INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
रेलगाड़ियों का आवागमन शुरू से अपने अपने गृह राज्यों ट्रेन पकड़ रहे हैं श्रमिक
जालंधर,(विशाल)-पिछले कुछ दिन से जालंधर में रोजगार के सिलसिले में रह रहे उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के लोगों को घरवापसी करते देखा जा रहा है। अटकलें लगाई जा रही थी कि शायद श्रमिक तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण के डर से गृहराज्य लौट रहे हैं। सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे श्रमिकों एवं उद्योगपतियों से बात करने के बाद यह सच्चाई सामने आ रही है उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चुनावी गतिविधियां जारी हैं। जालंधर में रह रहे इन राज्यों से संबंधित लोग वोट डालने के लिए ही अपने गृह राज्यों को वापस लौट रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पिछले वर्ष लॉकडाउन के चलते घर नहीं जा सके थे और अब परिवार में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने के लिए गृह राज्यों की ट्रेन पकड़ रहे हैं। जालंधर के उद्योगपतियों ने भी होली के बाद श्रमिकों के अपने गृह राज्यों को हो रहे आवागमन को वार्षिक गतिविधि बताया है।उद्योगपतियों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष होली के बाद श्रमिक उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल आदि राज्यों को जाते ही हैं। पिछले वर्ष लॉकडाउन की वजह से श्रमिक नहीं जा पाए थे। अब रेलगाड़ियों वगैरह का आवागमन शुरू हो चुका है और परिवार में हो रहे शादी समारोह में भाग लेने के लिए श्रमिक जा रहे हैं। तेजिंदर सिंह भसीन इस बात से इनकार किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के डर से श्रमिक लौटने लगे हैं।सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे रमेश मंडल ने कहा कि दो वर्ष से घर नहीं जा पाए थे। अब बच्चों की परीक्षाएं हो गई हैं और रिजल्ट आ गए हैं। इस वजह से अब छुट्टी लेकर घर जा रहे हैं। रमाकांत सहाय ने कहा कि कुछ ही दिनों में उनके गांव में चुनाव होने हैं। बार-बार गांव से संदेश आ रहे थे कि वोट डालने के लिए हर हाल में पहुंचें। इस कारण वह घर जा रहे हैं। ऐसे में वोट भी डाल देंगे और परिजनों से मिल भी लेंगे। उन्होंने कहा कि एक ही छुट्टी में सारा कुछ हो जाएगा। वोट भी डाल देंगे, बच्चे गांव भी घूम लेंगे और कुछ दिन परिजनों के साथ बिता भी लेंगे
जालंधर में किसानों ने जियो के मोबाइल टावर को बिजली कनेक्शन देने का किया विरोध
(विशाल भगत की रिपोर्ट )
जालंधर,(विशाल) जालंधर के भोगपुर में उद्योगपति मुकेश अंबानी की JIO कंपनी के मोबाइल टावर को बिजली कनेक्शन देने का किसानों ने कड़ा विरोध किया। गांव सनौरा में जब बिजली कर्मी कनेक्शन जोड़ने गए तो दोआबा किसान संघर्ष कमेटी की अगुवाई में किसानों ने विरोध कर दिया।जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। इसके बाद बिजली कर्मियों के साथ पुलिस काे भी भेजा गया लेकिन किसान विरोध से पीछे नहीं हटे। इसके बाद किसानों ने पुलिस थाने में स्पष्ट कर दिया है कि कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन खत्म होने तक JIO टावर की बिजली बहाल नहीं की जाएगी।दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान हरसुलिंदर सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान विरोध में इस JIO मोबाइल टावर का कनेक्शन काटा गया था। इसके बाद पंचायत ने भी प्रस्ताव पास किया कि जब तक आंदोलन खत्म नहीं होता, टावर को बिजली की सप्लाई न दी जाए। इसके बावजूद बिजली कर्मी वहां कनेक्शन जोड़ने पहुंच गए। जिसका गांव वालों व किसान संगठनों ने विरोध किया।
हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में एक दर्जन के करीब मृत कौवे मिले हैं जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिलाई के कॉलेज रोड़ के आसपास पिछले कुछ दिनों से लगातार मरे हुए कौवे दिख रहे है। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है प्रशासन ने सतर्कता के साथ इनके सैंपल एकत्रित किए हैं। तथा जांच के लिए भेजे जा रहे हैं एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों से जानकारी मिली कि कॉलेज रोड के आसपास मृत कौवे देखे गए है। इसके बाद वन विभाग व पशुपालन विभाग को मौके पर भेजा गया सैंपल को एकत्रित करके जांच के लिए भेजा जा रहे है। उन्होंने बताया कि अभी तक 10 कौवे मृत मिले है।
गौर हो कि प्रदेश में कई जगह पक्षी मृत मिल रहे हैं तथा कई पक्षियों की जांच भी हुई है जिनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि भी हुई है। इसलिए सतर्कता के तौर पर शिलाई में भी मृत कौवों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।
कोविड-19 से संबंधित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में की गई आयोजित
संवाददाता गया राजेश मिश्रा
गया, 10 अप्रैल, 2021, ज़िला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड 19 से संबंधित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य रूप से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच में तेजी लाने, कोरोना टीकाकरण, कन्टेनमेंट जोन की व्यवस्था, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड पर कोरोना जांच की समीक्षा, अनुमंडल स्तर पर क्वारंटाइन सेन्टर के निर्माण की योजना तथा माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में आंगनबाड़ी वर्कर की प्रतिनियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में ज़िला पदाधिकारी द्वारा मेगा कन्टेनमेंट जोन/माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में कोरोना टेस्टिंग, मेडिकल किट की उपलब्धता तथा लोगों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का निदेश दिया गया। इस बात पर बल दिया गया की संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्य बिना जांच के बाहर न निकले ताकि वे अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचे और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा डीपीओ, आईसीडीएस को निदेश दिया गया की माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में आंगनबाड़ी वर्कर की प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि वे प्रतिदिन माइक्रो कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण कर संक्रमित व्यक्ति को मेडिकल किट उपलब्धता, किसी प्रकार की शारीरिक समस्या अथवा कोई लक्षण दिखाई दे तो उसे त्वरित रूप से संबंधित पदाधिकारियों को बता सके। साथ ही संक्रमण संबंधी स्टीकर भी चिपकाने की ज़िम्मेदारी इन्हें दी गयी है।
बैठक में निदेश दिया गया की कोरोना जांच का परिणाम जबतक किसी व्यक्ति को प्राप्त नही हो जाता है तबतक वे आइसोलेशन में रहेंगे ताकि पॉजिटिव परिणाम आने पर वे दूसरे व्यक्ति को संक्रमित न कर सके। बैठक में कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य तेजी से करने का निदेश दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया की आज गया रेलवे स्टेशन पर 21, फतेहपुर 06, गुरारू 08, इमामगंज 03, कोंच 01, मानपुर 06, टिकारी 09, अतरी 04, शेरघाटी में 10, बेलागंज में 4, सदर 01 तथा एयरपोर्ट पर 4 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। एएनएमएमसीएच को 10 डाटा इंट्री ऑपरेटर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ताकि जांच कार्य, पोर्टल पर अपलोड करने सहित अन्य कार्यों में तेजी लायी जा सके।
ज़िला पदाधिकारी ने मास्क चेकिंग अभियान की समीक्षा करते हुए इसे और सख्ती के साथ करने का निदेश दिया गया। साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हाट बाजार में, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क अभियान पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया।
बैठक में निदेश दिया गया कि कन्टेनमेंट जोन का कोई व्यक्ति अगर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उसपर एपिडेमिक एक्ट के तहत प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की जाएगी।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा कोविड 19 से संबंधित ज़िला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निदेश दिया गया। उन्होंने नियंत्रण कक्ष प्रभारी को निदेश दिया कि आवश्यक सूचनाओं से संबंधित साईनेजज लगवाना सुनिश्चित करेगे। नियंत्रण कक्ष में 03 शिफ्ट में वरीय प्रभारी को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया है, जो प्रत्येक शिफ्ट में शिफ्ट प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त रहेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सुमन कुमार, सिविल सर्जन डॉ के०के० राय, अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत) नरेश झा, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच) संतोष कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षक, एएनएमएमसीएच, विशेष कार्य पदाधिकारी, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्त्तागण सहित अन्य पदाधिकारी, चिकित्सक उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं गेहूं के फसल को काटते हुए फसल कटनी प्रयोग का शुभारंभ किया गया
संवाददाता गया राजेश मिश्रा
गया, 10 अप्रैल, 2021, जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह द्वारा नगर प्रखंड के नैली पंचायत के दुबहल राजस्व ग्राम थाना संख्या 328, खेसरा संख्या 1368 में किसान संतोष कुमार सिंह के खेत में रबी गेंहू के फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया। ज़िला पदाधिकारी द्वारा स्वयं गेहूं के फसल को काटते हुए फसल कटनी प्रयोग का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि फसल कटनी प्रयोग किसानों के लिए एवं सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि सरकार फसल कटनी प्रयोग के आधार पर आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए किसानों के लिए/कृषि विभागों के लिए योजना तैयार करती है। सहकारिता विभाग द्वारा उपज दर के आंकड़ों के आधार पर *बिहार राज्य फसल सहायता योजना* अंतर्गत किसानों को सहायता/अनुदान निर्धारित किया जाता है। इन आंकड़ों का उपयोग सरकार की नीतियों एवं अन्य कार्य हेतु भी किया जाता है।
ज़िला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत रब्बी गेहूं अधिसूचित फसल है। इस योजना अंतर्गत औसत उपज दर आकलन हेतु जिला के प्रत्येक पंचायत में 5-5 प्रयोग संपादित किया जाता है। प्रयोग हेतु खेसरा का चयन पूर्णत: वैज्ञानिक ढंग से निरपेक्ष रूप से यादृच्छिक प्रणाली (रैंडम सिस्टम) द्वारा किया जाता है। फसल कटनी प्रयोग पूर्ण होने के उपरांत आकड़ों का प्रेषण जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार, पटना (योजना एवं विकास विभाग) को किया जाता है। निदेशालय द्वारा इन्हीं आंकड़ों का विश्लेषण कर जिला/पंचायत का औसत उपज दर निकाला जाता है।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा फसल कटनी प्रयोग के उपरांत 10×5 वर्ग मीटर में 14 किलो 800 ग्राम उपज हुआ, जो औसतन 29.60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा फसल कटनी प्रयोग के अवसर पर नैली पंचायत की मुखिया स्वेता कुमारी, ज़िला कृषि पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर सहित अन्य पदाधिकारी एवं संबंधित किसान उपस्थित थे।
फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण ज़िला पदाधिकारी सहित उप विकास आयुक्त सुमन कुमार द्वारा मानपुर प्रखण्ड के बारागंधार पंचायत के कमालपुर गांव में, अपर समाहर्त्ता मनोज कुमार द्वारा बोधगया प्रखंड के धनावा पंचायत के खरांटी गांव में किया गया तथा निदेशक, डीआरडीए श्री संतोष कुमार द्वारा आमस प्रखंड के बुधौल पंचायत में किया गया।
*केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने मंत्रालय के सचिव से बिहार में कोरोना व टीकाकरण की स्थिति पर चर्चा की*
जनता से की अपील भयभीत न हो, केंद्र एवं राज्य सरकार का जो दिशा निर्देश है। उसका पालन करें।
गया केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण से फ़ोन पर बिहार में कोरोना एवं टीकाकरण की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने निर्देशित किया कि मंत्रालय के अधिकारी निरंतर बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर स्थिति पर नजर रखें। एम्स पटना में कोरोना एवं टीकाकरण की मौजूदा स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा हुई।केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे होम क्वॉरेंटाइन में है। उनके निजी सहायक एवं सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके उपरांत उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था। रिपोर्ट नेगेटिव आया है। एहतियातन वे शनिवार से होम क्वॉरेंटाइन है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बताया कि केंद्र सभी राज्यों के साथ निरंतर संपर्क में है। बिहार में भी मामला तेजी से बढ़ा है। राज्य सरकार सजग एवं सतर्क है। सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की निगरानी राज्य सरकार स्तर पर हो रही है। केंद्र भरपूर सहयोग कर रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार में आरटीपीसीआर टेस्ट की मशीनों के अपग्रेडेशन में आईसीएमआर द्वारा किए गए कार्यो की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग एवं ट्रीटमेंट के साथ निरंतर वैक्सीनेशन यह मूल मंत्र है। इस पर फोकस करने की आवश्यकता है। सभी राज्यों से आग्रह किया गया है कि 75 फ़ीसदी से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट हो। *जनता से की अपील भयभीत ना हो केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशन का पालन करें*
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जनता से अपील की है कि वे भयभीत ना हो। कोविड-19 के रोकथाम को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार का जो दिशानिर्देश है। उसका पालन करें। इसमें ढिलाई नहीं बरतनी है। निरंतर मास्क पहने। हाथों की लगातार सफाई करते रहें। 2 गज की दूरी का ख्याल रखें। साथ ही साथ लोगों को टीकाकरण के लिए जो निर्धारित उम्र सीमा में आते हैं। उन्हें जागरूक करें।
*"टीका उत्सव" को लेकर कार्यकर्ताओं से की बात*
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर 11 से 14 अप्रैल तक टीकाकरण के लिए "टीका उत्सव" पर 45 से अधिक उम्र के लोगों को टीका केंद्रों पर बड़ी संख्या में सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लाने के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध जंग में टीका एक महत्वपूर्ण हथियार है। लोगों को जागरूक करना है। उन्हें टीका केंद्रों तक लाना है। टीका उत्सव अभियान को सफल बनाना है।
गया के सांसद विजय मांझी आज शनिवार को गया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 35 का निरीक्षण किया गया है।और इस वार्ड के बारे में व्यापत समस्या के बारे में वार्ड संख्या 35 की निवर्तमान पार्षद नाजमा खातून के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात भी की है। प्राप्त सुचना के अनुसार पार्षद नाजमा खातून का निधन गत दिनों लम्बी बीमारी के बाद हो गया था।इसी क्रम में गया के लोकप्रिय सांसद का स्वागत करते पार्षद प्रतिनिधि मो. मंजर हुसैन आदि मोजूद थे इस मौके पर सांसद विजय मांझी ने नाजमा खातून के पुत्र सह पार्षद प्रतिनिधि मंजर हुसैन सहित अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया और मृतात्मा के शांति की प्रार्थना की गई है। गया सांसद के निरीक्षण के दौरान पार्षद प्रतिनिधि मंजर हुसैन सहित मो शाहिद अगरबत्ती, मो अशरफ, मो अरमान, मो नाजिस, मो साजिद अंसारी, फैज़ अंसारी, धीरू सिंह, विकास कुमार, रणविजय सिंह, मो कासिम,मो एतहाम सहित अन्य ने गया के लोकप्रिय सांसद का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया है
आज इस मोके पर सांसद विजय मांझी ने क्षेत्र के विकास के लिए पार्षद द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की है एवं वार्ड संख्या 35 में व्याप्त जल संकट का मामला सदन में उठाने का आश्वासन दिया।
*The Daana Daana girl Neha Gupta all set to mark her territory in Bollywood*
Popular south actress Neha Gupta specially known for her song ‘Daana Daana’ from the film Namoor Haiklu is all set to make her digital debut soon. The Daana Daana girl will soon be seen in a web series as a lead which will launch on one of the leading OTT platforms. Her film Namoor Haiklu received garnered alot of eye ball as the film was based on a very sensitive and heart-touching topic
Neha Gupta has already made an impacting statement in south industry with not only working in movies but also being the showstopper in many ramp shows like Kerala Fashion week. She was also last seen in popular Colors tv show Naagin 5.
“My journey and experience in the south film industry has been really amazing and filled with a lot of adventures and learning. From my childhood I love music and dancing to the beats. When I was offered an item number in the film Namoor Haiklu, I got really excited and decided this is what I have to do and want to do. We trained a lot for this song giving attention to each and every detail. Finally, with the release of the song, people loved it so much that I was called the Dana Dana girl in the south and the rest is history.” Says the actress about her south industry experience
While speaking about her bollywood debut, the actress revealed, “It was a very learning experience to work with such a great team and for a great show. I really enjoyed working with the cast and crew both on screen and off screen. I am really excited for its launch and hoping people will surely love this series. I wish I could reveal a little more about it but I am being told that an official announcement will happen soon post which I could share more details with my fans and audience.”
“I am in talks with a couple of production houses and I am hoping I get to share some good news really soon with my lovely fans and audience.” Added the actress with excitement.
Stay tuned to know more about her upcoming projects!!
हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र की 24 वर्षीय युवती, टीवी सीरियल में आएगी नजर
सिरमौर जिले के दूरदराज क्षेत्र नौहराधार के छोटे से गांव चौरास की 24 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस मनीषा सिंह चौहान अब स्टार भारत के टीवी सीरियल अम्मा के बाबू की बेबी में बिंदिया की भूमिका में नजर आएंगी। रात साढ़े 9 बजे उक्त सीरियल प्रसारित होगा। इससे पहले यह अभिनेत्री स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल इश्कबाज में भी छोटे परदे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं हैं।
इश्कबाज में मनीषा के किरदार लोगों ने खूब पसंद किया। गत वर्ष विभिन्न सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर रिलीज हुई उनकी फिल्म कांड को भी लाखों लोगों ने पसंद किया। मनीषा की एंट्री अब स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले नाटक अम्मा के बाबू की बेबी में हो चुकी है। सोमवार से शुक्रवार रात तक इसे साढ़े 9 बजे देखा जा सकेगा। अभिनेत्री ने फैंस के लिए कुछ झलकियां भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं
मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण छात्रा ने लहराया परचम ।
आलोककुमार पाण्डेय की रिपोर्ट गोपालगंज।
गोपालगंज। कुचाइकोट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय सोनहुला की छात्रा प्रेरणा पटेल ने मैट्रिक परीक्षा में 439 अंक लाकर मैट्रिक परीक्षा 2021 में ग्रामीण छात्रा ने भी सफलता का परचम लहराया है। उच्च विद्यालय सोनहुला की छात्रा प्रेरणा कुमारी ने 439 अंक प्राप्त कर पूरे गांव का नाम रौशन किया है। प्रेरणा के पिता एक किसान है जबकि मां गृहिणी हैं। प्रखंड के सोनहुला गोखुल निवासी मुन्ना प्रसाद और बबीता देवी की पुत्री है, प्रेरणा। जिसके वजह से आज गर्व से अपने माता-पिता का नाम ही नहीं बल्कि पूरे गांव और समाज का नाम रोशन कर दि है।
गया मे हो रही केपीएस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म- लेट से आयेंगे पर बुलेट से आयेंगे की शूटिंग हुई समाप्त
गया से राजेश कुमार मिश्रा
गया बिहार:- कई मायनों में अपने इतिहास को संजोए बैठा है । विष्णुपद मंदिर, बोधगया, मा मंगला गौरी मंदिर, गेहलौर घाटी जैसे प्रसिद्ध स्थलों के लिए मशहूर है । सूटिंग के समापन होने के दौरान आज अवधेश यादव पैक्स अध्यक्ष मुखिया पंचायत के मुखिया पति हरदेव यादव नवनीत ने सभी कलाकारों एवं फिल्म में जितने में काम कर रहे कलाकारों को धन्यवाद दिया
फिल्म के प्रोड्यूसर शिव शंकर सिंह व संजय यादव ने अपनी आने वाली फिल्म लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे के सभी कलाकारों को धन्यवाद एवं प्यार भरा स्नेह प्रदान किया उन्होंने कहा कि आज विजय राज यादव के साथ फिल्म के नायिका निधि झा एवं इस फिल्म में विलेन का रोल कर रहे विनीत विशाल एवं उनके साथियों को मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अपना बेशकीमती समय निकाल कर बिहार के गया शहर में आए हमारे फिल्म लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे में काम करने का उन्हें मौका मिला तथा फिल्म के डायरेक्टर सूरज गिरी को धनबाद देते हुए कहा कि आज फिल्म निर्माताओं ने मुंबई से चलकर फिल्म निर्माण के लिए बिहार के गया जिला कि ओर रुख किए हैं। बिहार के गया जिला में कई ऐसे स्थान है जो चर्चा का विषय बना रहता है और हमारे गया शहर के विभिन्न जगहों से की गई शूटिंग आज बिहार के नाम रोशन करने का जगह बना लिया है गया शहर के विभिन्न जगहो पर जैसे रामपुर थाना बाईपास स्थित नागेंद्र सिंह के मकान कोसमा पहाड़ी बोधगया वाटर पार्क मेडिकल थाना क्षेत्र के घुथिया पंचायत के ग्राम कठौतिया मे भी शूटिंग किया गया एवं कई ऐसे स्थान जहां से शूटिंग पूरी हुई गया से कुछ ही दूरी पर गुरुवा के बैजुधाम मंदिर मे भी शूटिंग पूरी की गई है फिल्म के प्रोड्यूसर शिव शंकर सिंह एवं संजय यादव से खास वार्तालाप के दौरान उन्होंने क्या कहा आगे सुनते हैं
भोजपुरी फ़िल्म 'हम हैं राही प्यार के' में नए अवतार में दिखेंगे पावर स्टार पवन सिंह, जल्द रिलीज होगा प्रोमो -ट्रेलर
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का एक्शन अवतार तो सबों ने देखा है, लेकिन यशी फिल्म्स प्रा. लि. प्रस्तुत और डिवाइन पिक्चर्स प्रा. प्रोडक्शन व जबावा एंटरटेनमेंट प्रा. लि. की अपकमिंग फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' वे कुछ अलग ही किरदार में नज़र आने वाले हैं। इसकी एक झलक फ़िल्म के पोस्टर में देखी जा सकती है, जिसमें वे कृष्ण वाले पोज में दिखा दे रहे हैं। वैसे इस फ़िल्म का प्रोमो और ट्रेलर भी जल्द ही एंटरटेन रंगीला के यूट्यूब चैनल से रिलीज होगा। इस फ़िल्म को भोजपुरी पर्दे पर एक से बढ़ कर एक सफल फिल्में देने वाले निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' की शूटिंग लंदन में हुई है। इस फ़िल्म में पवन सिंह के अपोजिट साउथ की कई सफल फिल्में काम कर चुकी अभिनेत्री हर्षिका पुनिचा हैं, जिनके साथ पवन सिंह की केमेस्ट्री बेहद खास होने वाली है। यह एक संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म होगी। वहीं, फ़िल्म को लेकर पवन सिंह का कहना है कि दर्शकों ने उन्हें लगातार एक्शन करते देखा है, लेकिन फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' थोड़ा अलग है। इसमें उन्हें एक अलग पवन सिंह मिलने वाला है।
पवन सिंह ने कहा कि फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो अपनी माटी से दूर लंदन में अपने संस्कृति और संस्कारों को जिंदा रखे हुए है। यह फ़िल्म दर्शकों के दिल को छू लेगी। आपको बता दें कि फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' में पवन सिंह और हर्षिका पुनिचा के साथ दीपक सिन्हा, पदम् सिंह, माया यादव, अनुराधा सिंह, संजय महानंदा, महिमा गुप्ता और अनन्या लीड रोल में हैं।
फ़िल्म के प्रोड्यूसर अभय सिन्हा व शिवांशु पांडेय हैं, जबकि को - प्रोड्यूसर प्रशांत जम्मुवाला हैं। प्रेमांशु सिंह डायरेक्टर हैं। फ़िल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा - सर्वेश कश्यप हैं। संगीत ओम झा और गीत अरविंद तिवारी, श्याम देहाती, प्रिन्स दुबे, यादव राज व उमालाल यादव का है। स्क्रीनप्ले प्रेमांशु सिंह और अरविंद तिवारी का है। कोरियोग्राफर संजय कोर्वे और रिकी गुप्ता हैं। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अनिल कुमार सिंह और प्रभव चतुर्वेदी हैं। प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव हसमु शेख (सोनू), डीओपी मुकेश शर्मा और कॉस्ट्यूम कविता - सुनीता क्रिएशन का है।
संवाददाता - शाहीद आलम
If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.
INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn