हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के शिलाई गावँ के एक मुहल्ले में पिछले दो माह से पेयजल किल्लत होने पर भी जलशक्ति विभाग हाथ मे हाथ धरे बैठा है जबकि इस मुहल्ले में कार्यरत लाइनमैन तो यह कहता फिर रहा है कि स्त्रोत में पानी सूख गया है वावजूद उसके विभाग द्वारा लोगो को हजारों रुपये के पानी के बिल जारी कर जनता को लूट रहा है अधिकारियो से पेयजल न मिलने की शिकायत कर तो आश्वासन तो मिलता है लेकिन समस्या का समाधान नही होने से दर्जनों परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उठाऊ पेयजल योजना का पानी सप्ताह में एक बार छोड़ा जा रहा है वह भी मात्र 15 मिनट उस पर हालत यह कि पेयजल लाइन में फेरूल लगे होने के बावजूद पेयजल लाइन में लकड़ी की डाटें लगाने के कारण दो बाल्टियां पानी भी नसीब नही होती दिन रात लोगो को निजी बिछाई गई पेयजल पाइप लाइन से पानी भरना पड़ता है
शिलाई गावँ में वर्ष 1955 से धँकोली खाला से गावँ शिलाई प्रवाह पेयजल लाइन बिछी है जिसमे यदा-कदा कोई खराबी या लाइन टूटने से पेयजल सप्लाई बाधित होती है वरना इस लाइन में भयंकर सूखा पड़ने पर भी पानी बंद नही होता है जिसका स्टोर टैंक आई टी आई भवन के समीप बना है आई टी आई भवन के ऊपर से यह लाइन दो भागों में बंट जाती है निचले मोहले के लिए टैंक में पानी स्टोर होता है और उपरले मुहल्ले के लिए दुलाइक के घर के पास बने स्टोर टैंक में पानी स्टोर होता था अब हालत यह है कि स्टोर टैंक का नामोनिशान मिटा दिया है और जल शक्ति विभाग ने दो इंच की इस लाइन से कई दर्जन पानी के कनेक्शन जारी कर दिए है और पानी एक भी कनेक्शन में नही आ रहा है इस मुहल्ले के लोगो ने जलशक्ति विभाग के लाइनमैन की भारी लापरवाही के कारण खड्डों से निजी पाइप लाइन यहां तक बिछाई हैऔर पेयजल की आपूर्ति कर रहे है स्त्रोत में पानी की कोई कमी नही है लेकिन विभाग चिंतित नही है कि दो माह से पेयजल लाइन में पानी क्यों नही आ रहा है इस सम्बंध में जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही है मामला संज्ञान में आने पर इसका समाधान कर दिया जाएगा.


0 comments: