बाँका ।बाँका जिलान्तग॔त कटोरिया प्रखंड कार्यालय के कालोनी में सूद के लेन देन को लेकर एक महाजन द्वारा पति-पत्नी के साथ मार पीट का मामला सामने आया है ।
घटना को लेकर पिड़ीत स्व इनायत अली के पुत्र असगर अंसारी द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है असगर द्वारा दिए गए आवेदन बताया गया है कि आवेदक ने प्रखंड कालोनी के ही संतलाल यादव से दो लाख रुपये सूद पर लिए थे, जिसका सारा रकम हमने सूद समेत फरवरी माह में लौटा दिए ।इतना ही नहीं पैसे देते वक्त हमने वीडियो भी बनाया है ।लेकिन नामजद अभियुक्त फिर भी आवेदक से पैसे की मांग करता है । श्री अंसारी ने कहा कि वह अपनी पत्नी सुलेखा बीबी के साथ खेत में लगे फसल को देखकर वापस घर आ रहे थे, इसी दौरान संतलाल यादव, उसकी पत्नी सहित चार-पांच लोगों ने मुझे और मेरी पत्नी सुलेखा बीबी को रोककर सूद के पैसे मांगने लगे ।मेरे द्वारा सभी पैसे चुकता कर देने की बात कहने पर सभी अभियुक्तों ने मिलकर हम दोनों पति-पत्नी के साथ मार पीट करने लगे करने लगे तथा मेरी पत्नी से 5 भर चाँदी एवं एक भर सोने का जेबर भी छीन लिया ।फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: