thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *इंडियन न्यूज़ नेटवर्क कानपुर नगर*


*पांच बहनो का हिस्सा सुमन शुक्ला  भाई गुरुदेव और सत्य प्रकाश ने मिलकर हडपा*




*थाना ग्वालटोली के अंतर्गत गुरुदेव तिवारी और सुरभि शुक्ला ने मिलकर अपनी मां के मरने के बाद सारी संपत्ति को हड़प लिया और बाकी बहन लगा रही हैं थाने पर अपनी गुहार*



कानपुर नगर- खलासी लाइन माँ के मरने के बाद में भाई  गुरुदेव ने सत्य प्रकाश के साथ मिलकर और उसकी पत्नी ने माँ की सम्पति जेवर और बैंक मे रखे रुपयों को मिलकर गबन कर दिया। और वही यशोदा नगर मे रहने वाली बहन ने बताया कि माँ के मरने के बाद भाई ने बहन सुमन के यहा जेवर और रुपये रख दिए थे। ये कहा कि बाद मे वापस ले लेंगे। लेकिन सुमन ने सब हड़प लिया। और जब संवाददाता ने भाई से बात करने के बाद पास मे ही रहने वाली बहन सुमन से जानकारी लेने गए तो। तो वहां पर सुमन शुक्ला ने बताया कि भाई ने सब हड़प लिया और हमे आए दिन गालियां देता और तेजाब से जलाने की धमकी देता। तभी सुमन की पुत्री सुरभि शुक्ला ने पत्रकारों की वीडियो बनाई। एवं पत्रकारों को अब जान का खतरा। कहिं यह पत्रकारों की बनाई वीडियो किसी दबंग को देकर पत्रकारो को मारने का इरादा तो नहीं। थाना ग्वालटोली क्षेत्र का है पूरा मामला  ।मामले की जानकारी तुरंत थाना अध्यक्ष महोदय के. के दीक्षित ग्वालटोली को दे दी गई है। अगर पत्रकारों के ऊपर कोई बात होगी तो मामले को संज्ञान में लेकर थाना अध्यक्ष महोदय तुरंत कार्यवाही करेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार के साथ किसी प्रकार  का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अगर पत्रकारो को कुछ हुआ तो सक्त से सक्त कार्यवाही करूंगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 #क्राइम_और_करप्शन_किसी_भी_सूरत_में_बर्दाश्त_नहीं_करूंगा_केशव_कुमार_चौधरी,,आप सभी को बताते चल रहे है जनपद कानपुर देहात के #नवनियुक्त_चर्चित_पुलिस_कप्तान_श्री_केशव_कुमार_चौधरी_जी ने कल सुबह ही कार्यभार संभाल लिया था।आज उन्होंने अपराध और #कानून_व्यवस्था को लेकर मातहतों के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में एक #महत्वपूर्ण_समीक्षा_बैठक_का_आयोजित कर  दिशा-निर्देश दिया कि आपराधिक गैंग के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए।#पंचायत_चुनाव को देखते हुए अभी से ही विशेष सतर्कता की जरूरत है।आपराधिक गैंग सक्रिय है अगर तो ऐसे गैंगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए।#लूट_हत्या_गैंगरेप_डकैती_शराब_तस्करों_के_विरुद्ध_विशेष_कार्ययोजना_तैयार_कर_आवश्यक_कार्यवाई_हो।गए गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाई करने के साथ ही संपति को जब्त किया जाए।विजिबल पुलिसिंग,साइबर क्राइम,जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण एवं #महिला_संबधी_अपराध की #रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएं,इससे पहले उन्होंने मीडिया से कहा अपराधी य तो अपराध छोड़ दे य फिर जनपद छोड़ दे,वही पुलिस जनों को निर्देशित करते हुए कहा #क्राइम और #करप्शन किसी भी #सूरत_में_बर्दशत नही किया #जाएगा,इसी क्रम में #2009_बैच_के_आईपीएस_अफसर_जनपद_कानपुर_देहात_के_नवनियुक्त_पुलिस_कप्तान_श्री_केशव_कुमार_चौधरी ने कहा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालो को किसी भी सूरत में #बख्शा नही जाएगा।जनपद में कानून का राज  स्थापित किया जाएगा,अधीनस्थ #अधिकारियों व #कर्मचारियों को #सड़क पर लगातार फुट पेट्रोलिंग करने और बाइकर्स गैंग के खिलाफ भी अभियान चलाने के लिए निर्देश गए है।साथ ही साथ जनलोकप्रिय,ईमानदार छवि के कर्मठ चर्चित #नवनियुक्त_पुलिस_कप्तान_श्री_केशव_कुमार_चौधरी_जी_ने_कहा_पुलिस_की_छवि_ऐसी_हो_कि_आम_जनता_में_सुरक्षा_की #भावना_और_अपराधियों_में_भय_हो।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोजपा जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली ने रंग लाई जदयू एवं कांग्रेश, राजद छोड़कर लोजपा में हुए शामिल--नीतू कुमारी ने महिलाओं की स्वागत--


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बचते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए लोजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली के नेतृत्व में कार्यालय चेवाड़ा में लोजपा महिला जिलाध्यक्ष नीतू कुमारी के नेतृवत एवम जिलाध्यक्ष मो इमाम ग़ज़ाली के मार्गदर्शन में आज विधिवत लोजपा की सदस्यता ग्रहण की एक जहाँ लोजपा जिलाध्यक्ष नीतू कुमारी ने कहा कि लोजपा में सैकड़ों महिलाएं सदस्यता ग्रहण की है नीतू कुमारी ने कहा कि मेरे प्रिय नेता मोहम्मद इमाम गजाली जीने तन मन धन से लोक जनशक्ति पार्टी को आगे बढ़ाने के काम किए हैं मैं उनका शुक्रगुजार हूं एवं राष्टीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जो विहार के हित में नारा दिया है बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट सो आकर्षित होकर लोजपा की सदस्यता ली है लोजपा की सदस्यता लेने में जदयू से काजल कुमारी नीती देवी कांग्रेस से संगीत पासवान राजद से सभी पार्टी को छोड़कर लोजपा की सदस्यता ग्रहण की है इसी प्रकार निशा कुमारी,जदयू से ,अनिता देवी राजद से कोमल कुमारी जदयू से रेखा देवी कांग्रेस से,सुलेखा देवी जदयू से लोजपा की सदस्यता ग्रहण किया है और जिस प्रखंड की रहने बाली है उसी प्रखंड का पँचायत अध्यक्ष भी बनाया गया है वही लोजपा जिलाध्यक्ष मो इमाम ग़ज़ाली ने कहा कि शेखपुरा जिले में लोजपा काफी मजबूती के साथ से उभरी है,घर घर चिराग पासवान जी का संदेश पहुंचा है कार्यक्रम में दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान प्रवक्ता शेखर पासवान अनिल यादव,रामाश्रय पासवान  मो0 मोनी एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं रहे शामिल हुए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका ।बाँका में विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है ।इसके बाद गाँव को प्रखंड और जिला से जोड़ने में कोई परेशानी नहीं होगा ।उक्त बातें भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल ने सड़कों के शिलान्यास के बाद कहा ।

          बाँका-कटोरिया मुख्य सड़क से चुटिया गाँव तक 2.4 किलोमीटर सड़क बनेगा जिसका लागत है 75.67 लाख, वहीं बाँका बेलदौर से मेहरपुर तक 1.9किलोमीटर सड़क का निर्माण भी 62 लाख की राशि से ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा निर्माण कराया जाएगा ।

          मंत्री श्री मंडल ने कहा कि हमने 80 से अधिक सड़कों की स्वीकृति दिलायी है ।इसके अलावा अन्य कार्यों को भी सरजमीं पर उतारने का काम किया है ।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास के हर क्षेत्र में कार्य कर रही है । * के पी चौहान बाँका ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चुनाकोठी के ग्रामीणों ने विधायक के प्रति जताया आक्रोश

कटोरिया/बांका। कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वोट बहिष्कार के निर्णय के बीच मंगलवार को मूलभूत सुविधाओं से वंचित प्रखंड के मनियां पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर आठ चुनाकोठी ग्रामीणों ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय ले लिया है।साथ ही कटोरिया विधायक स्विटी  सीमा हेम्ब्रम को राजद से टिकट नहीं देने को लेकर ग्रामीणों ने नारा लगाया इसको लेकर ग्रामीणों ने मंगलवारको विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क नहीं तो वोट नहीं,  सड़क-पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे बरसात के समय इस गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है । चुनाव के दौरान नेता लोगो आते हैं समस्या सुनकर और फिर पांच साल तक नहीं आते हैं।सड़क नहीं रहने से गर्ववती महिला एवं बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।जिसके कारण बच्चों को गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सरकारी स्कूल जाना पड़ता है। इसके अलावे आजादी के बाद भी कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। बरसात के मौसम में सड़क गढ्ढे में तब्दील हो जाता है ।चुनाकोठी के ग्रामीणों ने इसके पूर्व आवाज उठाई थी  साथ ही ग्रामीण पेयजल संकट से गुजर रहे हैं। बताया कि कई बार समस्याओं को दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई। लेकिन किसी ने ग्रामीणों की सुधि ली। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि गांव में आकर ग्रामीणों की समस्या को दूर करवाने के सपने दिखाकर चले जाते हैं और फिर अगले पांच साल तक दिखाई नहीं देते हैं। विरोध करने वाले ग्रामीण पप्पू यादव, नरेश यादव,सरजु यादव, कामदेव यादव, शकरी देवी, सुनीता देवी ,टुसीया देवी, देवी सभी ग्रामीण शामिल हैं


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विनोद यादव हत्याकांड में एक अभियुक्त गिरफ्तार।                        कटोरिया/बांका।   कटोरिया क्षेत्र के बड़वासनी पंचायत के उप मुखिया विनोद यादव हत्याकांड आरोपी को कटोरिया पुलिस ने सोमवार रात्रि गिरफ्तार कर लिया प्रखंड के मनिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्याकांड का उक्त आरोपी थाना क्षेत्र के रिखिया राजदह स्थित अपने घर में हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर घर से गिरफ्तार कर लिया। मोबाइल सीडीआर के विश्लेषण मे उपरोक्त का नाम आने पर विनोद यादव हत्याकांड संख्या 226/19 में अप्राथमिकी था। बताते चलें कि 4 दिसंबर 2019 देर रात कटोरिया बलिया मारा मुख्य सड़क मार्ग स्थित बड़वासनी गांव से सटे पानी टंकी के पास अज्ञात अपराधियों ने बड़वासनी पंचायत उप मुखिया विनोद यादव पिता हीरा यादव ग्राम हिडोलवरण थाना कटोरिया की गोलीमार हत्या कर दी थी पिता के फर्द बयान पर कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी बड़वासनी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश यादव को नामजद किया गया था।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सत्यम तिवारी की रिपोर्ट इंडियन न्यूज़ नेटवर्क*


जिलाधिकारी अपडेट 15 सितंबर 2020 कानपुर नगर। जिलाधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में नगर निगम स्थित आई0सी0सी 0सी 0 कंट्रोल रूम में कोविड-19  के संक्रमण से बचाव के संबंध में समस्त स्वास्थ्य विभाग के  नोडल डॉक्टर व समस्त  संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि  आज जितने  पॉजिटिव  कोविड घनात्मक  रोगी आए है ,कल उन सभी के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग 100 प्रतिशत  करा लिया जाए ।समस्त आर0 आर0टी0 टीम द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों का होम आइसोलेशन ऐप अवश्य उस समय अपलोड कराए।

 उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि  कल से जो 40 मोबाइल  आर0आर0टी0 टीमें फील्ड में जाएंगी  उनके साथ नगर निगम की सैनेटाइजेशन  टीम भी उनके साथ जाएंगी , जो तत्काल संबंधित घरों का सैनिटाइजेशन भी करेंगी। होम आइसोलेशन में रहने वाले समस्त लोगों से कंट्रोल रूम द्वारा  जो कॉल की जा रही है उसमें  सिंप्टोमेटिक आने वाले समस्त व्यक्ति को 100 प्रतिशत फैसिलिटी एलोकेट किया जाए ,इसके लिए पुलिस की भी मदद ली जाए। जो होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो का आर0 आर 0टी0 टीम द्वारा सर्विलांस किया जा रहा है उन सभी के ऑक्सीजन  सैचुरेशन, टम्प्रेच अवश्य नोट किया जाए और उन में यदि ऑक्सीजन सैचुरेट कम होता है  तो तत्काल उनको  फैसिलिटी एलोकेट किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त प्राइवेट पैथोलॉजी, सीएचसी, पीएचसी जिनकी  भी जांच करे उन सभी के पते थाना अवश्य लिखा जाए  तथा उसी समय उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर की क्रॉस जांच करने के बाद ही उनकी जांच करे ऐसा न करने वाले संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। ऐसी समस्या प्राइवेट पैथोलॉजी में अधिक आ रही है इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए यदि उनके द्वारा गलत पता मोबाइल नंबर दिया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति ,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व , अपर जिला अधिकारी भू अध्याप्ति आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित  रहे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर



जिला सिरमौर की शिलाई पुलिस बेसहारा बुजुर्ग महिला के लिए देवदूत बनी  एक बुजुर्ग और बेसहारा महिला के लिए शिलाई पुलिस देवदूत साबित हुई है। पुलिस कर्मियों ने बेसहारा महिला को खाने पीने का सामान , बिस्तर और गर्म कपडे दे कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है। 


जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना शिलाई जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत नाया के गाँव चमारली की  रहने वाली 70 वर्षीय वृद्ध महिला शीबी देवी पत्नी स्व. बुधु राम दो वर्षों से अकेली रहती है जिसकी कोई सन्तान नही है।

शिबी के पति की करीब दो वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी व कच्चे मकान मे रहती है। चलने फिरने मे असमर्थ होने के कारण डिजिटल राशन कार्ड बनने से फिंगर प्रिंट लगने पर ही सरकारी डिपु से राशन लेने मे असमर्थ थी तथा जिसके पास  रात गुजारने के लिए पर्याप्त बिस्तर व कपडे न थे। 

जिसे पुलिस थाना शिलाई मे तैनात मुख्य आरक्षी नवीन सैनी , आरक्षी रविन्द्र सिंह व आरक्षी अनिल चौधरी द्वारा उपरोक्त महिला को पुलिस सरक्षण योजना के तहत बिस्तर, ठण्ड के कपडे, खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करवाई। पुलिस के इस कार्य की पुरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कटिहार के पावन धरती पर माननीय महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार के चुनाव प्रभारी श्री #देवेंद्र_फडणवीस जी  एवं बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय संजय जयसवाल जी के आगमन पर अभिनंदन करते हुए ,एवं भारतीय जनता पार्टी कटिहार जिला द्वारा  आयोजित  संगठनात्मक बैठक में सम्मिलित होते हुए। 

कटिहार से विमल कुमार



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने दिया वोट बहिष्कार का नारा

कटोरिया/बांका। कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वोट बहिष्कार के निर्णय के बीच सोमवार को मूलभूत सुविधाओं से वंचित प्रखंड के देवासी पंचायत अंतर्गत खड़वारा  ग्रामीणों ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय ले लिया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल नहीं तो वोट नहीं,  सड़क-पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक भी प्राथमिक विद्यालय नहीं है। जिसके कारण बच्चों को गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सरकारी स्कूल जाना पड़ता है। इसके अलावे आजादी के बाद भी कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। इस गांव में प्राथमिक विद्यालय नहीं रहने से बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में सड़क गढ्ढे में तब्दील हो जाता है गांव के बगल में काफी घना जंगल रहने से इस गांव के बच्चों में डर का भय बना रहता है खड़वारा के ग्रामीणों ने इसके पूर्व आवाज उठाई थी  साथ ही ग्रामीण पेयजल संकट से गुजर रहे हैं। बताया कि कई बार समस्याओं को दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई। लेकिन किसी ने ग्रामीणों की सुधि ली। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि गांव में आकर ग्रामीणों की समस्या को दूर करवाने के सपने दिखाकर चले जाते हैं और फिर अगले पांच साल तक दिखाई नहीं देते हैं। विरोध करने वाले ग्रामीण मोहन यादव, डमरु यादव कमल यादव हरि यादव सुरेश यादव किशन यादव धार की देवी कविता देवी लिलिया देवी सभी ग्रामीण शामिल हैं


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में एम यू सी सी  के प्रांगण में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आज हिंदी दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एम यू सी सी,  के निदेशक राजीक राज ने किया । श्री राजीक ने कहा कि यह हिन्दी पखवाडा जो 14 सितम्बर 2020 से 28 सितम्बर 2020 तक चलेगा ।

         इन्होने अपने संवोधन में कहा कि  " करो हिंदी का मान, तभी बढ़ेगी  देश की सान " । श्री राजीक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने कहा था कि राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गुंगा है ।

इन्होने कहा दशकों पूर्व हिंदी को राष्ट्रभाषा की मान्यता प्राप्त है ।बाबजूद हिन्दी अपनी गरिमा प्राप्त करने में नाकाम रही है और इस नाकामी में कहीं न कहीं हम हिन्दी भाषी लोग ही ज्यादा दोषी हैं ।इन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया जिस किसी कार्यालय में आवेदन देना हो हिंदी में ही आवेदन दें तथा ज्यादा से ज्यादा हिंदी का उपयोग करें ।

         वहीं छात्रा रियाश्री ने कहा कि " हिन्दी प्रेम की भाषा है और यही इसकी परिभाषा है " । रियाश्री ने हिंदी  हर दिवस हिन्दी दिवस के रूप मे मनाने पर जोर दिया ।

                इस मौके पर रौशन कुमार, प्रशांत कुमार, मिक्की, निधि कुमारी, ईशा कुमारी, प्रीतम कुमार, समीर कुमार, रूबी कुमारी आदि ने भी हिन्दी को उचित सम्मान दिलाने का आह्वान किया ।

           इसके अलावा युवा शक्ति पुस्तकालय, अभ्यास मध्य विद्यालय, सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी हिन्दी दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//



 राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 13-09-2020  को समय 12:00 बजे पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी कर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी  हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । सम्मेलन के दौरान महोदय द्वारा अपनी पूर्व की तैनातियों एवं कार्यों के सम्बन्ध में संक्षिप्त विवरण देते हुए अपना परिचय दिए तथा अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण, शाखा प्रभारीगण से परिचय एवं कार्यकुशलता की जानकारी ली गयी | किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार और व्यक्तित्व की अपिवत्रता को मानसिक बीमारी मानते हुए यह स्पष्ट किया गया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को इन  मानसिक रोगों को दूर कर  निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्य चेतना का निर्वहन करने के लिए एक दृढ संकल्प लेना पड़ेगा | शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप अपनी संपूर्ण ऊर्जा के साथ कार्य करना होगा, जिससे समाज की आपराधिक सोच पर आपका नियंत्रण हो | जन-समस्याओं का निदान थाना प्रभारी द्वारा संवेदना के साथ किये जाने की अनिवार्यता पर बल दिया गया | यदि थाने-स्तर पर समस्या का समाधान निष्पक्षता के साथ नही होता है तो यह कार्यशैली थाना प्रभारी के व्यक्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करेगी | इसके साथ ही साथ निकट भविष्य में होने वाली पंचायत चुनाव पर भी परिचर्चा की गयी | जिस जनता के दुःख दर्द को बांटने के लिए पुलिस विभाग का गठन किया गया है, उस लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त कर उनके समस्याओं का निराकरण एवं उनके प्रति पुलिसकर्मियों का कुशल व्यवहार शत-प्रतिशत करने की बात कही गयी है |

                      उक्त गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक प्रज्ञानशाखा, निरीक्षक रेडियो शाखा, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी आंकिक शाखा, प्रभारी डीसीआरबी शाखा, प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी यातायात, रीडर व पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक व समस्त शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।



रिपोर्ट

सुमित शर्मा



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की श्रद्धांजलि दी गई --


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बचते हुई एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए लोजपा जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली ने माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के देहांत का समाचार अत्यंत दुखद एवं शोक सभा का आयोजन किया गया इस दुख की घड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में लोजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली के नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षता में नीतू कुमारी चेवाडा प्रखंड अध्यक्ष चिंचुन राय अमोद सिंह रामाशीष पासवान मोहम्मद अमजद सिद्दीकी उर्फ मोनी एवं मोहम्मद सर्वर इरशाद मोहम्मद अमजद सिद्दीकी की मौजूदगी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि गौरतलब है कि मोहम्मद इमाम गजाली ने कहा कि उनके जाने से राजनीति जगत में काफी नुकसान हुआ है जिसका भरपाई करना मुश्किल है एवं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को उज्जवल भविष्य की भगवान से प्रार्थना करता हूं.


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top