जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के पुलिस थाना पुरुवाला के अंतर्गत एक बुलेट सवार ने दो बच्चों को टक्कर मारने पर मामला दर्ज हुआ है संजीव कुमार पुत्र श्री प्रेम चन्द गांव नारीवाला डाकघर निहालगढ तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने पुलिस थाना पुरूवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि यह अपने दोस्त प्रिंस के साथ समय करीब 3:15 बजे शाम नारीवाला मन्दिर के बाहर खडे थे तो सडक के किनारे 2 छोटे बच्चे खडे थे, तथा एक बुलट मोटर साईकिल राजबन की ओर से तेज रफ्तारी से आई व उक्त मोटर साईकिल के चालक ने तेज रफ्तारी एवं लापरवाही से मोटर साईकिल को चलाते हुए उन दोनों बच्चो को जोर से टक्कर मार दी तथा जिस कारण दोनों बच्चे सडक के किनारे गिर गए। उक्त मोटर साईकिल का नम्बर यू के16बी- 7561 (रॉयल एनिफील्ड) मालूम हुआ। उक्त मोटर साईकिल पर 2 व्यक्ति सवार थे, मोटर साईकिल चालक अपने साथी सहित मौका से फरार हो गए। उक्त दुर्घटना में घायल हुए दोनों बच्चों में से लड़की की अस्पताल पंहुचते हुए मौत हो गई। उक्त मोटर साईकिल चालक के विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में उपयुक्त धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्बेषण किया जा रहा हैं।
पुलिस थाना पावँटा साहिब मेंअखतर अली पुत्र जीर खान निवासी गांव व डाकघर बाता मण्ड़ी तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 19.जुलाई को शाम के समय यह अपने बच्चे के साथ मोटर साईकिल पर सूरजपुर से वापिस आ रहा था तो जब यह बातामण्ड़ी पुल से अपने घर के लिए मुड़ा तो दो अज्ञात व्यक्तियों ने इसके ऊपर तीन फायर किए जो कि इसे नहीं लगे। यह बच्चे सहित बाईक से गिर गया । फायर करने के उपरान्त दोनों अज्ञात व्यक्ति मौका से फरार हो गए। उक्त दोनों अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर के दोनों की तलाश की जा रही हैं।

0 comments: