बिहार के अन्य जिलों के साथ-साथ कुचायकोट विधानसभा में बह रही विकास की गंगा: पप्पू पांडेय
...समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा मतदाता होते हैं देश के भविष्य
...कार्यकर्ताओं ने फूल की बड़ी मालाओं के साथ किया भव्य स्वागत किया
...सिपाया फार्म में मात्र 18 महीनों में 83 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य छात्रावास
संवाददाता कुचायकोट
गोपालगंज जिले के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के102 में सिपाया फार्म में 83 करोड़ की लागत से भव्य छात्रावास का निर्माण मात्र 18 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. इस दौरान विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे को मुन्ना पटेल सतेंद्र सिंह अरविंद पटेल अनिल पाण्डेय संयुक्त रुप से माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान सभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक श्री पांडे ने कहा कि दुनिया का कोई नेता आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता. बिहार का विकास चौमुख तेजी से हो रहा है. सरकार गांव व बस्ती से लेकर शहर के विकास के लिए कटिबद्ध है. इसके पश्चात घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को जाना तथा समस्याओं की निदान हेतु आश्वासन दी. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें. साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव रामराज व राक्षस राज के बीच है. इस सुदूर इलाके में पूर्व में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान भी ससमय नहीं पहुंच पाते थे. लेकिन नीतीश सरकार ने कानून का आज कायम किया. उन्होंने कहा कि आज ऐसा कोई गांव बस्ती मोहल्ला वंचित बिजली, सड़क, स्वास्थ्य तघ विद्यालय से नहीं है. साथ ही कहा कि बिहार सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर मास्क व साबुन का वितरण प्रत्येक पंचायत के प्रति परिवार को चार मास्क तथा साबुन वितरण करने का आदेश दिया. इसमें अनियमितता बरतने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



जय अमरेंद्र विजय अमरेंद्र
ReplyDeleteजय अमरेंद्र विजय अमरेंद्र
ReplyDelete