thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नाका तोड़ भागे तीन कार सवार को  पुलिस ने पीछा कर किए गिरफ्तार


जालंधर (विशाल )शहर के मिल्कबार चौक पर पुलिस ने एक सेंट्रो कार को रुकने का इशारा किया, तो उसमें सवार युवक रुकने की बजाय नाके के बैरिकेड को टक्कर मारकर भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें मकसूदां में पकड़ लिया। पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी लेने पर उनसे अवैध रिवाल्वर भी बरामद हुआ है।थाना डिवीजन नंबर छह के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह गिल ने बताया कि एएसआई कश्मीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मिल्क बार चौक पर मौजूद थे। एक सेंट्रो कार नंबर पीबी02एआर7909 तेज रफ्तार से मसंद चौक की तरफ से आई। उसमें तीन युवक बैठे हुए थे। सिपाही अमनदीप ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो कार सवारों ने नाके पर लगे बैरिकेड को टक्कर मार दी। इससे सिपाही अमनदीप के दाएं हाथ में चोट लग गई और उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। यह आरोपित पुलिस नाका तोड़कर कार भगाते हुए ले गए। उन्होंने तुरंत इस बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। इसके बाद पुलिस पार्टी ने उनका पीछा करते हुए मकसूदां चौक के नजदीक एक बंद गली में उन्हें पकड़ लिया।आरोपितों में शामिल होशियारपुर के थाना टांडा के अधीन आते गांव जलालपुर का रहने वाले रविंदर सिंह खेती बाड़ी करता है। दूसरा युवक लखविंदर सिंह गांव का पंचायत मेंबर है और खेतीबाड़ी करता है। तीसरा युवक रश्मिंदर सिंह गांव जलालपुर में ही बब्बर ज्वेलर्स के नाम से सुनियारे की दुकान करता है। पुलिस ने जब उनकी कार की तलाशी ली तो उसमें से एक 32 बोर का रिवाल्वर और 25 जिंदा कारतूस व चार कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने कहा कि आरोपितों से बरामद हुए रिवाल्वर के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके यह रिवाल्वर वह कहां से लेकर आए थे और क्यों लेकर आए थे?

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दो दिन की राहत के बाद धूप खिलने से उमस बढ़ी


जालंधर (विशाल )पिछले दो दिनों की राहत के बाद शनिवार सुबह धूप खिल गई। इसके साथ ही सूर्य की प्रचंड किरणों के चलते तापमान भी बढ़ गया। हालांकि साथ-साथ हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। दोपहर तक गर्मी बढ़ने से तापमान बढ़ने के आसार है।पिछले दो दिनों तक लगातार आसमान में बादल छाए रहे तथा बारिश का दौर चला। जिससे मौसम सुहावना रहा और तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली। वहीं, शनिवार सुबह ही तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 अगस्त के बाद फिर से मौसम सुहावना बने रहने की संभावना है। इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी होगी

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Covid-19 की दवा 42 शहरों में दी जाएगी


दरअसल,हैदराबाद की फार्मा कम्पनी डॉ. रेड्‌डीज लैबोरेटरीज़ ने कोविड-19 की दवा एविगन लॉन्च की। इसमें एंटीवायरल ड्रग फेविपिराविर की डोज है, जिसे एविगन ब्रांड नाम से लॉन्च किया गया है। इस दवा का इस्तेमाल कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीज़ों पर किया जाएगा। इसकी एक टेबलेट की कीमत 99 रुपए है।

बतादें, फार्मा कम्पनी डॉ. रेड्‌डीज लैबोरेटरीज़ के सीईओ (ब्रांडेड मार्केट्स) एमवी रमण के मुताबिक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज़ एक तिमाही के भीतर भारत में इसका उत्पादन शुरू करने में सक्षम हो जाएगी। कंपनी सीधे उन रोगियों तक दवा पहुंचाने की भी योजना बना रही है जो उसके हेल्पलाइन के जरिए ऑर्डर देंगे।


राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर में आज 106 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग. अब तक जिले में 3006 मरीज हो चुके ठीक


जालंधर, (विशाल)- जालंधर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात है कि आज कोविद-19 से प्रभावित 106 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता के दौरान उनके उपचार को बरामद मरीजों द्वारा बहुत सराहा गया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में की गई ठोस व्यवस्था की भी सराहना की।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मॉडल टाउन डंप पर दूसरे दिन भी नहीं आने दिया गया दूसरे वार्डो का कूड़ा, 


जालंधर (विशाल ) मॉडल टाउन डंप पर  सिर्फ दो वार्ड को छोड़कर किसी अन्य वार्ड का कूड़ा डंप पर नहीं आने दिया जा रहा। लगातार दूसरे दिन केवल विहार और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग डंप के आगे पहरा देते रहे ताकि कोई भी कूड़ा न फेंक सके। डंप पर सिर्फ वार्ड नंबर 28 और वार्ड नंबर 31 का कूड़ा ही आने दिया जा रहा है वार्ड नंबर 31 की पार्षद हरशरण कौर हैप्पी भी लोगों के साथ डंप पर ही मौजूद रहे और दूसरे वार्डों से आने वाले कूड़े को डंप पर नहीं फेंकने दिया। इसे लेकर पार्षदों में टकराव की आशंका भी बनी हुई है। वार्ड नंबर 29 से पार्षद परमजीत कौर बागड़ी और उनके पति अमरीक बागड़ी ने चेतावनी दी है कि वह डंप पर पहरा दे रहे लोगों का विरोध करेंगे। वार्ड नंबर 30 से पार्षद पवन कुमार ने भी मॉडल टाउन डंप पर कूड़ा न फेंके जाने पर नाराजगी जताई है। निगम इसके हल के लिए नई जगह तलाश कर रहा है, जहां पर कूड़ा फेंका जा सके। पार्षद अरुणा अरोड़ा के वार्ड नंबर 27 का कूड़ा भी रोका गया है। नगर निगम की हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी ने मॉडल टाउन डंप बंद करके दो जगह नया डंप पर शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। एक नई साइट का पार्षद अरुणा अरोड़ा विरोध किया था, जिसके बाद से पार्षदों की आपसी राजनीति तेज हो गई

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


प्रधानमंत्री मत्स्य संम्पदा की बैठक में आगामी पांच वर्षीय कार्य योजना को दी मंजूरी


जिला सिरमौर में प्रधानमंत्री मत्स्य संम्पदा योजना के अंतर्गत आगामी पांच वर्ष की कार्य योजना पर चर्चा करते हुए मंजूरी दी गई।

        बैठक में कार्य योजना कमेटी के सदस्य सचिव व सहायक निदेशक मत्स्य सिरमौर तपेश चौहान ने बताया कि तालाब निर्माण के अलावा टाउट हैचरी, टाउट यूनिट, कार्प हैचरी, आईस प्लान्ट, रिटेल आउटलेट, बायोफलॉक तथा पुनः चक्रीय परिसंचरण पद्धति (आरएएस) फीड मिल आदि योजनाओं के लिए सरकार द्वारा सामान्य जाति के लाभार्थियों को कुल निर्माण लागत पर 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति जनजाति तथा महिला लाभार्थी को 60 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि मत्स्य किसानों को जो अनुदान पहले नील क्रांति योजना के अंतर्गत दिया जाता था उस अनुदान राशि को बढ़ा दिया गया है।

    प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त प्रियकां वर्मा ने बताया कि कि मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संम्पदा योजना के अन्तर्गत मत्स्य किसानों के हित में एक व्यापक योजना तैयार की गई है जो उनके जीवनयापन हेतू मील का पत्थर साबित होगी ।

       बैठक में विशेष आमन्त्रित सदस्य वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी नालागढ डा0 सोमनाथ ने मत्स्य  योजनाओं से जुडे तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी ।

      इस बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद दलीप सिंह चौहान, परियोजना अधिकारी डीआरडीए उप-निदेशक कृषि, अधीक्षण अभियन्ता जल शक्ति विभाग लीड बैंक मैनेजर, तथा जिला सिरमौर के प्रगतिशील किसान जगमोहन सिह नेगी भी उपस्थित रहे ।  

               

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शुशांत सिंह राजपूत केस पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई की अनुमति पर लोजपा ने सुप्रीम कोर्ट को दिया धन्यवाद


रंजय कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


युवा फ़िल्म अभिनेता शुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के निर्देश के बाद शेखपुरा लोजपा जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया है।लोजपा जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहा कि देश के युवा अभिनेता के मौत पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा के बाद अभिनेता के परिवार को सही मायने में अब न्याय मिलेगा।जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवा अभिनेता के मौत पर पूरा देश गमगीन है।उन्होंने कहा कि युवा अभिनेता के मौत पर पूरे देश में गम का माहौल है।वही घटना के बाद से ही लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पूरे मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रही थी जिसके लागातर लोजपा पार्टी सीबीआई जांच की मांग माननीय सुप्रीम कोर्ट से कर रही थी जिसके बाद कोर्ट ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी ।जिसके बाद पूरे देश के लोगो की जीत बताया साथ पार्टी की जीत बताया और इस निर्णय पर खुशी व्यक्त किया और सही न्याय की बात कही।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के पुलवामा आतंकी हमले में बीते सोमबार रात्री को शहीद हुए 24 वर्षीय प्रशांत ठाकुर का पैतृक गावँ गवाना मे राजकीय सम्मान के साथ सैन्य अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियो की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया सेना की ओर से शहीद का पार्थिक शरीर बुधबार रात्री  को श्रीनगर से देहरादून लाया गया

देहरादून एयरपोर्ट पर शहीद प्रशांत ठाकुर का सैन्य सम्मान के पश्चात सेना के वाहन से पार्थिव शरीर बीरबर को हिमाचल लाया गया उत्तराखंड व हिमाचल की सीमा गोविंदघाट पावँटा साहिब  बेरियर पर  शहीद के सम्मान में भूतपूर्व सैनिक संगठन शिलाई-पाँवटा के पदाधिकारियो सहित उपमंडलाधिकारी पाँवटा एल आर वर्मा,डी एस पी पद्मदेव,थाना प्रभारी संजय शर्मा सहित भारी संख्या में लोग भावभीनी श्रंद्धाजली देने पहुंचे तथा शहीद प्रशांत ठाकुर अमर रहे नारे लगाए उसके पश्चात शहीद का शव पैतृक गांव पहुंचाया गया जहां शहीद के अंतिम दर्शन को भारी भीड़ उमड़ पड़ी गिरि नदी के तट पर शहीद का अंतिम संस्कार कर दिया गया इस अवसर पर सेना के कर्नल राकेश व अन्य अधिकारी ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल,रेणुका विधायक विनय कुमार,,सिरमौर जिला उपायुक्त डॉ आर के परुथी,पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा,नाहन के उपमंडलाधिकारी विवेक शर्मा, कारगिल युद्ध विजेता कैप्टन लीलारामअन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे जिला सिरमौर के रेणुका क्षेत्र के गावँ गवाना के प्रशांत ठाकुर सोमबार रात्रि को बारामुला में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ब्रेकिंग न्यूज़  कटिहार 

विजय सिंह  के सिर पर पुनः कटिहार के मेयर का ताज

जबकि सूरज राय बने उप मेयर


मेयर पद के लिए विजय सिंह को मिले 23 वोट  जबकि पुष्पा देवी को मिले मात्र 22 वोट  वही उप मेयर के लिए सूरज राय को मिले 28 वोट जबकि अनीता शर्मा को मिले मात्र 17 वोट मिला..

कटिहार से पवन आर्यन की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज कटिहार मिर्चाईबारी स्थित सहायक थाना के अंतर्गत शांति समिति की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता सहायक थाना कटिहार के बड़ा बाबू राजेश कुमार जी के द्वारा किया गया जिसमें तमाम हिंदू भाई और मुस्लिम भाई भी उपस्थित रह कर अपना अपना सुझाव दिए शांति समिति की बैठक कुरौना महावारी के बीच आने वाले पर्व मुहर्रम और अनंत पूजा और दुर्गा पूजा को शांति पूर्वक करने के लिए था जिसमें यह तय हुआ कि सभी लोग अपने घर में रहकर सभी पूजा को शांति पूर्वक अपने अपने घर में करेंगे बैठक में सभी वार्डों के हिंदू और मुस्लिम भाई उपस्थित थे. कटिहार से पवन आर्यन की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट पहुंचे जयमंगला गांव ग्रामीणों ने फूल मालाओं पहनाकर किया स्वागत


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में बिहार विधान सभा चुनाव की तिथि की घोषणा अभी बाकी है लेकिन चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है साथ ही चुनावी दंगल में अपना किस्मत आजमाने के लिए लोगों से मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी को देखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट पहुंचे जयमंगला गांव पहुंचते ही ग्रामीणों के द्वारा फूल मालाओं पहनाकर किया भव्य स्वागत एवं दिग्गज नेता विजय सम्राट ने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर गर्व महसूस किए गौरतलब है कि ग्रामीणों ने कहा कि मेरे प्रिय नेता विजय सम्राट हर दुख सुख में साथ देने वाले नेता कभी भूल नहीं सकते जो मकसद से आए हैं सदा उनको साथ रहेंगे राजद के जिलाध्यक्ष  संजय सिंह के नेतृत्व में शेखपुरा प्रखंड के जयमंगला गाँव में अपने जनता मालिकों के साथ भेंट मुलाकात कर उनकी समस्या सुने जिसमे रोड नाला की समस्या से अवगत हुए और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा कियें एवं बूढ़े बुजुर्ग माताओं-बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किये ग्रमीणों ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ स्वागत अभिनंदन किए समस्त ग्राम वासियों को तहे दिल से धन्यवाद दिए एवं साथ में शामिल हुए राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं प्रधानमहासचिव विजय यादव पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, कोषाध्यक्ष शम्भू यादव मीडिया  रवि जीत यादव प्रवीण कुमार जिलामहासचिव अशोक कुमार सिंह किसान प्रकोष्ट के अध्यक्ष चंद्रमौली यादव, किसान प्रकोष्ट के महासचिव मुन्ना सिंह,किसान प्रकोष्ट के जिला सचिव अशोक सिंह पंकज सिंह प्रवीण महाराज एवम सभी नेता कार्यकर्ता शामिल हुए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अक्षरा सिंह का दर्द भरा तीज स्‍पेशल गाना ‘हे नाथ दिन लौटाई’ हुआ रिलीज


भोजपुरी सुपर सेंशेसन अक्षरा सिंह का तीज स्‍पेशल गाना ‘हे नाथ दिन लौटाई’ आज रिलीज कर दिया गया है। दरअसल अक्षरा के इस दर्द भरे गाने का थीम एक सामाजिक समस्‍या से जुड़ा है। मां – बाप की मर्जी से बेटे की शादी जब जबरदस्‍ती कर दी जाती है, तब वो अपनी दुल्‍हन को स्‍वीकार कर नहीं पाता है। ऐसे में उस दुल्‍हन की हालत क्‍या हो जाती है, इस गाने में अक्षरा ने यही दिखाने की कोशिश की है। गाने का क्‍लाइमेक्‍स भी शानदार है, जो आप गाने में देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए अक्षरा को तीज का व्रत करना होता है। यूं कहें के तीज के व्रत से कैसे मनोकामना पूरी होती है। वो इस गाने के जरिये अक्षरा ने प्रस्‍तुत किया है।    


लिंक https://youtu.be/xzow4kNUq70


अक्षरा सिंह का तीज स्‍पेशल गाना ‘हे नाथ दिन लौटाई’ उनके ऑफिसियल यूट्यूब अकाउंट पर जारी किया गया है, जो अब वायरल होने लगा है। इस गाने को अक्षरा के महिला फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। ओवर ऑल देखा जाये जो क्रिटिक्‍स को भी अक्षरा का यह गाना पसंद आ रहा है। वहीं, अक्षरा ने अपने इस गाने को उन महिलाओं को समर्पित किया है, जिसको पति से दुत्‍कार मिलता है। इस बारे में अक्षरा ने कहा कि यह गाना सभी औरतों के लिए खास है। बात समझने की है और हमने यही इस गाने से समझाने की कोशिश भी की है। मुझे लगता है कि गाना सबको खूब पसंद आयेगी। अभी तक गाने को मिले रिस्‍पांस से मैं काफी खुश भी हूं। उम्‍मीद है कि यह गाना भी आपके आशीर्वाद और दुआ से सफलता के सर्वोत्तम शिखर पर होगी।


आपको बता दें कि गाना ‘हे नाथ दिन लौटाई’ को अक्षरा सिंह ने खुद अपनी आवाज दी है। मनोज मतलबी ने इसके लिरिक्‍स बनाये हैं। अविनाश झा घुंघरू जी का म्‍यूजिक है

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *जहानाबाद में शहीद के परिवार को सांत्वना देने पहुँच पप्पू यादव ने की 70000 की मदद*

*सरकार के खिलाफ फूटा शहीद के परिजनों का गुस्सा*

*पैरामिलिट्री के वीरगति प्राप्त सैनिकों को भी शहीद का दर्जा मिलना चाहिए – पप्पू यादव*

*उच्च न्यायालय के न्यायधीश की निगरानी में हो सुशांत मामले की सी बी आई जांच:-पप्पू यादव*


_पटना, 19 अगस्त 2020_


पूर्व सांसद पप्पू यादव जहानाबाद में शहीद लवकुश शर्मा के परिजनों से भेंट करने पहुंचे। कुछ दिनों पहले बारामुला (कश्मीर) में एक आतंकी हमले में बिहार के दो सीआरपीएफ जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहीद लवकुश शर्मा का पार्थिव शरीर जब बिहार पहुंचा, तो अपने अमर सपूतों के अंतिम दर्शन और आखिरी सलामी के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। लवकुश शर्मा 2014 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। सीआरपीएफ ने भी 119बीएन बटालियन के इन हुतात्माओं को ट्वीट के जरिये श्रधांजलि दी थी।


पप्पू यादव ने कहा कि लवकुश शर्मा अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर उन्होंने कहा कि लवकुश शर्मा जब भी छुट्टियों में अपने गांव पर आते थे तो गांव के युवाओं को सेना/पैरामिलिट्री में भर्ती लेने के लिए प्रेरित किया करते थे। पप्पू यादव ने जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड के आईरा गांव के निवासी शहीद लवकुश शर्मा के घर में उनके पिता सुदर्शन शर्मा, मां प्रमिला देवी, पत्नी अनीता देवी, 7 साल का बेटा सूरज और 3 साल की बेटी अनन्या को संकट की घड़ी में हौसला बनाए रखने कहा और सांत्वना दी।


इसी मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि अभी अभी तक केवल सेना के जवान जो वीरगति को प्राप्त होते हैं उन्हें ही शहीद का दर्जा मिलता है। पप्पू यादव ने पैरामिलिट्री के शहीद जवानों के लिए भी शहीद का दर्जा दिए जाने की भारत सरकार से मांग की। इस अवसर पर बिहार सरकार के खिलाफ भी स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पप्पू यादव ने जनता को शांत करवाया। पप्पू यादव ने इस अवसर पर शोक संतप्त परिवार को 70000 रुपये की आर्थिक सहायता दी। पप्पू यादव ने राज्य सरकार से भी शहीदों के परिवारों की तरफ उचित ध्यान दिए जाने की मांग की।


जाप प्रमुख पप्पू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत मामले पर आये अदालत के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वो लगातार मांग करते रहे थे इस मामले की सीबीआई जांच हो, तभी कोई निष्पक्ष जांच हो सकेगी। पप्पू यादव ने कहा कि वो अभी भी निवेदन करेंगे कि जांच उच्च न्यायलय के न्यायाधीश की निगरानी में हो ताकि वो सुचारू रूप से चले। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि मामले की जांच जल्द से जल्द यानी तीन से छह महीने में पूरी करवाई जाए। इस पूरी मुहीम में साथ देने के लिए उन्होंने पत्रकारों और सुशांत सिंह राजपूत के समर्थकों को लड़ाई की पहली जीत की बधाई दी।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top