*इंडियन न्यूज़ नेटवर्क कानपुर नगर*
*पांच बहनो का हिस्सा सुमन शुक्ला भाई गुरुदेव और सत्य प्रकाश ने मिलकर हडपा*
*थाना ग्वालटोली के अंतर्गत गुरुदेव तिवारी और सुरभि शुक्ला ने मिलकर अपनी मां के मरने के बाद सारी संपत्ति को हड़प लिया और बाकी बहन लगा रही हैं थाने पर अपनी गुहार*
कानपुर नगर- खलासी लाइन माँ के मरने के बाद में भाई गुरुदेव ने सत्य प्रकाश के साथ मिलकर और उसकी पत्नी ने माँ की सम्पति जेवर और बैंक मे रखे रुपयों को मिलकर गबन कर दिया। और वही यशोदा नगर मे रहने वाली बहन ने बताया कि माँ के मरने के बाद भाई ने बहन सुमन के यहा जेवर और रुपये रख दिए थे। ये कहा कि बाद मे वापस ले लेंगे। लेकिन सुमन ने सब हड़प लिया। और जब संवाददाता ने भाई से बात करने के बाद पास मे ही रहने वाली बहन सुमन से जानकारी लेने गए तो। तो वहां पर सुमन शुक्ला ने बताया कि भाई ने सब हड़प लिया और हमे आए दिन गालियां देता और तेजाब से जलाने की धमकी देता। तभी सुमन की पुत्री सुरभि शुक्ला ने पत्रकारों की वीडियो बनाई। एवं पत्रकारों को अब जान का खतरा। कहिं यह पत्रकारों की बनाई वीडियो किसी दबंग को देकर पत्रकारो को मारने का इरादा तो नहीं। थाना ग्वालटोली क्षेत्र का है पूरा मामला ।मामले की जानकारी तुरंत थाना अध्यक्ष महोदय के. के दीक्षित ग्वालटोली को दे दी गई है। अगर पत्रकारों के ऊपर कोई बात होगी तो मामले को संज्ञान में लेकर थाना अध्यक्ष महोदय तुरंत कार्यवाही करेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अगर पत्रकारो को कुछ हुआ तो सक्त से सक्त कार्यवाही करूंगा।


0 comments: