thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 29 दिसम्बर को किसानों का राजभवन घेराव!ललन चौधरी                                                 अध्यक्ष, बिहार राज्य किसान सभा  बिहार




पटना :बिहार राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष ललन चौधरी ने निम्नलिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे जहरीले प्रचारों का जवाब देते हुए लाखों किसानों ने कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली को घेर रखा है। पूरे देश के 500 किसान संगठनों कें अलावे देश भर की जनतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष शक्तियाँ किसानों के आन्दोलन के साथ एकजूट खड़ी है।इस बीच राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार में ए.पी.एम.सी कानून के खत्म होने के बाद किसानों में खुसहाली का जिक्र कर अपनी सरकार का पीठ थपथपाने और बिहार के किसानों की जखमों पर नमक छिड़कने का काम किया है।वर्ष 2006 में बिहार में ए.पी.एम.सी कानून के खात्मे के बाद बिहार के किसान अपने उत्पादित अनाजों को औने पौने दाम पर बेचने के लिये अभिशपृ है।

समस्तीपुर एवं मुजफरपुर से सब्जी उत्पादकों की जो तस्वीर आई है वे इस बात की पुष्टि करती है कि किसानों को बेसहारा छोड़ दिया गया है। आज धान की सरकारी खरीद नहीं हो पा रही है। और किसान उसे 900 एवं 1000 प्रति क्विंटल बेचने के लिये मजबूर है।

बिहार के सभी तबकों के किसान पूरी तरह दिल्ली में शहीद एवं संघर्षरत किसानों के साथ है और लगातार प्रदर्शनों, धरनों, पथों को रोककर अपने रोष का इजहार कर रहे है।

आगमी 29 दिसंबर को हजारों किसान पटना में राजभवन का घेराव करेंगे और अगर सरकार किसानों की नही सुनती है तो पूरे राज्य का चक्का जाम किया जायगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिणी खण्ड़ (शिमला) हिमान्शु मिश्रा (भा0पु0से0), जिला सिरमौर के तीन दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे है इस भ्रमण के दौरान वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय , पुलिस लाईन नाहन, पुलिस भवनों, महिला थाना नाहन एवं पुलिस थाना शिलाई का निरीक्षण करेगें। जिला सिरमौर में आगमन पर सर्वप्रथम पुलिस लाईन नाहन में उन्हे “GUARD OF HONOR” दिया गया हैं। उसके उपरान्त उन्होने पुलिस लाईन नाहन में परेड़ का निरीक्षण किया। परेड़ में चार अलग-2 जवानों की टुकडियों ने भाग लिया तथा परेड़ की अगुवाई निरीक्षक सर्वजीत सिंह द्वारा की गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जवानों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए जवानों की परेड़ करवाई। पुलिस  महानिरीक्षक  ने उसके उपरान्त पुलिस लाईन नाहन, प्रकीर्ण भण्ड़ार, वस्त्र भण्ड़ार, पुलिस भवनों का निरीक्षण किया तथा भवनो के रख-रखाव हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके उपरान्त उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होने जिला सिरमौर के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक में खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बबीता राणा ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), परम देव ठाकुर ( उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय),  भीष्म ठाकुर (उप मण्डल पुलिस अधिकारी, राजगढ़), वीर बहादुर ( उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारी, पांवटा साहिब), शक्ति सिहं ( उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारी, संगड़ाह) उपस्थित रहे ।अपराध बैठक के दौरान उन्होने कानून व्यवस्था, जिला में घटित विशेष अपराधों, महिला सम्बधित अपराधों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और इस दौरान उन्होने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होने हिमाचल प्रदेश में कोविड़ महामारी को फैलने से रोकने के लिए पुलिस को इसी प्रकार सजगता के साथ सेवाऐं प्रदान करने के लिए निर्देशित किया तथा साथ ही साथ हिमाचल में नशा की तस्करी, अवैध खनन एवं महिलाओं एवं बाल अपराधों पर पूर्णतय: अंकुश लगाना हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता बताया और जिला सिरमौर पुलिस के अधिकारियों को उक्त बिन्दुओं पर बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इस दौरान उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं जिला अधिकारी पटना श्री कुमार रवि के  के द्वारा हिंदी भवन सभागार में कोविड से मृत 20 व्यक्तियों के आश्रित  परिजनो को मुख्यमंत्री रहे कोष से  चार चार लाख का चेक प्रदान किया।

  



 पटना :प्रमंडलीय आयुक्त पटना एवं डीएम पटना ने 20मृतक के निकटतम आश्रित को  चार-चार  लाख का चेक प्रदान किया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति एवं संवेदना प्रकट की ।* 



जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में अंचल वार सूची तैयार कर मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह अनुदान का चेक अविलंब प्रदान करने का निर्देश दिया है।



पटना सदर अंतर्गत 15  व्यक्ति , फुलवारी शरीफ में तीन बाढ़ में एक संपतचक में एक व्यक्ति को चेक प्रदान किया गया।


 उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को इस कार्य में विशेष अभिरुचि लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ‌।



इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा श्री मृत्युंजय कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री नितिन कुमार सिंह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तंबाकू सेवन से दाँतो पर होने वाले दुष्प्रभाव और उपचार को लेकर डॉ॰ मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक द्वारा पेश है डॉ॰ शबनम अखौरी ,दंत चिकित्सक द्वारा  बताये गये बातों का प्रमुख अंश।


पटना :स्वस्थ शरीर में दांतों की भूमिका पर आप क्या कहना चाहेंगी ।

--------------------------------------

सफ़ेद, मजबूत, मोतीयों जैसे चमकते दांत सबको आकर्षित करते है और आपकी सुंदरता और व्यक्तित्व में चार चांद लगा देते हैं।

इसके लिए आवश्यक है की हमारे दांत स्वस्थ और मजबूत हो और वह हेल्दी दिंखे भी।

प्रश्न-आजकल लोग तंबाकू जनित उत्पादों को धङल्ले से उपभोग कर रहें हैं उनके लिए आप कुछ बतायें।

---------------------------------

      गुटका और तम्बाकू खाने की आदत शरीर के सभी अंगों को दुष्प्रभावित करती हैं।

हम अपने आसपास ऐसे कई लोगों को जनते हैं जो मुँह में गुटका, खैनी दबाकर हर वक़्त इधर उधर थूककर अनावश्यक गन्दगी फैलाते हैं।

वो हर बात से अंजान बनकर लगातार तंबाकू सेवन करते हैं। उन्हें पता होता है कि गुटका तम्बाकू के सेवन से दांतों में दाग़ धब्बे हो जाते है, मुँह की कई बीमारियां होती है, मुँह से हर वक़्त बदबू आती है तथा मुँह, जीभ, गले, फेफड़े, पेट और इससे जुड़े विभिन्न प्रकार के कैंसर होने के चांसेज बढ जाते  है फिर भी मैं देखती हूँ कि  लोग सारी बातों को नजरअंदाज करके तंबाकू जनित प्रोडक्ट्स  यूजेज कर रहें जो कि वह अपने ही स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहें होते हैं।

प्रश्न-तंबाकू सेवन को किस रूप में आप देखती हैं।

तंबाकू सेवन एक तरह का नशा है जिसकी आदत किसी को भी  हो सकती है। युवाओं में पैशन के तौर पर  इसका प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है। क़भी कभी सामाजिक दबाब , दोस्तों के उकसाने और कमजोर इच्छा शक्ति की बदौलत यूंथ्स इसके  आदी बन जाते हैं। 

प्रश्न-वैसे क्या केमिकल होते हैं जो हमारे दांतों के स्वास्थ्य को खराब करते हैं।     

     तंबाकू में निकोटिन और टार जैसे विषैले रसायन  मौजूद होते हैं। जिससे दाँतो की सतह पर पीले भूरे दाग धब्बे जमा हो जाते है।इसके लागातार सेवन से मसूड़े  कमजोर होने  लगते  हैं और दांतों की पकड़ को छोड़ने लगते है। नतीजतन पायरिया और अन्य तरह के बैक्टीरिया से उत्पन्न संक्रमण का ख़तरा बढ़ जाता है।

मुँह से बदबू का आना और दाँतो का कमज़ोर होकर गिरना तंबाकू सेवन से होनेवाली प्रमुख  समान्य स्तर की  समस्या हैं।

निकोटिन रक्त के बहाव को कम कर देता है जिसका असर हमारे दाँतो और मसूड़ों पर भी होता है। पर्याप्त ऑक्सीजन नही मिलने के कारण मसूड़े नीचे की ओर घिसने लगते है। मसूड़े काले हो जाते है।

सुपारी, गुटखा, तम्बाकू खाने वाले लोगो में ओरल सबम्यूकस फ़िब्रोरोसिस बीमारी पाई जाती है, जिसमें मुँह नही खुलता या धीरे धीरे मुँह  खुलना कम हो जाता है।ये आगे जाकर कैंसर का रूप भी  ले सकता है।

तंबाकू सेवन वाले लोगो में इम्प्लांट जैसे सर्जरी की सक्सेस रेट बहुत कम होती है।


प्रश्न-गुटखा और अन्य तरह के तंबाकू पदार्थों को कैसे छोङे

तंबाकू सेवन को  निश्चय और मजबूत इच्छाशक्ति से ही  छोङा जा  सकता है।

दाँतो में लगे दाग को कुछ आसान तरीकों से हटाया जा सकता है।

1-डेन्टिस्ट से उचित परामर्श ले।

2-दाँतो की मशीन से सफाई करवाये।

3-दिन में दो बार ब्रश करें,दाँतो के साथ जीभ की भी जरूर सफाई करें।

4-माउथवाश का उपयोग भी फायेदेमंद है।

5-दांतो की सतह को साफ और चिकना रखें।

6-भोजन में गाजर को शामिल करें, गाजर में मौजूद रेशे, आपके दांतों के बीच फसी गंदगी को साफ कर देंगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मंजूर अहमद पख्तून इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किये गये।


श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर।


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की संस्तुति पर राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी ने जनाब मंजूर अहमद पख्तून जे. के. न्यूज आब्जर्वर के प्रधान सम्पादक, प्रदेश प्रभारी जम्मू-कश्मीर उदय सर्वोदय साप्ताहिक मैग्जीन, वरिष्ठ हेवन मेल पत्रकार श्रीनगर निवासी मंजूर अहमद पख्तून को जम्मू-कश्मीर इकाई का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। और आशा व्यक्त की है कि जनाब मंजूर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में गांव से लेकर शहर तक के पत्रकारों को जोड़ कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत् संघर्षशील रहेंगे। एक महीने में प्रदेश कमेटी और सभी जिला अध्यक्षों की लिस्ट राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।


श्री मंजूर अहमद पख्तून को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद इरफ़ानुल्लाह खान, राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य मो. एजाज़ुल हक़, रफ़ी अहमद खान, संजय सिन्हा, डाॅ. दयानंद भारतीय, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल गिरिराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बिहार रंजीत कुमार सम्राट, प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश हसीब अहमद कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष विदर्भ सैय्यद जाकिर हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम बंगाल देवाशीष चटर्जी, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मज़हर इकबाल, प्रदेश अध्यक्ष झारखंड प्रमोद पासवान, नवेद आलम, एहतेशाम हुसैन भट्ट, एम. एस. नजकी, आसिफ़ मन्जूर, आदिल अकबर डार, दानिश भट्ट, इतिफाक भट्ट, सुहेल अहमद शाह, युनुस खालिद, राजा अकबर, मीर आमिर, सुलेमान सेठी, राजा अकबर तारिक, माजिद मलिक मुदाबीर तनतरी, सबीना गुलरेज, कबीर गिलानी, तसकीन वानी, सैयद मुश्ताक अहमद, यासिर भट्ट, सैय्यद रेयाज अहमद, ताहिर नदीम खान युसुफजई, शबनम जावेद,सलामुद्दीन कुरैशी, अनवारूल हक़, हाशिम रिजवी, जावेद अली, शाहजहां सलीम कुरैशी, मधुर्ज्या बोरा, सनोबर खान, नसीम रब्बानी अब्दुल अजीज, रंजीत भारती, विजय मद्देशिया, सालेह शेख, जितेन्द्र द्विवेदी, शाकिब अनवर, रजिउर रहमान, सुनील गुप्ता, मनीष मिश्रा, हफ़ीज कुरैशी, श्याम सुंदर के ऐनेहल्ली, शंकर भाई बघेला, मिथिलेश कुमार, मो. सुल्तान अख्तर, डाॅ. महमूद हमराही, मोहन राव, सुनील सिंह, मुकीम कुरैशी, समरेन्द्र राउत, सलीम पाशा आदि ने हर्ष व्यक्त किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *राज भवन मार्च कर रहे पप्पू यादव पर पुलिस ने चलाई लाठियां*



22 दिसम्बर, पटना: कृषि कानूनों के खिलाफ राज भवन मार्च कर रही जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव समेत अन्य समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान पार्टी के कई नेताओं को चोटें आई। मार्च में हजारों की संख्या में किसान शामिल थे। 


अनिश्चितकालीन धरना स्थल बड़ी पहाड़ी, बाइपास से राज भवन कूच करने से पहले ही पुलिस ने धरना स्थल को घेर लिया और आगे बढ़ने से रोक दिया। लाठीचार्ज से पहले पुलिस ने पहले वाटर कैनन का उपयोग कर भीड़ को खत्म करने का प्रयास किया। 


मार्च का नेतृत्व कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना सभी नागरिकों का मूल अधिकार है। आज प्रशासन हमें अपने मूल अधिकार से वंचित कर रहा है। आज देश का अन्नदाता खतरे में हैं। हम किसी तानाशाह के रोकने से नहीं रूकेंगे। हम यह लड़ाई आखिरी दम लड़ेंगे और लड़ कर जीतेंगे। 


लाठीचार्ज की निंदा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है। मैं इस लाठीचार्ज की घोर निंदा करता हूँ। जनता इस पुलिसिया कार्रवाई का जवाब जरूर देगी। 


आपको बता दें कि जाप किसानों के समर्थन में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हुई है। मंगलवार धरने का सातवां दिन था। 


जाप अध्यक्ष ने कहा कि ये कृषि कानून नहीं काला कानून है। हम किसानों की आवाज को उठाते रहेंगे। नरेंद्र मोदी की सरकार 130 करोड़ लोगों का अधिकार छीन मुठ्ठी भर पूंजीपतियों के हाथों में देना चाहती है। 


इस दौरान पार्टी के महासचिव राजेश रंजन पप्पू और छात्र नेता मनीष कुमार और प्रिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 


इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति सिंह, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, सविता सिंह नेपाली, सच्चिदानंद राय, रानी चौबे सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कुचायकोट थाना क्षेत्र में

बढ़ते ठंड और कोहरे के बीच चोरों का आतंक जारी। अज्ञात चोरों ने  चलती लाइन से ट्रांसफार्मर को नीचे उतार कर ट्रांसफार्मर खोल उसमें से निकाला कीमती सामान। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बखरी बलुआ टोला गांव का मामला। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के जेई और पुलिस को दी सूचना पुलिस मामले की जांच में जुटी।

 कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज  जिले के कुचायकोट  थाना क्षेत्र के मलही  मोड़ पर ठंढ के बीच बढी चोरी की वारदात स्थित आर पी ट्रेडर्स  नामक दुकान से  ट्रैक्टर चोरी कर ली गई है जिसका नंबर है BR_  04 _c_7388 , नंबर है स्वराज ट्रैक्टर की हुई है चोरी पीड़ित रामप्रवेश शाह ने दी जानकारी कुचायकोट थाने को 

कुचायकोट सै दिपक दुबे कि रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किसान सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक


कुचायकोट भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक कुचायकोट  में हुई।बैठक में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाली किसान सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई।प्रदेश महामंत्री जनक राम ने कहा कि किसानों के बीच विपक्ष के द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करना है। इस दिन माननीय प्रधानमंत्री देश के किसानों को संबोधित करेंगे।विधान पार्षद आदित्य पाण्डे ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आमदनी  दो गुणी करने को लेकर सरकार प्रयासरत हैं।जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार ने कहा कि इसी दिन 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान की राशि भेजी जाएगी। बैठक में जिला महामंत्री संदीप गिरी,राजू कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष चन्दन तिवारी, चन्द्रेश सिंह, संदीप राय, नागवली तिवारी, योगेंद्र मांझी, उमाशंकर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

कुचायकोट सै दिपक दुबे कि रिपेट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सोमवार को कुचायकोट थाना प्रांगण में सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर शपथ ली। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने थाने के पदाधिकारियों और कर्मियों को शराबबंदी को लेकर शपथ दिलाई। इस मौके पर तमाम पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ लिया कि वह सत्य निष्ठा के साथ आजीवन शराब का सेवन नहीं करेगा। इस दौरान वह कर्तव्य पर उपस्थित रहे या ना रहे अपनी दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होगा। पुलिसकर्मियों ने यह भी शपथ ली कि शराबबंदी से संबंधित जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित होगी उसे अवश्य करेगा साथ ही  अगर वह शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई का भागीदार बनेगा। इस दौरान अनिल सिंह, राकेश कुमार ,नागेंद्र साहनी ,सुमन कुमार चांद, उमेश यादव ,गोरख प्रसाद, रवि यादव ,कृष्णा यादव समेत तमाम पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शपथ लेने में शामिल रहे।

कुचायकोट सै दिपक दुबे कि रिपेट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किसानों ने धरना देकर केंद्र सरकार से  कृषि सुधार कानून वापस लेने की मांग


जालंधर,(विशाल)  भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) राजेवाल के सदस्यों ने रविवार को डीसी आफिस के सामने धरना देकर केंद्र सरकार से कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने की मांग की। इस दौरान किसानों ने किसान आंदोलन के सभी शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यूनियन के सदस्यों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा।इस मौके पर यूनियन के जालंधर प्रधान मनदीप सिंह समराए ने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि सुधार कानूनों को जल्द रद करना चाहिए। इस कानून में संशोधन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब की किसान जत्थेंबदियां दिल्ली के सिंघू बार्डर पर डटी हुई हैं। मनदीप सिंह ने दावा किया कि देश के अधिकतर लोग किसानों का समर्थन कर रहे हैं जबकि अड़ियल रवैया अपनाकर सरकार किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानून मजूदर, व्यापारी, आम वर्ग, कर्मचारियों के विरोध में है। इससे केवल बड़े पूंजीपतियों को लाभ होने वाला है।किसान नेताओं ने कहा कि इस आंदोलन में कई किसान शहीद हो गए हैं। बलदेव सिंह नूरपूरी ने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती है, तब तक किसान सिंघू बार्डर पर डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसान को अन्नदाता कहा गया है, आज वही अन्नदाता कड़ाके की ठंड में कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो गया है। अगर केंद्र सरकार कानून वापस नहीं लेती है तो किसानों का संघर्ष तेज होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कारपोरेट जगत को बढ़ावा दे रही है। किसानों की जमीन पूंजिपतियों के हवाले कर रही है। इस दौरान किसानों ने बिल के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर मक्खन सिंह, परगट सिंह, कुलविंदर सिंह, सुखदयाल सिंह, कुलदीप सिंह, अमनदीप सिंह, गुरविंदर भट्टी, हरभूपिंदर सिंह उपस्थित थे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पिछले दिनों जालंधर के ग्रीन एवेन्यू में बड़े भाई व भाभी पर गोली चलाने वाले छोटे भाई ने की खुदकुशी, 


जालंधर,(विशाल)पिछले दिनों जालंधर के ग्रीन एवेन्यू में बड़े भाई जसविंदर सिंह (47) पर गोली चलाने वाले चालीस साल के अमृतपाल का खौफनाक अंत हुआ है। उसका शव फिल्लौर नहर से मिला है। पता चला है कि अमृतपाल ने अपने भाई जसविंदर पर गोली चलाने के बाद सीधा फिल्लौर नहर में जाकर लगा छलांग दी थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद अमृतपाल पिता की रिवाल्वर लेकर आटो में बैठकर फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में रिश्तेदारों के घर पर छापामारी कर रही थी कि उसका शव फिल्लौर नहर से मिला है। पुलिस ने पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखा था। परिजनों ने शव को फेसबुक पर देखकर उसकी शिनाख्त की है। इसके बाद उसका शव घर लाया जा रहा है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर में जिला परिषद वार्ड  कांडो-भटनोल से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी तय कर लिया है शिलाई कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने बताया कि शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में 19 पंचायतों के लोगो की रोनहाट में कांग्रेस की हुई बैठक में विद्या देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है उन्होंने बताया कि इस सीट के लिए तीन महिलाओं ने दावेदारी जताई लेकिन बाद में दो महिलाओं ने अपना समर्थन विद्या देवी को दे दिया है तथा बताया कि सोमबार को शिलाई में जिला परिषद वार्ड नम्बर-4 के प्रत्याशी का चयन किया जाएगा

इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन चौहान,सीताराम शर्मा,हरी राम शास्त्री,मस्त राम पराशर,राजो मालवीय,भरत भूषण मोहिल,रत्तन चौहान पूर्व चेयरमैन,जितेंद्र राणा,दिनेश सिंघटा,मदन ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे.


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top