भागलपुर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा जी द्वारा आज अपराह्न 04 बजे भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड संख्या 04 अन्तर्गत अनाथालय रोड में इलाही हाजी के घर से लेकर स्व0 हैदर के घर होते हुए हरि साह के दुकान चम्पानाला न्यू सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मोहसिन गली में सड़क एवं नाला 1499700 /- एवं वार्ड सं0- 04 अहमदनगर में मदरसा से लेकर मो0 इशहाक अंसारी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण 1456700 /-) अपने लोग से निर्मित योजना का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 अभय आनन्द, महानगर अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, इशहाक अंसारी, इबरार अंसारी, जफर अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पुनः माननीय विधायक श्री शर्मा द्वारा वार्ड सं० 22 अन्तर्गत बैकुण्ठनगर मानिक सरकार घाट मुहल्ले में नवनिर्मित पी0सी0सी0 सड़क एवं नाला निर्माण योजना का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक श्री शर्मा ने भावुक होकर कहा कि जो सम्मान मुझे यहां के निवासियों ने दिया है मैं उसके लिए इस देवमयी जनता का आभारी रहूंगा और हमेशा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करता रहूँगा। दोनो वार्डो के लोगों द्वारा माननीय विधायक का पुरजोर स्वागत किया गया और लोगों ने योजनाओं के क्रियान्वयन होने से माननीय विधायक का शुक्रिया करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद, संजय कुमार सिन्हा, नवीन संगही, राकेश कुमार दुबे, राहुल कश्यप, अजय कुमार सिंह, विभूति भूषण राय, विनोद कुमार राय, अशोक कुमार सिंह, पूनम मिला, हृदय नारायण कुमर, अशोक मंडल, दीपक हजारी, नीरज वर्मा, शिव कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।



0 comments: