thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किसान सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक


कुचायकोट भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक कुचायकोट  में हुई।बैठक में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाली किसान सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई।प्रदेश महामंत्री जनक राम ने कहा कि किसानों के बीच विपक्ष के द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करना है। इस दिन माननीय प्रधानमंत्री देश के किसानों को संबोधित करेंगे।विधान पार्षद आदित्य पाण्डे ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आमदनी  दो गुणी करने को लेकर सरकार प्रयासरत हैं।जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार ने कहा कि इसी दिन 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान की राशि भेजी जाएगी। बैठक में जिला महामंत्री संदीप गिरी,राजू कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष चन्दन तिवारी, चन्द्रेश सिंह, संदीप राय, नागवली तिवारी, योगेंद्र मांझी, उमाशंकर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

कुचायकोट सै दिपक दुबे कि रिपेट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सोमवार को कुचायकोट थाना प्रांगण में सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर शपथ ली। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने थाने के पदाधिकारियों और कर्मियों को शराबबंदी को लेकर शपथ दिलाई। इस मौके पर तमाम पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ लिया कि वह सत्य निष्ठा के साथ आजीवन शराब का सेवन नहीं करेगा। इस दौरान वह कर्तव्य पर उपस्थित रहे या ना रहे अपनी दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होगा। पुलिसकर्मियों ने यह भी शपथ ली कि शराबबंदी से संबंधित जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित होगी उसे अवश्य करेगा साथ ही  अगर वह शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई का भागीदार बनेगा। इस दौरान अनिल सिंह, राकेश कुमार ,नागेंद्र साहनी ,सुमन कुमार चांद, उमेश यादव ,गोरख प्रसाद, रवि यादव ,कृष्णा यादव समेत तमाम पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शपथ लेने में शामिल रहे।

कुचायकोट सै दिपक दुबे कि रिपेट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किसानों ने धरना देकर केंद्र सरकार से  कृषि सुधार कानून वापस लेने की मांग


जालंधर,(विशाल)  भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) राजेवाल के सदस्यों ने रविवार को डीसी आफिस के सामने धरना देकर केंद्र सरकार से कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने की मांग की। इस दौरान किसानों ने किसान आंदोलन के सभी शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यूनियन के सदस्यों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा।इस मौके पर यूनियन के जालंधर प्रधान मनदीप सिंह समराए ने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि सुधार कानूनों को जल्द रद करना चाहिए। इस कानून में संशोधन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब की किसान जत्थेंबदियां दिल्ली के सिंघू बार्डर पर डटी हुई हैं। मनदीप सिंह ने दावा किया कि देश के अधिकतर लोग किसानों का समर्थन कर रहे हैं जबकि अड़ियल रवैया अपनाकर सरकार किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानून मजूदर, व्यापारी, आम वर्ग, कर्मचारियों के विरोध में है। इससे केवल बड़े पूंजीपतियों को लाभ होने वाला है।किसान नेताओं ने कहा कि इस आंदोलन में कई किसान शहीद हो गए हैं। बलदेव सिंह नूरपूरी ने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती है, तब तक किसान सिंघू बार्डर पर डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसान को अन्नदाता कहा गया है, आज वही अन्नदाता कड़ाके की ठंड में कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो गया है। अगर केंद्र सरकार कानून वापस नहीं लेती है तो किसानों का संघर्ष तेज होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कारपोरेट जगत को बढ़ावा दे रही है। किसानों की जमीन पूंजिपतियों के हवाले कर रही है। इस दौरान किसानों ने बिल के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर मक्खन सिंह, परगट सिंह, कुलविंदर सिंह, सुखदयाल सिंह, कुलदीप सिंह, अमनदीप सिंह, गुरविंदर भट्टी, हरभूपिंदर सिंह उपस्थित थे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पिछले दिनों जालंधर के ग्रीन एवेन्यू में बड़े भाई व भाभी पर गोली चलाने वाले छोटे भाई ने की खुदकुशी, 


जालंधर,(विशाल)पिछले दिनों जालंधर के ग्रीन एवेन्यू में बड़े भाई जसविंदर सिंह (47) पर गोली चलाने वाले चालीस साल के अमृतपाल का खौफनाक अंत हुआ है। उसका शव फिल्लौर नहर से मिला है। पता चला है कि अमृतपाल ने अपने भाई जसविंदर पर गोली चलाने के बाद सीधा फिल्लौर नहर में जाकर लगा छलांग दी थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद अमृतपाल पिता की रिवाल्वर लेकर आटो में बैठकर फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में रिश्तेदारों के घर पर छापामारी कर रही थी कि उसका शव फिल्लौर नहर से मिला है। पुलिस ने पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखा था। परिजनों ने शव को फेसबुक पर देखकर उसकी शिनाख्त की है। इसके बाद उसका शव घर लाया जा रहा है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर में जिला परिषद वार्ड  कांडो-भटनोल से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी तय कर लिया है शिलाई कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने बताया कि शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में 19 पंचायतों के लोगो की रोनहाट में कांग्रेस की हुई बैठक में विद्या देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है उन्होंने बताया कि इस सीट के लिए तीन महिलाओं ने दावेदारी जताई लेकिन बाद में दो महिलाओं ने अपना समर्थन विद्या देवी को दे दिया है तथा बताया कि सोमबार को शिलाई में जिला परिषद वार्ड नम्बर-4 के प्रत्याशी का चयन किया जाएगा

इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन चौहान,सीताराम शर्मा,हरी राम शास्त्री,मस्त राम पराशर,राजो मालवीय,भरत भूषण मोहिल,रत्तन चौहान पूर्व चेयरमैन,जितेंद्र राणा,दिनेश सिंघटा,मदन ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने भागलपुर के गुवारीडीह ग्राम में पुरातात्विक स्थल का किया परिभ्रमण


   

 

पटना 20 दिसम्बर 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अन्तर्गत बिहपुर अंचल के गुवारीडीह में पुरातात्विक स्थल का परिभ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने परिभ्रमण के दौरान गुवारीडीह ग्राम से प्राप्त पुरातात्विक अवशेषों का बारीकी से मुआयना किया। गौरतलब है कि यहां से प्राप्त अवशेष ताम्र पाषाणिक संस्.ति के हो सकते हैं। जानकारों की मानें तो प्राचीन चम्पा एवं गुवारीडीह के बीच परस्पर किसी न किसी प्रकार के व्यापारिक व सांस्.तिक संबंध भी रहे होंगे। इस दौरान बिहार हेरिटेज डेवेलपमेंट सोसाइटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ0 विजय कुमार चैधरी ने अवशेषों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जानकारी के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्राप्त पुरातात्विक सामग्रियों में .ष्ण लोहित मृदभांड संस्.ति, उत्तरी .ष्ण मार्जित मृदभांड संस्.ति, मौर्य एवं कुषाणकालीन संस्.ति तथा गुप्त एवं गुप्तेश्वर कालीन संस्.ति के अवशेष हैं। उन्होंने प्रदर्शित सामग्रियों यथा टेराकोटा, ताम्रनिधि, कढ़ाई डिजाइनदार हैंडल, आभूषण, मिट्टी के मनके, ताम्र मुद्रा, मुहर, जैविक जीवाश्म, औजार, लौह धातुमल, वाट, टोटीदार घड़ा, मृदभांड, शिलालोढ़ा, त्रिकोणीय ईंट, लाल मृदभांड के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। गुवारीडीह में प्राप्त अवशेषों में उत्तरी .ष्ण मार्जित मृदभांड संस्.ति और .ष्ण लोहित मृदभांड संस्.ति की बहुलता है जो इसके ताम्र पाषाणिक संस्.ति की संभावनाओं को लक्षित करते हैं। मुख्यमंत्री ने खुदाई स्थल तथा नदी के तटीय किनारों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक श्री शैलेन्द्र जी ने मुझे सूचना दी थी कि यहां पौराणिक चीजें मिली हैं जिनके ऐतिहासिक प्रमाण हैं। एक्सपर्ट की टीम ने भी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि यह ऐतिहासिक स्थल है। हमने तय किया था कि हम खुद इसे देखने आयेंगे। मुझे यहां आकर लगा कि वास्तव में यह एक पौराणिक और ऐतिहासिक जगह है। यहां से मिले अवशेष 2500 वर्ष से पहले के भी हो सकते हैं। इसके बारे में सबको जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोसी नदी की धारा को डायवर्ट किया जायेगा ताकि यह पूरा इलाका सुरक्षित रह सके। खुदाई के पश्चात यहां और कई पौराणिक चीजों के होने की जानकारी मिल सकती है। इस जगह की खुदाई करके एक्सपर्ट देखेंगे कि कहां-कहां से पौराणिक चीजें मिल रही हंै। इससे यह भी पता चलेगा कि इसका क्षेत्र कहां तक फैला हुआ है। यहां से मिले अवशेषों का अध्ययन करने के बाद इस इलाके को ऐतिहासिक स्थल के रुप में विकसित किया जायेगा। इस ऐतिहासिक स्थल को विकसित करने से लोग अपने पुराने इतिहास को जान सकेंगे। यहां की पूरी जानकारी मिलने के बाद राज्य ही नहीं देश दुनिया को भी इससे अवगत कराया जायेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोसी के कटाव को रोकने के लिए कोसी नदी की धारा को पुरानी धारा की तरफ ले जाना जरूरी है जिसे लेकर योजना तैयार कर आगे का कार्य किया जायेगा। शाहकुंड में प्रतिमा मिलने को लेकर पत्रकारों के पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां भी एक्सपर्ट को भेजा गया है। एक्सपर्ट की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। 

परिभ्रमण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, सांसद श्री अजय मंडल, विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र, विधायक श्री पवन कुमार यादव, पूर्व विधान पार्षद श्री संजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रधान सचिव जल संसाधन श्री चैतन्य प्रसाद, आयुक्त भागलपुर प्रमंडल श्रीमती वंदना किनी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बिहार हेरिटेज डेवेलपमेंट सोसाइटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ0 विजय कुमार चैधरी, भागलपुर के जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार, भागलपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुजीत कुमार, भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती, भागलपुर की पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वपना एम0, इतिहासकार डॉ0 अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण, अभियंतागण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

’’’’’’



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 ज्यादा कमाने की हवस में झोलाछाप होम्योपैथिक डॉक्टर बना हथियारों का सप्लायर।


एक लोडेड कट्टा और एक खाली कट्टे के साथ डॉक्टर सबेया से गिरफ्तार



गोपालगंज। उचकागांव हाल के दिनों से पुलिस के मुस्तैदी का असर अब साफ दिखने लगा है और पुलिस अपराधियों पर भारी पड़ती दिख रही है। बुधवार की अपराहन इसी क्रम में मीरगंज पुलिस को एक अहम सफलता तब मिली जब मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने एक हथियार सप्लायर को दो देसी कट्टे के साथ सबेया के पास से धर दबोचा। पकड़े गए अपराधी की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के जगतौली गांव के कृष्णा ठाकुर उर्फ गुटुल के रूप में हुई है जो बड़कागांव बाजार में कथित तौर पर होम्योपैथिक का डॉक्टरी का काम करता था। पुलिस ने उसके पास से पांच जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि वे और पु नि वीरेंद्र कुमार तथा मनोज कुमार सिंह सबेया के पास वाहनों की जांच कर रहे थे इसी क्रम में आरोपी पुलिस को देख कर अपनी बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार झोलाछाप डॉक्टर के पास से मीरगंज पुलिस की पूछताछ जारी है और उससे कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

----------------------

पैसे की हवस ने झोलाछाप डॉक्टर को बना दिया हथियार सप्लायर:


गिरफ्तार सप्लायर की सूचना पर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार मीरगंज थाने पहुंचे तथा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पहले आरोपी गांव में घूम- घूम कर होम्योपैथिक डॉक्टरी किया करता था पर जल्दी से ज्यादा कमाने की हवस में वह बदमाशों के संपर्क में आया और देसी कट्टे का कारोबार करने लगा। हाल के दिनों में वह बड़कागांव बाजार में कहने के लिए होम्योपैथी का प्रैक्टिस कर रहा था| हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सप्लयार से पुलिस पूछताछ कर रही है| इसके लिंक को खंगाला जा रहा है|

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। स्थानीय इण्डोर स्टेडियम में बाँका जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रथम स्व.ठाकुर गिरिश्वर प्रसाद सिंह मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट के दुसरे दिन सभी वर्गों के लगभग एक दर्जन मैच खेले गए। 

             आज खेले गए बालिका वर्ग के मैच में सौम्या झा बनाम तनिष्का, आर्या झा बनाम आर्ची सोना की जोड़ी सेमीफाइनल राउंड में पहुँच गयी है। वहीं बालक वर्ग के अंडर 14 और अंडर 18 वर्ग के सेमीफाइनल में शिवम बनाम रिषभ तथा अतिदेव बनाम सावन ,जबकि बालक डबल्स में सुमन एवं साहिल और सौरभ एवं अतिदेव की जोड़ी के अलावा शुभम व हर्ष की जोड़ी भी सेमीफाइनल मुकाबले में पहुँच गयी है। 

              अव बचे कुछ क्वाटर फाइनल और सेमीफाइनल के कुछ मैच कल खेले जाएंगे। जबकि सभी वर्गों के फाइनल मैच सहित जुडिशियल ऑफिसर्स बनाम एडिशनल सेशंस जजों के बीच प्रदर्शनी मैच रविवार (13/12/2020 )को इण्डोर स्टेडियम में ही दिन के 01बजे से खेले जाएंगे। 

           आज मैच के दौरान बाँका जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा, उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, सचिव शिव नारायण झा, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अम्बर मुखर्जी, आयोजक मुकेश कुमार सिंह उर्फ घोघन सिंह,मो.फैसल एवं बिमल कुमार राय, प्रह्लाद मंडल, कृष्णा रवि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। * के पी चौहान ,बाँका ।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




मुंबई में हज 2021 के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता की। हज 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 10 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है साथ ही हज यात्रियों के अनुमानित खर्च में भी कमी की गई है। आज 10 दिसम्बर; हज 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि थी जिसे बढाकर 10 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है। अब तक 40 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। मुस्लिम महिलाओं द्वारा बिना “मेहरम” के 500 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। इम्बार्केशन पॉइंट के अनुसार हज 2021 के खर्च के आंकलन एवं सऊदी अरब से प्राप्त फीडबैक के आधार पर प्रति हज यात्री सम्भावित खर्च भी कम किया गया है। अहमदाबाद और मुम्बई इम्बार्केशन पॉइंट्स से जाने वाले हज यात्रियों का अनुमानित खर्च लगभग 3 लाख 30 हजार रूपए; बंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली और हैदराबाद इम्बार्केशन पॉइंट्स से जाने वाले हज यात्रियों का अनुमानित खर्च लगभग 3 लाख 50 हजार रूपए होगा। कोच्चि एवं श्रीनगर इम्बार्केशन पॉइंट्स से जाने वाले हज यात्रियों का अनुमानित खर्च लगभग 3 लाख 60 हजार रूपए; कोलकाता से जाने वाले हज यात्रियों का लगभग 3 लाख 70 हजार रूपए और गुवाहाटी इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों का अनुमानित खर्च लगभग 4 लाख रूपए होगा। कोरोना महामारी के चलते दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए हज 2021 के लिए  व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर परिवर्तन किया गया है। इनमें भारत एवं सऊदी अरब में आवास, सऊदी अरब में हज यात्रियों के ठहरने की अवधि, यातायात, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं। 

संवाददाता- शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अर्जुन देशपांडे के स्टार्टअप कंपनी “जेनेरिक आधार” ने भांडुप में अपने पहले आउटलेट का उद्घाटन किया !


भांडुप, मुंबई – १०, दिसंबर २0२0:  जेनेरिक आधार, एक फार्मा स्टार्ट-अप, जिसकी स्थापना १६ साल के नौजवान अर्जुन देशपांडे ने २ साल पहले की थी, वह आक्रामक तरीके से देश भर में सुलभ बनने के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है। इसी दृष्टिकोण के साथ जेनेरिक आधार ने भांडुप में अपने पहले आउटलेट का उद्घाटन किया और अगले वर्ष तक मुंबई के अन्य शहरों में स्टोर लॉन्च करने की योजना बनाई है।


जेनेरिक आधार स्टार्टअप वेंचर को रतन टाटा का भी समर्थन प्राप्त है, जो लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं।

इस मौक़े पर अर्जुन देशपांडे, संस्थापक, जेनेरिक आधार, ने कहा, “यह हमें दिसंबर २0२0 तक १00 शहरों में स्टोर खोलने के उद्देश्य के कोविड-१९ से पूर्व के दौरान हमारे द्वारा किए गए वादे को निभाने के लिए प्रेरित करता है, जिसे हमने पहले ही पार कर लिया है। हमा


रा मुख्य उद्देश्य है गुणवत्ता के साथ समझौता किए बिना देश के प्रत्येक हिस्से में दवा को सुलभ बनाना।हम अपने माननीय प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और सोर्सिंग के दृष्टिकोण का भी अनुसरण कर रहे हैं, और जेनेरिक दवा जेनेरिक आधार के द्वारा देशभर में उपलब्ध कराएँगे I


जेनेरिक आधार के बारे में

जेनेरिक आधार स्वास्थ लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है। आंकड़ों के अनुसार, लगभग ६0% भारतीय अपनी रोजमर्रा की दवाइयों का खर्चा नहीं उठा सकते हैं। बाजार की आवश्यकताओं का लाभ उठाते हुए, १६ वर्षीय अर्जुन देशपांडे हर भारतीय को दवा उपलब्ध कराने के एकमात्र मिशन के साथ फार्मा उद्योग पर अपनी नज़र बनाये हुए हैं। देशपांडे भारत के सबसे युवा उद्यमी हैं, जिन्होंने जेनरिक आधार की स्थापना की। उनके बारे में व्यापार जगत में चर्चा के बाद महान व्यवसाय उद्यमी रतन टाटा प्रभावित हुए और भारत में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए अद्वितीय फार्मा व्यवसाय द्वारा उनकी दृष्टि का समर्थन करने के लिए उनसे हाथ मिलाया।

संवाददाता - शाहिद आलम मुंम्बई


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार सरकार के आदेशों का अवहेलना। 

 आखिर अधिकारी क्यों नहीं मानते मुख्यमंत्री के बात हो रही परेशानी जनता के साथ। 


जनता को दिए गए समय सीमा के अंदर नही हो रहा है कोई भी कार्य इसके लिए कौन है जिम्मेदार। 



 सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट 



पटना :इन दिनों बिहार सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कोई भी  योजनाओं का नहीं हो रहा है सही ढंग से उपयोग और नहीं हो पा रहा है समय सीमा अंतराल के अंतर्गत कोई भी कार्य आखिर इसका जिम्मेदार कौन जिला अंतर्गत जिला प्रशासन यह फिर  राज्य अंतर्गत उस विभागों के सचिब जिस विभाग का कार्य हो?



बिहार सरकार के अंतर्गत बनाया गया समय सीमा में मनमानी क्यों। सूबे के सरकार के द्वारा कहा गया था कि  कोई भी आवेदन जैसे  दाखिल खारिज, एलपीसी ,जमाबंदी ,जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति ,आवासीय ,आय प्रमाण पत्र,  समय सीमा के अंतराल में ही मिलेगा। लेकिन आये दिन देखा जाता है कि कोई भी उपरोक्त लिखे प्रमाण पत्र समय सीमा के पहुँच से बाहर दिखाई देता है। 

क्या इन सब मामलों का खबर आला अधिकारी को रहता है या नहीं?

यह फिर कार्यपालक सहायक से लेकर क्लर्क तक ही छोड़ दिया जाता है। 

 सूत्रों की मानो तो ऐसा नही  है  समय सीमा के अंतराल में कार्य नही होने की जानकारी सभी पदाधिकारी को होता है। लेकिन आज तक किसी भी पदाधिकारी को सरकार की ओर से या फिर आला अधिकारी के ओर से  कोई भी संबंधित पदाधिकारी पर करवाई की गई क्या? आर्थिक दंड  दिया गया क्या? मासिक  वेतन से दंड के रूप में  वेतन कटौती की गई क्या,?

जबकि सरकार की ओर से सभी जगह सभी कार्य के  अनुसार निगरानी के रूप में टीम गठित की गई है लेकिन जिला प्रशासन इस पर नजर अंदाज कर  क्यों बैठे रहते है। 

अंचल अधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,डीसीएलआर, एसी, जिलाधिकारी पदाधिकारी को इस सब की जानकारी होती है लेकिन आज तक करवाई शून्य। 

 मुख्यमंत्री कौन होते हैं , देखने बाले। 

अपने विभाग के मालिक हम ख़ुद 

हम अपनी मर्जी से काम करेंगे ..। 

सरकार के द्वारा तय सीमा को हम 

     क्यों मानें ..? जनता जहाँ जाना 

    चाहती है ,जाए । 

** मेरा कोई कुछ नहीं  बिगाड़ सकता

ये हाल लगभग सभी विभागों का है,

सरकार को बदनाम करने की साजिश 

* मुख्यमंत्री स्तर से इसकी निगरानी होनी चाहिए औऱ सम्बन्धित पदाधिकारी के ख़िलाफ़ जो समय सीमा के तहत कार्य नहीं करतें उनपर विभागीय कार्यवाई के साथ क़ानूनी कारवाई भी हो ,ताकि कार्य -संस्कृति 

में बदलाव हो सके .लेकिन ऐसा नही होता है कार्य नही होने के स्थिति में संबंधित अधिकारियों को तबादला का शिकार बनाया जाता है यह फिर उन वैसे मजबूर कॉन्ट्रैक्ट कर्मी कर्मचारी कार्यपालक सहायक को निशाना बनाया जाता है। आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा। क्या कभी सरकार के द्वारा आला अधिकारियों पर निशाना बनाया गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर///



 तहसील बांसी अंतर्गत राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा  द्वारा ग्राम  मसीना सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर पट्टाधारक ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा था।जिसके दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सरकारी जमीन के संरक्षण हेतु पांच ₹500000 की दो जमानती दाखिल करने हेतु राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा को 107/116 मे नोटिस जारी किया गया है ताकि क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध दावा किसी के द्वारा प्रस्तुत न किया जा सके। साथ ही गरीब पट्टे धारकों को जमीन का धंधा करने वाले लोग अनावश्यक परेशान न कर सके।


 (2)संज्ञा नित हुआ है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा द्वारा चकबंदी विभाग से सरकारी भूमि  पर अवैध नाम चढ़ाकर और कोर्ट प्रक्रिया का अनुचित लाभ लेकर तथा फर्जी इंद्राज करा कर सरकारी भूमि को हथियाने का प्रयास किया है, यह जमीने ग्राम मस्जिद दिया , नदया,मसीना खास आदि गांव में मौजूद है। साथ ही  तहसील बांसी के बॉर्डर क्षेत्र जिला बस्ती में भी सरकारी भूमि से हेराफेरी की शिकायतें प्राप्त होना बताया गया है। इसलिए तहसीलदार बासी को निर्देशित किया गया है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा की उक्त गांव में जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि एंटी भू माफिया अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए गुंडा गैंगस्टर आदि अधिनियम में म कार्रवाई की जा सके।


(3)ग्राम मसीना के गरीब किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा द्वारा लाइसेंसी बंदूक लेकर जमीन का धंधा करने वाले लोगों को जमीन कब्जा करने की नियत से कुछ दिन पूर्व प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष पथरा एवं थाना कोतवाली बांसी को निर्देशित किया गया है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा के विरुद्ध आज तक दर्ज मुकदमों की सूची प्रस्तुत करें।साथ ही नियमानुसार बंदूक लाइसेंस स्तरीकरण की कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित करें।



सुमित शर्मा

सिद्धार्थनगर।।।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बिहार चुनाव के नतीजों की समीक्षा को लेकर राजगीर में जाप की बैठक* 


पटना, 4 दिसम्बर: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) की शनिवार को बैठक होगी. बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में होगी. इस दौरान पार्टी के राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, चुनाव लड़ें सभी उम्मीदवार, राज्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और सभी जिला अध्यक्ष चुनावी नतीजे पर मंथन करेंगे. यह समीक्षा बैठक राजगीर के होटल गार्गी ग्रैंड में होगी. 


पप्पू यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारा प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं था. हमारे इस प्रदर्शन के कई कारण रहे. पार्टी के नेता एक साथ बैठेंगे और सभी कारणों पर विस्तार से चर्चा करेंगे.


 उन्होंने कहा कि बैठक में अपने चुनाव परिणाम के समीक्षा के साथ-साथ आगे आने वाले समय में सगठन विस्तार,, देश व राज्य में चल रहे  आंदोलन सहित बिहार के राजनीतिक हालत पर चर्चा करेंगे. हमारी पार्टी जनता की सेवा करती रही है और आगे भी करती रहेगी. चुनाव के परिणामों से इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


बैठक के बारे में विस्तार से बताते हुए पार्टी के प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि बैठक सुबह 8 बजे शुरु होगी जिसमें राष्ट्रीय कोर कमिटी के सदस्य हिस्सा लेंगे. 10 बजे से चुनाव लड़ें सभी 153 प्रत्याशियों की बैठक होगी और 2 बजे से राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी जो शाम 6 बजे तक चलेगी.


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top