thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जमुई (बिहार) दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सीएसपी में 20 हजार की चोरी

सरौन. बीते रात्रि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत धमनियां गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सीएसपी में अज्ञात चोरों द्वारा ₹20000 से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली.वहीं इस संबंध में सीएसपी संचालक सिंटू कुमार ने लिखित आवेदन देकर चंद्रमंडीह थाने में शिकायत दर्ज करवाया गया है. सीएसपी संचालक सिंटू कुमार ने बताया कि बीते रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर में घुसकर ग्राहक सेवा केंद्र के लॉकर तोड़कर उससे ₹20000 रुपए, लैपटॉप का चार्जर और मेरे छोटे भाई धीरज कुमार माथूरी जिसका मोबाइल रेडमी 8 जिसमें 2 सिम कार्ड था को चोरी कर ले गया. यह घटना करीबन रात 2:00 बजे की है जिस वक्त हम घर के सभी सदस्य सोए हुए थे . तभी खटपट की आवाज आई जिसके बाद नींद टूटने पर जब हम लोग सभी लोग शोर-शराबा करने लगे तो अज्ञात चोर चोरी करके भाग निकला. वहीं इस संबंध में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

 रोशन कुमार ,जमुई(बिहार)



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना दरभंगा एसएसपी बाबू राम को फिर से कोरोना हो गया है. तबीयत खराब होने के बाद बाबूराम ने जब टेस्ट कराया तो वह फिर से कोरोना पॉजिटिव निकल गए हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एसएसपी ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. घर पर ही उनका इलाज चल रहा है.

इसके बारे में खुद बाबू राम ने पत्रकार ग्रुप में मैसेज किया कि ’’आप में से कई लोगों के फोन मैं रिसीव नहीं कर पा रहा हूं. पिछले कुछ दिन से आइसोलेशन में था. कोरोना के लक्षण प्रतित हो रहे थे. आज जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए 8-10 दिन बेड रेस्ट में ही रहना होगा. तब तक सिटी एसपी काम देखेंगे.’’

ठीक दो माह पहले हुआ था कोरोना

बाबू राम को ठीक दो माह पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था. करीब दो सप्ताह के इलाज के बाद वह ठीक हो गए थे. लेकिन दो माह के बाद फिर से कोरोना ने अटैक कर दिया है. इसके बाद फिर हड़कंप मच गया है. ऐसे मरीजों के बीच भी डर बना हुआ है कि जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं. क्योंकि बिहार में कोरोना ठीक होने के बाद भी अटैक कर रहा है. जिसका ताजा मामला दरभंगा एसएसपी का है ।



बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लोक जनशक्ति पार्टी के कटिहार जिला अध्यक्ष अमर सिंह ने अपने पैतृक गांव मद्रोनी के लोगो से बाड़ का हाल चाल जाना।

लोक जनशक्ति पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के कटिहार जिला अध्यक्ष अमर सिंह ने अपने भागलपुर जिला के रंगरा प्रखंड के पैतृक गांव मदरोनी  वासियों से बाड़ का हाल चाल जाना ।
कुछ दिन से रंगरा प्रखंड के कई गांवो में बाड़ के पानी घुस जाने से     गांव के फसल एवं घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसको लेकर अमर सिंह ने अपने प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख सुनीत सिंह इंद्र भूषण सिंह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालचाल जाना जिसको लेकर पूर्व उप प्रमुख सुनीत सिंह ने कहा कि अब तक कोई निरीक्षण करने कोई पदाधिकारी या कोई नेता नहीं आए हैं साथ ही उन्होंने राहत सामग्री एवं फसल क्षतिपूर्ति की मांग की है। जिसको लेकर कटिहार लोक जनशक्ति पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमर कुमार सिंह ने स्थानीय पदाधिकारी से बातचीत कर जल्द से जल्द ग्रामीणों को राहत सामग्री देने की आश्वासन दी है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
 
डॉ० बिंदल ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि       
शहीदों के बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी नहीं भूला पाएगा - डॉ० बिंदल

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर आज यहां शहीद स्मारक पर विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल ऑपरेशन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी, पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा, जिला परिषद सदस्य विनय गुप्ता तथा पुलिस के अधिकारीयों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।     
इस अवसर पर डॉ0 राजीव बिंदल ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की धरती पर पाकिस्तान द्वारा नाजायज कब्ज़ा किया गया था। भारत के वीर जवानों ने 26 जुलाई को कारगिल में जीत हासिल की और तिरंगा फेहराया। आज हम बहादुर जवानों को सलाम करते हैं जिन्होंने अपनी शहादत दी। इसके साथ-साथ हम उन माताओं को भी नमन करते हैं जिन्होंने ऐसे वीर सपूत पैदा किये। 
      इसके पश्चात डॉ बिंदल ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारीयों को राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा भी दिलाई।       
                   
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ  कोविंद  को अपने कार्यकाल के सफलतापूर्वक  3  वर्ष पूरा  करने  पर हार्दिक  बधाई  एव शुभकामनायें  दी 

   पटना  :-  मुख्यमंत्री  नीतीश  कुमार  ने  राष्ट्रपति  रामनाथ  कोविंद को  अपने  कार्यकाल  के  सफलतापूर्वक  3  वर्ष  पूरा  करने  पर  बिहार  की  जनता  की  ओर  से  हार्दिक बधाई  एवं शुभकामनायें  दीं  हैं।   मुख्यमंत्री  ने  अपने  शुभकामना  संदेष  में  कहा  है  कि  रामनाथ  कोविंद  के  मार्गदर्षन  में देष  प्रगति  के  पथ  पर  अग्रसर  है।  राष्ट्रपति  रामनाथ  कोविंद  राष्ट्रपति  बनने  के  पूर्व बिहार  के  राज्यपाल  थे  और  बिहार  के  राज्यपाल  पद  पर  रहते  हुये  ही  देष  के  सर्वोच्च  पद  पर आसीन  हुये।  यह  बिहार  के  लिये  गौरव  की  बात  है। 



बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ एवं कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में जिनलोगों को निष्क्रमित कर बाहर लाया जा रहा है, उन्हें अच्छे राहत कैंपों में रखा जाय तथा उन्हें मुफ्त में मास्क उपलब्ध कराया जाय। साथ ही एस0ओ0पी0 के अनुसार सारी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि पूर्वानुमान के अनुसार ऐहतियाती सारी व्यवस्थायें पूर्ण रखें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित सभी परिवारों के बीच जी0आर0 वितरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाय। एस0ओ0पी0 के अनुसार बाढ़ प्रभावित परिवारों को 6-6 हजार रूपये की सहायता उपलब्ध करायी जाय। इसमें किसी भी प्रकार की राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी। आपदा पीड़ितों का राज्य के खजाने पर पहला अधिकार है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में नावों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।

कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग भी अपनी जाॅच कराना चाहते हैं, उनकी डिमांड बेस्ड टेस्टिंग सुनिश्चित करायी जाय। आर0टी0पी0सी0आर0 से भी टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज की अच्छी व्यवस्था हो और इसमें लोगों को परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के बेड के पास आॅक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ गुणवतापूर्ण चिकित्सा सुनिश्चित करायी जाय। साथ ही स्वास्थ्य विभाग सैंपल्स के रिजल्ट को कम से कम समय में और अधिकतम 24 घंटे में लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव स्वास्थ्य उदय सिंह कुमावत, सचिव जल संसाधन संजीव कुमार हंस सहित अन्य वरीय अधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर जिले में अभी तक कुल 11 प्रखण्डो के 125 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं जिनमें 41 पूर्ण रूप से प्रभावित हैं और 84 आंशिक रूप से प्रभागवित है। कुल 875 वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं ।अभी तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुल 51 सामुदायिक किचेन का संचालन हो रहा है. 25 सरकारी नाव का परिचालन हो रहा है जबकि 121 निजी नावों का परिचालन भी किया जा रहा है। कुल 18882  पॉलिथीन स्वीट्स का वितरण किया गया है। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के प्रभावित प्रखंडों के अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा  वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति को लेकर समीक्षा की और इस संबंध में कई  आवश्यक निर्देश उनके द्वारा दिया गया। उन्होंने तटबंधों की स्थिति, पॉलिथीन सीट की उपलब्धता एवं वितरण ,नावों का परिचालन, सामुदायिक रसोई रसोई घर ,संबंधित प्रखंड में प्रभावित पंचायतों और वार्डो की संख्या इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने वीडियो एवं सीओ को निर्देशित किया कि  तटबंधों  का लगातार निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी अलर्ट मोड में कार्य करें।कोरोना के साथ-साथ बाढ़ रुपी आपदा जैसी दोहरी चुनौतियों का सामना पूरी तन्मयता एवं आत्मविश्वास के साथ करें।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर  जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह आज साहेबगंज प्रखंड पहुंचे। प्रखंड मुख्यालय में उन्होंने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बाढ़ की अद्धतन स्थिति को लेकर  बैठक की और संभावित आपदा को निपटने के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने विचार- विमर्श भी किया।साहेबगंज प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र       रूपछपरा पंचायत एवं अन्य क्षेत्रों का जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। बाढ़ से प्रभावित लोगों से उन्होंने मुलाकात की और उनका हाल जाना ।साथ ही  उपस्थित पदाधिकारियों को उन्होंने सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश भी दिया। वहां चल रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण भी जिलाधिकारी के द्वारा किया गया ।उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा एवं संबंधित प्रखंड के अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए ।अधिक से अधिक कम्युनिटी किचन  चलाएं और आवश्यकतानुसार लोगों को पॉलिथीन सीट का वितरण करना सुनिश्चित करें ।उन्होंने गंडक नदी का तटबंध का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा पंचायत भलुही रसूल के विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया। प्रखंड सभागार साहिबगंज में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ  बैठक ही की गई। बैठक में बताया गया कि साहिबगंज में 14 पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं जिनमें 5 पंचायत पूर्ण रूप से प्रभावित हैं जबकि 9 पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित हैं। कुल 82 वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं साहिबगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुल 07 community kitchen चलाया जा रहा है ।कूल 2670 पॉलिथीन सीट्स का वितरण किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जरूरतमंदों को पॉलिथीन स्वीट्स का वितरण करें। सामुदायिक रसोई की संख्या बढ़ाएं तथा समय-समय पर उसका निरीक्षण भी करें।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

यमराज बन गए हैं सुशील मोदी और नीतीश कुमार  -  पूर्व मंत्री
अजय कुमार पांडे 

 औरंगाबाद: ( बिहार ) बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 सुरेश पासवान ने कहा है कि बिहार में कोरोना महामारी बाढ़ की तरह अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। प्रति दिन मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ रहे हैं। बिहार सरकार केंद्रीय टीम के सुझावों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया। नीतीश कुमार और सुशील मोदी यमराज बन कर लाशों के ढेर पर चुनाव कराने पर अमादा है! , जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इस तरह की असंवेदनशीलता कभी नहीं देखी थी,की बिहार के लोग एक तरफ बाढ़ तो दुसरे तरफ़ कोरोना से बचाव के लिए सरकार से जान की भीख मांग रहे हैं और सरकार कह रही हो कि मैं अभी वर्चुअल चुनावी रैली में व्यस्त हूं। लोग कोरोना से संक्रमित होकर इलाज के लिए दर  दर की ठोकरें खा रहे हों और अस्पताल, प्रशासन कह रहा हो कि मैं तो लाचार हूं क्योंकि मेरे पास जरुरी संसाधन नहीं है। आज बिहार के स्वास्थ्य महकमे की हालत बद से बद्तर है और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बिहार सरकार कभी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को हटाती हैं तो कभी एन0 एम0 सी0 एच0 के अधीक्षक को हटाकर अपनी पीठ थपथपाती है।
कोविड अस्पतालों में कई -  कई दिनों तक कोरोना से मृत व्यक्ती का लाश तक उठाने वाला कोई नहीं रहता है! परिजन लाश के अंतिम संस्कार के लिए बिलबिलाते रहते हैं! लेकिन ये सरकार की अंतरात्मा मर चुकी होती है कि अंतिम संस्कार के लिए प्रोटोकॉल के तहत परिजनों के उपस्थिति में दाह संस्कार तो करवा दिया जाए। परंतु ऐसा नहीं हो रहा है! ।चार महीने से ज्यादा दिनों से विहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री  सुशील कुमार मोदी अपने - अपने आलीशान बंगले में सो रहे हैं! एक बार भी पटना के कोविड अस्पतालों में जाकर देखने का काम नहीं किया कि किस हालात में अस्पताल प्रशासन कार्य कर रहे हैं। जब ऐसे मुश्किल वक्त में सरकार अपने - अपने घरो में छुप जाए? तो यह कहना ग़लत नहीं होगा कि "जो सरकार निकम्मी है? वह सरकार बदलनी है?
डॉ0 पासवान ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री जी बड़ी हिम्मत कर के सिर्फ पटना के दो अस्पतालों में पी0पी0ई0 कीट पहन कर फोटो खिंचवाने से काम नहीं चलने वाला है। अगर थोड़ी बहुत भी बिहार के लोगों के प्रति दर्द है?  तो सरकारी अस्पतालों में संसाधनों को बढ़ाने का काम किया जाना चाहिए ताकि राज्य के लोगों को कुछ राहत मिल सके और सुशील मोदी को तो चुल्लू भर पानी में डुब मरना चाहिए? कि "हसुंआ के बिबाह" में "खुरपी का गीत" गाते रहते हैं। यानी लालू चालीसा का पाठ करने से आपको बिहार की जनता माफ करने वाली नहीं है और सुशासन बाबू  नीतीश कुमार जी आपने सच साबित कर दिया कि"रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था"। यानी चार महीने से ज्यादा हो गया!  आप एक अन्ने मार्ग से बाहर निकल कर देखा नहीं की आपकी जनता किस हालात में है।



आई एनएन न्यूज़ से बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के औरंगाबाद से अजय पांडे की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Zen Film Production Film #SPECTER Media Trailer Screening and Review" Film Maker Zenofer Fathima of Zen Film Productions Invites you for their Trailer Launch and Review of their Phycho Thriller Web Series SPECTER. Zenofer Fathima plays the lead role and has produced and directed this film. This film has been shot at the lockdown period keeping all the Preventive Safety Measures. Zenofer Fatima is still busy shooting the Episode of this Series.There will be total 5 Episodes of this Specter Series.This is Quija Series Presentattion

Reporter - Shahid Alam

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर के पांवटा साहिब नगर पालिका परिषद के वार्ड न0 5  का  क्षेत्र किया कन्टेंनमेंट जोन से बाहर - डीएम 

पांवटा साहिब नगर पालिका परिषद के वार्ड न0 5 का  क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज जारी किए।
 उन्होने बताया कि अब इस क्षेत्र में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर लोगों की आवाजाही पर रात 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर, सभी 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर पर ही रहे। सभी सार्वजनिक स्थल और कार्य स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जो व्यक्ति इन आदेशों का उल्लघन करते हुए पाया गया उसके विरूद् आईपीसी कीधारा 269, 270 व 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम कीधारा 51 से 60  के तहत कार्यवाही की जाएगी।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

जिला सिरमौर की गिरिपार ख्श-कनैत केंद्रीय समिति द्वारा प्रधान सचिव एवं सह वितीय आयुक्त (राजस्व) शिमला को भेजे एक प्रस्ताव में जिला सिरमौर की 132 ग्राम पंचायतों में रहने वाली प्रमुख 'कनैत' जाती का नाम गैर कानूनी ढंग वर्ष 1955 में राजपूत किए जाने को वर्ष 1931 के बंदोबस्त के अनुरूप राजस्व रिकार्ड को पुनः कनैत जाति दर्ज किए जाने की मांग की है प्रस्ताव की प्रति प्रदेश मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर को इस आग्रह के साथ प्रेषित की है कि इस गलत इंद्राज को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक व सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही करके न्याय दिलाकर कृतार्थ करे
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के विकास खण्ड शिलाई की 46, संघड़ा की 41,राजगढ़ की 30,पावँटा साहिब की 15  कुल 132 पंचायतों में यहां की मूल व पमुख जाती कनैत के लोग रहते है जिनका नाम जिला सिरमौर के वर्ष1928-31 के बंदोबस्त रिकार्ड में कनैत जाती के नाम से (अनुलग्नक-1 कुछ गावो की 1949-50 की नकल शजरा नसब)दर्ज था सिरमौर रियासत के वर्ष 1934 के गजेटियर में भी कनैत जाति(अनुलग्नक-2 गजेटियर पृष्ठ संख्या 50-51)उल्लेख के लेकिन वर्ष1955 में सहायक सचिव(राजस्व) ने पत्र संख्या 6-76 दिनांक 24 जुलाई 1955 के तहत गैर कानूनी रूप से कनैत जाति का नाम राजपूत व भाट जाती का नाम ब्राह्मण लिखे जाने का आदेश जारी किया(अनुलग्नक-3 रोजनामचा हिदायती)जिसके पश्चात राजस्व रिकार्ड अधिकतर राजस्व ग्रामो में कनैत जाति का नाम राजपूत दर्ज किया गया जबकि कुछ राजस्व ग्रामो में अभी भी कनैत जाति दर्ज है (अनुलग्नक-4शजरा नसब नोहराधार) भाट-ब्राह्मण कल्याण समिति बनाम हिमाचल प्रदेश सरकार मुकदमा संख्या 905/2000 में उच्च न्यायालय  भाट-ब्राह्मण कल्याण समिति  द्वारा राजस्व रिकार्ड वर्ष 1949-50 की प्रतियां अदालत के सम्मुख प्रस्तुत की न्यायालय ने उसे सही मानते हुए उनके हक में फैसला सुनाया अनुलग्नक-5 फैसले के पृष्ठ 30-31)बंदोबस्त1931 के रिकार्ड में दर्ज कनैत जाती जिसका उल्लेख1934 के सिरमौर रियासत के गजेटियर में भी है को बिना किसी ठोस आधार के बदलकर राजपूत दर्ज करना न केवल गैर कानूनी है बल्कि असवैंधानिक भी है  गिरिपार की 132 पंचायतों में रहने वाली मूल व प्रमुख जाति कनैत जिसका नाम असवैंधानिक ढंग से राजपूत दर्ज किया गया है को बंदोबस्त 1931 के अनुरूप पुनः कनैत जाति दर्ज की जाए व 132 ग्राम पंचायतों की जनता को न्याय दिलाया जाए
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

नगर परिषद नाहन के वार्ड नम्बर 8 में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजीटीव पाए जाने के बाद साथ लगते क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर किया सील- डीएम

जिला सिरमौर के उपमण्डल नाहन के नगर परिषद नाहन के वार्ड नम्बर 8 में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजीटीव पाए जाने के बाद जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज यहां  आदेश जारी करते हुए वार्ड नम्बर 8 के उतर पूर्व में बाल कृष्ण डेंटिस्ट की दुकान के साथ लगते हुए रास्ते से केवल कृष्ण के घर तक और उतर में खलील अहमद के घर तक और पश्चिम में छोटा गेट रानी ताल  के समीप रामकृष्ण के घर तक, दक्षिण में बारादारी रानीताल के समीप अजय कुमार के घर तक और पूर्व में बालकृष्ण के घर तक के क्षेत्र को सील कर कन्टेनमेंट जोन घोषित किया हैं। इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर 8 के शेष क्षेत्र और वार्ड नम्बर 7 और 8 के समस्त क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र की सीमाओं के भीतर किसी भी प्रकार का समारोह, प्रदर्शन, बैठक, जुलूस, कार्यशाला सामुदायिक या धार्मिक आयोजन नहीं करेगा।
इस क्षेत्र में आपाताकालीन स्थिति को छोडकर लोगों का एक ही स्थान पर इक्कठा होने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा तथा उन्हे अपने घरों मे ही रहना होगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में दवाइयों की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। कन्टेनमेंट जोन में सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घरद्वार पर संबंधित क्षेत्र के पार्षद तथा सहायता से की जाएगी। आवश्यक सेवाओं में लगे सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा और सरकार के अन्य सभी दिशा निर्देशों का भी पालन करना होगा।
    यह आदेश मजिस्ट्रेट डियूटी, पुलिस कर्मियों, अधिकारियों, तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे अधिकृत व्यक्तियों व वाहनों तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे कर्मियों पर लागू नहीं होंगे। सील किए गए क्षेत्र में कार्यकार अधिकारी नगर परिषद नाहन द्वारा समय-समय पर सैनिटाईजेशन की जाएगी।   
उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति इन आदेशों का उल्लघन करते हुए पाया गया उसके विरूद्व आईपीसी की धारा 269, 270 व 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51, 54 व 56 के तहत कार्यवाही की जाएगा
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top