गोपालगंज से आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट!
सिधवलिया गोपालगंज से दिल्ली जाने वाली Travel Point बस हादसे में बैकुण्ठपुर के लोहिजरा के तीन लोगों की मौत हो गई। बता दे कि कल उत्तरप्रदेश के कन्नौज में हुए बस दुर्घटना में बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र सिधवलिया प्रखंड के ग्राम लोहिजरा के श्री मोतीलाल ठाकुर जी, चंद्रिका राम जी एवं लक्ष्मी साह की मौत हो गई थी, मृत परिवार से मिल कर राजद नेता प्रेमशंकर यादव ने दुःख व्यक्त किया। और सरकार से सड़क दुर्घटना से मिलने वाले 4-4 लाख रुपए का मूवावजा मिलने की मांग की, और मृत परिवार को आश्वाशन दिए की मैं आपके परिवार को 4 लाख रुपए जरूर दिलवाऊंगा।


0 comments: