राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मुर्शीद आलम उर्फ निजाम भाई के आवास के बाहर दरवाजे पर खड़ी गाड़ि को को अज्ञात लोगों ने जलाया
राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
दिनांक 4- 9- 2020 को मध्य रात्रि 2:00 बजे राजद जिला अध्यक्ष मुर्शीद आलम उर्फ नेजाम भाई के आवास के बाहर दरवाजे पर खड़ी चार पहिया महिंद्रा कंपनी की रेक्स्ट्रॉन गाड़ी अज्ञात एवं असामाजिक तत्वों के लोगों ने जला डाला जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई इस संदर्भ में स्थानीय थाना विष्णुपद मैं अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई इस घटना के प्रति राजद जिला के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस घटना की निंदा करते हुए राज के सुशासन की सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आए दिन शहर में बढ़ती घटना के प्रति रोस व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से यह मांग करती है इस घटना में सम्मिलित लोगों को चिन्हित कर उचित करवाई एवं जिलाध्यक्ष की सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते है। निंदा करने वाले में राजद जिला उपाध्याय बुलबुल अंसारी राजद जिला महासचिव रंजन यादव, जिला प्रवक्ता भंटा पासवान , महानगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यझ ( पंचाती राज) रमेश यादव , मीडिया प्रभारी हमीद अंसारी, राजद नेता पवन लाल गुप्त, राजद नेता मिथुन पंडा , राजद नेता सरवर हुसैन, जिला सचिव उषा पासवान आदि मौजूद थे.


0 comments: