thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//



 राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 13-09-2020  को समय 12:00 बजे पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी कर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी  हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । सम्मेलन के दौरान महोदय द्वारा अपनी पूर्व की तैनातियों एवं कार्यों के सम्बन्ध में संक्षिप्त विवरण देते हुए अपना परिचय दिए तथा अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण, शाखा प्रभारीगण से परिचय एवं कार्यकुशलता की जानकारी ली गयी | किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार और व्यक्तित्व की अपिवत्रता को मानसिक बीमारी मानते हुए यह स्पष्ट किया गया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को इन  मानसिक रोगों को दूर कर  निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्य चेतना का निर्वहन करने के लिए एक दृढ संकल्प लेना पड़ेगा | शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप अपनी संपूर्ण ऊर्जा के साथ कार्य करना होगा, जिससे समाज की आपराधिक सोच पर आपका नियंत्रण हो | जन-समस्याओं का निदान थाना प्रभारी द्वारा संवेदना के साथ किये जाने की अनिवार्यता पर बल दिया गया | यदि थाने-स्तर पर समस्या का समाधान निष्पक्षता के साथ नही होता है तो यह कार्यशैली थाना प्रभारी के व्यक्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करेगी | इसके साथ ही साथ निकट भविष्य में होने वाली पंचायत चुनाव पर भी परिचर्चा की गयी | जिस जनता के दुःख दर्द को बांटने के लिए पुलिस विभाग का गठन किया गया है, उस लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त कर उनके समस्याओं का निराकरण एवं उनके प्रति पुलिसकर्मियों का कुशल व्यवहार शत-प्रतिशत करने की बात कही गयी है |

                      उक्त गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक प्रज्ञानशाखा, निरीक्षक रेडियो शाखा, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी आंकिक शाखा, प्रभारी डीसीआरबी शाखा, प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी यातायात, रीडर व पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक व समस्त शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।



रिपोर्ट

सुमित शर्मा



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की श्रद्धांजलि दी गई --


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बचते हुई एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए लोजपा जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली ने माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के देहांत का समाचार अत्यंत दुखद एवं शोक सभा का आयोजन किया गया इस दुख की घड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में लोजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली के नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षता में नीतू कुमारी चेवाडा प्रखंड अध्यक्ष चिंचुन राय अमोद सिंह रामाशीष पासवान मोहम्मद अमजद सिद्दीकी उर्फ मोनी एवं मोहम्मद सर्वर इरशाद मोहम्मद अमजद सिद्दीकी की मौजूदगी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि गौरतलब है कि मोहम्मद इमाम गजाली ने कहा कि उनके जाने से राजनीति जगत में काफी नुकसान हुआ है जिसका भरपाई करना मुश्किल है एवं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को उज्जवल भविष्य की भगवान से प्रार्थना करता हूं.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के तहत बिहार प्रदेश संयोजक भारत कुमार चंद्रवंशी के निर्देश अनुसार बैठक की गई--


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए युवाओं ने जिला के बरना गांव में ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के तहत बिहार प्रदेश संयोजक भरत कुमार चन्द्रवंशी के निर्देशानुसार बैठक की गई एवं संगठनों को मजबूत करने पर चर्चा हुई एवं बुलबुल चन्द्रवंशी शिक्षक की अध्यक्षता में चंद्रवंशी संगठन को मजबूत करने को लेकर निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि जब तक हम लोग एक सिपाही बनकर नहीं रहेंगे तब तक संगठन को मजबूत नहीं कर पाएंगे अभी है हम लोगों को है मौका एवं अपने चंद्रवंशी नवयुवक से आग्रह है कि सभी नेताओं ने सभी धर्मों को बांटने का काम किया है  हम लोग चंद्रवंशी समाज का जागने को है मौका हम लोग भी अपने संगठन को मजबूत करके एक इतिहास लिखने का काम करेंगे एवं संगठनों को मजबूत करने के लिए बड़े बुजुर्ग से मिलकर संगठन को मजबूत कर पाएंगे गौरतलब है कि विकाश कुमार चंद्रवंशी ने कहा की हर गांव में चंद्रवंशी समाज चार भागों में बटा हुआ है उस को एकत्रित करने में आप लोग का सहयोग की जरूरत है जब तक एकत्रित नहीं होंगे जब तक समाज में अत्याचार बढ़ता रहेगा तभी तो एकता में बल है एवं तभी मेरा समाज आगे बढ़ सकेगा इस कार्यक्रम में उपस्थित एवं संचालन जिला संयोजक पवन चन्द्रवंशी के द्वारा किया गया वरना गांव के एवं शेखपुरा जिला के कोना कोना से आए हुए सभी भाई लोगों ने चंद्रवंशी एकता का परिचय  दिए और सभी लोग एक स्वर में बोले की ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा  एसोसिएशन  को इतना आगे बढ़ाना हैं की समाज के सभी समस्या का समाधान संगठन के द्वारा किया जा सके जिला अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी ने कहाँ की समाज को शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता है  मौके पर पहुंचे नवादा जिला संयोजक दिनेश चंद्रवंशी एवं  नवादा जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी जी ने समाज  को संगठित होने की बात कही सक्रिय कार्यकर्ता धर्मेंद्र धर्मेंद्र चंद्रवंशी समाज में कुरीतियों से लड़ने पर जोर दियें विकास कुमार चंद्रवंशी ने मिडिया के माध्यम से समाज को जगाने को कहे  जहां पर  सैकड़ों की संख्या में चंद्रवंशी उपस्थित हुए रंजन कुमार चंद्रवंशी त्रिपुरारी चंद्रवंशी सोनू चंद्रवंशी इत्यादि लोग मौजूद थे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कीमती सामान जलकर राख


जालंधर (विशाल ) फोकल प्वाइंट के पास राजा गार्डन में स्थित मैट बनाने वाली फैक्ट्री चिनार फोर्जिंग में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर खड़ी दमकल विभाग की गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ज्यादा बढ़ गई तो लोगों ने दमकल विभाग की टीम को सूचित कर दिया।

विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे में चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि रविवार की छुट्टी होने की वजह से फैक्ट्री में कोई कर्मचारी नहीं था अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था।चिनार फोर्जिंग के मालिक सितेश विज ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे उनको फोन आया कि फैक्ट्री में से धुआं निकल रहा है। उनकी फैक्ट्री में अपनी आग बुझाने वाली गाड़ी खड़ी थी, जिसने आग बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को सूचित कर दिया। करीब दो घंटे बाद आग बुझ सकी। उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता लेकिन नुकसान काफी हो गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जेसीआइ जालंधर ने कोरोना वॉरियर्स को भेंट की पीपीई किट, वाटर प्यूरीफायर भी लगवाए


जालंधर (विशाल) जेसीआइ जालंधर सिटी तरफ से जारी जेसी वीक के तहत कोरोना वॉरियर्स एपीपीई किटें भेंट की गई। जिसका आगाज क्लब के प्रधान डॉ दमनदीप सिंह बिंद्रा ने उन स्वास्थ्य केंद्रों से किया, जहां पर कोरोना के मरीजों का उपचार तथा टेस्ट किए जा रहे हैं।

इसके उपरांत क्लब की तरफ से आदर्श नगर दशहरा ग्राउंड में लगे वाटर प्यूरीफायर लगाया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर बलबीर कौर ने कहा कि जल संरक्षण हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। क्लब की तरफ से लोगों को इसके लिए जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर मुहिम चलाई गई है। डॉक्टर दमनदीप सिंह बिंद्रा ने कहा कि इस समय सबसे अधिक जरूरत लोगों को मासक  तथा सैनिटाइजर की है।इसके लिए जरूरतमंद लोगों को यह सामान वितरित किया जा रहा है। इसके उपरांत शहर के कई इलाकों में जाकर क्लब की तरफ से उक्त सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ रिक्की चोपड़ा, डॉ. तमन्ना, सोनिया, केके वधावनी, संजय उपाध्याय व शेफ मानिक बसरा अादि मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कई युवाओं ने थामा  शिवसेना सूर्यवंशी का दामन 


कपूरथला आज शिवसेना सूर्यवंशी की मीटिंग हुई जिसे मे राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश भसीन जी राष्ट्रीय प्रधान महिला विंग पूजा अरोड़ा जी राष्ट्रीय धर्म प्रचारक बाबा करण जी राष्ट्रीय प्रचारक बाबा निक्कू दास जी उत्तर भारत प्रमुख अनूप अरोड़ा जी अमृत साहोता जी  राष्ट्रीय चेयरमैन युवा विंग के दिशा  निर्देश अनुसार आज जिला कपूरथला में शिवसेना सूर्यवंशी की मीटिंग हुई जिसमें मंगा जी को जिला कपूरथला का प्रधान लगाया गया जगजीत सिंह जी को जिला वाइस प्रधान कपूरथला नियुक्त किया गया शिंदर पाल जी को जिला महासचिव कपूरथला नियुक्त किया गया सुखविंदर सिंह जी को जिला कपूरथला का वाइस प्रधान नियुक्त किया गया बलबीर जी को पिंड औजला का प्रधान नियुक्त किया गया जतिंदर गिल जी को पिंड संसारपुर का वाइस प्रधान नियुक्त किया गया.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर नगर उत्तर प्रदेश*


 *कानपुर नगर ब्रेकिंग*


कानपुर नगर पनकी रतनपुर

 कालोनी में अखिल ब्राह्मण

 एकता परिषद की मंडल की

 बैठक राजेन्द्र अवस्थी की

 अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई

 जिसमें मुख्यरूप रूप से जिले के

 पदाधिकारी  कुमार प्रीत पांडेय

 रोहित शर्मा, शिवाकांत शुक्ला,

 योगेश अग्निहोत्री , श्रीकांत मिश्र

 विनीत शुक्ला एवम मंडल

 पदाधिकारी कृष्ण विहारी शुक्ला

 एवम् इंडियन न्यूज़ नेटवर्क के

 रिपोर्टर विवेक शुक्ला उर्फ शिवम्

 शुक्ला, संजय बाजपेई,अंकित

 पांडेय, धीरेंद्र अवस्थी आदि

 ब्राह्मण बंधु सामिल हुए जिनका

 उदेद्श्य ब्राह्मण को संगठित

 करने है।


*इंडियन न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला की रिपोर्ट*



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका ।बाँका जिलान्तग॔त कटोरिया प्रखंड कार्यालय के कालोनी में सूद के  लेन देन को लेकर एक महाजन द्वारा पति-पत्नी के साथ मार पीट का मामला सामने आया है ।

              घटना को लेकर पिड़ीत स्व  इनायत अली के पुत्र असगर अंसारी द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है असगर द्वारा दिए गए आवेदन बताया गया है कि आवेदक ने प्रखंड कालोनी के ही संतलाल यादव से दो लाख रुपये सूद पर लिए थे, जिसका सारा रकम हमने सूद समेत फरवरी माह में लौटा दिए ।इतना ही नहीं पैसे देते वक्त हमने वीडियो भी बनाया है ।लेकिन नामजद अभियुक्त फिर भी आवेदक से पैसे की मांग करता है । श्री अंसारी ने कहा कि वह अपनी पत्नी सुलेखा बीबी के साथ खेत में लगे फसल को देखकर वापस घर आ रहे थे, इसी दौरान संतलाल यादव, उसकी पत्नी सहित चार-पांच लोगों ने  मुझे और मेरी पत्नी सुलेखा बीबी को रोककर सूद के पैसे मांगने लगे ।मेरे द्वारा सभी पैसे चुकता कर देने की बात कहने पर सभी अभियुक्तों ने मिलकर हम दोनों पति-पत्नी के साथ मार पीट करने लगे करने लगे तथा मेरी पत्नी से 5 भर चाँदी एवं एक भर सोने का जेबर भी छीन लिया ।फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका ।समाजवादी नेता रघुवंश नारायण सिंह का आज निधन हो जाने से कई नेताओं ने काफी दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि रघुवंश बाबु कर्मठ और जुझारू नेता नेता थे ।उन्होंने अपनी जिंदगी दलितों और पिछड़ों की सेवा में बिता दिए ।

             कांग्रेस नेता लक्षमण सिंह ने कहा कि रघुवंश बाबु जात की नहीं जमात राजनीति करते थे । 74 वर्षीय रघुवंश बाबु का दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई ।

            राजद के जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा कि रघुवंश बाबु 1977 से लालू यादव के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलते रहे, लेकिन इधर हाल के कुछ दिनों में कुछ गलत  फहमी के कारण वे राजद से इस्तीफा दे दिए थे ।बाबजूद लालू प्रसाद ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था ।रघुवंश बाबु के तरह विरले नेता पैदा लेते हैं ।

              अजीत सिंह, अनिल कुमार सिंह, अंजनी मिश्रा, सुरेन्द्र यादव, अबुल हाशिम, राजेन्द्र यादव आदि ने भी घोर संवेदना व्यक्त किया है । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *भाजपा युवा मोर्चा ने  कदवा बिधानसभा मे युवा सम्मेलन कर भड़ी आगामी विधानसभा चुनाव की हूकांर*


 आगामी चुनावी रनसमर के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा कदवा 

विधानसभा का "युवा सम्मेलन"मंडल अध्यक्ष नीलाम्बर दास के नेतृत्व मे आयोजित की गई। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन जिला भाजयुमो के आदित्य सिंह" अम्बु" ने किया |

बैठक में मुख्य रूप से आगामी कार्यक्रम में  17तारीख को "नरेन्द्र मोदी"के जन्मोत्सव को सेवा दिवस  के रूप मे भाजपा युवा मोर्चा द्धारा रक्तदान कर मनाया जाएगा। एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा शक्ति केन्द्र मंडल से  लेकर जिलास्तर पर फलदार वृक्ष लगाकर  वृक्षारोपण किया  जाऐगा इसकी चर्चा की गई। युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार मालाकार शामिल हुए। विशेष रुप से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जोश भरने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष लख्खी प्रसाद महतो पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष कदवा विधानसभा के प्रत्याशी रहे चंद्र भूषण ठाकुर शामिल हुए।

 युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ मालाकार ने कहा कि आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री 70वें जन्मदिन के अवसर पर हम सभी मिलकर कम से कम 70 लोगों को ब्लड डोनेट करना है और शक्ति केन्द्र स्तर पर फलदार पेड़ भी लगाना है| इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लख्खी प्रसाद महतो ने कहा की केन्द्र और राज्य सरकार की अनेकों लाभकारी योजनाओं को लेकर माँ- बहनों से वोट के रूप में आशीर्वाद माँगना है| इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री निखिल चौधरी ने कहा कि आज का युवा ही कल का भाजपा है इसलिये काम किजीये संगठन खुद निर्णय करेगा की आप कहाँ तक जा सकते हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव मे युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी इसका आह्वान किया। कटिहार जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रभुषण ठाकुर ने कहा की हमें एक बूथ 10 यूथ के तर्ज पर काम करना है। यदि हम बूथ जीत गये तो चुनाव निश्चित ही जीत जायेंगे| कदवा बिधानसभा के भाजपा युवा मोर्चा के  युवा सम्मेलन मे मुख्य रूप से उउपस्थित महामंत्री विरेन्द्र यादव, दिलीप वर्मा,निवर्तमान जिला महामंत्री इन्द्रजीत सिंह, मंत्री प्रेम प्रकाश,कदवा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह, नरेश मंडल,युवा मोर्चा महामंत्री प्रसांत झा,उपाध्यक्ष आदित्य सिंह, नवीन भगत ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेंद्र झा, युवा मोर्चा के चारों मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार, राजकुमार, मुकेश कुमार, निलामबर दास सहित आईटी सेल कमल कल्ब के संयोजक सहित सभी मंडल के युवा मोर्चा के पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या मे कदवा बिधानसभा के युवा मोर्चा के  कार्यकर्ता शामिल हुए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने बेलछी गांव में पहुंचकर रामधुनी यज्ञ का रिबन काटकर किया शुभारंभ--


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बजते हुई  एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए पहुंचे लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली अरयरी प्रखंड के बेलछी गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूल मालाओं पहनाकर किया जोरदार स्वागत दरअसल यह है कि रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इसी कार्यक्रम के उपलक्ष में बेलछी ग्राम वासियों ने मोहम्मद इमाम गजाली को बुलाकर रामधुनी यज्ञ का रिबन काटकर किया शुभ आरंभ गौरतलब है कि मोहम्मद इमाम गजाली ने कहा कि रिबन काटकर मैं बहुत खुशनसीब हूं हमारे हिंदू भाई गंगा जमुना तहजीब के एक मिसाल पेश की है मैं कभी भुला नहीं सकता हूं और मुझे ग्रामीणों ने दुआ दी साथ में हमारे अभिभावक रूप में हमारे लोक जनशक्ति पार्टी के जन्मदाता और कैबिनेट मंत्री जनाब रामविलास पासवान साहेब की सेहत तंदुरुस्ती के लिए जग में दुआ करवाई है और मैंने बाबा चौहरमल का मंदिर बनवाने के लिए भी ग्राम वासियों को बोल दिया है कि आप मंदिर बनवाए जहां तक होगा मैं जरूर उस में सहयोग करूंगा मैं बेलछी ग्राम वासियों का शुक्रगुजार हूं कि मुझे यज्ञ में बुलाकर मुझे इज्जत बख्शी साथ में ग्राम वासियों से हमें गर्व महसूस हुआ एवं इस कार्यक्रम में दिनेश पासवान अध्यक्ष दलित सेना शेखपुरा दिलीप महतो जिला महासचिव रामा से पासवान जी अनिल यादव मुर्तजा मलिक  सैयद जीशान अली उमेश केवट राजकुमार पंडित अमजद अली जी उर्फ मोनी डॉ उमेश पासवान  सुधीर  साजन और अंबेडकर युवा समिति के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट पहुंचे डलहर एवं विमान गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूल मालाओं पहनाकर किया जोरदार स्वागत-- 


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बचते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने कई गांव का किया भ्रमण इस कार्यक्रम के उपलक्ष में डलहर गांव एवं बेलछी एवं विमान गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने विजय सम्राट को  फूल मालाओं  पहनाकर दिल से किया स्वागत  ग्रामीणों ने कहा कि मेरे प्रिय नेता विजय सम्राट ने कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन में सामग्री देकर गरीबों मसीहा बनकर उभरे हैं कभी जनता भूल नहीं सकता है एवं लॉकडाउन में सबसे ज्यादा गरीब एवं निस्सहाय लोगों की स्थिति खराब हुई थी मगर उस विकट के घड़ी में खाद्यान्न सामग्री देकर एक मिसाल पेश किए हैं गौरतलब है कि राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने कहा कि उस विकट के घड़ी में सभी नेताओं को चर बढ़कर भाग लेना चाहिए मगर उस विकट में नेता दिलचस्पी नहीं ली उन्होंने कहा कि कोरोना काल से ही अपने कर्तव्य को पालन कर रहे हैं और भी पालन करते रहेंगे यह मेरा कर्तव्य है उन्होंने बताया कि सुशासन की सरकार में कोई व्यवस्था नहीं अभी भी मौका है आम जनार्दन से अपील है  कि नीतीश कुमार को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है तभी जानता  कि लाभ मिल पाएगा एवं अरियरी प्रखंड के बेलछी डलहर महसौन तेहबीघा विमान चौवनिया दुऔनिया गाँव के अपने जनता मालिकों से भेंट मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुए राजद के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में गरबी गुरबों  को रहने के लिए घर तक नही है पीने की पानी की भीषण समस्या है नीतीश सरकार के खोखले वादों से जनता को ठगने का काम किया है जनता ने मन बना लिया है आगामी विधानसभा चुनाव में अपने वोट की ताकत से करारा जवाब देना है ग्रामीणों ने बड़े ही उत्साह से स्वागत अभिनंदन किए और बड़े ही सच्चे भाव से विजयी होने का आशीर्वाद दिए समस्त ग्रामवासियों को तहे दिल से धन्यवाद दिए एवं जिलाध्यक्ष संजय सिंह प्रधनमहासचिव विजय यादव पप्पू सिंह पूर्व पैक्स अध्यक्ष सचिदानंद सिंह प्रमोद पासवान हरेराम पासवान सतीश यादव विजय महतो जिलामहासचिव भवेश भर्ती जिलामहासचिव अनिल यादव  जिलाउपाध्यक्ष बेचू खान किसान प्रकोष्ट जिलामहासचिव मुन्ना सिंह   किसान प्रकोष्ट के जिला सचिव अशोक सिंह प्रबक्ता रामसागर यादव कलामुद्दीन प्रवीण पांडेय धुरी सहित अन्य लोग शामिल हुए.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राष्ट्रीय शिक्षा नीति से अब बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव 

… आचार्य सुदर्शन

******************************************************************


वरिष्ठ शिक्षाविद राज ऋषि आचार्यश्री सुदर्शनजी महाराज ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को छात्र उपयोगी बताया है | माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति की बिंदुवार इसकी विशेषताओं की घोषणा की | प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट कहा कि देश तेजी से 21वीं शताब्दी में प्रवेश कर रहा है | इसलिए नई पीढ़ी के छात्र-छात्राओं को नई चुनौतियां के साथ स्वयं को उसके अनुरूप तैयार करने की आवश्यकता है |  


कहते हैं कि अगर अभी के वनिस्पत और बेहतर परिणाम प्राप्त करना है तो उसके लिए पुराने साधन के बजाय नए साधन का उपयोग करना होगा | इसी कारण नई शिक्षा नीति में स्कूलों को नया परिवेश और नई तकनीक से बच्चों को पढ़ाने की आवश्यकता है | इसके अंतर्गत बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा, प्ले और फन विधि का उपयोग करना होगा | शिक्षा को क्रियात्मक ढंग से लागू करने के लिए बच्चों को कक्षाओं से बाहर लाकर उन्हें प्रकृति की गोद में ले जाकर नदी, नालों, पहाड़, झरनों और खेतों में ले जाकर जीवन उपयोगी वस्तुओं से परिचय कराना होगा |  किताबों के बजाय खुले वातावरण में जो ज्ञान उपलब्ध है बच्चों को उस ज्ञान को उपलब्ध कराना होगा | इस शिक्षा नीति में इस बात की भी चर्चा की गई है कि भारत की सांस्कृतिक धरोहरों, परंपराओं, लोक प्रचलित मान्यताओं और संस्कारों से बच्चों को परिचित कराया जाय साथ ही लोक कलाओं, जीवनोपयोगी व्यवसायों का ज्ञान भी बच्चों को कराया जाए | खेल, खिलौना, हस्तकला, मिट्टी के बर्तन, मधुबनी पेंटिंग, घरौंदा आदि का ज्ञान आवश्यक है | साथ ही हम अपने वस्त्रों  के उत्पादन, भोजन सामग्री के उत्पादन को जानें | माता-पिता, गुरुजनों के प्रति आदर सम्मान समझें और स्वाध्याय के द्वारा अपने शरीर, मन और मस्तिष्क को विकसित करें | सामान्य व्यवहार की बातों को भी जानें | हॉस्पिटल, थाना तथा अपने नागरिक कर्तव्यों का भी ज्ञान प्राप्त करें |

 आचार्य सुदर्शन ने कहा कि आज की शिक्षा केवल सूचना प्रदान कर रही है | इसलिए बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा की आवश्यकता है | छोटे बच्चों को घर की भाषा यानी मातृभाषा में शिक्षा दी जाए और अंग्रेजी को एक विषय के रूप में पढ़ाया जाए | शिक्षक बच्चों के मनोबल को बढ़ाएं | उन्हें आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाएं | उन्हें बताएं कि जीवन की विषम परिस्थितियों में संकट काल में कैसे लड़ा जाए | स्कूलों को तनावमुक्त वातावरण में बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि उनमें मैथमेटिक्स थिंकिंग, साइंटिफिक थिंकिंग और लाइफ साइंस की प्रतिभा विकसित हो सके, बचपन में ऐसा विचार, निर्भरता और स्वाभिमान का भाव उनमें भरा जाएगा तो आगे चलकर वे वैसा ही बनेंगे | प्रधानमंत्री जी ने सही कहा कि भागलपुर में सिल्क जैसी अनेक प्रोडक्शन हॉउस है | जहां बच्चों को जाकर उस तकनीक का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए | नई शिक्षा नीति में इस बात पर बल दिया गया है कि समस्याओं को बच्चे कैसे सुलझाएं ? सबसे अधिक प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस, व्यवहार कुशलता पर जोर दिया गया है |


 अचार्य सुदर्शन ने कहा कि आज साइंस के बच्चे इतिहास, भूगोल एवं समाज के रीति रिवाज नहीं जानते | वह केवल विषय जानते हैं | आर्ट्स वाले साइंस और कॉमर्स के विषय में कुछ नहीं जानते | यह अपूर्ण शिक्षा है इन्हें पूर्ण शिक्षा तभी मिलेगी जब अपने ज्ञान को व्यावहारिक ज्ञान बनाएंगे | शिक्षा का तो अर्थ ही है जो सब कुछ का ज्ञान करा दे | इसलिए उसे सर्वांगीण शिक्षा कहा जाता है | 


अचार्य सुदर्शन ने माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज तक देश में जितनी भी शिक्षा पद्धतियां बनी थी वे इसलिए विफल होती गई कि वह सभी सैद्धांतिक शिक्षा  थी | देश में पहली बार व्यावहारिक शिक्षा की घोषणा हुई है | अब शिक्षा विभाग का दायित्व है कि वह स्कूलों के लिए उपयोगी विधियों की घोषणा करें ताकि पुरे देश के स्कूलों में एक जैसे शिक्षा लागू हो सके | इस नई शिक्षा  नीति से पूरे देश के शिक्षाविद प्रसन्न होंगे ऐसी आशा है |


**********


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top