thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *महिलाओं को नौकरी में देंगे 50 फीसदी आरक्षण: पप्पू यादव*

*बिहार भूख, स्वास्थ्य, शिक्षा, के सूचकांकों में सबसे नीचले स्थान पर क्यों, जनता को मंथन करने की जरूरत: पप्पू यादव*


पटना, 1 नवम्बर: जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता को यह मंथन करने की जरूरत है कि हमारा प्रदेश भूख, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था, प्रति व्यक्ति आय के सूचकांकों में सबसे नीचले स्थान पर क्यों है. आपने 30 साल दो नेताओं को दिया, 3 साल हमें दीजिए. हम कोर्ट में एफिडेविट देकर 3 साल मांग रहे हैं. हमारी लड़ाई 30 साल बनाम 3 साल की है. अब बदलाव का समय है. आप बदलाव के लिए वोट करिये. 


पप्पू यादव ने कहा कि यदि हम सत्ता में आते हैं तो हमारी सरकार गरीब के घर में जन्म लेने वाली बेटी के नाम पर बैंक में एक लाख का फिक्स डिपॉजिट जमा कराईगी. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकारी नौकरी में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएगी. 


तेजश्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में दोनों युवराज कहाँ गायब हो गए थे. उस कठिन परिस्थिति में मैंने और मेरे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाखों जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया. 


आगे उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिज्ञा रोजगार और गरीबों को सम्मान देने की है. हम जाति-धर्म के भेदभाव को खत्म कर समतामूलक समाज का निर्माण करेंगे. सरकार में आने के दो साल के भीतर सभी गरीब परिवारों को एक बीएचके का फ्लैट देंगे. युवाओं को बिना ब्याज का 10 लाख तक का ऋण दिया जाएगा ताकि वे अपना खुद का व्यापर शुरु कर सकें. जब तक युवाओं को कम से कम 20,000 रुपए की नौकरी नहीं मिल जाएगी तब तक हमारी सरकार हर युवा को 6,000 रुपए देगी.  


जाप अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा और गरीब परिवारों का इलाज मुफ्त में होगा. 600 रुपए के पेंशन को बढ़ाकर 3,000 रुपया किया जाएगा. 


पप्पू यादव ने कहा राज्य को संवेदनहीन नेताओं और पार्टियों से मुक्ति दिलाने का यह सही मौका है. बिहार में बदलाव के लिए कैंची को चुनें. पहले चरण में जनता ने खूब आशीर्वाद दिया, दूसरे चरण में भी आपसे बदलाव के लिए समर्थन चाहिए. 


पप्पू यादव ने अपनी प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान रविवार को पटना के फतुहा, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, सिवान और वैशाली में जन सभाओं को संबोधित किया.


Read More»

thumbnail

1 नवम्बर से देशभर में बदल जायेंगे ये 7 नए नियम, जान लें वरना होगी परेशानी...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नई दिल्ली । 1 नवंबर से आपकी जिंदगी में कई बदलाव होने वाले हैं। रसोई गैस के सिलेंडर से लेकर ट्रेनों के टाइम टेबल तक सबकुछ बदलने वाला है। हम आपको यहां पर इन सभी बदलावों को सिलसिलेवार तरीके से बताने जा रहे हैं। ताकि आप खुद को इन बदलावों के लिए तैयार कर सकें।

LPG डिलिवरी सिस्टम बदलेगा 

एक नवंबर से LPG सिलेंडर की डिलिवरी का सिस्टम बदल जाएगा। तेल कंपनियां एक नवंबर से डिलिवरी ऑथेंटीकेशन कोड (DAC) सिस्टम लागू करेंगी। यानी गैस की डिलिवरी से पहले उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। जब सिलेंडर आपके घर आएगा तो उस OTP को डिलिवरी ब्वॉय के साथ शेयर करना होगा। जब OTP सिस्टम से मैच होगा तभी आपको सिलेंडर की डिलिवरी होगी।  अगर किसी कस्टमर का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी ब्वॉय के पास के ऐप होगा, जिसके जरिए तत्काल ही अपना नंबर अपडेट करवा सकेंगे। अगर किसी ग्राहक का पता, नाम जैसी जानकारियां अपडेट नहीं हैं तो उन्हें भी 1 नवंबर से पहले ये सभी चीजें अपडेट करवानी होंगी नहीं तो सिलेंडर डिलिवरी में दिक्कत आ सकती है। 

दरअसल गैस चोरी को रोकने के लिए तेल कंपनियों ने डिलिवरी का पूरा सिस्टम ही बदल दिया है। ये सिस्टम पहले 100 स्मार्ट सिटी में लागू होगा, फिर धीरे धीरे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। ये सिस्टम सिर्फ घरेलू गैस सिलेंडरों की डिलिवरी के लिए है, कमर्शियल LPG सिलेंडरों पर ये सिस्टम लागू नहीं होगा।

Indane गैस बुकिंग नंबर बदलेगा 

एक नवंबर से इंडेन ग्राहकों के लिए गैस बुक करने का नंबर बदल जाएगा।  इंडियन ऑयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे। अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है, अब देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।

पैसे निकालने, जमा करने पर लगेगा चार्ज 

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) खाताधारकों के लिए बुरी खबर है। 1 नवंबर से बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों से एक तय सीमा से ज्याद पैसा जमा करने और निकालने दोनों पर चार्ज वसूलेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने चालू खाता, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से जमा-निकासी के अलग और बचत खाते से जमा-निकासी के अलग-अलग चार्ज तय किए हैं। लोन अकाउंट के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार ज्यादा पैसा निकालेंगे, 150 रुपये हर बार देने पड़ेंगे। बचत खाते में तीन बार तक जमा करना मुफ्त होगा, लेकिन इसके बाद चौथी बार जमा किया तो 40 रुपये देने होंगे।   हालांकि जन-धन खाताधारकों को इस फीस में हल्की राहत दी गई है। उन्हें डिपॉजिट पर कोई चार्ज नहीं चुकाना होगा, लेकिन पैसे निकालने पर 100 रुपये देने होंगे। वरिष्ठ नागरिकों को भी चार्ज से कोई राहत नहीं दी गई है।

बाकी बैंक्स जैसे बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक भी जल्द ही इस तरह के चार्ज लगाने पर फैसला लेंगे।

SBI बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा

1 नवंबर से SBI के भी कुछ अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है। SBI के बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा। अब 1 नवंबर से जिन सेविंग्स बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपए तक की राशि जमा है उस पर ब्याज की दर 0।25 परसेंट घटकर 3।25 परसेटं रह जाएगी। जबकि 1 लाख रुपए से ज्यादा की जमा पर अब रेपो रेट के अनुसार ब्याज मिलेगा।

डिजिटल पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं 

एक नवंबर से अब पचास करोड़ रुपए से अधिक टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए डिजिटल पेमेंट लेना अनिवार्य होगा। RBI का यह नियम भी एक नवंबर से लागू हो जाएगा। नई व्यवस्था के मुताबिक, ग्राहक या मर्चेंट्स से डिजिटल पेमेंट के लिए कोई भी शुल्क या मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) नहीं वसूला जाएगा। ये नियम सिर्फ 50 करोड़ रुपये से ज्यादा वाले टर्नओवर पर ही लागू होगा।

महाराष्ट्र में बैंक का टाइम टेबल बदला 

एक नवंबर से महाराष्ट्र में बैंकों का नया टाइम लागू होने जा रहा है। अब राज्य के सभी बैंक एक ही समय पर खुलेंगे और एक समय पर बंद होंगे। महाराष्ट्र में सभी बैंक्स सुबह 9 बजे से खुलकर शाम 4 बजे तक बंद होंगे। यह नियम सभी पब्लिक सेक्टर बैंक्स पर लागू होगा। हाल ही में वित्त मंत्रालय ने देश में बैंकों के कामकाज का समय एक जैसा करने का निर्देश दिया था। यह नियम उसी के बाद लागू किया जा रहा है।

रेलवे बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल 

ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। 1 नवंबर से भारतीय रेल पूरे देश की ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रही है। पहले ट्रेनों का टाइम टेबल 1 अक्टूबर से बदलने वाला था, लेकिन इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। 1 नवंबर से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी हो जाएगा। इस कदम से 13 हजार यात्री और 7 हजार मालभाड़ा ट्रेनों के टाइम बदल जाएंगे। देश की 30 राजधानी ट्रेनों के टाइम टेबल भी 1 नवंबर से बदल जाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली 



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत। सिंह  तोमर


सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोरग में 8 नवम्बर को जनमंच कार्यक्रम आयोजित होगा जनमंच की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज करेगे सिरमौर जिला के श्री रेणुका  निर्वाचन क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोरग, ग्राम पंचायत व्योंग टटवा में आगामी 08 नवम्बर, 2020 को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम में  श्री रेणुका  विधान सभा क्षेत्र की दस पंचायतें जिनमे बडोल, टिक्करी डसाकना, दिवड़ी-खडाहां, गेहल, भलोना, सताहन, सांगना, चाडना, शिवपुर, भवाई और व्योंग टटवा ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है  इस मौके पर लोगों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा ।

         उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से  लोगों की शिकायतों का मौके पर एवं समयबद्ध हल करना, सरकारी कार्यक्रम योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी आम जनता को मुहैया करवाना, लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अतंर्गत सेवा वितरण की जांच तथा ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय अवधि के भीतर निपटारा करना है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनता की मांग अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज मौके पर उपलब्ध करवाना है।

          उपायुक्त ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड, तथा किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पैंशन, आवास निर्माण व मुरम्मत, कानूनी सहायता, स्वतन्त्रता सैनानी, सैनिक पैंशन, महिला युवक मण्डल पंजीकरण, बीपीएल ऋण सुविधा, भूमि विकास व भू संक्षरण कार्य, बन्दूक, ड्राईविंग लाईसैन्स हेतु आवेदन, लाईसैन्स नवीनीकरण, भू-इन्तकाल, सत्यापन, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनाना,  नवीकरण, पूर्व तथा मौके पर प्राप्त आवेदनों का निदान किया जाएगा।

           उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरग में  आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में भाग लेकर इसका पूरा लाभ उठाएं.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत। सिंह। तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बांदली से सम्बन्ध रखने वाले कांग्रेस के युवा नेता राहुल चौहान ने युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों में प्रदेश महासचिव के पद पर कब्जा किया है।

हाल ही में हुए सदस्यता आधारित चुनावों में राहुल चौहान ने भी प्रदेश कार्यकारिणी के लिए नामांकन भरा था जिसमें उन्होंने प्रदेश भर में 11 वां स्थान हासिल कर प्रदेश महासचिव का पद हासिल किया।

जिला सिरमौर से प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान पाने वाले वे एकमात्र युवा नेता है।

पत्रकारों से अनौपचारिक रूप में बात करते हुए राहुल चौहान ने बताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनावों में 1485 सक्रिय सदस्य बना कर महासचिव का पद प्राप्त किया है। अपने राजनीतिक सफर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में बतौर एन एस यू आई कार्यकर्ता उन्होंने राजनीति की शुरुआत की थी। इसी वर्ष उन्होंने बीए प्रथम वर्ष कक्षा प्रतिनिधि का चुनाव भी लड़ा था दुर्भाग्यवश जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। परंतु इस हार ने उनके हौसले को और बुलन्द किया और लगातार कई पदों पर अगले तीन सालों तक बने रहे।

वर्ष 2013 में 22 वर्ष की आयु में शिलाई विधानसभा युवा कांग्रेस के महासचिव चुने गए। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर तत्कालीन युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें पदोन्नत कर लोकसभा कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त किया।

इसके बाद वे प्रदेश में प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे।

अपने निर्वाचन के लिए उन्होंने कांग्रेस आलाकमान, प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस और क्षेत्र के सभी लोगों का और विशेषकर अपने माता पिता और परिवारजनों का आभार व धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि वे लोगों के इस विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

उनकी इस जीत पर समस्त क्षेत्रवासियों और शिलाई कांग्रेस में खुशी का माहौल है।.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। जिला मुख्यालय के समीप कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गई, साथ ही लौहपुरुष भारत रत्न सरदार पटेल की पुण्यतिथि भी मनायी गई। समारोह की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष माहेश्वरी यादव ने किया। 

          आगत अतिथियों ने सर्व प्रथम इंदिरा गाँधी और सरदार पटेल के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा गाँधी के बताये रास्ते पर चलकर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

           तत्पश्चात आर एम के स्कूल मैदान के समीप कांग्रेस कार्यालय स्थित भारत रत्न इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस महिला सेल की अध्यक्ष राधा झा ने कहीं की श्री मति गांधी एक आदर्श महिला थी,उनके नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा देश में ही नहीं विदेश में भी होती थी। 

         बाँका सब्जी मार्केट स्थित इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुवोद मिश्रा, नगर अध्यक्ष दिवाकर यादव, संजय कुमार झा, मनीष कुमार घोष, संजय झा, मालती देवी,आशा देवी, मो शम्स सहित सरिता देवी आदि अनेक लोग उपस्थित थे।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्लाट में खड़ी गाड़ियों को लगाई आग  वाहन जलकर खाक


जालंधर( विशाल ) अर्बन एस्टेट में एक खाली प्लॉट के अंदर खड़ी दो गाड़ियों और एक ऑटो को किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। तीनों वाहन पूरी तरह जल गए। थाना सात की पुलिस को दी शिकायत में अर्बन एस्टेट, अमन एवेन्यू निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसने रात को अपना ऑटो खड़ा किया था। जिस खाली प्लॉट में उसने ऑटो खड़ा किया वहां पर दो गाड़ियां एक आल्टो और जैन कार भी खड़ी थी।रात करीब दो बजे उनके पड़ोसी ने आकर बताया कि उसके ऑटो को आग लगी हुई है। वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि बाकी दोनों गाड़ियों को भी आग लगी थी और मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए थे। लोगों ने दमकल विभाग की को सूचित कर दिया जिन्होंने आकर आग बुझाई, लेकिन गाड़ियां सारी खराब हो चुकी थी.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने शांतमय तरीके से दिया धरना


जालंधर (विशाल ) केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ जिला कांग्रेस ने किसानों के हक में सत्याग्रह शुरू किया है। इसके तहत कांग्रेस भवन में दो घंटे तक सांसद, विधायक, पार्षद और पार्टी कार्यकर्ताओं ने शांतमय तरीके से प्रदर्शन किया। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सभी जिलों के वर्करों को किसानों के हक के लिए दो घंटे का सत्याग्रह करने के निर्देश दिए थे।मंगल भवन में सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक राजेंद्र बेरी, विधायक बावा हेनरी, सुखविंदर सिंह लाली, सुशील कालिया, ऋषिकेश वर्मा, जिला कांग्रेस महिला विंग की प्रधान व पार्षद जसलीन सेठी व डायरेक्टर कमलजीत कौर मुल्तानी समेत कई नेता मौजूद थे। इस मौके पर सांसद चौधरी, अशोक सिंह, विधायक राजेंद्र बेरी और विधायक हेनरी ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियां देश को बर्बादी की तरफ लेकर जाएंगी।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है और हर मोर्चे पर केंद्र सरकार का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा में केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ जो बिल पास किए गए हैं, उससे स्पष्ट है कि पंजाब सरकार किसानों के हक में हर स्टैंड लेने के लिए तैयार है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिंदर सिंह ने पराली प्रबंधन को लेकर किसानों के योगदान को सराहा


जालंधर (विशाल ) धान की कटाई के बाद पराली को न जलाकर किसानों ने मिसाल पैदा की है। पराली न जलाने से पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के साथ-साथ खेतों में अलग फसल का भी लाभ लेने की राह आसान कर दी हैं। गांव लल्लियां के जगजीत सिंह ने अपने गांव को प्रदूषण मुक्त रखने और पराली नहीं जलाने का प्रण लिया था। इसके तहत वह धान की कटाई के सीजन शुरू होने के बाद से ही अपने गांव में बाकायदा एलान करके सभी किसानों को पराली का प्रबंधन के लिए अपनी इन-सीटू मशीनें मुहैया करवाई।जगजीत सिंह 2017 से खेतों में पराली मिला रहे हैं और उसके बाद 325 एकड़ क्षेत्रफल में तुरंत आलू की बिजाई कर देता है। उसने बताया कि ऐसा करने से मिट्टी की उपजाऊ शक्ति में सुधार होता है, जिससे खादों के प्रयोग में कमी आई है। उसने बताया कि आलू के झाड़ में भी कई गुणा विस्तार हुआ है और यह सब खेतों में पराली को मिलने से ही संभव हुआ है।उन्होंने कहा कि मलचर, आरएमबी पलोय, रोटावेटर कृषि और किसान भलाई विभाग से सब्सिडी पर लिया था और उसका भरपूर लाभ ले रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए मशीनें बिना किसी किराए के अन्य किसानों को मुहैया करवाया। उन्होंने कहा कि वह अपने गांव को साफ-सुथरा और प्रदूषण मुक्त करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। शादीपुर गांव के कुलबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने गांव में किसानों का एक समूह बनाया हुआ है और यह समूह पिछले पांच साल से पराली के उचित प्रबंध कर रहा हैं।वह 260 एकड़ रकबे में हैप्पी सिडर से गेहूं की फसल की बिजाई कर रहे है और इससे खेतों में घासपात का विस्तार रुक गया है। तब से कीटनाशकों का प्रयोग नहीं किया, जिससे खेती खर्चों में कमी आई है। पिछले कुछ सालों से उनका गांव पराली को आग नहीं लगा रहा और किसान स्थानीय सहकारी सभाओं से मशीनें लेकर पराली का प्रबंधन कर रहे हैं। मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिंदर सिंह ने पराली प्रबंधन को लेकर किसानों के योगदान को सराहा। प्रशासन की मुहिम के तहत किसानों की सक्रिय भागीदारी को लेकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।


Read More»

thumbnail

मुस्लिम कलाकारों नही कर सकते हिन्दू चरित्र पे अभिनय* - *करणी सेना...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



मुंबई/सवांददाता 

  ◼️

           हिन्दू धर्म को ठेश पहुचाने के उद्देश्य व लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली कोई भी फ़िल्म भारत मे न चलने देने की नसीहत करणी सेना ने पहले ही सभी फ़िल्म निर्माताओं व सेंसर बोर्ड को दी है।उसी बीच कल एक पत्रकार वार्ता में करणी सेना के मुंबई प्रदेश संघठन महामंत्री सुरजीत सिंह ने अपने धमकी भरी अंदाज में कहा कि अब मुस्लिम कलाकार को  भी हिन्दू किरदार में अभिनय नही करने दिया जाएगा।क्योंकि ऐसा करके हिंदू के भावनाओं को आहत किया जा रहा है साथ ही लव जिहाद को बढ़ावा भी।आज पूरा हिन्दू समाज मे काफी आक्रोश है।कोई भी फ़िल्म में अगर मुस्लिम कलाकार हिन्दू चरित्र का अभिनव करते हुए पाया गया तो उस फिल्म को पूरे भारत मे नही चलने दिया जाएगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//




श्रीमती वानती श्रीनिवासन को महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने से देश की नारी शक्ति को गति मिलेगी ---कुमारी  मोनी पांडे सिद्धार्थ नगर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने श्रीमती वानती श्रीनिवासन को दी बधाई---- सिद्धार्थनगर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने महिला मोर्चा की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संपूर्ण भारतवर्ष की नारी जागृतभाव के साथ संगठन से जुड़ा ने का कार्य करेंगी और बूथ स्तर पर सर्व समाज की हमारी बहने अपनी पूरी ताकत के साथ संगठन को मजबूती देती हुई वट वृक्ष में फल लगाने का काम करेंगी इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर जी ने भी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य किया जिससे हमारी बहने मजबूती के साथ नेतृत्व की कुमारी मोनी पांडे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के प्रति भी आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने ऐसी मातृशक्ति को संगठन की जिम्मेदारी दी है हम सब बहने उनके साथ मिलकर महिला मोर्चा की ताकत को बूथ स्तर पर संगठित करते हुए भाजपा से अधिक से अधिक बहनों को जोड़ने का काम करेंगे भाजपा महिला मोर्चा सिद्धार्थनगर की जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि देश की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगी जो कि आगामी दिनों में अपना स्वयं का नेतृत्व कर सके और उन्हें ताकतवर बना कर आगे बूथ स्तर पर खड़ा कर सके जो भी वह कार्यक्रम हम सब बहनों को सौंपेंगी उन्हें मतदान केंद्रों तक ले जाने का काम हमारी भाजपा महिला मोर्चा की बहनें करेंगी कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि श्रीमती वानती श्रीनिवासन तमिलनाडु में भाजपा संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने संगठन को गति प्रदान की अब महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व मिलने से वे सर्व समाज की बहनों के साथ मिलकर पूरे देश में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपना मार्गदर्शन हम सब बहनों को  देकर महिला सशक्तिकरण  को आगे बढ़ाने का काम करेंगी मोनी पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो भी योजनाएं है हम सब महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सर्व समाज की बहनों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे यह जिम्मेदारी भी हम सब बहनों की है कि नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष का हम सब बहनों को समय-समय पर मार्गदर्शन मिलेगा तो निश्चित ही हैं हमें ऊर्जा प्राप्त होगी और आगे आने का अवसर प्रदान होगा भाजपा नेत्री कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है हम सब बहने नवनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।



रिपोर्ट

सुमित शर्मा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


गोपालगंज जिले के कुचायकोट  102  विधानसभा क्षेत्र के   पंचदेवरी मैं     एक जनसभा का आयोजन किया गया था मौके पर मनोज तिवारी मृदुल रामसेवक सिंह मंत्री विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की फिर से सरकार बनाने की अपील की बड़ी संख्या में महिला पुरुष  युवा  साथी दिखाई दे रहे थे कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज  कुचायकोट प्रखंड के  विधानसभा क्षेत्र के  102 में योजनाओं को जन-जन तक  पहुंचाने का काम किया है काम करेंगे 

 102 विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय ने कहां है

... कुचायकोट के दर्जनों गांव का  दौरा कर लोगों की सुनी समस्याएं

संवाददाता,  कुचायकोट


दुनिया का कोई नेता आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता. बिहार का विकास चौमुख तेजी से हो रहा है. सरकार गांव व बस्ती से लेकर शहर के विकास के लिए कटिबद्ध है. उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के गोपालगंज  कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने  प्रखंड क्षेत्र  के  पंचायत राज  जलालपुर में एक सभा का आयोजन किया गया था  भव्य  माला पहनाकर स्वागत किया गया समाजसेवी  जलालपुर के मुखिया पति जितेंद्र सिंह मठिया हरदो पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह मृत्युंजय सिंह रामेश्वर सिंह पूर्व सरपंच बड़ा बाबू मिश्रा रमेश रुंगटा  शंभू रुंगटा अवध किशोर पांडेय  सुनील तिवारी अशोक पाठक अजय मिश्रा अब्बास मियां     सभी लोग जान सम्पर्क अभियान के दौरान कहीं. इस दौरान  विधायक श्री  अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय   लोगों की समस्याओं को  सुन  तथा समस्याओं की निदान हेतु आश्वासन दी. इसके पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें. साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव रामराज व राक्षस राज के बीच है. इस सुदूर इलाके में पूर्व में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान भी ससमय नहीं पहुंच पाते थे. लेकिन नीतीश सरकार ने कानून का आज कायम किया. उन्होंने कहा कि आज ऐसा कोई गांव बस्ती मोहल्ला वंचित बिजली, सड़क, स्वास्थ्य तघ विद्यालय से नहीं है. साथ ही कहा कि बिहार सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर मास्क व साबुन का वितरण प्रत्येक पंचायत के प्रति परिवार को चार मास्क तथा साबुन वितरण करने का आदेश दिया. इसमें अनियमितता बरतने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके   पर पार्टी  के  कार्यकर्ता  भी  शामिल रहे  ग्रामीणों भी  उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *निजी क्षेत्र में आबादी के हिसाब से आरक्षण और सिपाही भर्ती में लिखित परीक्षा को खत्म करेंगे पप्पू यादव*


पटना, 30 अक्टूबर: हम सरकार में आते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में आबादी के हिसाब से निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करेंगे। सिपाही भर्ती में लिखित परीक्षा को खत्म किया जाएगा। नियुक्तियां केवल दसवीं के अंक और शारीरिक दक्षता के आधा पर की जाएगी। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही.


महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा। गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों में जन्मे लेने बेटियों के नाम पर हमारी सरकार एक लाख रुपए बैंक में फिक्स करवाएगी। 


एनडीए और महागठबंधन पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा की पक्ष और विपक्ष ने राजनीति को व्यापार बना दिया गया है। जनता से कहा जा रहा कि आप हमें जिताएं तब हम आपको कोरोना वायरस का टीका और नौकरी देंगे। 30 वर्षों में उद्योग-धंधों को बर्बाद कर अपराध का उद्योग स्थापित किया है। 


जाप अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में आने के बाद हमारी पांच प्राथमिकता होगी। दो बीघा से कम जमीन वाले परिवारों को कैंसर, ब्रेन ट्यूमर जैसी घातक बीमारियों का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा और अल्ट्रासाउंड, सीटी-स्कैन, एमआरआई टेस्ट भी फ्री किया जाएगा। इंटर के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार के बच्चों को हर महीने 8,000 रुपए दिए जाएंगे ताकि वे बिना किसी आर्थिक समस्या के अच्छे से पढाई कर सकें। साथ ही फ्री कोचिंग की शुरुआत की जाएगी।


पप्पू यादव ने आगे कहा कि हर पंचायत में एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। जब तक युवाओं को कम से कम 20,000 रुपए की नौकरी नहीं मिल जाएगी तब तक हमारी सरकार हर युवा को 6,000 रुपए देगी। हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाई जाएगी। 


इस मौके पर जाप नेत्री रानी चौबे समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top