दो दिन की राहत के बाद धूप खिलने से उमस बढ़ी
जालंधर (विशाल )पिछले दो दिनों की राहत के बाद शनिवार सुबह धूप खिल गई। इसके साथ ही सूर्य की प्रचंड किरणों के चलते तापमान भी बढ़ गया। हालांकि साथ-साथ हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। दोपहर तक गर्मी बढ़ने से तापमान बढ़ने के आसार है।पिछले दो दिनों तक लगातार आसमान में बादल छाए रहे तथा बारिश का दौर चला। जिससे मौसम सुहावना रहा और तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली। वहीं, शनिवार सुबह ही तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 अगस्त के बाद फिर से मौसम सुहावना बने रहने की संभावना है। इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी होगी


0 comments: