thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिलाके विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में जितीया पर्व के नहाय-खाय के दिन तालाबों में डूबने से 5 एक लड़की सहित चार लड़कों की मौत हो गयी ।

              अमरपुर प्रखंड के डुमरिया गाँव में ओवेश तांती के 15 वर्षीय पुत्र  बुद्धन तांती की रमजनियाँ पोखर में डूबने से मौत हो गई ।इसी प्रखंड के छोटी सिहुड़ी गाँव के बलुआ तालाब में डूबने से श्याम दास के 8 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार की मौत हो गयी ।शंभूगंज प्रखंड में  बरौथा गाँव के सुदीन यादव के 18 वर्षीय पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई ।उधर बौंसी प्रखंड के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के हरना गाँव में हीरा लाल दास के 10 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार एंव 12 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई । 

              सनद रहे कि बाँका जिला के विभिन्न प्रखंडों में हरियाली योजना के तहत अनेकों तालाब बनवाया गया है और यह तालाब इतना गड्ढा खोदा गया है कि यह मौत का बनता जा रहा है ।क्योंकि ऐसे ही एक तालाब में करीब 15 दिन पूर्व कर्मा-धरमा पूजा के दिन शंभूगंज प्रखंड में डूबने से 5 बच्चियों की मौत हो गयी थी । * के पी चौहान बाँका ।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Breaking News👇बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उद्धव सरकार से पंगा लेना महंगा पड़ गया है. बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी कर ली है. आजतक से बात करते हुए बीएमसी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया.


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उद्धव सरकार से पंगा लेना महंगा पड़ गया है. बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी कर ली है. आजतक से बात करते हुए बीएमसी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा जो निर्णय अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के हित में लिया गया फैसला काफी 

निंदनीय : अमर कुमार 


लोक जनशक्ति पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के कटिहार जिला अध्यक्ष अमर कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे फैसलों को कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और आशा करते हैं कि नीतीश कुमार जी सभी जाति धर्म सभी संप्रदाय के लोगों को साथ लेकर बिहार को आगे बढ़ाने का अगर काम करेंगे वह मानव जाति के उत्थान के लिए अच्छा होगा समाज कल्याण के लिए ऐसा कदम उठाना जाति प्रथा को आगे बढ़ाने जैसा है और कब तक हम स्वर्ण समाज के लोग के साथ सरकार ने सौतेला  व्यवहार करती रहेगी । कब तक हमारे स्वर्ण समाज के गरीब दबे कुचले लोग मुख्य धारा से जुड़ेंगे । इस फैसले से कभी समाज का कल्याण नहीं होगा समाज का कल्याण सभी जाति को एकजुट कर साथ लेकर चलने से होगा किसी प्रमुख जाति के लिए अगर ऐसा फैसला चुनाव के समय पर लेते हैं तो यह आपको हानि भी पहुंचा सकते हैं इसलिए हम इस फैसले से बहुत दुखी हैं श्री अमर कुमार ने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आशा करते हैं मानव कल्याण के लिए कदम आगे बढ़ाइए बिहार में सुशासन राज्य स्थापित करें अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाएं पुलिस प्रशासन को मजबूत करें जिससे कोई ऐसी घटना ना हो ना कोई जाति के लोग अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ गलत व्यवहार करें। : अमर कुमार 


कटिहार संवाददाता


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बाँका जिला में आज 38 नये कोरोना संक्रमित मामले की पुष्टि की गई है । इस प्रकार बाँका जिला में अबतक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1850 हो गया है ।इसमें से 1592 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 251 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में  या फिर अपने अपने घरों में इलाजरत हैं ।जबकि 7 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।

              वहीं राज्य स्वास्थ्य विभागके आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में आज 1369 कोरोना पोजिटिव मामले की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 149027 हो गया है ।इसमें से 132145 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरोंको लौट चुके हैं और 16120 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में या फिर अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 761 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । कराटे के प्रशिक्षक निलेश कुमार सिंह को भाजपा के जिला अध्यक्ष ने बाँका जिला क्रीड़ा मंच का संयोजक मनोनीत किया है ।

               निलेश सिंह के क्रीड़ा मंच का संयोजक मनोनीत किए जाने पर खासकर युवाओं में काफी हर्ष देखा जा रहा है ।चंदन चौधरी, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, नीरज कुमार, सुधांशु कुमार, राजेश सिन्हा आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निलेश कुमार के पार्टी में जुड़ने से युवाओं में और भागीदारी बढ़ेगा । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हथियार के साथ चार युवक धराया


कटोरिया /बांका

कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के जमुआ मोड़ के पास कटोरिया पुलिस द्वारा हथियार के साथ चार युवक को गिरफ्तार किया गया है।  गिरफ्तार युवकों में सुईया थाना क्षेत्र के लोहटनियाँ गांव के गणेश मंडल पिता तारणी मंडल, अनोज यादव पिता नरेश यादव, गुड्डू कुमार पिता पलटू यादव एवं करन कुमार बताया गया है।  जानकारी के अनुसार कटोरिया पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान देवघर की ओर से तीन बाइक पर सवार चारों युवकों को रोककर जांच की गई।  जांच के दौरान युवकों के पास से तीन जिंदा कारतूस एवं एक देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस द्वारा चारों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस के अनुसार युवकों से पूछताछ की जा रही है। आज बांका में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा।


वहीं दूसरी ओर इन्हीं चार युवकों की निशानदेही पर कटोरिया-भैरोगंज मुख्य मार्ग स्थित मचना मोड़ के पास गत 4 सितंबर को बाइक सवार  फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से हुई 45 हजार दो सौ रुपये सहित मोबाइल व  कागजात लूटपाट के मामले में कटोरिया पुलिस ने आनंदपुर ओपी क्षेत्र के मथुरा गांव से चार युवक को हिरासत में लिया है। जिसमें आनंदपुर ओपी क्षेत्र के मथुरा गांव निवासी जलधर यादव का पुत्र राजू यादव, हेनी यादव का पुत्र नीरज कुमार, केटकी पासवान का पुत्र ब्रह्मदेव पासवान एवं अमीन यादव का पुत्र सिंटू यादव शामिल है। बता दें कि लूट के शिकार फाइनेंस कम्पनी के कर्मी से पांच नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की थी। उक्त कर्मी आनंदपुर ओपी क्षेत्र के बाबुमहल गांव से लोन के पैसे का कलेक्शन कर वापस लौट रहा था।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका में चौक-चौराहे या फिर अन्य व्यस्ततम जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से दो पहिये या चार पहिये वाहन मालिकों गाड़ी खड़ी करने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ।

इतना ही नहीं , इनके चलते आम लोगों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।बाबजूद जिला प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों के कानों में जूँ तक नहीं रेंगता है ।जबकि सांसद, विधायक, या जिला प्रशासन के बरीय एंव कनीय पदाधिकारियों को भी बार-बार इन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

            सनद रहे कि चौक-चौराहे या  

फिर अन्य व्यस्ततम इलाकों में सड़क किनारे रेड़ी-पटरी वाले या फिर सब्जी-फल वाले दुकान लगा लेते हैं, जिसके कारण सडक संकरी हो जाती है और फिर दो पहिये या चार पहिये वाहन वाले अपने-अपने कार्यालयों या  संस्थानों से निकलते हैं तथा कोई सामान खरीदने और कोई सामान खरीदने की इच्छा रखते हैं तो अपने वाइक या वाहनों को रोड किनारे ही खड़ी कर खरीदने के लिए निकल पड़ते हैं । जिसके कारण सडक और संकरी हो जाती है और इसके चलते जाम लग और आम लोगों को चलने-फिरनेमें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

            वैसे प्रशासन द्वारा रेड़ी-पटरी  या सब्जी बेचने वाले के लिए एक जगह सुनिश्चित कराया गया है लेकिन कुछ दुकान ही वहाँ पर लगता है, बाकी ज्यादातर दुकान तो रोड किनारे ही सजती है । इसके चलते जाम लगना स्वाभाविक है ।खासकर गाँधी चौक, शिवाजी चौक आदि पर जाम लगने के कोर्ट-कचहरी, स्कूल-कालेज या फिर अन्य निजी संस्थानों में काम करने वाले को काफी कठिनाइयोंका सामना करना पड़ता है, खासकर छोटे कर्मचारियों को तो आॅफिस के बाबुओं से दो-चार होना ही पड़ता है ।

            के•पी •चौहान, बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान कीे सूचना प्रबंधन प्रणाली एवं मोबाईल ऐप्प का लोकार्पण किया।


मुख्यमंत्री के निर्देश-


आहर, पईन, तालाब, पोखर, कुओं एवं चापाकलों को चिन्ह्ति कर उनका ब्योरा रखें। खासकर उत्तरी बिहार के जिलों में आहर, पईन का रिकाॅर्ड रखें। इसका ध्यान रखें कि आहर, पईन एक दूसरे से लिंक्ड है। 


सार्वजनिक कुओं का मार्च तक जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करें। सार्वजनिक चापाकल हर हाल में फंक्शनल रहें, चापाकलों का मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग निरंतर निगरानी रखे। चापाकलों एवं कुआंें के किनारे सोख्ता का निर्माण अवश्य करायें। 


चापाकलों के पानी का लोग दुरूपयोग नहीं करें। अगर पीने के लिये स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो और खुले में शौच से मुक्ति मिल जाये तो 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकरा मिल जायेगा। 


हर घर नल का जल योजना के माध्यम से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, चापाकल एवं कुओं की उपलब्धता से भी इस कार्य में और सहूलियत होगी, लोग उपलब्ध पेयजल का दुरुपयोग न करें।




राजगीर के आॅर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में जल संचयन हेतु बड़ा और सुंदर तालाब का निर्माण कराया गया है। इस मॉडल के आधार पर अन्य जिलों में भी पहाड़ों के किनारे-किनारे तलहट्टी क्षेत्र में जल संचयन की संभावनाओं को तलाशें।


सौर ऊर्जा के उपयोग एवं उसके उत्पादन तथा ऊर्जा की बचत के लिए लोगों को प्रेरित करते रहें। इससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा और पैसों की भी बचत होगी।


स्ट्रीट लाइटों को जलाने के लिए सौर ऊर्जा का ही उपयोग करें।


अतिक्रमण मुक्त कराए गए जल संचयन क्षेत्रों के किनारे बसे गरीब लोगों के पुनर्वास हेतु समुचित कार्रवाई करें।  


जल-जीवन-हरियाली अभियान के माध्यम से कई कार्य किए जा रहे हैं, इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।


जल-जीवन-हरियाली अभियान के अवयवों पर तेजी से कार्य पूर्ण करें। इसके व्यावहारिक पहलुओं पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है।



 

पटना 08 सितम्बर 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक की।

समीक्षा के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविंद कुमार चैधरी ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के कार्यों से संबंधित जानकारी दी। जल-जीवन-हरियाली अभियान के मिशन निदेशक श्री राजीव रौशन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जल-जीवन-हरियाली अभियान के सभी अवयवों यथा आहर, पईन, तालाब/पोखर, कुओं को चिन्ह्ति कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराना एवं उनका जीर्णोद्धार कराना, सार्वजनिक कुओं एवं चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण, छोटी-छोटी नदियों/ नालों एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्रों में चेकडैम एवं जल संचयन की संरचना का निर्माण, नए जल स्त्रोतों का सृजन, गंगा जल उद्वह योजना, भवनों में छत वर्षा जल संचयन की संरचना, पौधशाला एवं सघन वृक्षारोपण, वैकल्पिक फसल, टपकन सिंचाई एवं नई तकनीकों का उपयोग, सौर ऊर्जा का उपयोग एवं ऊर्जा की बचत के लिए प्रोत्साहन के संबंध में अद्यतन प्रगति एवं जिलावार प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।


 


समीक्षा के दौरान गया, गोपालगंज, समस्तीपुर, सहरसा, जहानाबाद, खगड़िया एवं औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारियों ने अपने जिलों में जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी दी।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि आहर, पईन, तालाब, पोखर, कुओं एवं चापाकलों को चिन्ह्ति कर उनका ब्योरा रखें। खासकर उत्तरी बिहार के जिलों में आहर, पईन का रिकाॅर्ड रखें। इसका ध्यान रखें कि आहर, पईन एक दूसरे से लिंक्ड है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कुओं का मार्च तक जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि सार्वजनिक चापाकल हर हाल में फंक्शनल रहें एवं चापाकलों का मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग निरंतर निगरानी रखे। चापाकलों एवं कुआंें के किनारे सोख्ता का निर्माण भी अवश्य करायें। चापाकलों के पानी का लोग दुरूपयोग नहीं करें। अगर पीने के लिये स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो और खुले में शौच से मुक्ति मिल जाये तो 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकरा मिल जायेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर नल का जल योजना के माध्यम से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, चापाकल एवं कुओं की उपलब्धता से भी इस कार्य में और सहूलियत होगी लेकिन लोग उपलब्ध पेयजल का दुरुपयोग न करें। उन्होंने कहा कि राजगीर के आॅर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में जल संचयन हेतु बड़ा और सुंदर तालाब का निर्माण कराया गया है। इस मॉडल के आधार पर अन्य जिलों में भी पहाड़ों के किनारे-किनारे तलहट्टी क्षेत्र में जल संचयन की संभावनाओं को भी तलाशें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि सौर ऊर्जा के उपयोग एवं उसके उत्पादन तथा ऊर्जा की बचत के लिए लोगों को प्रेरित करते रहें। इससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा और पैसों की भी बचत होगी। स्ट्रीट लाइटों को जलाने के लिए सौर ऊर्जा का ही उपयोग करें, इससे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त कराए गए जल संचयन क्षेत्रों के किनारे बसे गरीब लोगों के पुनर्वास हेतु समुचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के माध्यम से कई कार्य किए जा रहे हैं, इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। जल-जीवन-हरियाली अभियान के अवयवों पर तेजी से कार्य पूर्ण करें। इसके व्यावहारिक पहलुओं पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान कीे सूचना प्रबंधन प्रणाली एवं मोबाईल ऐप्प का लोकार्पण किया।

बैठक में मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, विकास आयुक्त श्री अरुण कुमार सिंह, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिलाधिकारी और संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी जुड़े हुए थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्वराँजलि

        --------------

       प्रकाशनार्थ 

     --------------- 

 

सप्तस्वरों की मलिका हैं आशा जी

-------------------------------------------

** उनके गाने झूमने को करतें हैं 

     विवश : डा. ध्रुव कुमार 

-------------------------------------------

"दिल चीज क्या है आप मेरी .......।


" झुमका गिरा रे बरैली के बाज़ार ...।


" तोरा मन दर्पण कहलाए .............। 


" पिया तू sssss अब तो आजा......।

   जैसे हज़ारों गानों को अपनी  रेश्मी 

   आवाज से सबके दिलों पर राज 

  करने वालीं सदी  की महान गायिका 

   आशा भोंसले जी सप्तस्वरों की ....

  मलिका हैं , ये बातें आज पी. डी.

  लेन स्थित   "" व्योम "" सभागार में

  आशा जी के जन्मदिन पर कार्यक्रम 

  की अध्यक्षता (वर्चुअल ) करते हुए 

  संगीत मर्मज्ञ डा. ध्रुव कुमार नें कही।

  

  संयोजक अनिल रश्मि ... नें आशा 

   जी का मशहूर भजन " तोरा मन 

  दर्पण कहलाए ....।" 

  हैप्पी बर्थडे टू यू ......आशा जी    

   गाकर उनको जन्मदिन की बधाई 

  दी औऱ कहा अधिकांश लोगों को

  मालूम नहीं है की महान गायिका 

  आशा जी मिमिक्री कलाकार भी 

   हैं , वो ग़ुलाम अली औऱ लता जी

    की आवाज का हु - व - हु  नकल 

  करती हैं। 

  संगीतकार पप्पू गुप्ता नें  " पिया तू

   अब तो आजा ............।" गाकर 

  उन्हें संगीतमय बधाई दी। 

  कलाप्रेमी डा. सूर्य प्रताप नें कार्यक्रम 

  संचालन किया जबकि नेक आलम 

   ने धन्यबाद ज्ञापन किया । 

  मौक़े पर गायक करुणा निधि , सुरेंद्र 

   जितेंद्र कुमार पाल , नितिन कु.वर्मा 

  सुशील पंडित , सत्यराज पनवार ,   

  सन्नी पटेल , डा. शीला कुमारी ,      

   कुमारी ,बबली , सिमरन ने आशाजी

   को बधाई दी।      

                       ह. डा. ध्रुव कुमार 

               

                        ( महासचिव ) 

                  स्वराँजलि ,पटना सिटी



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज जनता दल यू0 जिला कार्यालय में जदयू0 जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री सह JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद देते गोपालगंज जिला में वर्चुअल निश्चय संवाद कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता पर गोपालगंज जिले की जनता , मतदाता,एवं पाटी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो जिला अध्यक्ष ने बधाई दिया हैं। जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख से ज्यादा लोगो ने निश्चय संवाद कार्यक्रम को सुना और देखा हैं लोगो मे काफी उत्साह देखा गया।कार्यकर्ता और मतदाता पुनः 2020 में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिये तैयार है।

            भवदीय

प्रमोद कुमार पटेल जिला अध्यक्ष

जनता दल यू0 गोपालगंज


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



आज दिनांक 8 9 2020 को   प्लुरल्स पाटी की बैठक किया गया गोपालगंज जिले के  कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र के सासामुसा मे  today's classes के कार्यलय मे एक दिवसीये बैठक किया  मौके के पर जिला प्रभारी राज सोनी   प्रखंड  के सासामुसा कुचायकोट के द्वारा किया गया आज के इस बैठक में प्लुरल्स   जिला प्रभारी  राज सोनी  एंव पटना के भी  मुख्य अतिथियों द्वारा पार्टी बेस पर चर्चाएं हुई  मौके पर  नीरज मिश्रा  दिलीप कुमार शुक्ला  ब्लॉक प्रभारी  प्रभात गुप्ता विजयपुर एमडी  आजाद फुलवरिया ब्लॉक प्रभारी सुनील कुमार कटिया ब्लॉक प्रभारी अजीत कुमार बरौली ब्लॉक प्रभारी आलोक कुमार   पांडेय कुचायकोट ब्लॉक प्रभारी राजीव रंजन सिंह माझा ब्लॉक प्रभारी सदस्य ओंकार मिश्रा अंकित चौबे जय प्रकाश मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहेक्ष

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीज़ों के लिए शुरू हुआ निःशुल्क फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर*




विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर आज पटना के साई हेल्थ केअर एंड वेलनेस सेंटर में कोरोना संक्रमण को मात दे चुके मरीज़ों के लिए 7 दिनों तक चलने वाली निःशुल्क फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत हुई। इस मौके पर  मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ सुमन, डॉ अशुतोष त्रिवेदी, डॉ अजय, रोटरी पटना ग्रेटर अध्यक्ष अंकिता सिंह,जदयू नेता ओमप्रकाश सिंह, रणजी खिलाड़ी प्रमोद, रोटरी के अन्य सदस्य और साई हेल्थ केअर का पूरा परिवार उपस्थित रहे। इस मौके पर आज कई लोगों को निःशुल्क फिजियोथेरेपी भी दी गयी। 



इस मौके पर  साई हेल्थ केअर एंड वेलनेस सेंटर के संस्थापक डॉ राजीव कुमार सिंह ने कहा, "इस कोरोना काल ने स्वास्थ्य के लिए बड़ी परेशानियां लाई है। कोरोना से उबर चुके लोग भी गम्भीर स्वास्थ समस्याओं से जूझ रहें हैं, उनके फेफड़े कमजोर होने की बात लगातर सामने आ रही है। इसके लिए हमारे टीम द्वारा उचित फिजियोथेरेपी दी जा रही है जो उन्हें इन परेशानियों को कम कर रही, लोगो को राहत दे रही। साथ ही लॉकडाउन में घर में बैठे रहने से भी शारीरिक स्थिलता बहुत बढ़ गई है जिससे नस और हड्डी सम्बन्धी परेशानियां बहुत बढ़ गई है, खास कर बुजुर्गो और बच्चो में परेशानी बहुत देखी जा रही है, इसके लिए हमारे एक्सपर्ट की टीम द्वारा पूरा एक रूटीन बनाया गया है, जिसमे फिजियोथेरेपी के मदद से लोगो को इन परेशानियों से  उबरने में बहुत मदद मिल रही है।"



डॉ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि फिजियोथेरेपी के जरिए ऑस्टिओअर्थराइटिस, स्पाइनल इंजरी जैसी जटिल बीमारियों का इलाज संभव है। इसका कोई साइड एफेक्ट भी नहीं होता है। आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण का शिकार है। ऐसे में फिजियोथेरेपी का महत्व कम नही हुआ है। फिजियोथेरेपी एक मॉर्डन चिकित्सा पद्धति है, जिसमें घुटनों, पीठ, कमर दर्द आदि कई शारीरिस समस्याओं से निपटने के लिए बिना दवा और सर्जरी किए इलाज किया जाता है। यह प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा किया जाता है। इसमें कई तरह के एक्सरसाइज के जरिए शरीर की मांसपेशियों को सही अनुपात में सक्रिय करने की कोशिश की जाती है।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज जिले के एनएच 28 स्थित बलथरी चेक पोस्ट पर शराब लदा कार  को किया गया  जप्त दो धंधेबाज गिरफ्तार उत्पाद विभाग में की बड़ी कार्रवाई बलथरी चेक पोस्ट पर कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top