सिद्धार्थनगर
। जिले के प्रमुख टाउन शोहरतगढ़ में कोरोना के तीन और मरीज पाये गये हैं। करोना संक्रमण के चलते उपनगर की हालत भयानक रूप से खतरनाक होती जा रही है। स्थिति इतनी भयानक है कि उपनगर की निगरानी ड्रोन कैमरे शुरू कर दी गई है। पिछले पांच दिनों में उपनगर में 45 मरीज मिल चुके हैं। जिससे लोगों में दहशत है। समूचा टाउन वीरान नजर आने लगा है। उपनगर को इस हालत तक पहुंचाने का जिम्मेदार कौन है, कहते हैं इसे कस्बावासी अच्छी तरह जान रहे हैं। कोरोना के कहर की चपेट में इस समय हिंदू युवा वाहिनी के एक बड़े नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि तो हैं ही, खुद नगर पंचायत अध्यक्षा भी कोरोना की चपेट में हैं। उनके बेटे सहित परिवार के कई लोग संक्रमित हो चुके हैं।
रिपोर्ट
सुमित शर्मा।


0 comments: