मुज़फ्फरपुर जिला प्रशासन की कोरोना को लेकर आज विशेष समीक्षा बैठक में यह निर्णय ली गई है कि वर्तमान समय मे अभी लॉक डाउन की कोई संभावना न है जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और अब तक कही से भी कम्युनिटी स्प्रेड की जानकारी नही हुई है।हालात पर नज़र अब भी लगातार है।वही जिला के लोग से अपील किया गया है कि मास्क के इस्तेमाल जरूर करे और नही करने पर करवाई होगी साथ ही सोशल डिस्टेंस का निश्चित रूप में पालन करना अनिवार्य है इसकी लेकर और पालन करवाने को भी लेकर जिला प्रशासन ने अधिकारी को निर्देश दिया है साथ ही दूकान के संचालक और ग्राहकों से भी की गई है अपील इसका पालन निश्चित रूप में करें।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झांकी रिपोर्ट



























