हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
भारतीय जनता युवा मौर्चा मंडल शिलाई के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष अनिल चौहान के नेतृत्व में "सेवा ही संगठन" मंत्र के मूल भाव से कार्य करते हुए कफोटा, कमरौउ, टिम्बी, जासवी शिवकांडो, माशु,नाया में मास्क वितरण , सेनीटाइज़ेशन, ओर लोगो का ऑक्सीजन लेवल चेक किया, साथ ही किस तरह से हम इस वैश्विक महामारी से अपने परिवार का बचाव कर सकते है इनकी जानकारी के पत्रक भी बांटे।
भारतीय जनता युवा मौर्चा शिलाई बलदेव तोमर के नेतृत्व में लोगो की सेवा में ओर समाज के हित में हमेशा खड़ा रहता है ।
इस कोरोना महामारी से पीड़ित कोई भी व्यक्ति निसंकोच संपर्क करे हम पूरी तत्परता के साथ आपकी सेवा करेंगे।
कोई भी प्रवासी मजदूर रोटी से वंचित न रहे इसलिए हम उनके राशन पानी की भी चिंता करते है आप हमसे कभी भी संपर्क करे।
अगर किसी की कोरोना से मृत्यु हो जाती है(भगवान करे ऐसा न हो) ओर कोई उसका अंतिम संस्कार नही कर रहा हो तो भारतीय जनता युवा मौर्चा से संपर्क करे हम उसका संस्कार करेंगे।
इस मानवता की सेवा में युवा मौर्चा के प्रताप जस्टा जी, रविंदर ठुन्डू जी, जगदीप शर्मा जी , विजेंदर ठाकुर जी, रिकी कपूर जी, जिया राम जी, प्रवीण जी, मुकेश जी , रणदीप शर्मा जी ओर उनके साथ सहयोगों सभी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.


0 comments: