द सन एंड मून क्रॉसेस सुपर मार्केट का किया गया शुभारंभ
गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
आज दिनांक 4 सितंबर 2020 को गया शहर के विष्णुपद थाना अंतर्गत बाईपास सिन्हा मार्केट में द सन एंड मून क्रॉसेस सुपर मार्केट का उद्घाटन माननीय नगर विधायक से कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार गया मेयर गणेश पासवान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल डॉ वीरेंद्र कुमार चीफ मेडिकल ऑफिसर के हाथों शुभारंभ किया गया द सन एंड मून क्रॉसेस सुपर मार्केट के संचालक नवनीत कुमार ने बताया कि हमारे मार्केट में हर तरह का सामान उपलब्ध है खास तौर पर घरेलू सामान हर दिन डिस्काउंट के साथ यहां उपलब्ध है पूछे जाने पर बताया गया कि हमारे यहां हर कंपनियां की प्रोडक्ट एवं महिलाओं से भी संबंधित सामग्री यहां मौजूद है


0 comments: