thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 महिला अध्यापक को स्कूटी समेत गिराकर पर्स छीन भागे लुटेरे 


जालंधर (विशाल ) सोमवार को शहर के एकदम पॉश इलाके अर्बन एस्टेट में बदमाश स्कूटी सवार महिला अध्यापक का पर्स ले भागे। इसमें 5 हजार रुपए की नकदी, मोबाइल फोन और कुछ अहम दस्तावेजों का नुकसान हो गया। साथ ही टीचर स्कूटी से गिर जाने के कारण घायल भी हो गई।सरकारी प्राइमरी स्कूल ब्वायज, गढ़ा में पढ़ाने वाली सीमा महाजन ने बताया कि सोमवार को उनके स्कूल में इंस्पेक्शन था। दोपहर बाद वापसी में बाजार से सब्जी और बाकी सामान खरीदा। इसके बाद जब घर लौट रही थी तो पीछे से मोटरसाइकल पर आ रहे दो युवकों ने उनसे पर्स छीन लिया। बचाव की कोशिश में वह स्कूटी से गिर पड़ी। उनके घुटने और टखने छिल गए।बताया यह भी जाता है कि सीमा महाजन का बेटा आईटी का माहिर है। जैसे ही मोबाइल झपटा गया, उसने तुरंत उसकी लोकेशन निकालनी शुरू कर दी और थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस को बताता रहा। इसके बावजूद पुलिस झपटमारों का पता नहीं लगा सकी। बाद में मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।सीमा महाजन ने कहा कि मोबाइल में वह कई व्हाट्सएप्प ग्रुपों से जुड़ी हुई थी, जिनमें बच्चों के ग्रुप भी शामिल थे। अब मोबाइल झपटे जाने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में भी परेशानी होगी। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि झपटमारों की तलाश की जा रही है। साथ ही आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बदमाशों का बहादुरी से मुकाबला करने वाली कुसम अस्पताल  से हुई डिस्चार्ज


जालंधर (विशाल ) बदमाशों का बहादुरी से मुकाबला करने वाली जालंधर की कुसुम ठीक होकर अपने घर को लौट गई है। बता दें कि, पिछले हफ्ते दीन दयाल उपाध्यनगर में लुटेरों का बहादुरी से मुकाबला करने वाली बच्ची कुसुम ने एक लुटेरे को काबू कर लिया था। वहीं एक लुटेरे ने उसके उसके उपर दातर से प्रहार किया, बचने की कोशिश में उसका एक हाथ बुरी तरह से कट गया था। कुसुम को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डाक्टरों ने कुसुम का अच्छे ढंग से उपचार किया, जिसके बाद  पहले से  बेहतर  हो गई। एक सप्ताह तक अस्पताल में रहने के बाद उसको डिस्चार्ज कर दिया गया और वह अपने घर पंहुच गई है। कुसुम के ठीक होने की खबर सुन के उसके प्रशंसकों को राहत मिली है। कुसुम सोशल मीडिया और चैनलों पर छाई हुई है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री का गृह जिला क्यों बदहाल? पुष्पम प्रिया चौधरी ने पूछा सवाल!


राजगीर, 7 सितंबर 2020 (प्रेस प्लुरल्स) "बिहार विधानसभा का चुनाव एक क्रांति है और यह किसी एक आदमी के चुनाव को लेकर नहीं है यह बिहार के लिए है. यह लड़ाई किसी के विरोध में नहीं है बल्कि किसी के पक्ष के लिए है यह बिहार के लिए है". यह बात प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट और पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी अपने तीन दिवसीय नालंदा दौरे (5 - 7 सितंबर 2020) के दौरान पचासा, मोरा तालाब में कही.

उन्होंने भागनबीघा में कहा कि नालंदा मुख्यमंत्री जी का गृह जिला है परंतु उन्होंने अपने गृह जिले के लोगों को भी ठगा है. उन्होंने सवाल उठाया कि नालंदा मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बाद भी यहां की स्थिति बदतर क्यों रही है? अर्जुन को भी धर्म की स्थापना हेतु अपने परिजनों के विरुद्ध युद्ध करना पड़ा था, यह चुनाव एक क्रांति है, एक संघर्ष है बिहार को बेहतर बनाने के लिए. आपलोगों को भी एक बेहतर और वृहत लक्ष्य हेतु स्वजनों के विरुद्ध संघर्ष करना होगा.                    

पुष्पम प्रिया चौधरी ने सेवदह में कहा कि रोजगार उनकी प्राथमिकताओं से सबसे प्रथम है मैं आने वाली पीढ़ी की जिंदगियों को बर्बाद नहीं होने दूंगी. सभी बिहारियों को बिहार में ही रोजगार लाकर दूंगी.

प्लुरल्स प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि कृषि विकास के क्षेत्र में सरकारी सहायता शून्य है. उन्होंने कहा कि इसी शून्यता में दरवेशपुरा के सुमंत कुमार जैसे किसान अपनी मेहनत से धान उत्पादन में विश्व रिकॉर्ड बनाते हैं परंतु  विश्व रिकॉर्डधारी किसान से इस विरोधाभास को देखेगी कि कैसे बिहार के किसानों का विश्वरिकॉर्ड किसी काम का नहीं होता क्योंकि सरकार को एग्रीकल्चर की पॉलिसीमेकिंग नहीं आती है.  जोसेफ स्टिग्लिट्ज ने यहीं कहा था कि बिहार के किसान दुनिया के वैज्ञानिकों से भी बेहतर हैं क्योंकि अगर कोई वैज्ञानिक ऐसा रिकॉर्ड उत्पादन करने की तकनीक ईजाद करता तो नोबेल पाता परंतु बिहार के किसानों के सम्मान नहीं है. यही हाल सब्जी उत्पादक किसानों का भी है. चंडी प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष हरिनंद प्रसाद ने बताया कि घोषणा के पांच सालों के बाद भी ग्रामीण मंडी का निर्माण नहीं किया गया है, कोल्ड स्टोरेज की सुविधाएं न मिलने के काऱण सब्जी उत्पादकों को उनके उत्पाद की सही कीमत नहीं मिल पाती है.

कृषि की उपेक्षा तो सरकारों ने की ही है उद्योग को लाने का कोई प्रयास नहीं किया गया. पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि रहुई प्रखंड के मोरा तालाब स्थित लेदर फुटवेयर औधोगिक कर्मशाला को 17 दिसंबर 2018 को कुछ दिन चलाकर बंद कर दिया गया है. इससे उनकी नीति और नीयत का पता चलता है.

पुष्पम प्रिया चौधरी ने भागनबीघा में  ग्रामीणों से मुलाकात करने के बाद बताया कि सामाजिक सुरक्षा की जो भी आधी-अधूरी योजनाएं चलती है उसकी दशा बहुत भयावह है. वृद्धावस्था पेंशन में जो अनियमितता है उसपर सरकार ने मौन  धारण कर लिया है. विधवा पेंशन की बात हो या दिव्यांगो को मिलने वाली सहायता सब सिर्फ दिखावे के लिए है.                  बात नल जल योजना की हो या आवास योजना सब विफलता की कहानियां कहती है.                           

पुष्पम प्रिया चौधरी ने सिलाव प्रखंड के भदारी गावं में कहा कि सरकार का ध्यान किसी भी क्षेत्र में नहीं है.  रग्बी में नालंदा का नाम रौशन करने वाली श्वेता शाही भी से मुलाकात के बाद उन्होंने खेल में आधारभूत ढांचे की सहायता देने की बात की.

पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि युवाओं को वोट करना चाहिए जब अच्छे लोग वोट नहीं करेंगे तो तबतक बुरे लोग हम पर शासन करते रहेंगे. 

प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम ने कहा कि सरकारी लॉकडाउन से जो लोग प्रभावित हुए हैं उनको कोई सरकारी सहायता पैकेज नहीं मिली है.

प्लुरल्स प्रेसिडेंट ने अपने तीन दिवसीय नालंदा दौरे में 7 विधानसभा के 20 प्रखंडों का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को समझा.



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजबंशी कल्याण परिषद की ओर से अजय सिंह बोसन को प्रत्याशी घोषित।



प्राणपुर /कटिहार:- राजवंशी कल्याण परिषद की ओर से दुबरा गांव में एक बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता कचाली सिंह ने की। सर्वसम्मति से अजय सिंह बोसन को प्रणापुर विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया

 गया। आगामी विधानसभा को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा के लिए आगे की आगे की रणनीति बनाई गई प्रत्येक बूथ को मजबूत करना होगा ताकि विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत सुनिश्चित हो सके अजय सिंह बोसन  ने कहा प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यकर्ता मजबूती के साथ तैयार होकर प्रचार प्रसार में लग जाने को कहा ताकि जीत हासिल कर सकें प्रत्याशी अजय सिंह बोसन  का छवि एक साफ सुथरा योग कर्मठ ईमानदार छवि अपने प्राणपुर विधानसभा खास पहचान में है ।वह हमेशा आम जनता का समस्या का निदान करते हैं इस बैठक में संगठन के प्रमुख सक्रिय  कार्यकर्ता  व पदाधिकारी कृष्णा कांत सिंह,डाक्टर  योगेन्द्र सिंह,  श्रीपति सिंह,  जगन्नाथ दास ,यमुना सिंह,  प्रणब दास, पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह,  सिंह ,रमेश सिंह ,अमित सिंह, सुबोध सिंह, चमरू सिंह ,संतोष सिंह,   रंजीत सिंह  ,संतोष सिंह,  सिबू सिंह , अतुल सिंह  पूर्व मुखिया हजारी सिंह,रामजी सिंह,  प्रदीप सिंह, संजीव सिंह , फिरोज सिंह , अर्जुन सिंह  ,संतोष सिंह  बिजलिया सिंह, अतुल सिंह, भरत लाल सिंह, प्रशांत सिंह, धनंजय सिंह ,विजय सिंह ,विपुल सिंह, दिलीप सिंह, जुलुम सिंह, भवेश नाथ गोविंद सिंह, शंकर सिंह, पप्पू सिंह, साधन सिंह ,अमर सिंह, मदन मोहन सिंह ,करण सिंह ,सत्यनारायण सिंह फूलेश्वर सिंह ग्रामीण उपस्थित थे उपस्थित थे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बुरी तरह असफल रही नीतीश कुमार की रैली: पप्पू यादव*

*जनता नीतीश मॉडल को पूरी तरह नकार चुकी है: पप्पू यादव*

*जिनमें जनता के सामने जाने की हिम्मत नहीं वो तो कैमरे के पीछे ही छुपेंगे: पप्पू यादव* 


पटना, 7 सितम्बर: जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज नीतीश कुमार द्वारा आयोजित रैली के बारे में कहा कि जनता उनके तथाकथित सुशासन को पहले ही नकार चुकी है और अब तो उनके पार्टी कार्यकर्ताओं में भी हताशा का माहौल दिखाई दे रहा है। सरकारी तंत्र और करोड़ो रुपए खर्च करने के बाद भी लोगों ने नीतीश कुमार को नहीं सुना। बिहार की जनता बाढ़ और कोरोना से तबाह हैं और नीतीश कुमार वर्चुवल रैली कर रहे हैं। यह बिहार की जनता के साथ मजाक है। इस बार चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी।


पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को शराबबंदी और अपराध पर बोलने का कोई अधिकार नहीं हैं। शराबबंदी की विफलता पर बोलते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि बिहार में कैसी शराबबंदी है। गली-गली में शराब मिलता है लेकिन सरकार कहती है बिहार में शराबबंदी हैं। बिहार में कानून व्यवस्था के नाम की कोई चींज नहीं है। यहाँ माफिया राज हैं। रोजगार नहीं हैं और शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल हैं।


वर्चुअल रैली के बारे में पप्पू यादव ने कहा कि जिनमें जनता के सामने जाने की हिम्मत नहीं वो तो कैमरे के पीछे छुपेंगे ही। उन्होंने कहा कि वो इस बीच लगातार राज्य में यात्राएं करते रहे हैं और सत्ताधारी दलों की कोरोना संकट काल में गायब रहने की अदा का जनता इस बार अपने वोट से जवाब देगी।

 

जन अधिकार पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि निश्चय संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी तमाम विफलताओं को सफलता के झूठे आंकड़ों में बिहार की जनता को फिर से झांसें में लाने का कुत्सित प्रयास किया है। बिहार की जनता ने इस बार पूरी तरह से उनके 15 साल के तमाम कारनामों का लेखा-जोखा कर लिया है । बिहार की जनता इस बार के चुनाव में ऐसे सभी दल को मजा चखाने के मूड में है जो उनकी सपनों को हकीकत में बदलने में नाकामयाब रहे हैं।


Read More»

thumbnail

राहत वाली ख़बर बिहार के लिए बड़ी राहत अब नही होगा लॉकडाउन..

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


कोरोना का असर धीरे-धीरे बिहार और लगभग कई जगहों पर कम होने लगा है वही बिहार सरकार की ओर से लागू लॉकडाउन रविवार रात तक ही है. यानि कि सोमवार से बिहार में बंदिशें खत्म हो जाएंगी. बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि  29 अगस्त को केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की जो गाइडलाइन जारी की है. उसे ही बिहार में लागू किया जायेगा.

अनलॉक-4 की नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार अपने स्तर से लॉकडाउन को लेकर दिशा-निर्देश नहीं जारी कर सकती है. इसका मतलब यह साफ़ है कि अगर नीतीश सरकार ऐस कोई कदम उठाने जाएगी तो उन्हें केंद्र सरकार से परमिशन लेनी होगी. अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि बिहार में भी अनलॉक-4 लागू हो गया है.


यहां डिटेल में पढ़िए सरकार की नई गाइडलाइन -


1. केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करना होगा


2. 7 सितंबर से एक राज्य से दूसरे राज्य या राज्य के भीतर व्यक्ति के आने-जाने या सामान लाने-ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा


3. शादी और अंतिम संस्कार में भी 21 सितंबर से 100-100 लोग शामिल हो सकेंगे


4. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास 30 सितंबर तक बंद रहेंगे


5. कंटेनमेंट जोन के बाहर रहने वाले 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को 21 सितंबर से स्कूल जाने की अनुमति होगी, लेकिन इसके लिए उनके अभिभावकों की लिखित अनुमति अनिवार्य होगी


6. सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर बंद रहेंगे


7. 21 सितंबर से ओपन एयर थिएटर शुरू हो सकेंगे


8. 21 सितंबर से 100 लोगों की मौजूदगी में सामाजिक, अकादमिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम हो सकेंगे, इसमें सोशल डिसटेंसिंग, मास्क, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा


9. ऑनलाइन या डिस्टेंस एडुकेशन की अनुमति रहेगी


10. 21 सितंबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों को 50% शैक्षिक और गैर शैक्षिक स्टाफ को बुलाने की अनुमति दे सकते है .

ब्यूरो रिपोर्ट -  बिहार 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | 1 comment

 पलुरलस पार्टी बैकुंठपुर के मीटिंग के मुख्य अतिथि प्रकाश तिवारी। 

गोपालगंज से आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट!

गोपालगंज बैकुंठपुर अक्सर लोग कहते हैं कि राजनीति मत करो। मैं पूछता हूं क्यों मत करो ? क्या इसलिए मत करो कि, राजनीति से ही आजादी मिली हमें। नही हम राजनीति करते और नहीं हम आजाद होते आज भी गुलाम रहते। क्या उसी तरह गुलामी ही सब लोग पसंद करते हैं। अगर हां तो राजनीति की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर आजादी चाहिए, अपना हक चाहिए, तो राजनीति में आना ही पड़ेगा। और सबके सामने खुलेआम ऐलान करना होगा कि हम उन लोगों जैसे नहीं हैं, जो राजनीति के नाम का ढ़ीढ़ोड़ा पीटते हैं। और काम कुछ और करते हैं। हमारा तो मकसद नहीं है जनता की सेवा करना क्योंकि राजनीति ही एक ऐसा क्षेत्र है। जिसके बारे में हम जितना पढ़े या समझे उतना कम है। आज के समय में भारत के युवाओ की राजनीति के प्रति घटती रूचि एक बेहद ही गंभीर विषय है। भारत के हर वर्ग का व्यक्ति किसी न किसी तरीके से राजनीति से जुड़ा है। परिवारवाद को बढ़ावा देना वाला राजनीति समाज हित का कार्य नही कर सकता हैं। बुद्धिहीन और शक्तिहीन नेता चुनने से अच्छा हैं। बिना किसी नेता के रहना। आज गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर (99) विधानसभा के चमनपुरा पंचायत में मीटिंग रखी गई थी। जिसमें मुख्य अतिथि हमारे कम्युनिकेटिव एग्जीक्यूटिव प्रकाश तिवारी जी , सिधवलिया ब्लॉक प्रभारी अभिषेक सिंह जी, बैकुंठपुर ब्लॉक प्रभारी हिमांशु जी और प्रियांशु तिवारी जी रहे। प्रभारी द्वारा बताया गया, कि युवा पीढ़ी कैसे रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में आगे आए। और अपने जीवन को बेहतर बनाए। इन के साथ साथ पंचायत प्रभारी रूपेश जी , मोटो हायर एग्जीक्यूटिव आलोक जी, कम्युनिकेशन एग्जीक्यूटिव डिपार्टमेंट गोपालगंज प्रियांशु जी और विकाश त्रिवेदी एवं 40 से अधिक युवा उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा जी द्वारा आज अपराह्न 04 बजे भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड संख्या 04 अन्तर्गत अनाथालय रोड में इलाही हाजी के घर से लेकर स्व0 हैदर के घर होते हुए हरि साह के दुकान चम्पानाला न्यू सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मोहसिन गली में सड़क एवं नाला 1499700 /- एवं वार्ड सं0- 04 अहमदनगर में मदरसा से लेकर मो0 इशहाक अंसारी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण 1456700 /-) अपने लोग से निर्मित योजना का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 अभय आनन्द, महानगर अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, इशहाक अंसारी, इबरार अंसारी, जफर अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पुनः माननीय विधायक श्री शर्मा द्वारा वार्ड सं० 22 अन्तर्गत बैकुण्ठनगर मानिक सरकार घाट मुहल्ले में नवनिर्मित पी0सी0सी0 सड़क एवं नाला निर्माण योजना का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक श्री शर्मा ने भावुक होकर कहा कि जो सम्मान मुझे यहां के निवासियों ने दिया है मैं उसके लिए इस देवमयी जनता का आभारी रहूंगा और हमेशा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करता रहूँगा। दोनो वार्डो के लोगों द्वारा माननीय विधायक का पुरजोर स्वागत किया गया और लोगों ने योजनाओं के क्रियान्वयन होने से माननीय विधायक का शुक्रिया करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद, संजय कुमार सिन्हा, नवीन संगही, राकेश कुमार दुबे, राहुल कश्यप, अजय कुमार सिंह, विभूति भूषण राय, विनोद कुमार राय, अशोक कुमार सिंह, पूनम मिला, हृदय नारायण कुमर, अशोक मंडल, दीपक हजारी, नीरज वर्मा, शिव कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *पटना (बिहार) : लालू और नीतीश ने 30 सालों में बिहार को रसातल में पहुंचाया- सुपर गठबंधन*


विवेक कुमार यादव


पटना : असली देसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव की सुनवाई में आज सुपर गठबंधन की घोषणा की गई। गांधी मैदान स्थित आईएमए हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सुपर गठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में ललन यादव ने इसकी घोषणा की। इस सुपर गठबंधन में फिलहाल 10 से अधिक राजनीतिक दल शामिल हैं। 


वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए ललन यादव ने एनडीए और महा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के शिल्पकार लालू प्रसाद की आज क्या दुर्गति है, यह जगजाहिर है। न्याय के साथ विकास और तथाकथित सुशासन का राग अलापने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 वर्षों तक जनता की अनदेखी कर अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहें, यही कारण है कि आज हर वर्ग के लोगों में नीतीश सरकार के खिलाफ आक्रोश है। जन आक्रोश से डरकर इस बार एक्चुअल रैली की बजाय नीतीश कुमार वर्चुअल रैली की पुरजोर तैयारी में जुटे हैं। जिसे जनता ने पहले ही नकार दिया है। 


सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि सत्ता से बेदखल होने की छटपटाहट में अब सुशासन राज्य में चुनावी लाभ पाने के लिए हत्या कराओ, नौकरी पाओ का नारा गढ़ा जाने लगा है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता ने मन बना लिया और अब नीतीश कुमार कुछ भी कर ले अपनी कुर्सी बचाने में नाकाम साबित होंगे जनता का विश्वास हासिल कर अब एक बेहतर विकल्प बनेगा सुपर गठबंधन।


गौरतलब है कि रवि यादव ने अपने तमाम सहयोगी दलों के साथ सुपर गठबंधन की घोषणा कर बिहार वासियों को एनडीए और महागठबंधन से उत्तर एक नया विकल्प दिया है। उन्होंने कहा है कि यह सुपर गठबंधन जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप उनकी हर जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सर्वजन कल्याण के लिए काम करेगा। बिहार को प्रगति के पथ पर पहुंचाने एवं खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए तमाम सहयोगी दल और दृढ़ संकल्पित हैं।


वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल सुभान ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि लालू राबड़ी और नीतीश कुमार के विगत 3 दशकों के शासनकाल में बिहार हर क्षेत्र में पिछड़ेपन का शिकार हुआ है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और न्याय के साथ विकास का नारा देने वाले इन नेताओं के राज में बिहार में गरीबी भुखमरी बेरोजगारी किसानों की आर्थिक तंगहाली निरंतर बढ़ती रही है। रोजगार के अभाव में बिहार का युवा पलायन करने को मजबूर हुआ है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए अखंड भारत जनता पार्टी के नेता सुमित रंजन सिन्हा ने कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी और कागजों पर विकास रूपी कागजी घोड़ा दौड़ा कर जनता को गुमराह करने वाली नीतीश सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट तंत्र के कारण पूरे बिहार में स्वास्थ्य और शिक्षा अपने बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है।


युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर युवाओं एवं किसानों को ठगने का आरोप लगाया है। युवाओं और किसानों की समस्या साझा करते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण बिहार में युवाओं के साथ-साथ कृषि और व्यवसाय से जुड़े लोगों का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि विकास की झूठी ढोल पीटने वाले नीतीश कुमार 15 वर्षों में एक सुई का कारखाना भी स्थापित नहीं कर सकें।


आदर्श जन कल्याण दल के नेता नीतीश कुमार की माने तो नीतीश कुमार की कथनी और करनी में फर्क के कारण संपूर्ण बिहार वासियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को एक नए विकल्प की तलाश है क्योंकि जनता परिवर्तन चाहती है। सुपर गठबंधन जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।


*सुपर गठबंधन के घटक दलों की सूची*


1) असली देशी पार्टी

2) अखंड भारत जनता पार्टी

3) आम जनता दल

4) क्रांतिकारी विकास दल

5) आदर्श जन कल्याण

6) भारतीय मानवता पार्टी

7) भारतीय जनतंत्र इक जनता दल

8) लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी

9) युवा विहार सेना

10) शोषित समाज दल

11) राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी

12) राष्ट्रवादी विकास पार्टी

13) टाइगर पार्टी


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिला में आज  14 कोरोना पोजिटिव के नये मामले की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बाँका जिला में अबतक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1812 हो गया है ।इसमें से 1564 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 243 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 05 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।

                  वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में आज 1797 कोरोना पोजिटिव के नये मामले की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 147658 हो गया है ।

 


इसमें से 130300 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 16603 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 754 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है । * के पी चौहान बाँका ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश मत्स्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल चौहान और पूर्व निगम अध्यक्ष डॉ कैलाश विनय ने ने बताया कि आज प्रदेश में शिक्षक दिवस पर समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी इस अवसर पर प्रकोष्ठ द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी मत्स्य प्रकोष्ठ प्रदीप कुमार नागर ने इस अवसर पर जिन लोगों का सम्मान किया जाएगा उनमें केंद्रीय विद्यालय की पूर्व शिक्षिका सुधा नगर सेंट पालकी पूर्व शिक्षकों श्रीमती रीना नागर पूर्व प्रदेश संयोजक भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ भगवती प्रसाद  श्रोती सहित अन्य लोगों का सम्मान किया जाएगा. 

रिपोर्टर. प्रदीप नागर से मध्य प्रदेश.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सत्यम तिवारी की रिपोर्ट कानपुर नगर*


ब्रेकिंग चौबेपुर

सीएससी चौबेपुर कानपुर नगर में डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने


बिल्हौर तहसील के चौबेपुर जहां सरकार एक और चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही  है वही एक वृद्ध व्यक्ति जो करीब 6 दिन सेसीएससी चौबेपुर कानपुर नगर में एडमिट है डॉक्टरों के द्वारा एडमिट किया गया गुप्त जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति को तीन लोग लेकर आए थे भर्ती करवा कर चले गए लेकिन डॉक्टरों से पूछने पर उस व्यक्ति का नाम पता कुछ भी नहीं बताया गया इलाजके नाम पर कोई इलाज नहीं हो रहा है एक बंद कमरे में इतनी भीषण गर्मीहोते हुए भी पंखा भी नहीं चल रहा है उसको उसी कमर में बंद कर दिया गया है उसके बदन में कीड़े पड़ चुके हैं अगर इस व्यक्ति के पास पैसा दौलत होती तो यह भी अच्छे अस्पताल में अपना इलाज करा देता सरकार द्वारा इतनी अच्छी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन उसके बाद भी यहां सरकारी डॉक्टर सुविधाओं का नाजायज फायदा उठा रहे हैं और वेतन के रूप में सरकारी धन का उपभोग कर रहे हैं खुद तो पंखे वाले रूम में आराम से पंखा चला कर लेटे हुए हैं कोई गरीब मरता है तो मर जाए इनके ठेंगे से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है डॉक्टर साहब की नींद पूरी होनी चाहिए अगर किसी व्यक्ति का समय रहते इलाज और हो रहा होता तो यहस्थिति उत्पन्न ना होती चौबेपुर थाना पुलिस के मौके पर आ जाने के बाद डॉक्टर साहब अपने आरामगाह से बाहर निकले और इनके बाद पत्रकारों द्वारा पूछने पर सही जवाब ना दे पाए और उल्टे सीधे जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया इनको लोग भगवान के रूप में पूछते हैं उन्होंने ही अब आज मानवता को शर्मसार कर दिया अगर कोई जानवर भी कहीं पर तड़प रहा होता है तो मानव धर्म के नाते हम सब उसका इलाज करवाते हैं लेकिन इनके जैसे जिम्मेदार डॉक्टर के होते हुए एक इंसान का यह हाल है बहुत ही निंदनीय और चिंताजनक कृत्यहै अब देखना यह है कि यूपी सरकार में इनके ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


कानपुर नगर ब्रेकिंग*


*कांशीराम में 5 मौत पर जांच टीम गठित*


*September 6, 2020 • इंडियन न्यूज़ नेटवर्क*


कानपुर, रविवार 6 सितंबर 2020 । कांशीराम हॉस्पिटल में कल हुई 5 मौतों के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पांच मृत्यु होना गम्भीर बात है इसके दृष्टिगत तत्काल उन्होंने एक तीन सदस्यीय टीम गठित कर 12 घण्टे में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

इस जांच कमेटी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल मिश्रा, एडीएम आपूर्ति डॉ0 बसन्त अग्रवाल तथा मेडिकल कालेज प्रचार्य द्वारा नामित एक डाक्टर रहेंगें। निरीक्षण के दौरान सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ चिकित्सक कार्य नहीं कर रहे हैं । इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जांच समिति उक्त चिकित्सकों के कार्य न करने की भी जांच कर उनकी जिम्मेदारी भी तय करेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की । उन्होंने भर्ती मरीज से पूछा कि आपको कोई समस्या तो नहीं। डाक्टर समय पर सुबह शाम आते हैं या नहीं, इस पर संबंधित द्वारा बताया गया कि डाक्टर आ रहे हैं।


तत्पश्चात जिलाधिकारी ने यहां भर्ती दूसरे मरीज से बात की कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। डाक्टर सुबह शाम रहते हैं या नहीं इस पर संबंधित द्वारा अवगत कराया गया कि डाक्टर रहते है। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा यहां बनाए गए 43 बेड के आईसीयू का कार्य देखा । सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि सभी बेड 10 सितम्बर तक चालू कर दिए जाएंगे ।


जिलाधिकारी ने निर्देशित करते कहा कि समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से चलें यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्यूटी पर जितने भी डॉक्टर ,नर्सिंग स्टाफ लगा है वह पूरी जिम्मेदारी से कार्य करे। लापरवाही करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


*विवेक शुक्ला की रिपोर्ट इंडियन न्यूज़ नेटवर्क पनकी कानपुर नगर*

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top