*शराब के नशे में पेड़ से टकराकर हुई युवक की मौत*
*टूण्डला थाना पचोखरा क्षेत्र के टूण्डला एटा मार्ग प्रकाश होटल स्थित बम्वा के समीप संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव जिसकी पहचान किशोर पुत्र पूरन सिंह जाटव उम्र 26 वर्ष निवासी भर्रा थाना टूण्डला ।बताते चलें कि पूरन सिंह हाल निवासी कोटकी रामदास के मकान में 1 साल से रह रहा था ।इसी क्रम परिवारजनों ने बताया कि बीती रात 9 बजे से शराब पीकर घर से निकला था ।जो सुबह तक घर नहीं लौटा तो काफी तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिला तो सुबह किसी राहगीर ने थाना पचोखरा को सूचना दी एटा रोड स्थित प्रकाश होटल के समीप बम्वा के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है । सूचना मिलते ही थाना पचोखरा पुलिस मौके पर पहुँच गई । मौके पर जाकर देखा तो किशोर शराब के नशे में पेड़ जा टकराया है ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है*
*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद से


0 comments: