सरौन. बीते रात्रि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत धमनियां गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सीएसपी में अज्ञात चोरों द्वारा ₹20000 से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली.वहीं इस संबंध में सीएसपी संचालक सिंटू कुमार ने लिखित आवेदन देकर चंद्रमंडीह थाने में शिकायत दर्ज करवाया गया है. सीएसपी संचालक सिंटू कुमार ने बताया कि बीते रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर में घुसकर ग्राहक सेवा केंद्र के लॉकर तोड़कर उससे ₹20000 रुपए, लैपटॉप का चार्जर और मेरे छोटे भाई धीरज कुमार माथूरी जिसका मोबाइल रेडमी 8 जिसमें 2 सिम कार्ड था को चोरी कर ले गया. यह घटना करीबन रात 2:00 बजे की है जिस वक्त हम घर के सभी सदस्य सोए हुए थे . तभी खटपट की आवाज आई जिसके बाद नींद टूटने पर जब हम लोग सभी लोग शोर-शराबा करने लगे तो अज्ञात चोर चोरी करके भाग निकला. वहीं इस संबंध में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
रोशन कुमार ,जमुई(बिहार)





0 comments: