गोपालगंज जनता दल यू0 जिला कार्यालय में जदयू0 जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री सह JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद देते गोपालगंज जिला में वर्चुअल निश्चय संवाद कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता पर गोपालगंज जिले की जनता , मतदाता,एवं पाटी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो जिला अध्यक्ष ने बधाई दिया हैं। जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख से ज्यादा लोगो ने निश्चय संवाद कार्यक्रम को सुना और देखा हैं लोगो मे काफी उत्साह देखा गया।कार्यकर्ता और मतदाता पुनः 2020 में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिये तैयार है।
भवदीय
प्रमोद कुमार पटेल जिला अध्यक्ष
जनता दल यू0 गोपालगंज


0 comments: