बाँका । बाँका सदर थाना क्षेत्र के लकड़ीकोला गाँव में एक बुजुर्ग दंपत्ति ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली ।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक घनश्याम यादव एंव इनकी पत्नी गीता देवी बड़े प्रेम से रहते थे, लेकिन इधर कुछ दिनों से किसी बात को लेकर दोनों में कुछ विवाद बढ़ गया और दोनों घर से कुछ दूरी पर स्थित एक फार्म के समीप सल्फाॅस का टेबलेट खा लिया ।जब लोगों को पता चला तो दौड़ कर गए, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी ।ग्रामीण जब तक पहुँचे पत्नी गीता देवी की मौत हो चुकी थी और घनश्याम यादव की स्थिति भी काफी गंभीर थी ।ग्रामीणों ने घनश्याम यादव को बाँका सदर अस्पताल लाया,जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया ।
मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान घनश्याम यादव का भी मृत्यु हो गया ।
सनद रहे कि घनश्याम यादव को एक पुत्र और एक पुत्री है ।दोनों की शादी हो चुका है ।घनश्याम का पुत्र बाहर में रहकर गाड़ी चलाता है ।यहाँ उसकी पत्नी और माँ-बाप बड़े खुशी से रहते थे ।लेकिन क्या हुआ कि माँ-बाप में इतना बड़ा विवाद बढ़ा की दोनों को अपनी जान देकर उसकी कीमत चुकानी पड़ी ।वैसे बाँका सदर थाना की पुलिस ने बताया कि हम एंगल से इसकी जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसके तह तक पहुँचेंगे ।मृतक के पुत्र को भी खबर कर दिया गया है, जैसे ही वह पहुँचेगा उससे भी पूछताछ कर गुत्थी सुलझाने में मदद लिया जाएगा । * के पी चौहान बाँका ।



























