thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्णिया से लोजपा नेता अनिल उरांव के किडनैपिंग को लेकर कटिहार लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद भी सरकार को जल्द अनिल उरांव के बरामदगी को लेकर विशेष ध्यान देने की मांग किया है,बताते चलें पूर्णिया के रहने वाले अनिल उरांव पिछले तीन बार से कटिहार के मनिहारी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, लोजपा प्रत्याशी के रूप में वह इस बार भी मैदान में थे, लोजपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद जाहिद ने कहा कि इस बारे में पूर्णिया एसपी के अलावे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी इस बारे में जानकारी दिया गया है और जल्द उनके बरामदगी के लिए उन्होंने प्रशासन से पहल करने की मांग किया है।

पूर्णिया से खगेश कुमार 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 साहित्यकार ज्योतिषचंद्र शर्मा का निधन


10 दिनों से चल रहे थे बीमार, साहित्यजगत में शोक की लहर 


नाथनगर।  हिन्दी व अंगिका के बहूचर्चित कथाकार व साहित्यकार ज्योतिष चंद्र शर्मा का निधन हो गया। वे अंगजनपद के मंजूषा कला के भीष्म पितामह भी माने जाते थे। वे बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान, नाथनगर के  कला संग्रहालय शाखा के प्रशासनिक पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त थे। 79 वर्षीय श्री शर्मा ने गुरुवार की शाम करीब 7 बजे चंपानगर के नसरतखानी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उन्होंने अपने पीछे एक पुत्र, चार पुत्री समेत भरापुरा परिवार छोड़ गये। वे पिछ्ले 10 दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कई सामाजसेवी व साहित्यकारों ने उनके आवास पर पहुंच अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को बरारी शमशान घाट पर उनका दाह-संस्कार किया गया। उनके एकमात्र पुत्र अतिशचंद्र शर्मा द्वारा उन्हें मुखाग्नी दी गई। उनका भतीजा धीरज शर्मा ने बताया कि ज्योतिषचंद्र शर्मा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 10 दिन पहले नाथनगर रेफरल अस्पताल में उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। इसके बाद से वे बीमार चलने लगे थे। जानकारी के अनुसार श्री शर्मा ने अंगिका और हिंदी में कविता की कई महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखे थे। वे संवेदनशील, सृजनशील के साथ साथ एक कुशल पदाधिकारी भी थे। अपने  साहित्यिक यात्रा के दौरान उन्होंने अंगिका भाषा में ऐतिहासिक कर्णगढ़, मंजूषा लोककला, मंजूषा चित्रकला, भारतिय मूर्तिकला में ललित तत्व, अंग धूलिका प्राचीन चंपा, बिहुला-विषहरी लोकगाथा जैसी कई  महत्वपूर्ण रचनाएं की। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नई दिल्ली के यंग फाक्स क्लब में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया, जो काफी चर्चित रही। इसके अलावा उन्हें सरकार द्वारा नंदलाल बोस कुलभास्कर, भेटरन आर्टिस्ट, दिनकर वरिष्ठ पुरष्कार (चाक्षुस कला लेखन), बिहार कला पुरष्कार, अंगरत्न सम्मान और कई मानद उपाधियां भी मिली थी। नसरतखनी में जन्में ज्योतिष चंद्र शर्मा के पिता का नाम लोकनाथ शर्मा और मां का नाम मीना शर्मा थी। उनके निधन की सूचना पर साहित्य जगत के कलमकार मर्माहत है।

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सुलतानगंज में कोविड 19 को लेकर डीएसपी निशार अहमद्द पहुंचे।


 सुलतानगंज में बढ़ते करोना महामारी को देखते हुए बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन के निर्देश पर डिएसपी निशार अहमद्द पहुंचे।इस दौरान डिसएसपी निशार अहमद्द ने थाना के विभिन्न कांडों का जांच प्रताल करते हुए। मारपीट मामले मे मिर्जा गांव के पिड़ीत परिजनों से मुलाकात करते हुए घटना की जानकारी लिए। साथ ही कोविड 19, को लेकर सुलतानगंज चौक बाजार सहित कृष्णगढ़ मोड़ का निरक्षण कर जायजा लेते हुए सभी दुकादारों को कोविड 19 को देखते हुए शाम चार बजे तक दुकान बंद रखने का निर्देश  दिए।इस दौरान डीएसपी निशार अहमद्द ने मिडिया को बताया कि कोविड 19 को लेकर दुकादारों को शाम चार बजे तक दुकान बंद रखे एंव बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन द्वारा गाइड लाईन का पालन करने का निर्देश शहर वासियों को दिए गए ।इस दौरान थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार ,इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर,एंव थाना के कई पुलिस कर्मी शामिल थे



सुलतानगंज भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर  में ऑक्सीजन की कालाबजारी रोकने के लिए DC Ghanshyam Thori ने रखा 25 हजार का ईनाम



(विशाल भगत की रिपोर्ट )


जालंधर,(विशाल)-जालंधर में ऑक्सीजन की कालाबजारी रोकने के लिए डीसी ने जनता से अपील की है  कि लोग काला बाजारी रोकने में आगे आएं। इसी के साथ लोगों को कहा है कि जो लोग ब्लैक मार्किटिंग रोकने के लिए स्टिंग आप्रेशन करेंगे, उसे जिला प्रशासन की तरफ से 25 हज़ार रूपए का ईनाम दिया जाएंगा और ब्लैक मार्किटिंग करने वाले लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएंगी। डी.सी. घनश्याम थौरी ने कहा कि ऑक्सीज़न सिलेंडर, रेमडेसिवर, आर-टी-पी.सी.आर. की ओवरचार्जिंग की सूचना इन नंबरो (98889-81881, 9501799068) पर व्हाट्सएप्प के ज़रिए दे सकते हैं।बता दें कि जालंधर में डीसी की सख्ती के बावजूद कुछ लोग ब्लैक मार्किटिंग का धंधा कर रहे है। ऐसा ही एक मामला कल फेयरडील एजैंसी का सामने आया था जिसका स्टिंग ऑपरेशन के जरिये ऑक्सीजन की काला बाजारी का भंडाफोड़ किया गया। इसी बीच आज जिला जालंधर के डी.सी. घनश्याम थौरी ने कहा कि रेडमेसिवर, ऑक्सीज़न व अन्य एजैंशियल वस्तुओं की काला बाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी


Read More»

thumbnail

मुंबई के किन्नर माँ एक समाज संस्था ट्रस्ट द्वारा गरीबों को अनाज वितरण का कार्यक्रम रखा गया आशा पुजारी के हाथों......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंबई के किन्नर माँ एक समाज संस्था ट्रस्ट द्वारा गरीबों को अनाज वितरण का कार्यक्रम रखा गया आशा पुजारी के हाथों.



कोरोना  महामारी जहां आम लोग की  जिंदगी जीना मुश्किल हो रहा है. लोगों के पास कामकाज नहीं पैसे नहीं रोजी रोजगार  नहीं रोटी कमाने खाने वालों की मुसीबत पर मार पड़ी . ऐसे में किन्नर समाज इन गरीबों को अनाज देकर उनके घर में दिक्कत परेशानी को देखते हुए उन्होंने अगले साल कोरोनावायरस में भी इन्होंने गरीबों की काफी मदद की है .ऐसे में सवाल उठता है  जो काम सरकार को करना चाहिए वह अब किन्नर  समाज कर रही . जबकि सरकार को आर्थिक मदद की योजना गरीबों के लिए करनी चाहिए . इस पर क्या कुछ कहा आइयें जानते हैं. मुंबई  सें इंडियन न्यूज़ नेटवर्क के लिए कैमरामैन अहमद पटेल के साथ शाहिद आलम की येह खास रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

गीतकार श्याम देहाती के निधन के बाद पहली बार सामने आईं पत्नी अंजली कुमारी.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गीतकार श्याम देहाती के निधन के बाद पहली बार सामने आईं पत्नी अंजली कुमारी


 

-------------------------------------------------------------------------

भोजपुरी के चर्चित गीतकार श्याम देहाती का निधन बीते दिनों हो गया था, जिनकी कल यानी 30 अपरैल को तेरहवीं है। उनका निधन 34 साल की उम्र में हो गया। वे बिहार के बेतिया के रहने वाले थे। उनके निधन पर कहा गया कि उनकी मौत कोरोना से नही हुई है, उनके सारे रिपोर्ट्स निगेटव आये, जिसके बाद उनकी पत्नी अंजली कुमारी पहली बार मीडिया के सामने आई और कहा कि ये मुझे भी नहीं पता कि उनकी मौत कैसे हुई। लेकिन रामनगर (वेस्ट चंपारण, बेतिया) में डॉक्टरों ने उन्हें कहा था कि टीवी की संभावना है। 


आपको बता दें कि श्याम देहाती के तीन बच्चे हैं सलोनी काजल और   शिवाय । लड़की का उम्र 7 और 5 साल का और लड़के का उम्र 2 साल है। श्याम देहाती की शादी अंजली कुमारी से 9 साल पहले हुई थी, श्याम 3 भाई बहन थे। एक भाई का निधन पहले ही हो चुका है। श्याम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में।रहते थे। पिछली बार लॉक डाउन में बिहार आये थे और तब से वे बिहार में ही रह रही थी । 


उनकी पत्नी अंजली ने बताया कि जब उनकी तबियत खराब हुई थी, तब इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के क्रम में उनका निधन हो गया। उनके जाने के बाद काफी लोगों ने हमें सांत्वना दी है। मेरे कुछ समझ में नहीं आ रहा मैं क्या करूँ। बस आप सबों से उम्मीद करूंगी कि इस मुश्किल वक़्त में अपना स्नेह और सपोर्ट हमें देते रहें। कल श्याम देहाती का तेरहवीं है उन के बिहार आवास पर .

Shyam Dehati Home Address -

Mahui Nawka Tola ,Ramnagar, West Champaran ,Bettiah ,

PIN Code -845103

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रमजान के महिने में रोजेदार द्वारा सराहनीय कदम ,इस कोविड मेंघर तक पहुंचा रहे निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर- नैयर अहमद


गया  जिले में कुछ युवकों की वजह से पाक माह रमजान में रोजेदारों के द्वारा गया शहर में निशुल्क ऑक्सीजन 

सिलेंडर घर तक पहुंचाया जा रहा है यह रोजेदारों की इस टीम में वार्ड पार्षद से लेकर बुजुर्ग और कई युवा भी शामिल हैं जो सुबह से लेकर रात के नौ बजे तक सेवा देते आ रहे हैं

 *IMA के इन सुझावों से कोरोना को दें मात'हमलोगों ने पिछले साल तीन सिलेंडर से शुरुआत की थी इस साल हमारे पास 48ऑक्सीजन सिलेंडर है हर दिन 48 लोगों की मदद बिल्कुल निशुल्क की जा रही है और अभी तक हमलोगों ने 200 लोगों को मदद पहुंचायी है एवं हमारी टीम में 20 लोग है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल करवाने, उसको मरीजों के घर तक पहुंचाने और वापस सिलेंडर लाने का काम करते हैं हमारे टीम अनुभवकर्ता हैं उनका काम है मरीज की पूरी जानकारी रखना है इस सेवा में किसी से हमलोग आर्थिक मदद नहीं ले रहे हैं मैं अकेला इसकी फंडिंग कर रहा हूं; नैयर अहमद*

नैयर अहमद की टीम के लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी डरे हुए लोग से हो रही है.जो बीमार पड़ते ही ऑक्सीजन स्टोरेज कर लेते हैंऔर जबकि हमलोग किसी की जिंदगी बचाने के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाते हैं कई जगहों से हमलोगों को जबरदस्ती ऑक्सीजन सिलेंडर लाना पड़ता है


गया सें धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में फिर एक  भीषण अग्निकांड हुआ है, इस आगजनी घटना में एक महिला जिंदा जल गई है जबकि 6 घर जलकर राख हो गए हैं।

हादसे में स्थानीय महिला विमला देवी घर के अंदर जिंदा जल गए हालांकि अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है कि महिला की मौत हो गई है या नहीं, महिला की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला शिमला के कोटखाई के फनेल गांव में आगजनी की घटना सामने आई है देर रात को मकान में आग लग गई इस दौरान आग की चपेट में एक के बाद एक, छह घर आ गए और जलकर राख हो गए।

इस आगजनी घटना में प्रभु दयाल, विमला देवी, राजेश कुमार, जयलाल, देवी सिंह, और जय किशन के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए है। आगजनी की घटना देर रात 3 बजे के करीब हुई है। लेकिन गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते सुबह 10 बजे तक आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक छह मकान जलकर राख हो गए।

पुलिस के अनुसार हादसे में विमला देवी अपने घर के अंदर ही जिंदा जल गई है हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि महिला की मौत हो गई है या नहीं, महिला की तलाश जारी है जानकारी मिली है कि महिला घर में अकेले.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश पाठक सरकार से बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन मांग की





मैं मुकेश पाठक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता आज सरकार से बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन इन शर्तों के साथ लगाने की मांग की जो निम्नलिखित है।


3 महीनों तक सभी की बिजली बिल पानी बिल स्कूल कॉलेजो की फीस माफ कर दिया जाए जिससे कि किसी भी वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना परे

करोना काल में बच्चों का पढ़ाई जो बर्बाद हो गया है इस कारण इनका वर्ग काल का समय बढ़ा दी जाए।


 

किरदारों का किराया बैंकों का लोन कर्ज ईएमआई लॉक डाउन पीरियड का माफ किया जाए

सरकार द्वारा सभी निजी नर्सिंग होम जहां कोबिड सेंटर बनाया गया है उस जगह पर मजिस्ट्रेट तैनात की जाए ताकि अभी जो करोना से ग्रसित मरीजो के परिजनों के साथ निजी नर्सिंग होम वाले मनमानी कर रहे हैं मनमानी कर शोषण करते हैं जिसे मैं और हमारी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।


 

सरकार से हमारी विनती है की अभिलंब पताही में डी.आर.डी .ओ कोबिड सेंटर को 1000 बेड के साथ चालू की जाए जिससे उत्तर बिहार की जनता को इस विपत्ति काल में सहायता मिल सके

होम कोरे टाईन में पीड़ित मरीजों को सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं मिल रही है उन्हें चिकित्सा और आर्थिक सहायता देते हुए पूरे बिहार में शहर से लेकर गांव गांव तक घर घर को सेनीटाइज किया जाय जो कहीं नहीं हो रहा है जो सोचनीय विषय है सभी विषयों पर मंथन करते हुए सरकार संपूर्ण लॉकडाउन लगावे मैं और मेरी पार्टी को इसमें कोई आपत्ति नहीं है।





मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कोरोना मरीजों का प्रोटोकॉल का तहत इलाज कराएं सुनिश्चित:जिलाधिकारी





जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर  प्रणव कुमार द्वारा आज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में एक समीक्षात्मक बैठक की गई। 

जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत एडमिट मरीजों का इलाज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा आवश्यक दवाओं,उपकरणों की उपलब्धता के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता का जायजा भी लिया।


 


जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अधीक्षक एवं प्राचार्य को निर्देश दिया कि सभी भर्ती कोविड के मरीजों का कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार एवं निर्धारित गुणवत्ता के साथ समुचित उपचार करना सुनिश्चित किया जाए।


 

निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार कोविड वार्ड में प्रतिनियुक्त चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पारा मेडिकल स्टाफ समय-समय पर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।कहा कि  कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


 निर्देश दिया गया कि कोविड मरीजों को समय पर दवा, अल्पाहार, भोजन इत्यादि गुणवत्ता के अनुरूप उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाए। कहा कि मरीज के परिजनों हेतु बनाए गए प्रतीक्षालय में माइक के माध्यम से कोविड मरीजों से संबंधित आवश्यक जानकारियां एक निश्चित अंतराल पर उदघोषित कराएं।सभी कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरे को कार्यशील रखें तथा उसकी निगरानी हेतु केंद्रीकृत व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर परिचालन हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर बैटरी बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि आवश्यकतानुसार चिकित्सीय ऑक्सीजन गैस की सिलेंडर की आपूर्ति हो रही है। बताया गया कि वर्तमान में ऑक्सीजन गैस की खपत काफी बढ़ी है। अधीक्षक एसकेएमसीएच ने बताया कि आज कुल 29 मरीज अस्पताल में एडमिट हुए हैं जबकि 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अस्पताल में अभी कुल 137 मरीज एडमिट है और सभी को ऑक्सीजन  दिया जा रहा है जबकि एक मरीज भेंटीलेटर पर है और 9 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। आज 5 मरीजों की दुखद मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि सभी भर्ती मरीजों को समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ-साथ आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की भी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। मरीजों का हर तरह से ख्याल रखा जा रहा है।प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी अपना कार्य कर रहे हैं।निर्देश दिया गया किसभी कोविड वार्डो एवं सभी शौचालयों की गुणवत्ता  के साथ नियमित अंतराल पर साफ -सफाई एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए साथ ही डायबिटिक मरीजों कि भोजन की व्यवस्था उनके अनुरूप किया जाए।अधीक्षक ने कहा कि उक्त सभी कार्य किये जा रहे हैं। बैठक में एडीएम लोक शिकायत निवारण अशोक कुमार सिंह सहित एसकेएमसीएच के अधीक्षक, प्राचार्य एवं अस्पताल के वरीय चिकित्सक उपस्थित थे।




बिहार मुज़फ़्फ़रपुर जिले से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

भारत के निर्माण से मैं डर रहा था : दिनेश लाल यादव निरहुआ.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारत के निर्माण से मैं डर रहा था : दिनेश लाल यादव निरहुआ.....



*'भारत' की अपार सफलता के बाद हाँ फिल्म्स ने की 'भारत 2' बनाने की घोषणा*


*इस तारीख को रिलीज होगी,तय हो चुका है।*


हाँ फिल्म्स प्रस्तुत भारत मे अभिनय के हर फन में माहिर भोजपुरी जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ नजर आए थे। निरहुआ की पहली शार्ट और सोलो  फ़िल्म 'भारत' की अपार सफलता के बाद अब इसका सीक्वल 'भारत 2' की घोषणा कर दी गयी है। इस फ़िल्म का निर्माण हाँ फिल्म्स द्वारा किया जाएगा, जिसकी घोषणा हाल ही में की गई। कई सफल कामर्सियल फिल्मो में अभिनय कर चुके प्रख्यात अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ कहते हैं भारत का प्रस्ताव मेरे लिए काफी कंफ्यूज करने वाला था,इसके निर्माण का प्रस्ताव मुझे डरा रहा था,मैं इस सोच में था कि जहाँ दर्शक एक से एक कामर्सियल और ग्लैमरस फिल्में पसंद कर रहे हैं वहीं लोग एक आर्टिस्टिक और ऑथेंटिक कंटेंट वाली फिल्म को पसंद करेंगे ? अंततः कई दिन लगे थे मुझे ये निर्णय लेने में की इसे करूं या न करूँ और दमदार कॉन्सेप्ट की वजह से मैं इस मौके को छोड़ न पाया अब परिणाम आपके सामने है भोजपुरी दर्शको ने इसे काफी पसंद किया है और अब जब इसके सीक्वल के निर्माण की घोषणा हुई है तो मैं बहुत एक्साइटेड हूँ।



Bharat Link : https://youtu.be/tzCdiBV9PQ0




 फिलहाल अभी इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली  है, भारत की आधिकारिक घोषणा निर्माता सुधांशु द्वारा की गई है इस बाबत उन्होंने बताया है कि भारत भोजपुरी सिनेमा उद्योग में एक अनूठा पहल था इतने बड़े स्केल पर यहाँ भारत से पहले किसी भी शॉर्ट फ़िल्म का निर्माण नही हुआ था । अब भारत 2 का निर्माण भी बड़े स्तर पर किया जाएगा ,क्योंकि इसमें भोजपुरी सिनेमा उद्योग के दो बड़े दिग्गज नजर आएंगे।  इस साल यह फ़िल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। 


आपको बता दें कि हाँ फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'भारत' में निरहुआ सोलो ही नज़र आये थे और उनके कई शेड्स थे। वह फ़िल्म भारत में व्याप्त मजहबी और जातीय असमानता के साथ अन्य संवेदनशील मुद्दे पर आधारित था। फ़िल्म में निरहुआ का हर शेड एक कलाकार था, जिसको बहुत सराहना भी मिली। हाँ फिल्म्स ने अब एक बार फिर से इसी कॉन्सेप्ट को अपनी फिल्म के सिक्वल 'भारत 2' में जारी रखने का फैसला किया है और इस फ़िल्म को बॉलीवुड के चर्चित राइटर उदीप्त दत्त गौर लिख रहे हैं,उदीप्त कई हिट फीचर फ़िल्म, वेब सीरीज और कॉमर्सियल्स लिख चुके हैं अभी हाल ही में इन्होंने हिमेश रेसमिया के लिए भी एक फ़िल्म लिखा था।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की पांच फिल्मों का निर्देशन कर चुके लालबाबू पंडित ने कोलकाता में मनाया शादी का सालगिरह....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की पांच फिल्मों का निर्देशन कर चुके लालबाबू पंडित ने कोलकाता में मनाया शादी का सालगिरह..




कोविड 19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण ने लोगों की जिंदगी को बहुत प्रभावित किया है। लेकिन इस बीच में छोटी खुशियों को मना लेना ही संजीदगी है। कुछ ऐसा ही किया सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की पांच फिल्मों का निर्देशन कर चुके डाइरेक्टर लाल बाबू पंडित ने। उन्होंने इस बार भी अपनी शादी की सालगिरह को अपने परिवार के साथ कोलकाता में अपने घर पर मनाया। 


लालबाबू पंडित ने इस दफे भी सादगी से अपनी जीवनसंगिनी और परिवार के लोगों के बीच इस खुशी के पल को एन्जॉय किया। हालांकि उन्हें प्यार करने वालों ने खूब सारी बधाईयां फ़ोन कॉल्स, मैसेज और सोशल मीडिया के जरिये भेजीं। इसके लिए उन्होंने सबों का आभार जताया और कहा कि वक़्त अच्छा नहीं है, लेकिन हम अपनी ज़िंदगी की खुशियों को जीना भी तो नहीं छोड़ सकते हैं। कहीं  न कहीं ये खुशी के लम्हे आपकी जिंदगी में ऊर्जा का संचार करती है और परेशानी से लड़ने का साहस भी देती है। आज मेरे लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि मुझे इस दिन मेरी सुख दुख की संगिनी मिली थी, जिसका साथ मेरी जिंदगी के हर कदम पर मजबूती से मिलता है। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी जिंदगी को पूरा कर दिया।


आपको बता दें कि भोजपुरी स्क्रीन पर खेसारीलाल यादव और लालबाबू पंडित की जोड़ी को दर्शकों का खूब सारा प्यार और दुलार मिलता रहा है। दोनों ने पहली फ़िल्म जिला चंपारन की थी, जिसकी सफलता ने उनके बीच की बॉन्डिंग को और प्रगाढ़ किया। फिर क्या था उसके बाद राजाजनी, कुली no 1, शादी हो तो ऐसी और राजा की आएगी बारात प्रमुख फिल्में की।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *फर्जी जांच केंद्र और ब्यूटी पार्लर में छापेमारी, लॉटरी टिकट बरामद ।*


*गुप्त सूचना पर एसडीएम ने की कार्रवाई ।*


बाँका

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


मंगलवार को एसडीएम बाँका को गुप्त सूचना मिलने पर बाँका में आजाद चौक पर एक फर्जी जांच घर और ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की गई । जांच घर में फर्जी जांच की जानकारी पर पदाधिकारियों के पहुंचने बाद जांच घर का संचालक तो जांच केंद्र छोड़कर फरार हो गया लेकिन इसी दौरान एक ब्यूटी पार्लर में अवैध ढंग से लॉटरी के टिकट बेचने का बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हो गया।इस मामले में पिता-पुत्र को एक लाख से अधिक नगद रुपये और करीब 27 लाख60 हज़ार रुपये के लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया है।घटना बाँका शहर के शिवाजी चौक के पास की है।बताया जा रहा है कि एक ब्यूटी पार्लर और उसके पति के बोतल बंद पानी की दुकान के आड़ में पिता-पुत्र दोनो गिरोह के संचालन करता था।प्रशानिक पदादिकारी और पुलिस को देखते ही पिता-पुत्र दोनो टिकेट लेकर भागने लगे जिसपर बाँका थनाध्यक्ष की नज़र पड़ी और उसे दबोच लिया गया ।

फिलहाल जांच घर,ब्यूटी पार्लर और एक अन्य दुकान जहाँ से लॉटरी टिकट बरामद हुआ है सबको सील कर दिया गया है।इस बाबत सदर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि टिकट मामले में दो लोगो को हिरासत में लेकर आगे की करवाई की जा रही है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top