thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नाथनगर विधानसभा के बरारी पंचायत के वार्ड नंबर 4 में आए बाढ़ में बाढ़ पीड़ितों के बीच नाव से जाकर उनकी समस्याओं को सुनती एवं निपटारा करने का आश्वासन देती प्रदेश सचिव सह पूर्व प्रत्याशी राबिया खातून के साथ जिला महासचिव सुमंत यादव आर राजद के युवा नेता अनुपम कुमार मंडल के साथ सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।।
राबिया खातून ने बताया कि बिहार में ज्यादातर जिलों में बाढ़ आ गया है। और ये कुशासन की सरकार सिर्फ अपनी सत्ता देख रही है।। जनता पानी में मर रही है।। और इन्हें अपनी कुर्सी की पड़ी है।। हमारे बिहार के मुखिया जी ने अपने घर में ही अस्पताल खोल दिया,लेकिन इन गरीब,लाचार,मजदूर का कोई ध्यान नहीं।। जनता हिसाब लेगी।
सिटी रिपोर्टर







Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन से आए 10 और कोरोना पॉजिटिव मामले

जिला सिरमौर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से आज सुबह 10 कोरोना पॉजिटिव मामले और सामने आए हैं। कल भेजे गए सैंम्पल में से 51 की रिपोर्ट आनी बाकी थी जिनमें से 41 की रिपोर्ट आज नेगिटिव तथा 10 की रिपोर्ट पॉजीटीव  आई है।
          इस बारे में जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक 10 नए मामले पॉजिटिव आये हैं जिनमें एक 8 वर्षीय बच्ची, एक 11 वर्षीय बच्चा, 5 महिलाएं जिनकी उम्र 29 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के बीच है तथा 3 युवक/ पुरुष शामिल हैं जिनकी उम्र 23 वर्ष से लेकर 34 वर्ष के बीच है। 
         उन्होंने बताया कि जिला में अब कुल 80 एक्टिव मामले हैं।
         
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Priyanka Singh (Avyaa) completed her study in mass media in 2014 from Xavier institute. Later moved to Mumbai and started her career under Acting & direction with many production houses. From 2015 she started independent direction in short films and documentary films and directed. She started her own production house in 2016 and started Hindi feature film pre production called Astounding Courage in Distress (ACID) released in this year 3rd January 2020 as an Actor and Director. ACID inspired by a real incident. Priyanka Singh also did another feature film Intezaar, it's suspense horror film which is coming soon.She acted in ACID & INTEZAAR as main female lead.In the ACID story moving around Priyanka character named Ruhana. She is now working as leading actress with a well-known production house in upcoming films.



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक 21 जुलाई 2020 को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में अपने मतदाता मालिकों और बड़े बुजुर्गों के बीच मास्क और साबुन का वितरण करती साथ ही साथ उन्हें मास्क पहनने के लिए जागरूक करती एवं नेक काम करते हुए अपने बड़े बुजुर्गों की दुआएं लेती प्रदेश सचिव सह पूर्व प्रत्याशी रजिया खातून के साथ जिला महासचिव जिला महासचिव सुमंत यादव एवं राजद के युवा नेता अनुपम कुमार मंडल के साथ सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे । एवं राबिया खातून ने बताया की सरकार इस महामारी के विकट परिस्थिति में भी सिर्फ सपना देख रही है उन्हें जनता की कोई परवाह नहीं है हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं खत्म है और सरकार चुनाव करवा रही है ।

सिटी रिपोर्टर






Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

नाहन में अब तक का सबसे बड़ा धमाका, गोविंदगढ़ मोहल्ले के 26 नए मामले

वैश्विक महामारी में सिरमौर का अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है। एक साथ 26 मामले सामने आए हैं। यह संख्या रात तक बढ़ने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जानकारी के मुताबिक गोविंदगढ़ मोहल्ले से जुड़े 26 नए मामलों में दो बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र 2 व 5 साल है। बाकी पॉजिटिव पाए गए मामलों में संक्रमितों की उम्र 18 से 57 साल की है। इस नए आंकड़े के साथ मोहल्ले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शनिवार को गोविंदगढ़ से 170 सैंपल लिए गए थे। 26 में 17 पुरुष व 9 महिलाएं हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि प्रशासन को करीब एक घंटे पहले ही बड़े विस्फोट का आभास हो गया था, लिहाजा समय रहते ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। बता दें कि बीती रात मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। वो भी मोहल्ला गोविंदगढ़ का रहने वाला है। इसके बाद आज सुबह प्रिंसिपल कार्यालय के तमाम कर्मचारियों की सैंपलिंग भी हुई है।
उधर उपायुक्त डॉ. आरके परुथी ने 26 नए मामले आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए तमाम लोग मोहल्ला गोविंदगढ़ के ही रहने वाले हैं।इन 26 मे से 15 युवक हैं।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के नारंग विद्युत उपमंडल में बिजली बिल संबंधी जानकारी उपभोक्ताओं को अब उनके मोबाईल नम्बर पर भी दी जाएगी

पूर्वजों के नाम से चल रहे बिजली मीटर करवा सकते है अपने नाम विद्युत उप मडल नारग  के सहायक अभियन्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को बिल संबंधी जानकारी अब उनके मोबाईल नम्बर पर भी दी जाएगी जिसके लिए उन्होंने विद्युत उपमण्डल नारग के सभी बिजली उपभोक्ताओं को अपनी बैंक पास  बुक की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी व अपना मोबाईल नम्बर विद्युत उपमण्डल कार्यालय नारग में शीघ्र ही जमा करवाने का आग्रह किया है।
     उन्होंने बताया कि भविष्य में बिजली की सब सीडी संबंधी लेन देन उपभोक्ता के बैंक खाते में प्रदान किया जाएगा जिसके लिए सभी उपभोक्ताओं से बैंक पास  बुक की फोटो कॉपी तथा आधार कार्ड की कॉपी ली जा रही हैं।
     उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली का मीटर उनके पूर्वजों के नाम से लगा है वह उपभोक्ता भी विद्युत उप मडल नारग  के कार्यालय में आकर बिजली का मीटर अपने नाम करवा सकते है।
         
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर


 सिरमौर जिला के पुलिस थाना पुरुवाला के अंतर्गत एक बुलेट सवार ने दो बच्चों को टक्कर मारने पर मामला दर्ज हुआ है संजीव कुमार पुत्र श्री प्रेम चन्द गांव नारीवाला डाकघर निहालगढ तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने पुलिस थाना पुरूवाला में शिकायत दर्ज करवाई  कि  यह अपने दोस्त प्रिंस के साथ समय करीब 3:15 बजे शाम नारीवाला मन्दिर के बाहर खडे थे तो सडक के किनारे 2 छोटे बच्चे खडे थे, तथा एक बुलट मोटर साईकिल राजबन की ओर से तेज रफ्तारी से आई व उक्त मोटर साईकिल के चालक ने तेज रफ्तारी एवं लापरवाही से मोटर साईकिल को चलाते हुए उन दोनों बच्चो को जोर से टक्कर मार दी तथा जिस कारण दोनों बच्चे सडक के किनारे गिर गए। उक्त मोटर साईकिल का नम्बर यू के16बी- 7561 (रॉयल एनिफील्ड) मालूम हुआ। उक्त मोटर साईकिल पर 2 व्यक्ति सवार थे, मोटर साईकिल चालक अपने साथी सहित मौका से फरार हो गए। उक्त दुर्घटना में घायल हुए दोनों बच्चों में से लड़की की अस्पताल पंहुचते हुए मौत हो गई। उक्त मोटर साईकिल चालक के विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में उपयुक्त धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्बेषण किया जा रहा हैं।

 पुलिस थाना पावँटा साहिब मेंअखतर अली पुत्र जीर खान निवासी गांव व डाकघर बाता मण्ड़ी तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 19.जुलाई को शाम के समय यह अपने बच्चे के साथ मोटर साईकिल पर सूरजपुर से वापिस आ रहा था तो जब यह बातामण्ड़ी पुल से अपने घर के लिए मुड़ा तो दो अज्ञात व्यक्तियों ने इसके ऊपर तीन फायर किए जो कि इसे नहीं लगे। यह बच्चे सहित बाईक से गिर गया । फायर करने के उपरान्त दोनों अज्ञात व्यक्ति मौका से फरार हो गए। उक्त दोनों अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर के दोनों की तलाश की जा रही हैं।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

करतारपुर में हथियारबंद बदमाशों ने लूटी जवैलर की दुकान, मालिक को दी जान से मारने की धमकी


जालंधर (विशाल ) जालंधर के नजदीकी करतारपुर में आज कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक एक जवैलर की दुकान में जा कर लाखों की लूट की। जिसके बाद करतारपुर में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर के करीब 12.00 बजे गंगसर बाजार में माता शीतला मंदिर के नजदीक स्थिति हनी ज्वेलर्स की दुकान से दो लुटेरे पिस्तौल लेकर जा घुसे और दुकान के मालक को जान से मारने की धमकी देकर गहने और नगदी लूट ली गई। दुकान के मालिक हनी वर्मा ने बताया कि दो लुटेरे जिनके हाथ में पिस्तौल थे दुकान में आए और आते ही मुझे सब कुछ उनके हवाले करने को बोला। मैने उनका विरोध करने की कोशिश की तो उन्होनें मुझे गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने मेरे गले में पहनी हुई सोने की चेन, ब्रेसलेट, कड़ा और 50,0000 की नकदी और अन्य सामान लूट लिया। हनी के अनुसार लुटेरे 5-6 लाख रुपए का माल लूट कर फरार हो गए। हालांकि दुकान की तिजोरी में पड़े कीमती गहने बच गए। लूट की ये सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारात के बाद लुटेरे फरार हो गए वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पंहुची तब तक लुटेरे फरार हो कर दूर पंहुच चुके थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद करतारपुर में दहशत फैल गई है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर बजारस्थित राम   जानकी मंदिर

कुचायकोट से दिपक दुबे कि रिपोट
मैं
आज  तीसरा सोमवारी को  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों का लाइन लगा हुआ था  जल अभिषेक के लिए  कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र के नेचुआ जलालपुर बाजार स्थित  राम जानकी मंदिर में
भक्तों ने वर्षों से कुचायकोट प्रखंड के  जलालपुर बाजार  के ग्रामीणों ने  पुजारी बिरीजी दास   के साथ सुनील कुमार के द्वारा उनकी पत्नी तथा उनकी लड़की सावन माह में  पूजा करते चले आ रहे श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी बृज दास  ने बताया कि
राम जानकीमंदिर में   शंकर भगवान का सिंगार  तीसरी सोमवारी को भी  कराया  इत्यादि लोग मौजूद रहे विगत सावन माह में 3 साल से  बाजार के लोग शंकर भगवान का सावन माह में सिंगार करवाते हैं



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बाँका जिला में आज फिर 14 कोरोना कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ,जिससे अब यहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 388हो गया है ।
      आज मिले 14कोरोना संक्रमित मरीज में से आधा दर्जन संक्रमित मरीज तो यहाँ शहरी क्षेत्र के ही हैं, इसमें से बाँका के एस डी पी ओ एंव उनकी पत्नी का भी जाँच रिपोर्ट पोजिटिव आया है ।बाकी मिले कोरोना संक्रमित मरीज जिले के आसपास के क्षेत्रों के हैं ।हालांकि बाँका जिला के खनन पदाधिकारी का
भी जाँच रिपोर्ट पोजिटिव आया है ।
        बाँका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कोरोना जाँच रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद से पुलिस महकमे में खलबली सी मच गयी है ।बाँका के आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने तुरंत संग्यान लिया और बाँका पुलिस लाइन के परिचारी प्रभारी को आदेश दिया कि एस डी पी ओ के सरकारी आवास और कार्यालय की तुरंत घेराबन्दी करा दिया जाए और उस ओर कोई फटकने भी न पाएं ऐसा व्यवस्था की जाए ।साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि एस डी पी ओ के अंगरक्षक, चालक और उनके कार्यालय कर्मी की  कोरोना जाँच करायी जाये, यदि जाँच रिपोर्ट निगेटिव भी आती है तो भी कम से कम 5 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहने की हिदायत दी जाए ।
     आरक्षी अधीक्षक श्री गुप्ता ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की तबियत कुछ दिन से  खराब चल रही थी, कल उनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था और जाँच रिपोर्ट पोजिटिव आया है, साथ ही उनके पत्नी का भी रिपोर्ट पोजिटिव आया है ।इनके दो पुत्र भी इनके साथ ही रहते हैं, लेकिन इनका जाँच अभी नहीं कराया गया है ।उसका जाँच भी कराने को कहा गया है ।साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कांटैक्ट में आने वाले व्यक्तियों के भी जाँच की हिदायत दी गई है । बाँका जिला में 303 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में चले गए हैं ।81 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं तथा 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुका है।
        राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक 27455 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है, इसमें से 17535 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 9732 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं तथा 187 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुका है ।* के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उच्च पथ NH28 पर जगह जगह गढ़े में तब्दील होने से किसी बड़े हादसा की है सम्भावना ।

गोपालगंज से आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट!

मांझागढ़ गोपालगंज प्रखण्ड अन्तर्गत पथरा से लेकर छवहीं तक उच्च पथ NH28 जगह जगह गढे में तब्दील होने के कारण किसी बड़े हादसा होने सम्भावना बनी हुई है। इस पथ पर तेज गति से छोटे से लेकर बड़े वाहन चल रहे है जो गढ़े फंस जाने पर बड़े हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता है समय रहते इस गढे को नही भरा गया तो उच्च पथ 28 में हो रहे मूसलाधार बारिश से गढ़े में जा रहे पानी से इस पथ में कटाव भी हो रहा है।जिसके वजह से खतरा की घण्टी बज रहा है ।इस सड़क का निर्माण पुंज लायन्ड कम्पनी के द्वारा कराया गया जिसकी जिमेवारी बनता है कि उच्च 28 में बने गढे को  समय रहते मरमत करा देना चाहिए अगर समय रहते मरमत नही होता है तो अगर कोई बड़ी हादसा होती है उसकी जबाबदेही से भी मुह नही मोड़ना होगा। ये बाते यहां के ग्रामीणों का कहना है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बस हादसे में लोहिजरा के तीन लोगों की मौत।

गोपालगंज से आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट!

सिधवलिया गोपालगंज से दिल्ली जाने वाली Travel Point बस हादसे में बैकुण्ठपुर के लोहिजरा के तीन लोगों की मौत हो गई। बता दे कि कल उत्तरप्रदेश के कन्नौज में हुए बस दुर्घटना में बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र सिधवलिया प्रखंड के ग्राम लोहिजरा के श्री मोतीलाल ठाकुर जी, चंद्रिका राम जी एवं लक्ष्मी साह की मौत हो गई थी, मृत परिवार से मिल कर राजद नेता प्रेमशंकर यादव ने दुःख व्यक्त किया। और सरकार से सड़क दुर्घटना से मिलने वाले 4-4 लाख रुपए का मूवावजा मिलने की मांग की, और मृत परिवार को आश्वाशन दिए की मैं आपके परिवार को 4 लाख रुपए जरूर दिलवाऊंगा।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश।
सिद्धार्थनगर


। जिले के प्रमुख टाउन शोहरतगढ़ में कोरोना के तीन और मरीज पाये गये हैं। करोना संक्रमण के चलते उपनगर की हालत भयानक रूप से खतरनाक होती जा रही है। स्थिति इतनी भयानक है कि उपनगर की निगरानी ड्रोन कैमरे शुरू कर दी गई है। पिछले पांच दिनों में उपनगर में 45 मरीज मिल चुके हैं। जिससे लोगों में दहशत है। समूचा टाउन वीरान नजर आने लगा है। उपनगर को इस हालत तक पहुंचाने का जिम्मेदार कौन है, कहते हैं इसे कस्बावासी अच्छी तरह जान रहे हैं। कोरोना के कहर की चपेट में इस समय हिंदू युवा वाहिनी के एक बड़े नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि तो हैं ही, खुद नगर पंचायत अध्यक्षा भी कोरोना की चपेट में हैं। उनके बेटे सहित परिवार के कई लोग संक्रमित हो चुके हैं।

रिपोर्ट
सुमित शर्मा।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top