सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने दिया वोट बहिष्कार का नारा
कटोरिया/बांका। कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वोट बहिष्कार के निर्णय के बीच सोमवार को मूलभूत सुविधाओं से वंचित प्रखंड के देवासी पंचायत अंतर्गत खड़वारा ग्रामीणों ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय ले लिया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल नहीं तो वोट नहीं, सड़क-पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक भी प्राथमिक विद्यालय नहीं है। जिसके कारण बच्चों को गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सरकारी स्कूल जाना पड़ता है। इसके अलावे आजादी के बाद भी कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। इस गांव में प्राथमिक विद्यालय नहीं रहने से बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में सड़क गढ्ढे में तब्दील हो जाता है गांव के बगल में काफी घना जंगल रहने से इस गांव के बच्चों में डर का भय बना रहता है खड़वारा के ग्रामीणों ने इसके पूर्व आवाज उठाई थी साथ ही ग्रामीण पेयजल संकट से गुजर रहे हैं। बताया कि कई बार समस्याओं को दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई। लेकिन किसी ने ग्रामीणों की सुधि ली। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि गांव में आकर ग्रामीणों की समस्या को दूर करवाने के सपने दिखाकर चले जाते हैं और फिर अगले पांच साल तक दिखाई नहीं देते हैं। विरोध करने वाले ग्रामीण मोहन यादव, डमरु यादव कमल यादव हरि यादव सुरेश यादव किशन यादव धार की देवी कविता देवी लिलिया देवी सभी ग्रामीण शामिल हैं


0 comments: