thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कुचायकोट 

थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर चकहसना कोल्ड स्टोरेज के पास एक ऑटो चालक को रोक कर उसके साथ मारपीट कर सामान छीनने के बाद कुछ घंटों के लिए अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित ऑटो चालक के बयान पर कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी अनिल प्रसाद द्वारा कुचायकोट थाने में दर्ज कराए गए प्राथमिकी के अनुसार अनिल कुमार अपने घर से ऑटो लेकर गोपालगंज के लिए निकला था। इस दौरान चक हसना कोल्ड स्टोरेज के पास दूसरे ऑटो से आए दस लोगों ने उसके साथ मारपीट करने के बाद उसका मोबाइल और पैसा छीन लिया ।इसके बाद ऑटो चालक को अपने साथ ले गए ।जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी थाने पहुंची। पत्नी के थाने पहुंचने की जानकारी लगने के बाद अनिल प्रसाद को अपने साथ ले गए लोगों ने छोड़ा और वह थाने पहुंचा। जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर लौटा ।इस संबंध में अनिल प्रसाद ने भूपतिपुर  गांव निवासी मुकेश चौबे उर्फ डेंजर बाबा सहित 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।। पुलिस पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन में जुटी है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सड़क धंसने से गड्ढे में फंसा कार का पहिया


जालंधर, (विशाल)-शुक्रवार को यहां नगर निगम की बनाई सड़क कार का बोझ तक नहीं सह सकी और धंस गई। कार का टायर गड्ढे में फंस गया।हादसे के समय कार का चालक नकोदर रोड की तरफ जा रहा था तभी सड़क धंसने से उसकी कार का पहिया उसमें फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे के कारण वाहन चालक को कोई चोट नहीं आई।शहर के गुरनानक मिशन चौक से नकोदर रोड सड़क कुछ दिन पहले ही बनी है। शुक्रवार को यह कार का बोझ नहीं सह सकी और धंस गई। इस कारण यहां बड़ा गड्ढा बन गया।मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह सड़क करीब 10 दिन पहले ही नई बनाई गई है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-हरियाणा रूट की बसें न चलने से निराश होकर लौटेने को मजबूर यात्री


जालंधर,(विशाल)- हरियाणा बॉर्डर एवं दिल्ली में किसानों के बढ़ते तनाव को देखते हुए इन दोनों रूट की बसें अभी तक नहीं चलाई गई है। जिसका नुकसान आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। दिल्ली और हरियाणा जाने वाले यात्री बस स्टैंड पर सामान लेकर अपने घर जाने के लिए पहुंच रहे थे। लेकिन बसें न चलने के कारण उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ रहा था। कुछ यात्री तो अपना सामान लेकर बस स्टैंड से वापस जा रहे थे और कुछ वही पर बैठ कर बस का इंतजार कर रहे हैं।बता दें कि शुक्रवार सुबह चार बजे से ट्रेड यूनियन के द्वारा बस सेवा चालू कर दी गई है, जिसमें पंजाब रोड की 50 से 60 बसें चलाई गई है। इससे वहां फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली। हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के बढ़ते तनाव को देखते हुए फिलहाल बसें केवल पंजाब रूट के लिए ही चलाई गई हैं और हरियाणा रूट की बसें अभी बंद है।शुक्रवार को किसानों के दिल्ली में प्रदर्शन के चलते बड़ी संख्या में पंजाब के किसान दिल्ली के लिए निकले हैं। वीरवार को वे पटियाला के पास पंजाब-हरियाणा शंभू बार्डर को क्रास करके निकल गए थे। हालांकि संगरूर के खनौरी और बठिंडा के पास डूमवाली बैरियर पर किसानों को आगे बढ़ने से हरियाणा पुलिस ने रोक रखा है। किसान आंदोलन और हरियाणा बार्डर पर तनाव के मद्देनजर अभी हरियाणा के लिए बसें रवाना नहीं की जा रही हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कहते है अगर आप मे प्रतिभा के साथ साथ लगन और जुनून को तो कामयाबी की मंज़िल आपसे दूर नही रह सकती जी है कटिहार के माध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली सितारा प्रवीण ने गायकी के क्षेत्र में अपना परचम लहरा कर सोनी चैनेल के मशहूर टीवी शो इंडियन आइडियल के फाइनल स्टेज में इंट्री कर ली सितारा प्रवीण की गायकी का लोहा इंडियन आइडल के जजो का भी मानना कटिहार के एक छोटे से मोहल्ले दुर्गापुर की रहने वाली सितारा प्रवीण ने अपनी गायिकी के दम पर पूरे देश मे कटिहार का नाम रोशन किया उनका ये कार्यक्रम 28 तारीख को सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग प्रोग्रम इंडियन आइडियल में दिखाया जाएगा उनसे बात की हमारे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बांदा 25 नवम्बर

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष *राज्यसभा सदस्य माननीय अहमद पटेल साहब की आकस्मिक निधन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि  उनकी क्षति को पूर्ण नहीं किया जा सकता* जिला कांग्रेश कैंप कार्यालय अलीगंज में शोक सभा संपन्न हुई जहां कांग्रेस जनों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की शोक सभा में जिला अध्यक्ष सहित जिला उपाध्यक्ष मुमताज अली, महिला जिला अध्यक्ष सीमा खान, राजेश कुमार गुप्ता, सैयद अल्तमस, अशरफ उल्ला पप्पू जी, शिव बली सिंह जी ,नाथूराम सेन, सुखदेव गांधी ,डॉक्टर के पी सेन, अशोक वर्धन आदि उपस्थित रहे।

इसी के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस जनों ने धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक के निधन पर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर गोलमुरी शहीद स्थल पर जाकर 26/11 आज के दिन मुंबई हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर शहीद जांबाजों वीर जवानों एवं शहीद हुए लोगों को कोटि कोटि नमन भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए जिसमें संतोष सिंह राजू नाग सूरज साह राजू लोहारा जगजीत सिंह विशाल माहतो प्रहलाद लोहरा उपस्थित थे


राजीव मिश्रा की रिपोर्ट.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 31 हजार बोरी सीमेंट और 35 हजार बोरी यूरिया लेकर पहुंची मालगाड़ी


जालंधर,(विशाल)- रेलवे की तरफ से पंजाब पर आए भारी संकट को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द माल गाड़ियों के जरिए जरूरी चीजों को सप्लाई को पूरा किया जा रहा है। इसके तहत ही अब 35 हजार बोरी यूरिया और 31 हजार बोरी सीमेंट लेकर मालगाड़ी आई, ताकि दोनों ही चीजों के जरिए कमी को पूरा किया जा सके।इससे पहले मंगलवार को तीन मालगाड़ियां के जरिए यूरिया, कोयला, पेट्रोल को लाया गया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से खुद जिम्मेदारी लेते हुए किसानों को शांत किया, जिसके बाद यात्री और माल गाड़ियों का संचालन शुरू किया गया, क्योंकि कोयले की कमी होने से पंजाब में बिजली के संकट और यूरिया की कमी बेहद खलने लग पड़ी थी। तब एक मालगाड़ी के 28 डिब्बों की यूरिया, 24 में सीमेंट लाया गया था, जबकि 56 बाक्स कोयला लेकर आई। हालात में अब कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। आने वाले समय में क्या स्थिति बनेगी, इसलिए रेलवे की तरफ से राज्य सरकार की अपील पर सभी जरूरी सामान को मालगाड़ियों के जरिए पूरा करवाया जा रहा है।दूसरी तरफ उद्योगपति भी मालगाड़ी के आने के साथ ही अपने ट्रकों के जरिए सामान को अनलोड करवाने में जुटे हुए हैं। रेलवे की तरफ से सभी को हिदायतें दी गई हैं कि वे जल्द से जल्द ट्रेन के पहुंचते ही उसे अनलोड करवाने की प्रक्रिया में तेजी रखें.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 यात्री गाड़ियों के फिर से बहाल होने पर ख़ुशी ख़ुशी अपने अपने गंतव्य को रवाना हुए लोग


जालंधरः(विशाल)- यात्री गाड़ियों के फिर से बहाल होने पर प्रवासी लोगों के चेहरे पर खुशी की चमक साफ देखी जा सकती है। सिटी रेलवे स्टेशन पर अमृतसर-जैननगर एक्सप्रेस, जिसको आमतौर पर शहीब एक्सप्रेस कहा जाता है में करीब 200 से ज्यादा प्रवासियों को लेकर रवाना हुई। इस मौके पर अपने गंतव्य पर जाने वाले लोगों का कहना था कि लॉकडाउन और उसके बाद किसानों के प्रदर्शन के कारण ट्रेंने पूरी तरह से बंद थी, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब सारे रास्ते साफ हो गए हैं और उन्हें बेहद खुशी है। गौरतलब है कि करोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में मार्च महीने से ट्रेनों का परिचालन बंद था, जिससे पूरे देश में आवाजाई बंद थी। इसके बाद किसानों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किये थे, जिसके कारण पूरी तरह से आवाजाई ठप्प हो चुकी थी। लेकिन पंजाब सरकार के साथ किसान संगठनों की बैठक के बाद किसानों ने यात्री गाड़ियों के लिए भी रेलवे ट्रैक खाली कर दिये, जिसके बाद अब पटरियों पर फिर से रेल गाड़ियां दौड़ रही हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 यात्री रेलगाड़ियों की बहाली ने प्रवासियों के चेहरों पर लौटाई रौनक


जालंधर, (विशाल)-यात्री रेलगाड़ियां पुनः शुरू होने से बिहार और उत्तर प्रदेश राज्यों से संबंधित प्रवासियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है क्योंकि अब वे घर लौटकर अपनों को सुख-दुख में शामिल हो सकेंगे। सिटी रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी मुताबिक अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, जिसे शहीद एक्सप्रेस कहा जाता है, में साढ़े 3 बजे लगभग 243 प्रवासी शहर से अपने घरों के लिए रवाना हुए। जबकि बुधवार को लगभग 112 यात्री बिहार और उत्तर प्रदेश जाने के लिए सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे। 23 वर्षीय नेहा, जो अपने परिवार के साथ गोरखपुर में अपनी चचेरी बहन के विवाह में शामल होने जा रही थी, ने कहा कि रेलगाड़ियां बंद होने के कारण उन्होंने गोरखपुर जाने का प्रोगराम रद्द कर दिया था परन्तु पंजाब सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की बदौलत रेल यातायात फिर शुरू होने से अब वह विवाह समारोहों में शामिल हो सकेंगे, जिसके लिए राज्य सरकार धन्यवाद की पात्र है। उन्होंने बताया कि उनकी चचेरी बहन का विवाह 30 नवंबर को है और रेल सेवाएं शुरू होने के बाद वह इस विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।छपरा, बिहार के 38 वर्षीय संजीव कुमार, जोकि यहां निर्माण ठेकेदार के तौर पर काम करता है, ने बताया कि उनके परिवार की तरफ से बिहार में जागरण करवाया जा रहा है और रेलगाड़ीयां न चलने से उनका इस धार्मिक समागम में शामिल होना मुमकिन नहीं था। उन्होंने बताया कि वह 20 नवंबर को छठ के त्योहार मौके भी अपने कस्बे छपरा नहीं जा सके थे। संजीव कुमार ने रेलवे मंत्रालय के साथ प्रभावशाली बातचीत के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया, जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आए और आज वह अपने परिवार को मिलने और समागम में शामल होने के लिए जा रहा है। 40 वर्षीय फैक्ट्री वर्कर अरविन्द मिश्रा, जो अपनी बीमार मां को मिलने बिहार के समस्तीपुर में जा रहे थे, ने बताया कि वह पिछले आठ महीनों से अपने शहर नहीं जा पा रहे थे। उन्होंने कहा कि वह बहुत बेसब्री के साथ रेल सेवाओं की बहाली का इंतज़ार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है। उन्होंने कहा कि अब वह अपनी मां को मिलने जा रहे हैं ताकि उनकी सही देखभाल कर सकें.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर बाँका फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित 5वीं फुटबाल चैम्पियनशिप का आज जंगलपुर फुटबाल क्लब और बसमत्ता टीम के बीच खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में जंगलपुर फुटबाल क्लब ने बसमत्ता टीम को 2 - 1 से पराजित कर विजयश्री के रूप में 15 हजार की राशि प्राप्त किया। जबकि बिजेता बसमत्ता टीम को 12 हजार की राशि से संतोष करना पड़ा। वहीं तृतीय स्थान पर रही पोखरिया फुटबाल टीम को 07 हजार की राशि से ही संतोष करना पड़ा। 

          खेल प्रारंभ होने से पूर्व बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बाँका नगर परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं बाँका जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।

         विजेता टीम को नप के अध्यक्ष  संतोष कुमार सिंह ने उपबिजेता टीम को बाँका जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने तथा तृतीय स्थान प्राप्त टीम को जिला फुटबाल संघ के सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने उक्त राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाडी महादेव कुमार को दिया गया, जबकि मैन ऑफ दि सीरीज का पुरस्कार पोखरिया फुटबाल टीम के मनोज कुमार उर्फ डूब्बा जी को विश्वजीत कुमार सिंह ने प्रदान किया। 

     इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विष्णु कुमार चक्रवर्ती ,जिला खेल संघ के सचिव शिव नारायण झा ,सुवोद कुमार झा, सिकंदर यादव, कुलदीप पासवान, सुधांशु कुमार, मुकेश कुमार, नीरज कुमार,प्रभाष झा, सोनू, मोनू, लालमनी मिश्रा,चंदन चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आज के निर्णायक के रूप में प्रमोद कुमार सिंह ,मनोरंजन प्रसाद एवं सुमित कुमार ने सराहनीय योगदान दिया ।* के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका।नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित एम यू सी सी के प्रांगण में आज सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए " संविधान दिवस " समारोह पूर्वक मनायी गई। समारोह की अध्यक्षता एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अंकेक्षण पदाधिकारी डा॰बी आर बरणवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

            समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री राजीक ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संविधान की उद्देशिका को पढ़कर संविधान की शपथ दिलाई गई, साथ ही सभी छात्र- छात्राओं को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (Ministry of Social justice and Empowerment), भारत सरकार द्वारा संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का शपथ- प्रमाणपत्र कार्यक्रम में सरीक हुए स्वेतनिशा, ईशा कुमारी, निधि सिंह, आयुष,प्रतिक, अंकित, मो मुस्तकीम, रियाश्री, रुबी, निक्की, मुराद,बादल एवं प्रीतम कुमार सिंह आदि को निर्गत किया गया। * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित एम यू सी सी के प्रांगण में आज सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए " संविधान दिवस " समारोह पूर्वक मनायी गई। समारोह की अध्यक्षता एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अंकेक्षण पदाधिकारी डा॰बी आर बरणवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

            समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री राजीक ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संविधान की उद्देशिका को पढ़कर संविधान की शपथ दिलाई गई, साथ ही सभी छात्र- छात्राओं को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (Ministry of Social justice and Empowerment), भारत सरकार द्वारा संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का शपथ- प्रमाणपत्र कार्यक्रम में सरीक हुए स्वेतनिशा, ईशा कुमारी, निधि सिंह, आयुष,प्रतिक, अंकित, मो मुस्तकीम, रियाश्री, रुबी, निक्की, मुराद,बादल एवं प्रीतम कुमार सिंह आदि को निर्गत किया गया। * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मार्वल से दबकर पोलदार की मौत।


गोपालगंज 


डीसीएम से मार्वल उतार रहे विजयीपुर थाने के सहडिगरी गांव निवासी एक पोलदार की दर्दनाक मौत मार्वल लदे डीसीएम पर ही हो गई। मृतक पोलदार का नाम महावीर रौनियार है जिसकी उम्र 55वर्ष है तथा गोविंद उर्फ पंथ रौनियार का पुत्र है।घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पगरा के एक गल्ला व्यापारी ने बाहर से डीसीएम पर मार्वल मंगवाया था। डीसीएम से लदा मार्वल व्यापारी के दरवाजे पर खड़ा था। बुधवार की सुबह व्यापारी ने पोलदार महावीर रौनियार को बुलाया। महावीर डीसीएम से जेसे ही मार्वल उतारना शुरू किया कि जबतक अनियंत्रित मार्वल भर-भरा कर पोलदार के उपर गिरने लगा और वह जब-तक संभल पाता तबतक सैकड़ों मार्वल के टुकड़े उसके शरीर पर गिर पड़े और पोलदार मार्वल के नीचे दबकर मर गया।पोलदार की चीख-पुकार सुनकर अगल बगल के लोग जबतक वहां पहुंचते तबतक पोलदार की मौत हो गई।आनन फानन में व्यवसायी तथा अगल बगल के लोग नजदीक एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत सुनकर पगरा बाजार के व्यवसायी एकत्रित होकर पोलदार के दाह सस्कार का प्रवन्ध करवा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। व्यापारियों ने पोलदार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची विजयीपुर पुलिस ने भी व्यापारियों के साथ समझौता कराकर पोलदार को मुआवजा देने का कबूलनामा करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी पुष्पा देवी पति के शव के पास विलखती हुयी रो रही थी और कह रही थी कि अब कइसे होई हमार गुजरवा हो रामा।बतादे कि मृतक की पत्नी पुष्पा देवी दिमाग की कमजोर महिला है तथा इसके दो लड़के है।पहला लड़का चौदह वर्ष का है जिसका नाम दीपक है तथा लड़की का नाम चुलबुली है जो बारह साल की है। लड़की अपने ननिहाल में रहती हैं।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top