बाँका । बाँका में चौक-चौराहे या फिर अन्य व्यस्ततम जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से दो पहिये या चार पहिये वाहन मालिकों गाड़ी खड़ी करने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ।
इतना ही नहीं , इनके चलते आम लोगों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।बाबजूद जिला प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों के कानों में जूँ तक नहीं रेंगता है ।जबकि सांसद, विधायक, या जिला प्रशासन के बरीय एंव कनीय पदाधिकारियों को भी बार-बार इन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
सनद रहे कि चौक-चौराहे या
फिर अन्य व्यस्ततम इलाकों में सड़क किनारे रेड़ी-पटरी वाले या फिर सब्जी-फल वाले दुकान लगा लेते हैं, जिसके कारण सडक संकरी हो जाती है और फिर दो पहिये या चार पहिये वाहन वाले अपने-अपने कार्यालयों या संस्थानों से निकलते हैं तथा कोई सामान खरीदने और कोई सामान खरीदने की इच्छा रखते हैं तो अपने वाइक या वाहनों को रोड किनारे ही खड़ी कर खरीदने के लिए निकल पड़ते हैं । जिसके कारण सडक और संकरी हो जाती है और इसके चलते जाम लग और आम लोगों को चलने-फिरनेमें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
वैसे प्रशासन द्वारा रेड़ी-पटरी या सब्जी बेचने वाले के लिए एक जगह सुनिश्चित कराया गया है लेकिन कुछ दुकान ही वहाँ पर लगता है, बाकी ज्यादातर दुकान तो रोड किनारे ही सजती है । इसके चलते जाम लगना स्वाभाविक है ।खासकर गाँधी चौक, शिवाजी चौक आदि पर जाम लगने के कोर्ट-कचहरी, स्कूल-कालेज या फिर अन्य निजी संस्थानों में काम करने वाले को काफी कठिनाइयोंका सामना करना पड़ता है, खासकर छोटे कर्मचारियों को तो आॅफिस के बाबुओं से दो-चार होना ही पड़ता है ।
के•पी •चौहान, बाँका ।


0 comments: