के संचालकों को धैर्य बनाए रखें व कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की!

इस ऑनलाइन बैठक में मुख्य रूप से - प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष मो•ताहिर हुसैन,प्रदेश महासचिव नीरज कुमार,प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, प्रदेश महासचिव सर्वेश दुबे,प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन,प्रदेश संयुक्त सचिव मुमताज आलम, बोकारो महासचिव विद्या गौतम, जमशेदपुर महासचिव हुजैफा आलम,कोडरमा जिला अध्यक्ष डॉ बीएनपी वर्णवाल,देवघर गौरव शंकर,प्रवीण कुमार,रंजीत पांडे अजय कुमार,आरिफ अंसारी, शम्स तबरेज,सुनील कुमार, मिथिलेश शर्मा,प्रिंस कुमार कई पदाधिकारी विद्यालय संचालक संचालिका आज की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए!


Read More»

thumbnail

पटना के ध्रुव वर्मा 400 करोड़ की फिल्म 'द गुड महाराजा' में दिखेंगे, सेकेंड वर्ल्ड वॉर के रशियन स्नाइपर की है कहानी....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना के ध्रुव वर्मा 400 करोड़ की फिल्म 'द गुड महाराजा' में दिखेंगे, सेकेंड वर्ल्ड वॉर के रशियन स्नाइपर की है कहानी...



पटना के कंकड़बाग के रहने वाले अभिनेता ध्रुव वर्मा एक बार फिर से अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। जल्द वे फिल्म 'द गुड महाराजा' (The Good Maharaja) में दिखेंगे। अगले साल क्रिसमस से पहले 17 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज की जाएगी। यह जानकारी फिल्म के निर्माता हितेश देसाई ने दी है। डायरेक्टर विकाश वर्मा ने भास्कर से बातचीत में बताया कि यह फिल्म 400 करोड़ की होगी और इसकी शूटिंग लंदन, रूस, पोलैंड और भारत के गुजरात में होगी।


उन्होंने बताया कि ध्रुव में बिहारी बोल्डनेस है, इसी वजह से पहली फिल्म में उनका एक्शन शानदार था। इसी बिहारी बोल्डनेस की वजह से उन्हें इस नई फिल्म में ऐसे रशियन सोल्डर का रोल मिला है, जिसकी मां हिन्दुस्तानी और पिता रशियन हैं।


फिल्म के लिए ध्रुव को 12 करोड़ में किया साइन


हितेश देसाई ने बताया कि अभिनेता ध्रुव वर्मा को मुख्य भूमिका के लिए 12 करोड़ रुपये की बड़ी रकम के साथ साइन किया गया है। फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध पर आधारित है। ध्रुव को इससे पहले फिल्म ' नो मीन्स नो ' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्हें जबरदस्त एक्शन सीन्स दिए और उसके लिए 'भारतीय जेम्स बॉन्ड' के नाम से चर्चित भी हुए।


अभिनेता ध्रुव ने अपनी फीस का एक बड़ा हिस्सा कोविड-19 के इलाज केंद्रों और वृद्धाश्रमों को बेहतर बनाने के लिए दान करने का संकल्प लिया है। ध्रुव कहते हैं कि यह एक गंभीर वास्तविकता है। मेरे साथी देशवासियों का स्वास्थ्य पैसे से अधिक महत्वपूर्ण है।

द्वितीय विश्वयुद्ध के समय की सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म


हितेश देसाई ने बताया कि फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध के आस-पास घूमती है। नवानगर के शेर-दिल भारतीय महाराजा (अब गुजरात में जामनगर के नाम से मशहूर) दिग्विजय सिंह जी रणजीत सिंह जी जडेजा (उपनाम जाम साहब) युद्ध के समय लगभग 1000 पोलिश बच्चों के लिए एक पिता की तरह थे और उन्हें आश्रय दिया था। उनके बारे में सच्ची कहानी पर आधारित यह दूसरा इंडो-पोलिश सह-प्रोडक्शन प्रयास है।


फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए ध्रुव ने कहा कि मैं आभारी हूं निर्माता और निर्देशक ने एक बार फिर मुझ पर अपना विश्वास दोहराया है। यह भूमिका मेरी पहली फिल्म से अलग है। तैयारी के लिए उन्होंने स्क्रिप्ट को कई बार पढ़ा।


जब तक फिल्म पूरी नहीं हो जाती, तब तक कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं करेंगे


उन्होंने बताया कि मुझे इस चरित्र के ग्राफ का पता है और मुझे अपने निर्देशक के दृष्टिकोण के अनुसार खुद को ढालना होगा। मैं अपने प्रशिक्षक-गुरु हॉलीवुड के प्रसिद्ध स्टार स्टीवन सीगल के मार्गदर्शन में द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल की जाने वाली बंदूकों के साथ रूस में और ज्यादा प्रशिक्षण लेना शुरू करूंगा। जी 7 फिल्म्स पोलैंड के कार्यकारी निर्माता हितेश देसाई के अनुसार, जब तक 'द गुड महाराजा' का फिल्मांकन पूरा नहीं हो जाता, तब तक निर्माता ने ध्रुव से कोई भी अन्य फिल्म साइन न करने का करार किया है।


रूस के साथ प्रेम


ध्रुव के बिजनेस मैनेजर आशीष तिवारी बताते हैं कि भारतीय महाराजा ने पोलैंड के साथ द्विपक्षीय संबंध बनाए थे। उन बच्चों में से एक पोलैंड का प्रधानमंत्री भी बन गया है। जी 7 सिक्यूरिटास ग्रुप और जी 7 फिल्म्स के अध्यक्ष निर्देशक विकाश वर्मा ने कहा कि सिनेमा हमारे समाज को आकार देता है और संस्कृति को भी उजागर करता है। मुझे यकीन है कि महाराजा दिग्विजय साहब के परिवार को कोई आपत्ति नहीं होगी।


महामारी का संकट कम होने के बाद शूटिंग पूरी होगी


प्रसिद्ध पोलिश फिल्म निर्देशक और 'द पियानिस्ट' के लिए ऑस्कर विजेता रोमन पोलांस्की को मार्गदर्शन करने के लिए संपर्क किया जाएगा। वर्मा ने बताया कि वे अब 87 साल के हैं और होलोकॉस्ट के साक्षी के रूप में उनके अनुभव का फायदा फिल्म को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस महामारी का संकट कम होने और टीकाकरण के बाद हम इस फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे। उसके तुरंत बाद नवंबर माह में 'नो मीन्स नो' को रिलीज किया जाएगा।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला पदाधिकारी गया अभिषेक सिंह के द्वारा आज गया जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण


गया संवाददाता राजेश मिश्रा



                     गया, 25 मई 2021, जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज गया जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में गया शहर में क्रियान्वित योजनाओं यथा नाला उड़ाही, रबड़ डैम परियोजना, गंगा उदवह परियोजना, एडीबी द्वारा क्रियान्वित पेयजल योजना, नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे पार्क का निर्माण, बॉटम नाला के सफाई कार्य एवं अन्य सौन्दर्यकरण के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। 

                       सर्वप्रथम उन्होंने मनसरवा नाला का स्थल निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त, गया नगर निगम श्री सावन कुमार से मनसरवा नाला के गहराई की जानकारी प्राप्त किया। उपस्थित अभियंता द्वारा बताया गया कि अभी तक 3.50 फीट गहराई कर नाला से मलवा को निकाला गया है। जिला पदाधिकारी ने नाला को और गहराई में उड़ाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में जेसीबी मशीन एवं मैनपावर लगाकर मॉनसून के पहले बड़े-बड़े सभी नालों का उड़ाही करवाना सुनिश्चित करें, ताकि गया शहर में मानसून समयावधि में कहीं जलजमाव की समस्या न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि नदी की ओर जाने वाले मनसरवा नाला को और चौड़ाई के साथ गहराई भी करें। 

                       इसके उपरांत उन्होंने ब्रह्मजोनी पहाड़ पर निर्माण किये जा रहे जी०एल०एस०आर० (ग्राउंड लेवल स्टोरेज रिजर्वॉयर) जल मीनार का अवलोकन किया। कार्यपालक अभियंता, वुडको द्वारा बताया गया कि यह एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा गया जिला अंतर्गत संपोषित योजना है। गया जिला में जलापूर्ति योजना फेज वन की अंतिम निर्माण की तिथि 25.09.2021 है, परंतु पिछले 2 सालों से लगातार कोरोना वैश्विक महामारी के कारण कार्य में प्रगति धीमी रही, जिसके कारण अंतिम निर्माण पूर्ण होने की तिथि मार्च, 2022 निर्धारित की गई है। ब्रह्मयोनि पहाड़ पर जी०एल०एस०आर० (ग्राउंड लेवल स्टोरेज रिजर्वॉयर) का चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्य मे तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण में जिला पदाधिकारी को बताया गया कि इस ग्राउंड लेवल स्टोरेज रिजर्वॉयर इस पहाड़ पर 2 स्ट्रक्चर निर्माण किया जाना है, प्रत्येक स्ट्रक्चर में पानी संग्रहण की क्षमता 4.5 मिलियन लीटर है। इसी प्रकार दो स्ट्रक्चर निर्माण होने से कुल 90 लाख लीटर पानी को स्टोर किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता, बुडको ने बताया कि इस स्कीम में 5 नए ओवरहेड रिजर्वायर्स भी बनाए जाने हैं, जिनमें बुढ़वा महादेव, भुसुंडा मेला, मस्तलीपुर, डेल्हा एवं जोड़ा मस्जिद शामिल हैं। 

तीन नए ग्राउंड रिजर्वायर निर्माण में दो ब्रह्मयोनि पहाड़ तथा एक रामशिला पहाड़ पर निर्माण किया जा रहा है। रामशिला पहाड़ पर फाउंडेशन का कार्य चल रहा है तथा ब्रह्मयोनि में एक का कार्य फाउंडेशन लेवल पर है तथा दूसरा का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस योजना के तहत निर्माण किए जा रहे पानी टैंक से घरों तक पाइप लाइन बिछाने के संबंध में बताया गया कि कुल 511 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाया जाना है, जिनमें से 282 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया जा चुका है। 

                    पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे जा रहे गड्ढो को और अधिक जेसीबी मशीन तथा मैनपावर लगाकर पाइप बिछाने का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करें। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया कि समय-समय पर पानी की गुणवत्ता की जांच करते रहेंगे। *जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर एवं अंचलाधिकारी, नगर को निर्देश दिया कि इस पहाड़ी के समीप अनाधिकृत कोई भी व्यक्ति का बसेरा ना बसे, इसे ध्यान रखें और अग्रसर कार्रवाई करते रहें।* जिला पदाधिकारी ने कार्यकारिणी एजेंसी को निर्देश दिया कि इस पहाड़ पर निर्माण कार्य के समीप मजबूती से बैरिकेडिंग कराएं तथा सुरक्षा गार्ड को निर्देशित करें कि अनाधिकृत व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश न करें।

                    इसके उपरांत उन्होंने फल्गु नदी में निर्माण किए जा रहे रबड़ डैम का स्थल निरीक्षण किया। रबड़ डैम के वरीय अभियंताओं द्वारा रबड़ डैम के प्रोजेक्ट का मानचित्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी को एक-एक बिंदु से अवगत कराया। जिला पदाधिकारी ने अप स्ट्रीम, डाउन स्ट्रीम, पानी की फ्लो स्पीड इत्यादि की विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। रबर डैम के अभियंता द्वारा बताया गया कि सीट फाइल वर्क लगभग 45.3% तथा डी वॉल वर्क लगभग 52% कार्य पूर्ण हो चुका है। अभियंता द्वारा यह भी बताया गया कि कार्य पूर्ण होने के समय पानी को स्टोर करने के लिए वाटरप्रूफ गुब्बारा द्वारा पानी को फल्गु नदी में रोका जाएगा। यह गुब्बारा कई विशिष्ट प्रकार के रबड़ द्वारा निर्मित रहेगा, अर्थात पूर्ण रूप से बुलेट प्रूफ रहेगा।

                    जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जिला में बहुप्रतीक्षित और माननीय मुख्यमंत्री जी बिहार का दिशा निर्देश था कि पूरे सालो भर पानी फल्गु नदी में रहे। इसी परिप्रेक्ष्य में बिहार के लिए काफी अच्छी प्रोजेक्ट लाई गई, जो फल्गु नदी रबड़ डैम की योजना है। उन्होंने कहा कि साल भर पानी रोकने के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र को सौंदर्यकरण का कार्य तथा रबड़ डैम के ऊपर सीताकुंड तक ब्रिज का निर्माण किया जाना है, जिससे लोग सीता कुंड से डैम तक आ-जा सकेंगे। यह एक अगले कई वर्षों तक अर्थात 50-100 सालो के लिए काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि गया जिला में जो भी पिंडदानी/श्रद्धालु आते हैं, उन को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो पूर्व में केवल सितंबर माह में बारिश का समय में लोग तर्पण कर पाते थे, रबड़ डैम बन जाने से सालों भर तर्पण कर सकते हैं। इसी के साथ प्रशासन की तरफ से भी सभी तरह का सहयोग सुनिश्चित कराया जा रहा है ताकि कार्य निर्बाध रूप से चल सके और उन्होंने आशा जताई कि यह पूरे भारतवर्ष में एक यह यूनिक प्रोजेक्ट हो रहा है। शायद इसका अन्य कोई उदाहरण नहीं है। यह एक गया के लिए पर्यटन के क्षेत्र में, धार्मिक पर्यटक के क्षेत्र में और एक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नया मिसाल कायम करेगा तथा देश में और पूरे विश्व में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने गया जिलावासियों से अपील किया है कि रबड़ डैम बनने के बाद इसे साफ सुथरा रखें, सुरक्षित रखें और जिस उद्देश्य के लिए बनाया गया है, उसे हम लोग अच्छे से उपयोग करे।

                    इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा *अबगिला, मानपुर अवस्थित गंगा उदवह योजना* का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने गंगा उदवह प्रोजेक्ट का घूम घूम कर स्थल निरीक्षण किया एवं अभियंताओं को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अंचलाधिकारी, मानपुर को निर्देश दिया कि वैसे व्यक्ति जिनको अब तक पर्चा नहीं मिला है, उन्हें अतिशीघ्र पर्चा देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अंचलाधिकारी को यह भी सख्त निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में कोई भी निजी निर्माण कार्य नहीं होगा, पूर्ण रूप से इसे प्रतिबंध रखा जाए।

                    इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पंचायती अखाड़ा अवस्थित नगर निगम द्वारा निर्माण किए जा रहे *चिल्ड्रन पार्क* का निरीक्षण किया। उन्होंने अच्छी गुणवत्ता वाले पेड़ पौधे इत्यादि को लगाने का निर्देश दिया तथा आधुनिक आकर्षक लाइट लगवाने का भी निर्देश दिए हैं। 

                    निरीक्षण के दौरान जीबी रोड, जफर बुक डिपो के समीप बॉटम नाला की हो रही सफाई का अवलोकन किया। नाले की अच्छी तरह सफाई को देखकर जिला पदाधिकारी ने खुशी जाहिर की। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित अभियंता से जानकारी प्राप्त किया कि गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कितने मेन हॉल नाले हैं। उपस्थित अभियंता द्वारा बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 152 मेन हॉल नाले हैं, उन सभी में सफाई का कार्य चल रहा है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि हर दिन कम से कम 2 मेन हॉल नाले की सफाई करें, ताकि मानसून आने के पहले सभी मेन हॉल की सफाई गुणवत्ता पूर्ण हो सके तथा गया जिला को जलजमाव मुक्त बनाया जा सके।

                    निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त, गया नगर निगम श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता डॉ० अनुपमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर/मानपुर, अंचलाधिकारी सदर/ मानपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजा चौधरी ने अपने पिताश्री के याद में अपने आवास पर लगाया नि:शुल्क कोरोना जांच शिविर सह प्रार्थना 


सनोवर खान की रिपोर्ट



पटना सिटी :बिहार के पटना निवासी लोकप्रिय समाजसेवी एवं एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी ने अपने पिताश्री स्वर्गीय रमेश चंद्र गुप्ता (गुप्ता जी काजू वाले) के चौथी पुण्यतिथि पर अपने आवास में नि:शुल्क कोरोना जांच शिविर सह प्रार्थना सभा का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आम नागरिकों ने अपना जाँच करवाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। ज्ञात हो कि लगातार पिछले 17 दिनों से चौधरी अपनी बहुचर्चित जनजागृति अभियान अनचाहे भय से मुक्ति पाओ, बिहार से कोरोना भगाओ के तहत प्रतिदिन बिहार के हर कोने में सैकड़ों नि:शुल्क कोरोना जांच शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। आज उनके संयोजन में कुल 376 शिविर लगे। आज उनके आवासीय क्षेत्र पटना साहिब विधानसभा के विधायक पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव भी उनके इस अभियान में शामिल हो गए। आज उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से पहला शिविर चौधरी के आवास के समीप स्थानीय वार्ड नं० 70 के ही बड़ी नगला में लगवाया। उनका यह जनजागृति अभियान जबरदस्त सफल साबित हो रहा है और उनके शिविरों के आयोजन के शुरुआत से ही आम नागरिको के मन से कोरोना के प्रति बैठा भय कम होने लगा है, जिससे कोरोना पर अब बहुत हद तक काबू पाया जा चुका है। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है, जो एक शुभ संकेत है।

राजा चौधरी ने इस मौके पर कहा कि आज मेरे पिताश्री की चौथी पुण्यतिथि है। इसलिए उनकी याद में और साथ ही स्वर्गीय डॉ० प्रभात कुमार के याद में मैंने एक शिविर अपने आवास पर लगवाया है। मेरे पिताश्री जिनके अंश के रूप में मैं इस धरती पर आया और ईश्वर के इच्छा अनुसार मेरे दूसरे जन्म के सूत्रधार स्वर्गीय डॉ० प्रभात कुमार थे। इसलिए मैंने आज उन दोनों पुण्य आत्माओं की शांति हेतु कोरोना जांच शिविर सह प्रार्थना सभा का आयोजन अपने आवास पर ही किया। बिहार की समस्त जनता को मैं यह संदेश देना चाहता हूँ कि अब बिहार कोरोना मुक्त होने के कगार पर खड़ा है। बहुत जल्द ही कोरोना पर पूर्ण विराम लगेगा और आम जनता पूर्व की तरह ही सामान्य जनजीवन व्यतीत कर सकेंगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स के सम्मान में कोरोना किट का वितरण* 




पटना :केंद्रीय न्याय एव विधि,संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी एवम सूचना प्रौधोगिकी मंत्री सह पटना साहिब सांसद श्री रविशंकर प्रसाद ने कोरोना के विरुद्ध जंग में शामिल कोरोना योद्धाओं (फ्रंटलाइन वर्कर्स) जिसमें डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस बल के लोग,मीडियाकर्मी पत्रकार तथा छायाकार, नगर निगम कर्मी व अन्य के द्वारा कोरोना काल में उनके द्वारा किये गए कामों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्हें इस संकट के समय अपनी ड्यूटी को ईमानदारी और तत्परता से निभाने के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से फ्रंट लाइन वर्कर्स के बीच दीनदयाल कोविड सेवा दल के सदस्यों ने कोरोना किट का वितरण किया। कोरोना के लड़ने के लिए प्रभावी किट की उपलब्धता केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने करायी है जिसमें एन-95 मास्क, सर्जिकल मास्क,काड़ा, विटामिन और जिंक टैबलेट्स, पैरासीटामॉल टैबलेट्स, पानी की बोतल और सेनेटाइजर, साबुन इत्यादि है। पटना के कारगिल चौक, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर पर लॉक डाउन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और निगम कर्मियों के बीच जब पटना भाजपा महानगर के दीनदयाल कोविड सेवा दल के सदस्यों ने किट का वितरण किया तो सबके चेहरे पर मुस्कान थी। इस अवसर पर डाकबंगला चौराहे पर स्थित पुलिस कैम्प ऑफिस के साथ साथ आने जाने वाले वाहनों को भी सैनेटाइज किया गया। 

      आज जब पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ गरीब असहाय दिहाड़ी मजदूर से लेकर कोरोना से पीड़ित लोगों की सेवा में दीनदयाल कोविड सेवा दल पिछले 26 दिनों से लगातार लगभग 1500 भोजन के पैकेट का वितरण कर रहा है। पटना महानगर क्षेत्र के किसी भी इलाके में कोविड दल के सदस्य प्रतिदिन अपनी सेवाएं विशेषकर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो को उनके घर तक भोजन और दवाइयों के साथ चिकित्सीय परामर्श से लेकर आक्सीजन तक मुहैया करा रहा है। इस महामारी के बीच दीनदयाल कोविड सेवा दल के सदस्यों ने सेवा ही संगठन के मानक को जन सेवा के माध्यम से स्थापित किया है। दीनदयाल कोविड सेवा दल के संयोजक हिमांशु कुमार ने बताया की पिछले एक माह से हमारी टीम पटना के विभिन्न इलाकों में कोरोना से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करने में लगी है और इस काम में पटना साहिब सांसद सह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ समाज के हर वर्ग से भरपूर सहयोग  तथा समर्थन मिल रहा है। इस अभियान में भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष एवं कोविड दल सह संयोजक निशांत कुशवाहा, सह संयोजक विकास मेहता,अमित सागर, सत्यम,आदित्य मेहता, अरुण मुन्ना, रोहित, राजवीर रंजीत तथा मीडिया प्रभारी नवनीत प्रमुख रूप से सहयोगी है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में अब आगामी जून महीने से लोगों को 57 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल महंगा मिलेगा. प्रदेश सरकार ने हरियाणा की सरकारी एजेंसी हैफेड के साथ एक महीने के लिए सरसों तेल का शार्ट टेंडर कर सप्लाई के लिए ऑर्डर जारी किया है. 27 मई से एजेंसी सप्लाई भेजना शुरू कर देगी.

इस पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुछ भी महंगा नहीं किया है. सरकार जितनी सब्सिडी देती है उतनी जारी रहेगी. लेकिन बाजार में दाम बढ़ने से यह महंगाई हुई है. विभाग ने जमाखोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं

अभी प्रदेश के एपीएल राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपुओं में अभी 103 रुपये प्रतिलीटर सरसों तेल दिया जा रहा है. एपीएल उपभोक्ताओं को अगले महीने 160 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे, जबकि बीपीएल राशनकार्ड धारकों को 155 रुपये चुकाने होंगे. सरकार का मानना है कि कोरोना के चलते डिपुओं में दालें भी 5 से 15 रुपये तक महंगी हुई हैं.

चना दाल बीपीएल के लिए 45 रुपये प्रति किलो, एपीएल के लिए 55 और आयकरदाता को 76 रुपये प्रति किलो मिलेगी. वहीं, मलका दाल बीपीएल के लिए 60 रुपये, एपीएल के लिए 70 और आयकरदाता को 88 रुपये प्रति किलो मिलेगी.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के शिलाई  गावँ के एक मुहल्ले में पिछले दो माह से पेयजल किल्लत होने पर भी जलशक्ति विभाग  हाथ मे हाथ धरे बैठा है जबकि इस मुहल्ले में कार्यरत लाइनमैन तो यह कहता फिर रहा है कि स्त्रोत में पानी सूख गया है वावजूद उसके विभाग द्वारा लोगो को हजारों रुपये के पानी के बिल जारी कर जनता को लूट रहा है अधिकारियो से पेयजल न मिलने की शिकायत कर तो आश्वासन तो मिलता है लेकिन समस्या का समाधान नही होने से दर्जनों परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उठाऊ पेयजल योजना का पानी सप्ताह में एक बार छोड़ा जा रहा है वह भी मात्र 15 मिनट उस पर हालत यह कि पेयजल लाइन में फेरूल लगे होने के बावजूद पेयजल लाइन में लकड़ी की डाटें लगाने के कारण दो बाल्टियां पानी भी नसीब नही होती  दिन रात लोगो को निजी बिछाई गई पेयजल पाइप लाइन से पानी भरना पड़ता है

शिलाई गावँ में वर्ष 1955 से धँकोली खाला से गावँ शिलाई प्रवाह पेयजल लाइन बिछी है जिसमे यदा-कदा कोई खराबी या लाइन टूटने से पेयजल सप्लाई बाधित होती है वरना इस लाइन में भयंकर सूखा पड़ने पर भी पानी बंद नही होता है जिसका स्टोर टैंक आई टी आई भवन के समीप बना है आई टी आई भवन के ऊपर से यह लाइन दो भागों में बंट जाती है निचले मोहले के लिए टैंक में पानी स्टोर होता है और उपरले मुहल्ले के लिए दुलाइक के घर के पास बने स्टोर टैंक में पानी स्टोर होता था अब हालत यह है कि स्टोर टैंक का नामोनिशान मिटा दिया है और जल शक्ति विभाग ने दो इंच की इस लाइन से कई दर्जन पानी के कनेक्शन जारी कर दिए है और पानी एक भी कनेक्शन में नही आ रहा है इस मुहल्ले के लोगो ने जलशक्ति  विभाग के लाइनमैन की भारी लापरवाही के कारण खड्डों से निजी पाइप लाइन यहां तक बिछाई हैऔर पेयजल की आपूर्ति कर रहे है  स्त्रोत में पानी की कोई कमी नही है लेकिन विभाग चिंतित नही है कि दो माह से पेयजल लाइन में पानी क्यों नही आ रहा है  इस सम्बंध में जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही है मामला संज्ञान में आने पर इसका समाधान कर दिया जाएगा. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में कोरोना संक्रमण मामलों को मध्यनजर रखते हुए नोडल अधिकारी शिलाई प्रदेश के लिए मिसाल बनकर उभरे है। खण्ड विकास अधिकारी व कोरोना संक्रमण नोडल अधिकारी शिलाई विनीत ठाकुर क्षेत्रीय लोगो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है कार्यालय समय मे लोगो के हरसंभव कार्य तो करते ही है लेकिन छुट्टी के बाद भी लोगो को सेनेटाइजर, मास्क सहित कोरोना संक्रमण से बचने व स्वस्थ रहने के गुर सिखाते नजर आ रहे है जिसके कारण समूचे क्षेत्र में अधिकारी के चर्चे हो रहे है। 

जानकारी के मुताबिक जब से प्रदेश में लॉकडाउन लगा है तभी से खण्ड विकास अधिकारी के पास कोरोना संक्रमण नोडल अधिकारी का कार्यभार है जिसे पूरी निष्ठा भावना से निभा रहे है। बात फील्ड कार्य की हो या कार्यालय कार्य की हो, हर सम्भव समस्या के समाधान को लेकर पर्यास करते नजर आ रहे है।

 क्षेत्रीय लोगो मे धनवीर सिंह, कल्याण सिंह, दौलत राम, धर्म सिंह, शेर सिंह, सिंघा राम, भगवंत नेगी बताते है कि खण्ड विकास अधिकारी शिलाई क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से सम्बंधित सभी तरह की समस्याओं के समाधान को लेकर क्षेत्र के साथ खड़े है क्षेत्र वासियों को समस्या आती है तो वह सीधा नोडल अधिकारी को सम्पर्क करते है तथा समस्या का समाधान हो जाता है नोडल अधिकारी क्षेत्र का समय समय पर निरीक्षण कर रहे है तथा पंचायत प्रधान से अधिक पंचायत वासियों से सम्पर्क बनाए हुए है इसलिए क्षेत्र वासियों को कोरोना संक्रमण से निपटने में आसानी हो रही है। क्षेत्र में असहाय, गरीब सहित कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगो के लिए रातदिन अपनी सेवाएं दे रहे है, नोडल अधिकारी मिलनसार व शांत स्वभाव के व्यक्तित्व है इसलिए क्षेत्र के लोग आसानी से अपनी समस्याएं बता पाते है और त्वरित समस्या का समाधान हो रहा है। इन दिनों हर किसी की जुबान पर नोडल अधिकरी का नाम व सम्पर्क नम्बर उपलब्ध है। 

खण्ड विकास अधिकारी शिलाई विनीत ठाकुर बताते है कि यह उनका कर्तब्य है कि वह लोगो की समस्याओं का समाधान करें उनके पास नोडल अधिकारी का कार्यभार है इसलिए कोशिश रहती है कि कार्यक्षेत्र में जितनी जनसख्या है उनको परेशानीयां न हो, क्षेत्र वासियों से अपील रहेगी कि कोरोना संक्रमण को लेकर यदि किसी को राशन नही मिल रहा, व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रसित है और जरूरी सामग्री उपलब्ध नही है यदि किसी परिवार में कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है और दाहसंस्कार के लिए लकड़ियां नही है, इनके अतिरिक्त सैनिटाइजर, मास्क प्राप्त नही हो रहे है तो सीधा खण्ड कार्यालय या खण्ड अधिकारी से फोन, मैल के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है। 

खण्ड कार्यालय की कोशिश रहेगी कि पंचायत के हर घर, हर व्यक्तियों को मास्क व सैनिटाइजर जल्द से जल्द उपलब्ध हो सकें यदि जरूरत पड़ी तो सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर दी गई निधियों का  पंचायतों में इस्तेमाल किया जाएगा जिससे मास्क व सैनीटाइजर खरीदकर ग्रामीणों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। खण्ड की कई पंचायतों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया है जो पंचायतें बची है उनमें कार्य प्रगति पर है इसलिए क्षेत्र के लोगो को घबराने की जरूरत नही है सतर्क जरूर रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स के सम्मान में कोरोना किट का किया गया वितरण


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


केंद्रीय न्याय एव विधि संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी एवम सूचना प्रौधोगिकी मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने कोरोना के विरुद्ध जंग में शामिल कोरोना योद्धाओं फ्रंटलाइन वर्कर्स जिसमें डॉक्टर स्वास्थ्यकर्मी पुलिस बल के लोग मीडियाकर्मी पत्रकार तथा छायाकार नगर निगम कर्मी एवं अन्य के द्वारा कोरोना काल में उनके द्वारा किये गए कामों के प्रति आभार व्यक्त किया है उन्हें इस संकट के समय अपनी ड्यूटी को ईमानदारी और तत्परता से निभाने के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से फ्रंट लाइन वर्कर्स के बीच दीनदयाल कोविड सेवा दल के सदस्यों ने कोरोना किट का वितरण किया। कोरोना के लड़ने के लिए प्रभावी किट की उपलब्धता केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने करायी है जिसमें एन-95 मास्क सर्जिकल मास्क काड़ा विटामिन और जिंक टैबलेट्स पैरासीटामॉल टैबलेट्स पानी की बोतल और सेनेटाइजर साबुन इत्यादि है पटना के कारगिल चौक एक्जीबिशन रोड चौराहा डाकबंगला चौराहा आयकर गोलंबर पर लॉक डाउन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और निगम कर्मियों के बीच जब पटना भाजपा महानगर के दीनदयाल कोविड सेवा दल के सदस्यों ने किट का वितरण किया तो सबके चेहरे पर मुस्कान थी इस अवसर पर डाकबंगला चौराहे पर स्थित पुलिस कैम्प ऑफिस के साथ साथ आने जाने वाले वाहनों को भी सैनेटाइज किया गया वितरण जब पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ गरीब असहाय दिहाड़ी मजदूर से लेकर कोरोना से पीड़ित लोगों की सेवा में दीनदयाल कोविड सेवा दल पिछले 26 दिनों से लगातार लगभग 1500 भोजन के पैकेट का वितरण कर रहा है पटना महानगर क्षेत्र के किसी भी इलाके में कोविड दल के सदस्य प्रतिदिन अपनी सेवाएं विशेषकर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो को उनके घर तक भोजन और दवाइयों के साथ चिकित्सीय परामर्श से लेकर आक्सीजन तक मुहैया करा रहा है। इस महामारी के बीच दीनदयाल कोविड सेवा दल के सदस्यों ने सेवा ही संगठन के मानक को जन सेवा के माध्यम से स्थापित किया है। दीनदयाल कोविड सेवा दल के संयोजक हिमांशु कुमार ने बताया की पिछले एक माह से हमारी टीम पटना के विभिन्न इलाकों में कोरोना से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करने में लगी है और इस काम में पटना साहिब सांसद सह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ समाज के हर वर्ग से भरपूर सहयोग  तथा समर्थन मिल रहा है इस अभियान में भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष एवं कोविड दल सह संयोजक निशांत कुशवाहा सह संयोजक विकास मेहता अमित सागर सत्यम आदित्य मेहता अरुण मुन्ना रोहित राजवीर रंजीत तथा मीडिया प्रभारी नवनीत प्रमुख रूप से सहयोगी है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर नवगछिया के गोपालपुर थानाध्यक्ष ने युवक को थाना बुलाकर की जबरदस्त पिटाई


- एससी एसटी थाने में आवेदन देने पहुंचा पीड़ित, थाने में नहीं मिला कोई बैरन लौटा घर



 नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटंगा का निवासी सिकंदर पासवान के पुत्र सूरज कुमार ने गोपालपुर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण के विरुद्ध थाने पर ले जाकर जबरदस्त पिटाई करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया के अनुसूचित जाति जनजाति थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन देने पहुंचा. पीड़ित का कहना है कि थाने में कोई नहीं था इसलिए उसे बैरन लौटना पड़ा. पीड़ित युवक के पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर हंटर से बुरी तरह पिटाई करने के निशान स्पष्ट देखे जा सकते हैं. युवक ने कहा कि 23 मई को रात्रि लगभग 11:00 बजे उनके मोहल्ले का चौकीदार वासुदेव पासवान ने उसके घर के पास आकर उसे आवाज दी. चौकीदार द्वारा आवाज दिए जाने के बाद वह घर से बाहर निकला तो वहां पर पहले से मौजूद गोपालपुर थाने के थाना प्रभारी ने उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया और थाना लेकर आ गए. सूरज का कहना है कि थाना पहुंचते ही उसके साथ थानाध्यक्ष लाठी लात घूसे से और पिस्टल के बट से पिटाई करने लगे. पिटाई के दौरान वह कुछ भी नहीं बोल पा रहा था कुछ बोलने का प्रयास कर रहा था तो थानाध्यक्ष भरत भूषण कह रहे थे कि आवाज बंद करो नहीं तो तुम्हारी आवाज बंद कर दी जाएगी. सूरज का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उससे कहा कि तुम्हारे पंचायत में शराब की एक गाड़ी को जब किया गया है. गाड़ी वाले से तुम मुझे एक लाख रुपया दिलवा दो. सूरज ने कहा कि रात भर उसे थाने पर रखा गया और सुबह जब मामले की जानकारी पंचायत के मुखिया सरपंच और समाज के अन्य लोगों को हुई तो वे लोग थाने पर आए और उसे छुड़ा कर ले गए. पत्रकारों से सूरज ने बताया है कि इस घटना के बाद से वह बहुत डरा हुआ है और और वह अपमानित भी महसूस कर रहा है. वह ना तो शराब वाली गाड़ी को जानता है और ना ही उसके मालिक को पहचानता है. मेहनत मजदूरी कर वह अपना घर चलाता है. पूरे मामले पर गोपालपुर के थाना अध्यक्ष भरत भूषण ने इस बात को स्वीकार किया है कि युवक को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया था. युवक के साथ मारपीट की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने किसी भी प्रकार का उत्तर नहीं दिया. उन्होंने कहा है कि वह इस मामले पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा पॉजिटिव मरीजों के लिए युद्ध स्तर पर अंडा वितरण किया गया


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी का असर धीरे-धीरे अब कम होता नजर आ रहा है जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत और जिले वासियों के सहयोग के कारण जल्द ही यह जिला फिर से कोरोना मुक्त होने की राह पर है इस जंग में राजनीतिक दल के लोग भी अपने स्तर से पूरी कोशिश कर रहे हैं इस कार्यक्रम में जदयू के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा कोविड के सेंटर में मौजूद मरीजों के परिजनों के बीच अंडा का वितरण किया गया इस बाबत जानकारी देते हुए जदयू की शिष्टमंडल ने उन्होंने बताया कि जो परिजन अपने कोविड पॉजिटिव मरीजों की सेवा के लिये यहां हैं वो मरीज के सम्पर्क में भी आ जाते हैं जिससे इनको भी खतरा बना रहता है अंडा बांटने का मुख्य उद्देश्य इनको इस खतरे के प्रति जागरूक करना है ताकि ये मरीज के साथ अपना भी ख्याल रख सकें पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्त्ता ब्रह्मदेव मुखिया अरियरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा जदयू नेता राहुल कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्त्ता ने भी इसमें सहयोग किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


 भारतीय जनता युवा मौर्चा मंडल शिलाई के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष अनिल चौहान के नेतृत्व में "सेवा ही संगठन" मंत्र के मूल भाव से कार्य करते हुए कफोटा, कमरौउ, टिम्बी, जासवी शिवकांडो, माशु,नाया में मास्क वितरण , सेनीटाइज़ेशन, ओर  लोगो का ऑक्सीजन लेवल चेक किया, साथ ही किस तरह से हम इस वैश्विक महामारी से अपने परिवार का बचाव कर सकते है इनकी जानकारी के पत्रक भी बांटे।

भारतीय जनता युवा मौर्चा शिलाई बलदेव तोमर के नेतृत्व में लोगो की सेवा में ओर समाज के हित में हमेशा खड़ा रहता है । 

इस कोरोना महामारी से पीड़ित कोई भी व्यक्ति निसंकोच संपर्क करे हम पूरी तत्परता के साथ आपकी सेवा करेंगे।

कोई भी प्रवासी मजदूर रोटी से वंचित न रहे इसलिए हम उनके राशन पानी की भी चिंता करते है आप हमसे कभी भी संपर्क करे।

अगर किसी की कोरोना से मृत्यु हो जाती है(भगवान करे ऐसा न हो) ओर कोई उसका अंतिम संस्कार नही कर रहा हो तो भारतीय जनता युवा मौर्चा से संपर्क करे हम उसका संस्कार करेंगे।

इस मानवता की सेवा में युवा मौर्चा के प्रताप जस्टा जी, रविंदर ठुन्डू जी, जगदीप शर्मा जी , विजेंदर ठाकुर जी, रिकी कपूर जी, जिया राम जी, प्रवीण जी, मुकेश जी , रणदीप शर्मा जी ओर उनके साथ सहयोगों सभी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मंत्रिमण्डल ने पूरे प्रदेश में पहले से लगाई गई सभी पाबंदियों सहित कोरोना कफ्र्यू 31 मई, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में निजी अस्पतालों को उनके संस्थानों में टीकाकरण में वृद्धि करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। विधायक सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारी के साथ होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों के कल्याण तथा उपचार सुनिश्चित करने की समीक्षा करेंगे।


बैठक के दौरान वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके तहत इस वर्ष 1829 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की परिकल्पना की गई है, जो वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 228 करोड़ रुपये अधिक है।


मंत्रिमण्डल ने कोविड के कारण उत्पन्न वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत आबकारी वर्ष 2020-21 को एक माह बढ़ाकर 30 जून, 2021 तक करने का निर्णय लिया। नई आबकारी नीति प्रथम जुलाई, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक नौ महीनों के लिए लागू रहेगी। प्रदेश में पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी को रोकने, शराब की कीमतों में कटौती करने तथा सरकारी राजस्व में पर्याप्त वृद्धि करने के उद्देश्य से खुदरा आबकारी ठेकों को यूनिट/ठेके की कीमत के तीन प्रतिशत की नवीनीकरण फीस पर वर्ष 2021-22 के लिए ठेकों के नवीनीकरण की मंजूरी प्रदान की गई। नई नीति के अनुसार आइएमएफएल के कम कीमत वाले ब्राण्ड सस्ते होंगे क्योंकि लाइसेंस फीस तथा एक्साइज डयूटी में कटौती तथा अन्तर जिला व जिले के भीतर कोटे के ट्रांसफर की सुविधा को स्वीकृति प्रदान की गई है। नई आबकारी नीति शराब निर्माताओं तथा बाॅटलर्ज को देसी शराब के कोटे का 15 प्रतिशत रिटेल लाइसेंसधारक को आपूर्ति करने की सुविधा देगी। रिटेल लाइसेंसधारक शेष 85 प्रतिशत कोटा अपनी पसंद के आपूर्तिकर्ता से ले सकेंगे। यह पहले 30 प्रतिशत था। इसमें लाइसेंस फीस में पांच प्रतिशत और कोटे में तीन प्रतिशत की वृद्धि की परिकल्पना की गई है। टेंट आवास में शराब परोसने के लिए नये लाइसेंस को मंजूरी प्रदान की गई तथा वाइन उत्पादन इकाइयों तथा वाइन टेस्टिंग फेस्टिवल में विजिटर सेंटर के लिए नए लाइसेंस को स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार कुछ नियमों और शर्तों के साथ पैट्रोलियम कम्पनियों को विशेष आपूर्ति के उद्देश्य के लिए इथेनाॅल के उत्पादन के लिए डी-2ई फार्म में नए लाइसेंस को स्वीकृति प्रदान की गई तथा डिपार्टमेंटल स्टोर में शराब के कुछ उच्च स्तरीय ब्रांड की बिक्री के लिए एल-10बीबी फार्म में लाइसेंस को स्वीकृति प्रदान की गई। होटलों के बार में शराब के कोटे में 50 प्रतिशत की कटौती की गई। सीएसडी कैन्टीन के लिए लाइसेंस फीस में कटौती की गई तथा सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को एल-9 व एल-9ए के रूप में कैन्टीन के शराब लाइसेंस की सुविधा प्रदान की गई।


मंत्रिमंडल ने अंतरराज्यीय और राज्य के भीतर शराब तस्करी, अवैध व्यापार और शराब की अवैध विक्री के कारण राजकोष को होने वाले आबकारी राजस्व घाटे को रोकने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग में आबकारी पुलिस की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की। सब-वेन्ड जोड़ने की लागत में काफी कमी की गई है और तय कोटा न उठाने पर लगाए जाने वाले जुर्माने का युक्तिकरण किया गया है, जबकि थोक व्यापारियों को भंडारण तथा परिवहन के दौरान ब्रेकेज को 0.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.6 प्रतिशत किया गया है। इस नीति के अन्तर्गत सभी हितधारकों जैसे सरकार, उपभोक्ता, खुदरा विक्रेता, थोक विक्रेता, बोटलिंग प्लांट, डिस्टिलरीज और होटल व बार को शामिल किया गया है।विभाग द्वारा सभी वर्गों से फीडबैक लिया गया, जिस आधार पर निर्णय लिए गए।


मंत्रिमंडल ने चालू वर्ष के टोल पट्टों को 30 जून, 2021 तक एक माह तक बढ़ाने का निर्णय भी लिया, जिसकी बाद में नीलामी की जाएगी। वर्ष 2021-21 के लिए पट्टे 1 जुलाई, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक कार्यशील रहेंगे।


मंत्रिमण्डल ने बजट 2021-22 में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार चारा विकास परियोजना के क्रियान्वयन के लिए नई योजना को स्वीकृति दी। यह परियोजना प्रदेश में उच्च पैदावार वाली घास की सदाबहार किस्मों और चारे के लिए उपयोग किए जाने वाले वृक्षों के पौधरोपण तथा किसानों तथा गौ-सदनों में बांटने को भी बढ़ावा देगी।


बैठक में मण्डी, सोलन तथा पालमपुर में नव सृजित नगर निगमों के सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक निगम में विभिन्न श्रेणियों के 11 पदों सहित कुल 33 पद स्वीकृत किए गए।


मंत्रिमण्डल ने कृषि विभाग में सुचारू संचालन के लिए चालकों के 20 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की।


बैठक के दौरान जिला शिमला के जुन्गा के ऐतिहासिक दशहरा उत्सव को जिला स्तरीय मेला घोषित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।


मंत्रिमण्डल ने जिला कांगड़ा की तहसील इंदौरा के तहत ठाकुरद्वारा में आवश्यक पदों के सृजन सहित नई उप तहसील खोलने का निर्णय लिया। इसी प्रकार जिला चम्बा के तेलका में आवश्यक पदों के सृजन सहित नई उप तहसील खोलने का निर्णय भी लिया गया। जिला कांगड़ा की उप तहसील नगरोटा सूरियां का स्तरोन्नत कर आवश्यक पदों के सृजन सहित तहसील बनाने का निर्णय भी लिया गया। जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी जी के टोबा संगवां (कौंलावाला टोबा), तहसील सदर के खारसी तथा तहसील झण्डुता के बदोल व रोहाल में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक पटवार वृत्त के लिए पटवारी के एक पद तथा अंशकालिक कर्मचारी के एक पद के सृजन सहित नये पटवार वृत्तों के सृजन को भी मंजूरी दी गई।


बैठक के दौरान जिला सोलन की तहसील नालागढ़ में मैसर्ज आर.के.वी. स्पिरिट प्राइवेट लिमिटेड काला अम्ब को एक्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल (शराब) पर आधारित इथेनोल प्लांट, डिस्टिलरी व ब्रूरी स्थापित करने के लिए मंजूरी प्रदान की।


मंत्रिमण्डल ने जिला सिरमौर के सराहां में लोक निर्माण विभाग का नया मण्डल तथा गगल शिकोर में लोक निर्माण विभाग का नया उपमण्डल खोलने को मंजूरी प्रदान की। सराहां-दो तथा गगल शिकोर में इन कार्यालयों के लिए आवश्यक पदों के सृजन सहित दो नए सैक्शन खोलने को मंजूरी प्रदान की गई।


मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के सुलह विधानसभा क्षेत्र में नया राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय खोलने तथा इसके संचालन के लिए आवश्यक पदों को सृजित करने का निर्णय लिया।


मंत्रिमण्डल ने डाॅ. वाई.एस. परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन जिला सिरमौर, पंडित जवावहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा, श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचैक ज़िला मंडी, डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर, इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला और डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा जिला कांगड़ा में विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए इन चिकित्सा महाविद्यालयों में सीधी भर्ती द्वारा एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के 34 रिक्त पद भरने को स्वीकृति प्रदान की।


मंत्रिमण्डल ने आईजीएमसी शिमला में जनरल मेडिसिन विभाग के रयूमेटोलाॅजी सैल में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद को सृजित करने और भरने को स्वीकृति प्रदान की।  


मंत्रिमण्डल ने लोगों की सुविधा के लिए आईजीएमसी शिमला तथा डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा मंे नेफरोलाॅजी विभाग में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पांच पद भरने की अनुमति दी।


मंत्रिमण्डल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कांगड़ा जिला में डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा में 4.28 करोड़ रुपये की लागत से सीटी स्कैन 128 स्लाइस मशीन खरीदने की अनुमति प्रदान की।


मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ जमूला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की।


सोलन जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टा मेहलोग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया गया।


कांगड़ा जिले के नागरिक अस्पताल देहरा में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए पांच नए पद सृजित कर चिकित्सकों की संख्या 9 से बढ़ाकर 14 करने का भी निर्णय लिया गया।


मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए जिला सोलन के धर्मपुर स्थित 6 बिस्तर क्षमता वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तर क्षमता वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया है।  


मंत्रिमंडल ने लोगों की सुविधा के लिए जिला मंडी के स्वास्थ्य उप केंद्र तत्तापानी को सांविधार कंदेरी में स्थानातंरित करने को भी अपनी मंजूरी दी। 


.


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top