ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के तहत बिहार प्रदेश संयोजक भारत कुमार चंद्रवंशी के निर्देश अनुसार बैठक की गई--
रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए युवाओं ने जिला के बरना गांव में ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के तहत बिहार प्रदेश संयोजक भरत कुमार चन्द्रवंशी के निर्देशानुसार बैठक की गई एवं संगठनों को मजबूत करने पर चर्चा हुई एवं बुलबुल चन्द्रवंशी शिक्षक की अध्यक्षता में चंद्रवंशी संगठन को मजबूत करने को लेकर निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि जब तक हम लोग एक सिपाही बनकर नहीं रहेंगे तब तक संगठन को मजबूत नहीं कर पाएंगे अभी है हम लोगों को है मौका एवं अपने चंद्रवंशी नवयुवक से आग्रह है कि सभी नेताओं ने सभी धर्मों को बांटने का काम किया है हम लोग चंद्रवंशी समाज का जागने को है मौका हम लोग भी अपने संगठन को मजबूत करके एक इतिहास लिखने का काम करेंगे एवं संगठनों को मजबूत करने के लिए बड़े बुजुर्ग से मिलकर संगठन को मजबूत कर पाएंगे गौरतलब है कि विकाश कुमार चंद्रवंशी ने कहा की हर गांव में चंद्रवंशी समाज चार भागों में बटा हुआ है उस को एकत्रित करने में आप लोग का सहयोग की जरूरत है जब तक एकत्रित नहीं होंगे जब तक समाज में अत्याचार बढ़ता रहेगा तभी तो एकता में बल है एवं तभी मेरा समाज आगे बढ़ सकेगा इस कार्यक्रम में उपस्थित एवं संचालन जिला संयोजक पवन चन्द्रवंशी के द्वारा किया गया वरना गांव के एवं शेखपुरा जिला के कोना कोना से आए हुए सभी भाई लोगों ने चंद्रवंशी एकता का परिचय दिए और सभी लोग एक स्वर में बोले की ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन को इतना आगे बढ़ाना हैं की समाज के सभी समस्या का समाधान संगठन के द्वारा किया जा सके जिला अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी ने कहाँ की समाज को शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता है मौके पर पहुंचे नवादा जिला संयोजक दिनेश चंद्रवंशी एवं नवादा जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी जी ने समाज को संगठित होने की बात कही सक्रिय कार्यकर्ता धर्मेंद्र धर्मेंद्र चंद्रवंशी समाज में कुरीतियों से लड़ने पर जोर दियें विकास कुमार चंद्रवंशी ने मिडिया के माध्यम से समाज को जगाने को कहे जहां पर सैकड़ों की संख्या में चंद्रवंशी उपस्थित हुए रंजन कुमार चंद्रवंशी त्रिपुरारी चंद्रवंशी सोनू चंद्रवंशी इत्यादि लोग मौजूद थे


0 comments: