thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 फाईट अगेंस्ट क्रिमिनल अखबार के संपादक मोहम्मद सईद शेख को इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्डस में नाम दर्ज होने पर मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।


उ.महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ गोपाल मारवाडी द्वारा मुंबई के तेजी से बढते, लोकप्रिय अखबार 'फाईट अगेन्स्ट क्रिमिनल' के संस्थापक संपादक,भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष एवं जनसेवा सोशल फाउंडेशन के चेअरमैन श्री. मोहम्मद सईद शेख को 'कोरोना काल' के दौरान मानवीय आधार पर अपने निजी तौर पर एवं साथियों के संग  पीडित मानवता के सहायता के लिए कई महत्त्वपूर्ण कार्य किये गये। जो आज भी अनवरत रूप से जारी हैं। आपकी इसी सेवाभावना से किये गये असंख्य कार्यों को लेकर 'इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्डस्' के संस्थापक श्री विवेकानंद बाबू द्वारा संज्ञान लेकर दिनांक  1 फरवरी को समारोहपूर्वक  सम्मानपत्र और मेडल प्रदान किया गया। अपने मिलनसार स्वभाव एवं सेवाभावी वृत्ती के कारण अपने सभी मित्रों एवं चाहनेवालों के बीच एम. एस. शेख के नाम से मशहूर जांबाज पत्रकार मोहम्मद सईद शेख की इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रमजी सेन,राष्ट्रीय उपाध्यक्षद्वय- अजीजुद्दीन शेख, सुरेशजी पटेल, मुकेशजी शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव -पं.मनोहर मंडलोई, राष्ट्रीय सचिव जयपाल पाटील, राष्ट्रीय संगठन सचिव रविंद्र नेरकर,राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी शाहनवाज शेख,जिग्नेश जोशी, चंद्रशेखर गायकवाड, राशिद खान, मुकेश श्रीवास,लीगल सेल चेअरमैन अरिहंत नाहर,लीगल एडवाइजर एडवोकेट एम.के.खन्ना, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मोमना बेगम,वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान भारती,दिल्ली युवा इकाई कार्यवाहक अध्यक्ष मो.मुशर्रफ, नवनियुक्त दिल्ली युवा इकाई अध्यक्ष विक्की पंडित,राजेश अग्रवाल, प्रदीप शुक्ला, विकास भारद्वाज,अशोक शर्मा, विनोद जोशी,शाहिद अंजुम, लालजी महाराज,शिवकुमार प्रेमी,वंदना अग्रवाल, स्वतंत्र भुल्लर,अनिल गोयल,विशाखा सैलानी, आशा यादव, म.प्र. प्रदेशाध्यक्ष किशोरकुमार दग्दी, नवनियुक्त कर्नाटक प्रदेशाध्यक्ष जाकिर हुसैन,महाराष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र गर्दे, महाराष्ट्र उपाध्यक्षद्वय गोपाल के.मारवाडी, शफीकभाई शेख, मुंबई कार्यालय प्रमुख शोएब म्यांनुर,विनोद गिरी, पनवेल संघर्ष समिती अध्यक्ष,दै.'निर्भीड लेख'  के संपादक मालिक कांतीलालजी कडू, नवनियुक्त धुलिया जिलाध्यक्ष जीवन आबा शेंडगे, जिला उपाध्यक्ष अरुणभाऊ धोबी, गणेशभाई जैन , शिरपुर तालुका अध्यक्ष युवराज माळी, तालुका उपाध्यक्ष अशोकभाऊ शर्मा, शिरपुर शहराध्यक्ष राजेश मारवाडी,शहर उपाध्यक्ष मंगेश माळी, पदाधिकारी सर्वश्री प्रदीप दहिवदकर,मनोज भावसार, लासलगांव शहराध्यक्ष गोविंदजी पिडीयार,औरंगाबाद शहराध्यक्ष नाजिम शेख,महाराष्ट्र वरिष्ठ पदाधिकारी  विवेकजी देशपांडे, जलगाँव जिलाध्यक्ष प्रमोद पाटील चिलाणेकर,पुणे जिलाध्यक्ष कैलास पाठारे,अनिलजी सोनवणे, इंदौर शहर उपाध्यक्ष सतीष शर्मा,म.प्र.वरिष्ठ पदाधिकारी तुलसीराम राठौर ,यत्नेश सेन इ. पवन जैन पदमावत 

सलाम मुंबई के संपादक सय्यद शेख, इन्द्र देव पांडे,फैजुल शेख़. और अनेक पत्रकार साथियों ने एम.एस. शेख का जाहीर हार्दिक अभिनंदन करके बधाईयाँ दी हैं।इससे हम सभी 'एआइजे AIJ परिवार 'का सिर गर्व से ऊँचा हो गया हैं ऐसी भावना व्यक्त की जा रही है।


सभीने आपके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। कार्य निष्ठा के साथ करने की लगन ने ही आपको इस मुकाम तक पहुँचाया होने की भावना सभी एआइजे के साथियों ने व्यक्त की हैं।"फाईट अगेन्स्ट क्रिमिनल, जनसेवा सोशल फाउंडेशन एवं भारतीय पत्रकार संघ परिवार की ओर से 'एम.एस.' भाई को बहुत बहुत बधाईयाँ !


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। नाई संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए एकजुट होने की अपील करते हुए इसके संगठन विस्तार पर बल दिया गया। 

          इसके लिए राष्ट्रीय नाई महासभा की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नाई संगठन के वरिष्ठ सदस्य शिव शंकर ठाकुर ने किया। उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने वक्तव्य दिया,जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11फरवरी को सदस्यों की बैठक बुलाकर संगठन का चुनाव करा लिया जाय।

       सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया स्थानिय कर्पूरी भवन में बैठक बुलाकर संगठन के वरीय पदाधिकारियों एंव सदस्यों की उपस्थिति में संगठन का विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर उमा शंकर ठाकुर, नरेश ठाकुर, कार्तिक ठाकुर, महेन्द्र ठाकुर, योगेन्द्र ठाकुर, पप्पू ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, बाबू लाल ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, निरंजन ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  

     * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिजली शार्ट सर्किट से घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख। 


गोपालगंज । पीड़ित परिवार का कहना है, कि अचानक देर रात घरों में आग लगने की वजह से एकाएक रोशनी पैदा हुई। तब जाकर हम लोगों की आंख खुली तो देखा कि देखा सारा घर चल रहा था। इतना नहीं अपना जान बचाना ही मुश्किल था। तभी सभी लोगों ने घर से भागना शुरु किया। और भाग कर देखा तो बाहर से घर पूरी तरह से चल रहा था। और उन लोगों का कहना है कि बिजली शार्ट सर्किट की वजह से घरों में आग लगी घर के अंदर रखे राशन, कपड़ा, बर्तन, विस्तार यहां तक की गरीब परिवार होने से  स्थिति काफी अच्छा नहीं था। राशन कार्ड, आधार कार्ड जितने भी कागजात थे। सभी जल गए, यहां तक कुछ नहीं बचा सब कुछ जलकर खत्म हो गया। इस बिजली शॉर्ट सर्किट की वजह से लगभग 4 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। जिसमें झामलाल राम, सुनील राम, प्रीतम राम, और रकटु राम का घर था। यह सभी बैदवली के निवासी है। बैदवली कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर माधव पंचायत का एक गांव है जिसमें हरिजन टोला है। उसी गांव में चारों लोग निवास करते हैं। जबकि इनकी दयनीय स्थिति बहुत कमजोर है। और यह लोग अत्यंत गरीब है। और यह सभी लोग सरकार और स्थानीय प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रहे हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*एस.एन.सेन महाविद्यालय में छात्राओं हेतु स्पीच कंपटीशन का हुआ आयोजन*



*कानपुर नगर सत्यम तिवारी*






कानपुर । एस.एन.सेन महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग ने छात्राओं हेतु एक स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया । इस प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की लगभग 60 छात्राओं ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने वनस्पति विज्ञान के अपने पाठ्यक्रम से ही संबंधित विषय जैसे एंब्र्योजेनेसिस, हीटरोट्रॉफिक बैक्टीरिया, टीएमवी, वायरस मशरूम लिंकेज, पार्थीकॉपी, ऐपोमिक्सिस, हैप्लॉयड मेंडल लॉ, ट्रांसक्रिप्शन आदि का चुनाव किया और उस पर अपनी स्पीच दी । प्रत्येक छात्रा को 3 मिनट का समय दिया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव पी के सेन, प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ संध्या सिंह तथा डॉ प्रीति सिंह ने किया । स्पीच कंपटीशन में पूनम अरोड़ा तथा गार्गी यादव निर्णायक रही । डॉ निशा अग्रवाल ने छात्राओं को शिक्षा द्वारा विकास पथ पर बढ़कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया । विजय छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन ड़ा. संध्या सिंह ने किया । कार्यक्रम में विज्ञान सवर्ग कीं सभी छात्रायें तथा ड़ा. प्रीति सिंह, डा. राई घोष, ड़ा. शैल बाजपेई, वर्षा सिंह, तैयबा आदि समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *राम मंदिर निर्माण के लिए 51000 हजार का दिया सहयोग*



*कानपुर नगर सत्यम तिवारी*



उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी संख्या में लोग दान दे रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आने के बाद अब भव्य मंदिर का निर्माण शुरू होते ही रामभक्तों ने दिल खोलकर दान देना शुरू कर दिया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मे कानपुर महानगर कोपर गंज ड्रम मंडी से (अतुल वुड वर्क्स) को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माणका हिस्सा बनने को सौभाग्य प्राप्त हुआ। भाजपा  जिलाध्यक्ष श्री सुनील बजाज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष श्री गुरजिंदर सिंह (मल्होत्रा टिंबर) को स्मृति चिन्ह व 51000 हजार की धनराशि की चेक दान स्वरूप भेंट कर के अपने को सौभाग्य प्राप्त किया है।

इस कार्यक्रम में सुमित ओमर

हर्षित ओंमर पवन श्रीवास्तव सूरज आदि लोग मौजूद रहें।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


बजट 2021 में हिमाचल में रेल विस्तार के लिए 720 करोड़ : अनुराग ठाकुर


सीमा पार के माहौल को देखते हुए सैन्य महत्व की रेल परियोजनाओं पर विशेष फ़ोकस 


हिमाचल प्रदेश : केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह  ठाकुर ने वित्तवर्ष 2020 - 21 के लिए हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार के लिए 720 करोड़ रुपए मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी व रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार प्रकट किया है।


 अनुराग ठाकुर ने कहा “ मोदी सरकार हिमाचल प्रदेश में इंफ़्रास्ट्रक्चर विस्तार और रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने वित्तवर्ष 2020 - 21 के लिए हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार के लिए 720 करोड़ रुपए मंज़ूर किए हैं। सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन के लिए 420 करोड़ ,चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन को 200 करोड़ रुपये , नंगल- तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 100 करोड़ रुपए वर्ष 2021-22 के बजट में मंज़ूर किए गये हैं। रेल विस्तार के लिए 720 करोड़ रुपए की यह मंज़ूरी यूपीए शासन काल के वर्ष 2009 - 2014 ( 108 करोड़ रुपए प्रति वर्ष ) से 613 % ज़्यादा है । यह आँकड़ा अपने आप में दर्शाता है की मोदी सरकार हिमाचल प्रदेश में चालू रेल विस्तार परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में वचनबद्ध है।मैं इस बजट मंज़ूरी के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी व रेल मंत्री  पीयूष गोयल जी का आभार प्रकट करता हूँ”


आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ सीमापार से बढ़ते तनाव व गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए हमारा ज़ोर इस बार सामरिक  महत्व की रेल लाइनों को जल्द पूरा करने पर था। सैन्य दृष्टि से भानुपल्ली - बिलासपुर रेल लाइन जल्द से जल्द बनकर तैयार हो सके इसलिए हमने इस बजट में सिर्फ़ इस रेल लाइन के लिए 420 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है ताकि भविष्य में सीमा पर किसी भी परिस्थिति में सेना को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े”


Read More»

thumbnail

तनुश्री और संग्राम सिंह पटेल स्‍टारर फिल्म 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' की एडिटिंग शुरू...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भोजपुरी फिल्म 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' की एडिटिंग आज से मुंबई में शुरू हो चुकी है। फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम काफी तेजी से मुंबई में चल रहा है। जल्‍द ही हम फिल्‍म का ट्रेलर और रिलीज डेट अनाउंस करेंगे। उक्‍त बातें आज फिल्‍म के निर्माता सह अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने प्रेस को बताई। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म बेहतरीन बनी है। हमने इस फिल्‍म की शूटिंग लखनऊ में की है। लखनऊ के मनोरम लोकेशन फिल्‍म की पटकथा के अनुसार चुने गए थे।


संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि फिल्म 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' यह एक सामाजिक प्रेम कहानी वाली फिल्‍म है। इसकी कहानी सिनेमाघरों में दर्शकों को जोड़कर रखेगी। साल 2021 की यह सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्‍म है। इसलिए हम दर्शकों से अपील करते हैं कि जब भी फिल्‍म सिनेमाघरों में आये, तब अपने दोस्‍तों और परिजनों के साथ हॉल में जाकर इस फिल्‍म को देखें। अश्‍लीलता और फूहड़ता का भय छोड़ दें, क्‍योंकि अब भोजपुरी फिल्‍मों को उनकी आवश्‍यकता नहीं है। फिल्‍में अच्‍छी बन रही है। बस दर्शकों का प्‍यार और आशीर्वाद मिलता रहे, हम अच्‍छी – अच्‍छी फिल्‍में लेकर बॉक्‍स ऑफिस पर आते रहेंगे।  


गौरतलब है कि अवध गंगा फिल्म्स के बैनर तले की फिल्म 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' के निर्माता संग्राम सिंह पटेल और निर्देशक आर के शुक्ला हैं। फिल्‍म में अभिनेता संग्राम सिंह पटेल, अभिनेत्री तनुश्री के साथ संजय पांडेय, अयाज खान, यामिनी सिंह, ग्‍लोरी मोहंन्‍ता, प्रकाश जैश, सत्‍य प्रकाश, अनिल रस्‍तोगी, बृजेश त्रिपाठी, संतोष वर्मा, राम सिंह चौधरी और विजय वर्मा मुख्‍य भूमिका में हैं। 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' के संगीतकार सावन कुमार और गीतकार राजेश मिश्रा, प्यारे लाल यादव व आजाद सिंह हैं।। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी आर आर प्रिंस, कोरियोग्राफी संतोष समदर्शी, और एक्शन हीरा यादव का हैं। ई पी संतोष वर्मा हैं। एडिटर दीपक जुल है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। समाज में कुछ लोग वैसे भी होते हैं, जिन्हें दुसरे के दुख-दर्द बाँटने में बड़ा आनंद मिलता है।बाँका में वैसे ही एक  व्यक्ति हैं, जो ओमप्रकाश गुप्ता ' चश्मेवाले ' के नाम से मशहूर हैं। काफी भोले- भाले, मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री गुप्ता को यदि कोई बेसहारा,बीमार व्यक्ति, भूखा, ठंड से ठिठुरते व्यक्ति आदि भी मिल जाता है, तो ये महाशय उन व्यक्ति को यथा संभव जरूर मदद करते हैं। 

           अभी इस कड़ाके की ठंड में ये दूसरों के भी घरों से गर्म कपड़े तसील कर गरीबों, बेसहारों के बीच बाँटते मिल जाएँगे। समाज सेवा में इन्हें बड़ा मन लगता है। उनके ऐसे ही कार्यों को देखकर दीदी जी फाउंडेशन के तत्वावधान में पटना के कालीदास रंगालय में आयोजित " बाल उड़ान एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह- 2021" में प्रदेश की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के हाथों प्रशस्ति पत्र, मेडल,एवं अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पटना के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, विधायक नितिन नवीन, ई.भरत सिंह सहित राज्य के कई बरीय अधिकारी एवं संस्था के अधिकारी उपस्थित थे। 

         सामाजिक क्षेत्र में मिले इस पुरस्कार से वे और उत्साहित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे कर्म और अच्छे व्यवहार से ही इंसान अपने समाज में या लोगों के दिलों में अपना पहचान बना सकता है। खासकर  दवे कुचले,बेसहारों का सहारा बने, उनका आँसू पोछे समाज उनको सर-ए-राह सलाम करेगी। * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बजट आपदा में अवसर वाला है।इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।राज्यसभा सांसद श्री विवेक ठाकुर

 


सनोवर खान 



भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री विवेक ठाकुर ने आज संसद में बजट पेश होने के बाद कहा कि इतने कठिन दौर के बीच में एक ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है। यह बजट आपदा में अवसर वाला है।


विवेक ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बजट में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।


विवेक ठाकुर ने कहा इस बजट से खासकर बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आएगा। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपकेन्द्र और सुदृढ़ होंगे। इस बजट में “प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत” योजना ₹64,180 करोड़ के निवेश के साथ लायी गई है, जिससे गाँव-गाँव तक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर व स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ₹35,000 करोड़ के फंड की घोषणा की गयी है। यह भारत को कोरोना मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री की संकल्प शक्ति को दर्शाता है।


विवेक ठाकुर ने कहा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अनेकों प्रयास किये गए है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, लागत से डेढ़ गुना MSP सुनिश्चित करना मोदी सरकार की कटिबद्धता को दर्शाता है।


विवेक ठाकुर ने इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वितमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर ,गड़ा रोड पर पड़े कूड़े डंप से 8 महीने का भूर्ण मिलने से फैली सनसनी


(विशाल  भगत की रिपोर्ट )


जालंधर (विशाल )जालंधर के गड़ा रोड पर स्थित पिम्स अस्पताल से कुछ दुरी पर महारष्टरा बैंक के पास कूड़े के डंप से एक 8 महीने की बच्ची का भूर्ण मिला है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने भूर्ण को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और अघ्यात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज क्र अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में डीसीपी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह ने बताया की शव देख कर घ्यात हो रहा है की कुछ आवारा जानवरों द्वारा भी इसे नोचा गया है। उन्होंने बताया की जल्द ही इस केस में अघ्यात लोगों के खिलाफ FIR लॉन्च करेंगे और आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जायेंगे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में व्यवसायी सूरज कुमार द्वारा आयोजित विश्वंभर चौधरी मेमोरियल  अन्तरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान में भागलपुर जिला क्रिकेट टीम और खगड़िया जिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों काफी संघर्ष किया, लेकिन विजेता का सेहरा भागलपुर जिला टीम को प्राप्त हुआ। 

          20 - 20 ओवर के इस मैच में टाॅस खगड़िया टीम के कप्तान ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 18.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 114 रन ही बना सकी। इसमें सबसे अधिक 39 रन का योगदान विश्वजीत गोपाला ने और 21रन का योगदान राहुल ने दिया। वहीं भागलपुर टीम की ओर से गोविंदा ने 27 रन खर्च कर 3 विकेट झटक लिया। 

           लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर टीम का शुरूआत काफी निराशाजनक रहा, भागलपुर का कप्तान और सबसे पुराने दिग्गज खिलाडी वासुकीनाथ शुन्य पर आउट हो गए ।फिर भागलपुर टीम की विकेटों की झड़ी लग गई और मात्र 10 रनों पर ही 4 विकेट पवेलियन लौट गए। वो तो भागलपुर टीम के  खेवनहार के रूप में सूर्यवंश उतरा जिसने नावाद 55 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिससे भागलपुर जिला की टीम 3 विकेट से जीतने में कामयाब रही। खगड़िया टीम की ओर से देवराज ने 3 विकेट झटका। 

       नावाद 55 रन बनाने वाले जुझारू बल्लेबाज सूर्यवंश को मेन ऑफ दि मैच का पुरस्कार,और  मेन ऑफ दि सीरीज का पुरस्कार भागलपुर के ही सचिन को दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित व्यवसायी हरिकिशोर चौधरी ने विजेता टीम को और उपबिजेता टीम को पुरस्कार और नगद रुपये देकर सम्मानित किया । आज बतौर निर्णायक के रूप में रंजीत राय और सरफराज ने अच्छी अंपायरिंग की और स्कोरर के रूप में मदन कुमार ने सराहनीय योगदान दिया । * के पी चौहान,बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में विगत दिनों मोटरसाइकिल दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल शिलाई क्षेत्र के आरआर इलेवन रेजिमेंट के जवान ने आर्मी अस्पताल चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है ट्रांसगिरी क्षेत्र में जवान का आकस्मिक देहांत होने से शौक का माहौल है।15 जनवरी को सायं फौजी का मोटरसाइकिल एक गहरी खाई में जा गिरा पूरी रात ठंड में फौजी दूसरे दिन गम्भीर हालत में मिला विकास खण्ड की ग्राम पंचायत झकाण्डो निवासी फौजी बलबीर ठाकुर  जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से छुटी लेकर अपने पैतृक गांव झकांडो आ रहा था पावटा साहिब पहुँचने के बाद बलबीर ठाकुर ने अपना सामान बस में रख दिया तथा खुद निजी मोटरसाइकिल लेकर घर की तरफ रवाना हो गया, इस दौरान बलबीर ठाकुर रास्ते मे अपने सगे-सम्बन्धी सहित दोस्तों से मिलने के लिए जगह-जगह रुकते हुए घर के सफर पर निकलता रहा, क्षेत्र की सर्द हवाऐं व हाड़ कंपाने वाली ठंड में मोटर साइकिल पर सवार फौजी बलबीर ठाकुर राष्ट्रीयराज मार्ग 707 पर खनार के समीप  गहरी खाई में गिरा मिला है। पूरी रात ढूंढने के बाद जब बलबीर ठाकुर कही न मिला तो आर्मी कार्यालय सम्पर्क किया गया जहां से लोकेशन भेजी गई उसके बाद दूसरे दिन गहरी खाई में घायल अवस्था मे पड़े बलबीर ठाकुर को शिलाई,नाहन के बाद पीजीआई और बाद में आर्मी असप्ताल चंड़ीमन्दिर पहुँचाया गया था सिर पर गहरी चोटें होने के कारण 15 दिन बाद फौजी जवान जिंदगी की जंग हार गया है। फौजी बलबीर ठाकुर लगभग 25 वर्ष के थे, 28 जनवरी 2016 को आरआर रेजिमेंट में भर्ती हुए थे अक्टूबर 2018 में इनकी शादी  फुलमा देवी से हुई थी, इनके पास 3 महीने की मासूम बेटी है वर्तमान में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आर्मी बटालियन के साथ डियूटी पर तैनात था तथा पंचायत झकांडो में अपने बड़े भाई को प्रधान बनाने  कुछ दिनों की छूटी लेकर घर आ रहे थे मगर घर पहुचने से पूर्व वह दुर्घटना का शिकार हो गया  फौजी बलबीर सिंह के पिता मोहन सिंह व माता सूखा देवी बताते है कि जब उनकी बात फौजी बेटा से हुई तो बेटे ने बताया कि बड़ा भाई बहादुर सिंह पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए उम्मीद्वार है, वह छूटी लेकर घर आए जिसके लिए फौजी बेटे के पहुचंने का इंतजार हो रहा था। पत्नी फुलमा देवी व तीन माँह की दुधमुंही बेटी पर तो दुखो का पहाड़ टूट गया है फुलमा देवी ने रोते हुए बताया कि वह तो जिंदा होकर भी मर गई है अपनी जिंदगी की परवाह नही है लेकिन बेटी के सर पर पिता का साया उठ गया है जिला चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर केके पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि फौजी बलबीर ठाकुर का शव रविवार को पोस्टमार्टम के लिए नाहन अस्पताल आ रहा है ऐसी सूचना मिली है उनकी कोशिश रहेगी कि जल्द शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को दिया जाए


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 *कानपुर ब्रेकिंग न्यूज*


*रतनपुर कॉलोनी सतब्दी नगर में

कैंब्रिज स्कूल के सामने नाले मै मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव*


पत्रकारों की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस के द्वारा शव को नाले से बाहर निकाला गया तथा तलाशी लेने पर युवक के पास से एक कीपैड मोबाइल एवं एक फोन डायरी तथा लगभग डेढ़ सौ से ₹200 बरामद हुए हैं।


सूत्रों की माने तो युवक शायद पनकी में चल रहे अपार्टमेंट में हो रहे काम में कार्यरत था।

परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।


*मामला थाना पनकी रतनपुर कॉलोनी का*

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top