हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के पुलवामा आतंकी हमले में बीते सोमबार रात्री को शहीद हुए 24 वर्षीय प्रशांत ठाकुर का पैतृक गावँ गवाना मे राजकीय सम्मान के साथ सैन्य अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियो की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया सेना की ओर से शहीद का पार्थिक शरीर बुधबार रात्री को श्रीनगर से देहरादून लाया गया
देहरादून एयरपोर्ट पर शहीद प्रशांत ठाकुर का सैन्य सम्मान के पश्चात सेना के वाहन से पार्थिव शरीर बीरबर को हिमाचल लाया गया उत्तराखंड व हिमाचल की सीमा गोविंदघाट पावँटा साहिब बेरियर पर शहीद के सम्मान में भूतपूर्व सैनिक संगठन शिलाई-पाँवटा के पदाधिकारियो सहित उपमंडलाधिकारी पाँवटा एल आर वर्मा,डी एस पी पद्मदेव,थाना प्रभारी संजय शर्मा सहित भारी संख्या में लोग भावभीनी श्रंद्धाजली देने पहुंचे तथा शहीद प्रशांत ठाकुर अमर रहे नारे लगाए उसके पश्चात शहीद का शव पैतृक गांव पहुंचाया गया जहां शहीद के अंतिम दर्शन को भारी भीड़ उमड़ पड़ी गिरि नदी के तट पर शहीद का अंतिम संस्कार कर दिया गया इस अवसर पर सेना के कर्नल राकेश व अन्य अधिकारी ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल,रेणुका विधायक विनय कुमार,,सिरमौर जिला उपायुक्त डॉ आर के परुथी,पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा,नाहन के उपमंडलाधिकारी विवेक शर्मा, कारगिल युद्ध विजेता कैप्टन लीलारामअन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे जिला सिरमौर के रेणुका क्षेत्र के गावँ गवाना के प्रशांत ठाकुर सोमबार रात्रि को बारामुला में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए


0 comments: