बाँका । नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में एम यू सी सी के प्रांगण में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आज हिंदी दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एम यू सी सी, के निदेशक राजीक राज ने किया । श्री राजीक ने कहा कि यह हिन्दी पखवाडा जो 14 सितम्बर 2020 से 28 सितम्बर 2020 तक चलेगा ।
इन्होने अपने संवोधन में कहा कि " करो हिंदी का मान, तभी बढ़ेगी देश की सान " । श्री राजीक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने कहा था कि राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गुंगा है ।
इन्होने कहा दशकों पूर्व हिंदी को राष्ट्रभाषा की मान्यता प्राप्त है ।बाबजूद हिन्दी अपनी गरिमा प्राप्त करने में नाकाम रही है और इस नाकामी में कहीं न कहीं हम हिन्दी भाषी लोग ही ज्यादा दोषी हैं ।इन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया जिस किसी कार्यालय में आवेदन देना हो हिंदी में ही आवेदन दें तथा ज्यादा से ज्यादा हिंदी का उपयोग करें ।
वहीं छात्रा रियाश्री ने कहा कि " हिन्दी प्रेम की भाषा है और यही इसकी परिभाषा है " । रियाश्री ने हिंदी हर दिवस हिन्दी दिवस के रूप मे मनाने पर जोर दिया ।
इस मौके पर रौशन कुमार, प्रशांत कुमार, मिक्की, निधि कुमारी, ईशा कुमारी, प्रीतम कुमार, समीर कुमार, रूबी कुमारी आदि ने भी हिन्दी को उचित सम्मान दिलाने का आह्वान किया ।
इसके अलावा युवा शक्ति पुस्तकालय, अभ्यास मध्य विद्यालय, सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी हिन्दी दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया । * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: