कटिहार
*फोर लाइन सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों की भूमि अर्जन की जा रही है लेकिन उचित मुआवजे को नहीं मिलने से ग्रामीणों ने जताया आपत्ति*
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन के पास सरकारी आदेश पर पूर्णिया कटिहार मुख्य मार्ग पर फोर लाइन सड़क का निर्माण कार्य होने वाला है,
जिसको लेकर के सरकार के द्वारा वहां के स्थानीय ग्रामीणों की जमीन को खरीद कर सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा, सरकार के द्वारा स्थानीय लोगों की भूमि अर्जन करने के बाद स्थानीय लोगों को उचित राशि भी मुहैया कराई जाने की बात कही गई थी,
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जमीन को देने के एवज में 70 से ₹75000 प्रति डिसमिल के हिसाब से राशि उन लोगों को दी जाने की बात कही गई थी,
लेकिन जमीन की कीमतें बाद में उन्हें 25 से ₹30000 देने की बात कही जा रही है जिसको लेकर के वहां के ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है और कहां है की महंगी कीमतों पर खरीदी हुई जमीन को सरकारी आदेश पर उन्हें सस्ती कीमतों में देने को कहा जा रहा है,
ग्रामीणों ने कहा कि उनकी जमीन दलन चौक के रामपुर मौजा वार्ड नंबर 1 की है और सरकारी वैल्यूएशन के अनुसार 4 गुना जमीन कि कीमत देने की बात कही गई थी,
उचित मूल्य जमीन का नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन किया और उचित मुआवजे की मांग की है,
ग्रामीणों ने कहा कि उनके बस्ती के करीब दर्जन भर लोगों की जमीनों की सही कीमत अगर नहीं मिला तो वह अपनी जमीन देने में असमर्थ होंगे।
बंटी प्रसाद की रिपोर्ट🎤📹


0 comments: