*सत्यम तिवारी की रिपोर्ट कानपुर नगर*
ब्रेकिंग चौबेपुर
सीएससी चौबेपुर कानपुर नगर में डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने
बिल्हौर तहसील के चौबेपुर जहां सरकार एक और चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है वही एक वृद्ध व्यक्ति जो करीब 6 दिन सेसीएससी चौबेपुर कानपुर नगर में एडमिट है डॉक्टरों के द्वारा एडमिट किया गया गुप्त जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति को तीन लोग लेकर आए थे भर्ती करवा कर चले गए लेकिन डॉक्टरों से पूछने पर उस व्यक्ति का नाम पता कुछ भी नहीं बताया गया इलाजके नाम पर कोई इलाज नहीं हो रहा है एक बंद कमरे में इतनी भीषण गर्मीहोते हुए भी पंखा भी नहीं चल रहा है उसको उसी कमर में बंद कर दिया गया है उसके बदन में कीड़े पड़ चुके हैं अगर इस व्यक्ति के पास पैसा दौलत होती तो यह भी अच्छे अस्पताल में अपना इलाज करा देता सरकार द्वारा इतनी अच्छी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन उसके बाद भी यहां सरकारी डॉक्टर सुविधाओं का नाजायज फायदा उठा रहे हैं और वेतन के रूप में सरकारी धन का उपभोग कर रहे हैं खुद तो पंखे वाले रूम में आराम से पंखा चला कर लेटे हुए हैं कोई गरीब मरता है तो मर जाए इनके ठेंगे से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है डॉक्टर साहब की नींद पूरी होनी चाहिए अगर किसी व्यक्ति का समय रहते इलाज और हो रहा होता तो यहस्थिति उत्पन्न ना होती चौबेपुर थाना पुलिस के मौके पर आ जाने के बाद डॉक्टर साहब अपने आरामगाह से बाहर निकले और इनके बाद पत्रकारों द्वारा पूछने पर सही जवाब ना दे पाए और उल्टे सीधे जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया इनको लोग भगवान के रूप में पूछते हैं उन्होंने ही अब आज मानवता को शर्मसार कर दिया अगर कोई जानवर भी कहीं पर तड़प रहा होता है तो मानव धर्म के नाते हम सब उसका इलाज करवाते हैं लेकिन इनके जैसे जिम्मेदार डॉक्टर के होते हुए एक इंसान का यह हाल है बहुत ही निंदनीय और चिंताजनक कृत्यहै अब देखना यह है कि यूपी सरकार में इनके ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है.


0 comments: