हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में अब आगामी जून महीने से लोगों को 57 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल महंगा मिलेगा. प्रदेश सरकार ने हरियाणा की सरकारी एजेंसी हैफेड के साथ एक महीने के लिए सरसों तेल का शार्ट टेंडर कर सप्लाई के लिए ऑर्डर जारी किया है. 27 मई से एजेंसी सप्लाई भेजना शुरू कर देगी.
इस पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुछ भी महंगा नहीं किया है. सरकार जितनी सब्सिडी देती है उतनी जारी रहेगी. लेकिन बाजार में दाम बढ़ने से यह महंगाई हुई है. विभाग ने जमाखोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं
अभी प्रदेश के एपीएल राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपुओं में अभी 103 रुपये प्रतिलीटर सरसों तेल दिया जा रहा है. एपीएल उपभोक्ताओं को अगले महीने 160 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे, जबकि बीपीएल राशनकार्ड धारकों को 155 रुपये चुकाने होंगे. सरकार का मानना है कि कोरोना के चलते डिपुओं में दालें भी 5 से 15 रुपये तक महंगी हुई हैं.
चना दाल बीपीएल के लिए 45 रुपये प्रति किलो, एपीएल के लिए 55 और आयकरदाता को 76 रुपये प्रति किलो मिलेगी. वहीं, मलका दाल बीपीएल के लिए 60 रुपये, एपीएल के लिए 70 और आयकरदाता को 88 रुपये प्रति किलो मिलेगी.


0 comments: