नाका तोड़ भागे तीन कार सवार को पुलिस ने पीछा कर किए गिरफ्तार
जालंधर (विशाल )शहर के मिल्कबार चौक पर पुलिस ने एक सेंट्रो कार को रुकने का इशारा किया, तो उसमें सवार युवक रुकने की बजाय नाके के बैरिकेड को टक्कर मारकर भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें मकसूदां में पकड़ लिया। पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी लेने पर उनसे अवैध रिवाल्वर भी बरामद हुआ है।थाना डिवीजन नंबर छह के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह गिल ने बताया कि एएसआई कश्मीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मिल्क बार चौक पर मौजूद थे। एक सेंट्रो कार नंबर पीबी02एआर7909 तेज रफ्तार से मसंद चौक की तरफ से आई। उसमें तीन युवक बैठे हुए थे। सिपाही अमनदीप ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो कार सवारों ने नाके पर लगे बैरिकेड को टक्कर मार दी। इससे सिपाही अमनदीप के दाएं हाथ में चोट लग गई और उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। यह आरोपित पुलिस नाका तोड़कर कार भगाते हुए ले गए। उन्होंने तुरंत इस बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। इसके बाद पुलिस पार्टी ने उनका पीछा करते हुए मकसूदां चौक के नजदीक एक बंद गली में उन्हें पकड़ लिया।आरोपितों में शामिल होशियारपुर के थाना टांडा के अधीन आते गांव जलालपुर का रहने वाले रविंदर सिंह खेती बाड़ी करता है। दूसरा युवक लखविंदर सिंह गांव का पंचायत मेंबर है और खेतीबाड़ी करता है। तीसरा युवक रश्मिंदर सिंह गांव जलालपुर में ही बब्बर ज्वेलर्स के नाम से सुनियारे की दुकान करता है। पुलिस ने जब उनकी कार की तलाशी ली तो उसमें से एक 32 बोर का रिवाल्वर और 25 जिंदा कारतूस व चार कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने कहा कि आरोपितों से बरामद हुए रिवाल्वर के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके यह रिवाल्वर वह कहां से लेकर आए थे और क्यों लेकर आए थे?


0 comments: