thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका सदर थाना क्षेत्र के लकड़ीकोला गाँव में एक बुजुर्ग दंपत्ति  ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली ।

             ग्रामीणों के अनुसार मृतक घनश्याम यादव एंव इनकी पत्नी गीता  देवी बड़े प्रेम से रहते थे, लेकिन इधर कुछ दिनों से किसी बात को लेकर दोनों में कुछ विवाद बढ़ गया और दोनों घर से कुछ दूरी पर स्थित एक फार्म के समीप सल्फाॅस का टेबलेट खा लिया ।जब लोगों को पता चला तो दौड़ कर गए, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी ।ग्रामीण जब तक पहुँचे पत्नी गीता देवी की मौत हो चुकी थी और घनश्याम यादव की स्थिति भी काफी गंभीर थी ।ग्रामीणों ने घनश्याम यादव को बाँका सदर अस्पताल लाया,जहाँ  चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया ।

 मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान घनश्याम यादव का भी मृत्यु हो गया ।

             सनद रहे कि घनश्याम यादव को एक पुत्र और एक पुत्री है ।दोनों की शादी हो चुका है ।घनश्याम का पुत्र बाहर में रहकर गाड़ी चलाता है ।यहाँ उसकी पत्नी और माँ-बाप बड़े खुशी से रहते थे ।लेकिन क्या हुआ कि माँ-बाप में इतना बड़ा विवाद बढ़ा की दोनों को अपनी जान देकर उसकी कीमत चुकानी पड़ी ।वैसे बाँका सदर थाना की पुलिस ने बताया कि हम एंगल से इसकी जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसके तह तक पहुँचेंगे ।मृतक के पुत्र को भी खबर कर दिया गया है, जैसे ही वह पहुँचेगा  उससे भी पूछताछ कर गुत्थी सुलझाने में मदद लिया जाएगा । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । जिला मुख्यालय स्थित एम यू  सी सी संस्थान के प्रांगण में आज सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शिक्षक दिवस मनाया गया ।शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 132वीं जन्मदिन पर उनके तैलीय चित्र पर  माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई ।

            इस मौके पर जिला कृषि कार्यालय बाँका के कार्यपालक सहायक सह संस्थान के वरिष्ठ सदस्य  गौतम कुमार ने चित्र पर माल्यार्पण किया ।इन्होंने डा• राधाकृष्णन जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर  ही अग्रसर होना होगा ।

               वहीं एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज ने कहा कि बच्चे-बच्चियों के दिमाग में किसी विषयक जानकारी को ठूंसने से सफलता नहीं मिलेगी बल्कि शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे ।

           इस मौके पर एम यू सी सी के  सदस्य मो•अली, प्रशांत कुमार, रौशन कुमार, विशाल कुमार, रूबी कुमारी, प्रीतम कुमार, समीर कुमार, ध्रुव कुमार आदि ने भी डा•राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ये चौथा न्यूज़ है ।  बाँका । बाँका जिला में आज फिर 27 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।

इस प्रकार अबतक यहाँ  कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर  1798 हो गया है ।वैसे इसमें से 1544 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 249 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 05 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।

                    राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में आज 1727कोरोना पोजिटिव के नये मामले की पुष्टि की गई है ,इस प्रकार बिहार में अबतक कोरोना पोजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर अब तक 145861 हो गया है । इसमें से 128376 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 

16734 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 750 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।

         * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 द सन एंड मून क्रॉसेस सुपर मार्केट का किया गया शुभारंभ


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


आज दिनांक 4 सितंबर 2020 को गया शहर के विष्णुपद थाना अंतर्गत बाईपास सिन्हा मार्केट में द सन एंड मून क्रॉसेस सुपर मार्केट का उद्घाटन माननीय नगर विधायक से कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार गया  मेयर गणेश पासवान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल डॉ वीरेंद्र कुमार चीफ मेडिकल ऑफिसर के हाथों शुभारंभ किया गया द सन एंड मून क्रॉसेस सुपर मार्केट के संचालक नवनीत कुमार ने बताया कि हमारे मार्केट में हर तरह का सामान उपलब्ध है खास तौर पर घरेलू सामान हर दिन डिस्काउंट के साथ यहां उपलब्ध है पूछे जाने पर बताया गया कि हमारे यहां हर कंपनियां की प्रोडक्ट एवं महिलाओं से भी संबंधित सामग्री यहां मौजूद है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कटिहार

 *फोर लाइन सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों की भूमि अर्जन की जा रही है लेकिन उचित मुआवजे को नहीं मिलने से ग्रामीणों ने जताया आपत्ति* 

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन के पास सरकारी आदेश पर पूर्णिया कटिहार मुख्य मार्ग पर फोर लाइन सड़क का निर्माण कार्य होने वाला है,

जिसको लेकर के सरकार के द्वारा वहां के स्थानीय ग्रामीणों की जमीन को खरीद कर सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा, सरकार के द्वारा स्थानीय लोगों की भूमि अर्जन करने के बाद स्थानीय लोगों को उचित राशि भी मुहैया कराई जाने की बात कही गई थी,

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जमीन को देने के एवज में 70 से ₹75000 प्रति डिसमिल के हिसाब से राशि उन लोगों को दी जाने की बात कही गई थी,

लेकिन जमीन की कीमतें बाद में उन्हें 25 से ₹30000 देने की बात कही जा रही है जिसको लेकर के वहां के ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है और कहां है की महंगी कीमतों पर खरीदी हुई जमीन को सरकारी आदेश पर उन्हें सस्ती कीमतों में देने को कहा जा रहा है,

ग्रामीणों ने कहा कि उनकी जमीन दलन चौक के रामपुर मौजा वार्ड नंबर 1 की है और सरकारी वैल्यूएशन के अनुसार 4 गुना जमीन कि कीमत  देने की बात कही गई थी,

उचित मूल्य जमीन का नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन किया और उचित मुआवजे की मांग की है,

ग्रामीणों ने कहा कि उनके बस्ती के करीब दर्जन भर लोगों की जमीनों की सही कीमत अगर नहीं मिला तो वह अपनी जमीन देने में असमर्थ होंगे।

बंटी प्रसाद की रिपोर्ट🎤📹


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिला मुख्यालय के मिलिट्री ग्राउंड पर आगामी 6 सितम्बर को होने वाले एकदिवसीय वाॅली वाॅल प्रतियोगिता की तिथि लाॅकडाउन और प्रशाशनिक व्यवस्था को देखते हुए आगे बढ़ाना पड़ रहा है । अब यह प्रतियोगिता 20 सितम्बर 2020 को होना सुनिश्चित किया गया है ।बाकी सभी कुछ यानी मैदान और फीस पूर्व की तरह ही रहेगा ।

                 बाँका जिला वाॅली वाॅल संघ के सचिव शिव नारायण झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला के सभी वाॅली वाॅल क्लबों से तिथि बढ़ाने के लिए खेद व्यक्त करते हुए 20 सितम्बर 2020 को उक्त मैदान पर ही आने को कहा है । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिला में आज 24 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है।इस प्रकार अबतक यहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1771 हो गया है ।इसमें से 1508 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 

258 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में या फिर अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 05 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।

             राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में आज 1978 कोरोना पोजिटिव मामले की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बिहार में  अबतक कुल कोरोना संक्रमित  मरीजों की संख्या बढ़कर 144134 हो गया है ।इसमें से 126411 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 16981 कोरोना संक्रमित मरीज बिहार के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 741 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित  राज्य स्तरीय सतर्कता एवम् मॉनिटरिंग समिति की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक। स्थान - संवाद ,मुख्यमंत्री सचिवालय,  पटना दिनांक -04.09.2020.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राष्ट्रीय जनता दल के  जिला अध्यक्ष मुर्शीद आलम उर्फ निजाम भाई के आवास के बाहर दरवाजे पर खड़ी गाड़ि को को अज्ञात लोगों ने जलाया


  राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


                              दिनांक 4- 9- 2020 को मध्य रात्रि 2:00 बजे राजद जिला अध्यक्ष मुर्शीद आलम उर्फ नेजाम   भाई के आवास के बाहर दरवाजे  पर खड़ी चार पहिया महिंद्रा कंपनी की रेक्स्ट्रॉन गाड़ी अज्ञात एवं असामाजिक तत्वों के लोगों ने जला डाला जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई इस संदर्भ में स्थानीय थाना विष्णुपद मैं अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई इस घटना के प्रति राजद जिला के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता  इस घटना की निंदा करते हुए राज के सुशासन की सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आए दिन शहर में बढ़ती  घटना के प्रति रोस व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से यह मांग करती है इस घटना में सम्मिलित लोगों को चिन्हित कर उचित करवाई एवं जिलाध्यक्ष की सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते है।              निंदा करने वाले में राजद जिला उपाध्याय बुलबुल अंसारी राजद जिला महासचिव रंजन यादव, जिला प्रवक्ता भंटा  पासवान , महानगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यझ ( पंचाती राज) रमेश यादव , मीडिया प्रभारी हमीद अंसारी, राजद नेता पवन लाल गुप्त, राजद नेता मिथुन पंडा , राजद नेता सरवर हुसैन, जिला सचिव उषा पासवान आदि मौजूद थे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | 2 comments

 बिहार के अन्य जिलों के साथ-साथ कुचायकोट विधानसभा में बह रही विकास की गंगा: पप्पू पांडेय

...समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा मतदाता होते हैं देश के भविष्य

...कार्यकर्ताओं ने फूल की बड़ी मालाओं के साथ किया भव्य स्वागत किया 

...सिपाया फार्म में मात्र 18 महीनों में 83 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य छात्रावास

संवाददाता कुचायकोट


गोपालगंज जिले के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के102  में  सिपाया फार्म में 83 करोड़ की लागत से भव्य छात्रावास का निर्माण मात्र 18 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. इस दौरान विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे को मुन्ना पटेल सतेंद्र सिंह अरविंद पटेल अनिल पाण्डेय संयुक्त रुप से माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान सभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक श्री पांडे ने कहा कि दुनिया का कोई नेता आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता. बिहार का विकास चौमुख तेजी से हो रहा है. सरकार गांव व बस्ती से लेकर शहर के विकास के लिए कटिबद्ध है. इसके पश्चात घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को जाना तथा समस्याओं की निदान हेतु आश्वासन दी. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें. साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव रामराज व राक्षस राज के बीच है. इस सुदूर इलाके में पूर्व में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान भी ससमय नहीं पहुंच पाते थे. लेकिन नीतीश सरकार ने कानून का आज कायम किया. उन्होंने कहा कि आज ऐसा कोई गांव बस्ती मोहल्ला वंचित बिजली, सड़क, स्वास्थ्य तघ विद्यालय से नहीं है. साथ ही कहा कि बिहार सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर मास्क व साबुन का वितरण प्रत्येक पंचायत के प्रति परिवार को चार मास्क तथा साबुन वितरण करने का आदेश दिया. इसमें अनियमितता बरतने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राष्ट्रीय जनता दल के गया जिला अध्यक्ष मुर्शीद आलम उर्फ निजाम भाई का अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी को जलाया



गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट



बीते दिन राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मुर्शीद आलम उर्फ निजाम भाई का अज्ञात लोगों ने बाईपास रोड स्थित आवास पर रात्रि 2: 13 पर अज्ञात लोगों के द्वारा उनकी गाड़ी जो को जला दिया गया जिसकी गाड़ी संख्या br0 2 pa9111 जोकि उनके आवास के सामने खड़ा था अज्ञात लोगों के द्वारा उनकी गाड़ी को छोड़ छोड़ कर के साथ-साथ गाड़ी को पेट्रोल डालकर गाड़ी को जला दिया गया हालांकि सारा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुका है बताया जा रहा है कि अपराधी भूमिगत चल  रहा था हालांकि उनकी  आवास विष्णुपद थाना से 500 मीटर की दूरी पर अवस्थित है ऐसा प्रतीत होता है कि आज प्रशासन अपने काम से विमुख होते नजर आ रही है सूचना पाते ही राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता एवं महानगर अध्यक्ष जितेंदर यादव राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती रमेश यादव राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष बुलबुल अंसारी एवं मीडिया प्रभारी हामिद अंसारी राष्ट्रीय जनता दल के और कार्यकर्ता मौजूद रहे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश 

सिद्धार्थनगर //


एस पी विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने थाना ढेबरुआ, शोहरतगढ़ ,चिल्हिया ,व चौकी बढ़नी का किया औचक निरीक्षण ।


, तथा 31 पुलिसकर्मियों के वाहन का चालान कर किया लाइन हाजिर ।।                                   सर्बप्रथम इन थानों पर अस्थापित कोविड19हेल्प डेस्क की व्यवस्था देखी । निरीक्षण के दौरान थाना शोहरतगढ़ में एक पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल  चलाता हुआ पाया गया तथा अन्य 30 पुलिस कर्मी बढ़नी पुलिस चौकी 1 ढेबरुआ 9 शोहरतगढ़ से 13 व चिल्हिया से सात  मोटरसाइकिल में नंबर अंकित होना नहीं पाया गया ।एस पर पुलिसअधीक्षक द्वारा इन सभी वाहनों को (30)वाहन का ई चालन करवाया गया इस संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों को अनुपालन न करने के कारण उपरोक्त सभी 31 पुलिसकर्मियों को अग्रिम आदेश तक पुलिस लाइन में  डयूटी हेतु संबंध किया गया ।इन सभी पुलिस कर्मियों को आगामी सुक्रवार को होने वाले अर्दली रूम प्रस्तुत हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आदेश किया गया।




रिपोर्ट 

सुमित शर्मा।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर कोरोना अपडेट*

        3/09/2020

*कानपुर में कोरोना का कहर जारी,बद से बदतर होते जा रहे है हालात*


कानपुर में आज कोरोना संक्रमित  464 नए केस आए सामने।


कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 16108


आज अस्पताल से ठीक होकर 96 मरीज हुए डिस्चार्ज 


कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 4729


आज घर में होम क्वरंटाइन पूर्ण कर 117 मरीज हुए सही


अब तक होम क्वरंटाइन पूर्ण कर कुल 7243 मरीज हुए सही



कानपुर में कुल एक्टिव केस 3671


आज 13 मरीजो की मौत हो गयी


अब तक 465  मरीजो की हो चुकी है मौत




सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है।

 

*सत्यम तिवारी की रिपोर्ट कानपुर नगर इंडियन न्यूज़ नेटवर्क*


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top