thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गया जिला अंतर्गत सभी पदाधिकारियों से वी.सी. के माध्यम से विधि व्यवस्था की समीक्षा हुई*

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया, 27 जून 2020, जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर स
सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधि व्यवस्था, सात निश्चय योजना की प्रगति, उत्पाद विभाग, नीलाम पत्र वाद इत्यादि विषयों पर समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को कहा कि आगामी इलेक्शन तय समय पर होना है। इसलिए धारा 107, धारा 109, धारा 110, धारा 145 एवं अन्य विभिन्न धाराओं के मामले जो लंबित है उसे पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि धारा 107 से संबंधित मामलों का प्रतिवेदन 15 जुलाई तक संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि पूर्व के निर्वाचन में वैसे व्यक्ति जिन्हें बंद पत्र(बॉन्ड डाउन) किया गया था वैसे व्यक्तियों का नाम की सूची संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि भूमि विवाद के मामलों का त्वरित निवारण करें। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह में कम से कम 3 दिन बैठ कर लंबित वादों का निष्पादन करें।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि नीमचक बथानी के कार्यपालक दंडाधिकारी को अतरी थाने में कैंप करा कर धारा 107 के लंबित वादों का निष्पादन कराएं। मधनिषेध की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी थानों को निर्देश दिया कि जिन थानों से मध निषेध उत्पाद से संबंधित चार्जशीट अब तक नहीं आया है, वैसे थाना प्रभारी अविलंब चार्जशीट उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि 30 जून को शराब विनष्टीकरण किया जाएगा और अब हर 15 दिनों पर यह विनष्टीकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जिस तिथि में नशीले पदार्थों का विनष्टीकरण किया जाएगा उस तिथि में विनष्टीकरण वाले स्थान पर सभी थाने अपने-अपने मादक पदार्थ उपलब्ध कराएंगे ताकि विनष्टीकरण पूर्ण रूप से हो सके। जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि उत्पाद विभाग के मामले का रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत प्राप्त होती है कि राजसात होने के बाद जो वाहन नीलाम किए जाते हैं, वह वाहन संबंधित व्यक्ति, जो क्राय करता है उसे अविलंब दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि नीलाम होने के बाद संबंधित व्यक्ति को अविलंब वाहन उपलब्ध कराया जाए, ऐसी व्यवस्था रखें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने से और अनलॉक वन लागू होने से आम लोगों की शिकायतें जिनमें भूमि विवाद के मामले काफी संख्या में आना शुरू हो गया है। उन्होंने डीसीएलआर स्तर, अंचलाधिकारी स्तर एवं थाना स्तर से भूमि से संबंधित मामलों का निवारण ससमय पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले जमीन मापी की होती है, यदि जमीन की मापी समय पर करा दी जाए तो भूमि संबंधित आधे मामलों का निवारण ऑन द स्पॉट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नदी वाली जमीनों में, जो अतिक्रमण किया जा रहा है, वैसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करें एवं अतिक्रमण किए जा रहे मलबों को वहां से हटवा दें ताकि वह दोबारा अतिक्रमण न कर सके। जिलाधिकारी ने कहा कि 1 जुलाई से लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की सुनवाई संभावित है। उन्होंने कहा कि लोक शिकायत के मामलों को प्राथमिकता देकर समय पर निवारण कराएं। उन्होंने कहा कि जिसका आदेश होता है, उसका अनुपालन समय पर कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को 1 जुलाई से डीसीएलआर कोर्ट शुरू करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि म्यूटेशन के मामले काफी ज्यादा लंबित हो गए हैं। इसलिए प्रत्येक दिन कम से कम पांच से छह मामलों की सुनवाई अपने कोर्ट में एक जुलाई से प्रारंभ कर दें। जिलाधिकारी ने सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता को निर्देश दिया कि अगले 1 सप्ताह के अंदर सभी अंचल कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। बैठक में जल-जीवन-हरियाली की समीक्षा में बताया गया कि वैसे जल निकाय जो अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हुए हैं, उसे अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराकर रिपोर्ट समर्पित करें। उन्होंने परंपरागत जल स्रोतों एवं सरकारी कुआं का सर्वेक्षण अविलंब कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।
बैठक में सहायक समाहर्ता श्री सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार सहित जिला स्तरीय तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।





Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना मातृ उदबोधन आश्रम यारपुर के संस्थापक सह ब्रह्मलीन बाबा गुरु बलिराम बाबा के पौत्र सौरभ सिंह ने  लोकडौन खुलने के बाद गहरी चिंता ब्यक्त की है सौरभ सिंह ने कहा है कि लोकडौन खुलने के बाद आम आदमी एबं  व्यवसाय वर्ग के लोगों का जीना बेहाल हो गया है आज दिनांक 27/06/2020 को पटना यारपुर मातृ उदबोधन आश्रम में लगभग पटना के jeamer एबं ट्रेनर के  साथ बैठक किया गया जिसमें jeamer एबं ट्रेनर के द्वारा सरकार के प्रति अपने अपने बातो को रखा। और jeamer के द्वारा कहा गया कि jeam फिटनेस बर्ग के लोगो को अलग रखा गया है और jeam फिटनेस के owner को  लगभग 30000 हजार से 40,000 रूपीया प्रति महीना किराया एबं बिजली बिल एबं अन्य खर्चे हो रहे है जिससे इनको भारी नुकसान उठाना पर रहा है। इनलोगो को EMI एबं महिनाबार देना होता है इसलिए ये लोग दिवालिया होने के कगार पर आ गए है। इस लिए राज्य सरकार से बाबा गुरु बलराम के पौत्र सौरभ सिंह जी ने कहा है कि इनको अभिलम्भ jeeam खोलने को परमिशन दिया जाए  वित्तीय सहयोग और EMI की अबधि 6 महीने बढ़ाई जाए एवं स्पोर्ट कोटा पर बिहार के  स्पोर्ट्स कोटा पर हर छेत्र के ख़िलालियो पर अबिलम बहाल किया जाए। jeamowener के द्वारा कहा जा रहा है कि राज्य  सरकार के द्वारा अनदेखा क्यों किया जा रहा है जिससे लोग अपने आप को मारने को तैयार है अगर हमलोगो पर सरकार की ओर से कोई ध्यान नही दिया जाए गा तो हमलोग भरणपोषण कैसे कर पाये गे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के अंतर्गत शिलाई-रोनहाट मार्ग एन एच 707 पर एक आल्टो के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमे सवार दो व्यक्तियों में से एक की घटनास्टल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति   घायल हो गया शनिवार प्रातः 8 बजे  अल्टो एच पी- 18 ए 2855 शिलाई से रोनहाट की ओर जा रही थी जो बांदली के निकट अनियंत्रित होकर ढांग में गिर गई  जिसमें बंसी राम 38 गावँ पनधोग की मोका पर मौत हो गई ओर इंदर सिंह गावँ ढाढस गम्भीर रूप से घायल हो गया  शिलाई थाना प्रभारी मस्तराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इंद्र सिंह शिलाई में उपचाराधीन है जबकि मृतक के परिजनों के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नाहन ले जाया गया है उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच कर रही है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला में जल रक्षक के 8 पदों के लिए 10 जुलाई तक करें आवेदन

 जिला सिरमौर के विकास खण्ड नाहन की 6 ग्राम पंचायतों में जल रक्षक के 8 पद भरे जाने है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 जुलाई, 2020 को सांय 3 बजे तक सहायक अभियन्ता जल शक्ति विभाग जमटा में आवेदन कर सकते है। इन 8 पदों में ग्राम पंचायत नवाणी में 2, बनेठी में 2, सुरला में 1, देवका पुडला 1, चकली 1, नेहली दीडा 1 पद जल रक्षक के भरे जाने है। 15 जुलाई, 2020 को प्रमाण पत्रों की छटनी के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा जिसके लिए आवेदक को अपने मूल दस्तावेजों सहित इस दिन जल शक्ति कार्यालय जमटा में स्वयं उपस्थित होना होगा।
        इन पदो के लिए आवेदन करने की मुख्य शर्तें, आवेदक संबंधित ग्राम पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए और आवेदक की आयु आवेदन करते समय 18 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई रूप से होगी। आवेदक की नियुक्ति पर जल रक्षक को 3300 रू० प्रति माह देयमान के रूप में दिया जायेगा।
        अभ्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवी पास होनी चाहिए व शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित चरित्र प्रमाणपत्र तथा अन्य प्रमाण पत्र जैसे बी0 पी० एल, हिमाचली, भूमिहीन, बेरोजगारी, अनुभव आदि प्रार्थना पत्र के साथ भेजने होंगे। अभ्यार्थी शारीरिक व मानसिक रूप से कार्य करने के लिए सक्षम होना चाहिए, लिखने व पढने का ज्ञान होना अनिवार्य है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमण्डल के बद्रीपुर में  2 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बद्रीपुर के साथ लगते क्षेत्र को किया सील - डीएम

पांवटा साहिब उपमण्डल के बद्रीपुर में वीरवार को 2 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने बद्रीपुर के साथ लगते क्षेत्र को सील करने के आदेश जारी किए हैं। 
     उन्होंने बताया कि बद्रीपुर के साथ लगते राष्ट्रीच उच्च मार्ग 72 (वार्ड न. 1) के दायीं  तरफ का क्षेत्र नजदीक खेमजी ढाबा से लेकर शर्मा पेट्रोल पंप तक, पश्चिम दिशा में शर्मा पेट्रोल पंप से एस एस छेत्री के घर तक, उत्तर दिशा में एस एस छेत्री के घर से रघुवीर सिंह एंड संस के घर तक और पूर्व दिशा में रघुवीर सिंह के घर से खेमजी ढाबा तक, वही एनएच 72 (वार्ड न 2) की बायीं तरफ कॉपरेटिव बैंक के नजदीक की गली से सिंगला ब्रदर जनरल स्टोर तक, वार्ड नंबर 2 बद्रीपुर पांवटा साहिब को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
         इसके अतिरिक्त, वार्ड नंबर 1 में उत्तर दिशा में खापड़ा प्लाई एंड ग्लास हाउस की दुकान से इंदरजीत चावला की दुकान तक, पश्चिम दिशा में इंद्रजीत चावला की दुकान से शिव मंदिर के सामने सतीश की दुकान तक, दक्षिण दिशा में सतीश की दुकान से कुलभूषण के घर तक और पूर्व में कुलभूषण के घर से राजकुमार के घर तक, एनएच 72 के बायीं तरफ (वार्ड नंबर 2) सिंगला ब्रदर जनरल स्टोर से दक्षिण दिशा में रवि कुमार की दुकान तक और उत्तर में एच पी कॉपरेटिव बैंक के नजदीक की गली से रणवीर हेयर ड्रेसर की दुकान, बद्रीपुर चौक, वार्ड नंबर 2 तक के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।
        उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में आपातकालीन स्थिति को छोडकर किसी भी प्रकार की आवजाही पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा और एक स्थान पर लोगों को इकठ्ठा होने की इजाजत नहीं होगी। इसके अतिरिक्त, कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र की सीमाओं के भीतर किसी भी समारोह, प्रदर्शन, बैठकें, जुलूस, कार्यशाला समुदाय या धार्मिक आयोजनों नहीं करेगा। सील किये गए क्षेत्र में दवाई की दुकानों को छोड़कर बाकि सभी दुकानें और वाणिज्यिक संस्थान भी बंद रहेंगे। कन्टेनमेंट जोन में स्थित सभी बैंक, सभी व्यापर गतिविधियां और अन्य संस्थान बंद रहेंगे। कन्टेनमेंट जोन में सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर द्वार पर सम्बंधित वार्ड के पार्षद तथा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद् पांवटा साहिब की सहायता से की जाएगी।
          उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे और इन सेवाओं में लगे अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पहले की तरह करते रहेंगे लेकिन उन्हें सरकार द्वारा बताई गई सभी सावधानियां बरतनी होंगी। अधिकृत व्यक्ति और वाहन के अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति इस क्षेत्र के अंदर नहीं जाएगा। यह आदेश मजस्ट्रियल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, आवश्यक वस्तुओं और स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति में लगे हुए लोगों पर लागू नहीं होगा। कन्टेनमेंट जोन में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद् पांवटा साहिब द्वारा नियमित तौर पर सेनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाएगा।
      उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति इन आदेशों का उल्लघन करते हुए पाया गया उसके विरूद् आईपीसी की धारा 269, 270 व 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51, 54 व 56 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

29 मार्च 2020 से आरबीएसके फार्मासिस्ट और एएनएम जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लिया निर्णय

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट



राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत फार्मासिस्ट एवं एएनएम का प्रति श्रमिक स्वास्थ्य विभाग संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्ट एवं एएनएम के समान वृद्धि हेतु दिनांक 29 मार्च 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया, आरबीएस के कार्यक्रम के सुचारू तरीके से संचालन हेतु राज्य में 2136 आयुष चिकित्सक 1068 फार्मासिस्ट एवं 1068 ए एन एम को नियुक्ति वर्ष 2015 में की गई है नियुक्ति के समय आयुष चिकित्सक का पारिश्रमिक 20000 मानदेय था फार्मासिस्ट का पारिश्रमिक 12000 एवं एएनएम का पारिश्रमिक 11500 निर्धारित था स्वास्थ्य विभाग के आदेश संख्या 1577 दिनांक 7:12 2018 द्वारा स्वास्थ्य राज्य में संविदा पर नियुक्त एलोपैथिक मानदेय के बराबर आरबीएसके में नियुक्त आयुष चिकित्सकों को भी देने का निर्णय किया गया है लेकिन आरबीएसके फार्मासिस्ट एवं एएनएम को छोड़ दिया गया है कई बार लिखित अनुरोध के बावजूद आरबीएसके के अंतर्गत फार्मासिस्ट एवं उनके पारिश्रमिक वृद्धि नहीं की गई कई बार लिखित अनुरोध के बावजूद आरबीएसके के अंतर्गत फार्मासिस्ट एवं एएनएम के पारिश्रमिक भी नहीं की गई इसे लेकर दिनांक 15 2020 से सभी आरबीएसके फार्मासिस्ट एवं एएनएम 14 दिनों के लिए   पर रखा गया पर थे इस बैठक में उपस्थित मोहम्मद साजिद हुसैन जिला अध्यक्ष रवि रंजन कुमार महासचिव अजीत कुमार मीडिया प्रभारी महताब आलम उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद हुसैन प्रवक्ता रणधीर चौहान कोषाध्यक्ष प्रेम नारायण सोनी कुमारी जिला अध्यक्ष एएनएम दिव्या सिन्हा महासचिव एएनएम रोहिणी घोष खुशबू कुमारी काफी संख्या में मौजूद थे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राजद के प्रदेश महासचिव बिजय सम्राट ने फुल चोढ़ गांव जाकर मृतक परिवारों से मिलकर हर संभव मदद करने की भरोसा दिलाएं

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के फुलचोढ़ निवासी सुरेश मिस्त्री पिता हरखू मिस्त्री का बिजली तार के चपेट में आ जाने से उनकी मृत्यु हो गई, एवं अपने पीछे पत्नी और चार बच्ची को छोड़ कर चले गए। इस विकट की घड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव कर्मठ एवं अनुभवी विजय सम्राट ने पीड़ित परिवार से मिलकर गहरी शोक संबेदन प्रकट की गौरतलब है कि राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट के द्वारा कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन में भी अपना भूमिका निभाने वाले कर्मठ नौजवान बिजय सम्राट ने करोना संक्रमण बीमारी में भी अपना जान जोखिम डालकर निस्सहाय एवं लाचार लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री देकर गरीबों के दिल में समा गए हैं। महादलित परिवारों ने कहा कि विजय सम्राट मेरे दिल के धड़कन है हम कभी भुला नहीं सकते उन्होंने कहा की भगवान से उनके लिए लंबी उम्र का कामना करते हैं। इसी तरह गरीबों को मदद करते रहें। एवं इस दुख घड़ी में फुल चोढ़ गांव में करंट के चपेट में आने से सुरेश मिस्त्री को घटनास्थल पर ही मौत हो गई इस दुख की घड़ी में विजय सम्राट मृतक के घर जाकर दुख व्यक्त करते हुए। खाने पीने की सामग्री चावल,आटा उपलब्ध कराए और सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाएं
इस दु:ख की घड़ी में सामिल हुए पूर्व प्रमुख सुरेंद्र यादव,मुन्ना जी जिला प्रधान महासचिव विजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष शंभू यादव,मीडिया प्रभारी रवि जीत यादव,राकेश रंजन उर्फ धुरी जी पूर्व पंचायत समिति बालेश्वर यादव,पूर्व पंचायत समिति प्रकाश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद चौरसिया, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष बेचू खान,रामजतन यादव,पिंटू कुमार एवं अन्य लोग शामिल हुए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*1316 सहायक मतदान केंद्र बनेंगे*
*35 मतदान केंद्रों के जर्जर भवन होंगे परिवर्तित*

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया, 27 जून 2020, जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की तैयारी को लेकर जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में कोविड-19 को लेकर 1000 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाने पर विचार विमर्श किया गया तथा वैसे मतदान केंद्र जिनके भवन काफी जर्जर हो चुके हैं, उन्हें परिवर्तित करने के लिए सहमति एवं प्रस्ताव पर विचार किया गया।
बैठक में जिला के सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1316 सहायक मतदान केंद्र बनाने पर सहमति बनी तथा 35 वैसे मतदान केंद्र जिनके भवन काफी जर्जर हो चुके हैं, उनके भवन को परिवर्तित कर अन्य भवन को चिन्हित करने पर सहमति बनी। इसके अतिरिक्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने प्रस्ताव रखा, जिन पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्त्ता श्री मनोज कुमार, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मथुरा बड़ाईक एवं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

पेट्रोल  और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़े हैं और डीजल के दाम 21 पैसे बढ़े हैं.
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपए प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 80.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बीते कई दिनों से लगातार बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को तो डीजल, पेट्रोल से भी महंगा हो गया था.

जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

झारखंड में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना से संघर्ष में जनता के सहयोग से अब तक राज्य सरकार को अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है. उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि सीएम ने कहा कि जनता को बीच-बीच में रियायतें मिलती रहेंगी.
नये आदेश के मुताबिक पहले जिन गतिविधियों पर प्रतिबंध था वो आगे भी जारी रहेगा. यानी धार्मिक स्थानों पर लोगों के जमा होने पर मनाही होगी.

जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*पेट्रोल - डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ सीपीआई(एम) ने प्रधानमत्री मोदी का पुतला दहन किया!*


सनोवर खान ब्यूरो पटना


पटना: अंतरास्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की दाम कम हो रही है तब भारत में रोजाना पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
उन्होंने कहा आज लोग लॉक डाउन के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं, उसी समय पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करना आम जनता, गरीबों, मजदूरों, मध्यम वर्ग के लोगों पर दोहरी मार है। पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी से सभी तरह के सामाग्रियों के दामों में बढ़ोतरी होगी! यह महामारी संकट के समय गरीबों का जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा!
राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज जमाल रोड, पटना स्थित पुतला दहन, प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया।
पार्टी आमजनता को आह्वान करते हैं सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन तेज करे!
कार्यक्रम में पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण कुमार मिश्रा, गणेश शंकर सिंह,रामपरी, जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, रास बिहारी सिंह, कुशवाहा नंदन, घमंडी राम, त्रिलोकी पांडे, राज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे!
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

● ऐक्टू- माले ने आपातकाल के खिलाफ किया प्रदर्शन,आज का अघोषित आपातकाल ज्यादा घातक।

●आपातकाल के खिलाफ लोकतंत्र,संविधान और मजदूर अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष का आह्वान।

● ऐक्टू का न्याय अभियान की समाप्ति।

पटना,26 जून 20

आपातकाल विरोध दिवस पर आपातकाल के खिलाफ  संविधान -लोकतंत्र की रक्षा करो, मोदी राज में लोकतांत्रिक अधिकारों ,मजदूर अधिकारों,श्रम क़ानूनों, पर जारी हमले खासकर 44 श्रम कानून को समाप्त कर गुलामी के 4 कोड़ों व भाजपा शाषित राज्य में श्रम कनूनों का  निलंबन ,12 घण्टा कार्य आदेश वापस लेने तथा लॉक डाउन जनित कष्टों से मजदूरों को न्याय,सम्मान व अधिकारों की रक्षा को लेकर 10 जून से ऐक्टू का जारी देशव्यापी न्याय अभियान की समाप्ति आज आपातकाल विरोध दिवस पर ऐक्टू -माले का संयुक्त प्रदर्शन के तौर पर हुआ।

 आपातकाल विरोध दिवस पर  मजदूर अधिकारों की रक्षा करो, निजीकरण आत्मनिर्भरता का नहीं गुलामी का रास्ता है,,प्रवासी,असंगठित, निर्माण सहित सभी मजदूरों को लॉक डाउन जनित कष्टों से न्याय दो, 10 हजार रु लॉक डाउन भत्ता व 6 माह तक मुफ्त राशन दो,मृतक प्रवासी मजदूर के परिजनों को 20 लाख मुआवजा व घर लौटे प्रवासी मजदूरों को घर पर काम व यात्रा खर्च का पूरा भुगतान करो,मनरेगा मजदूरों को 500 रु मजदूरी व सालों भर काम दो की मांग पर आज ऐक्टू व भाकपा (माले) ने संयुक्त रूप से पटना के भविष्य निधि कार्यालय के समीप ऐक्टू राज्य कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर आपातकाल विरोध दिवस के तहत ज्मकर नारेबाजी किया।

इस अवसर पर ऐक्टू राज्य महासचिव आरएन ठाकुर,माले नेता अभ्युदय,ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, जितेंद्र कुमार,मुर्तजा अली ,किसान नेता उमेश सिंह ,महासंघ गोप गुट नेता रामबली प्रसाद,इंनौस नेता विनय व पुनीत आदि खास तौर से हिस्सा लिया।

नेताओं ने पूर्व के आपातकाल से आज मोदी राज में अघोषित आपातकाल थोपने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज ज्यादा घातक आपातकाल देश मे लागू है।नेताओं ने आरोप लगाया  कि मोदी राज मे आज तमाम तरह के लोकतंत्रिक अधिकार कुचला व छीना जा रहा है,श्रम कनूनों को समाप्त कर गुलामी का 12 घण्टा कार्य आदेश व निजीकरण को आत्मनिर्भरता के नाम पर थोपा जा रहा है,मीडिया - न्यायलय से लेकर तमाम लोकतांत्रिक संस्था में डर और भय का माहौल कायम कर दिया गया है,नेताओं ने यह भी कहा कि देश के करोड़ों  प्रवासी मजदूरों को लॉक डाउन में मरने के लिए बेसहारा छोड़ दिया गया,और लॉक डाउन के दौरान उनके लिये आजादी दौर में बने श्रम कनूनों को मजदूरों से छीना जा रहा है और सीएए आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
नेताओं ने संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिये आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कोरोना के कहर के बीच पेट्रोल - डीजल की कीमतों में उछाल अनुचित- 'आप'*

पटना:आम आदमी पार्टी बिहार की ओर से कोरोना महामारी के कहर के बीच रोजाना पेट्रोल- डीजल की कीमतों में आ रही अप्रत्याशित उछाल को अनुचित बताते हुए प्रधानमंत्री को फैक्स के माध्यम से अनुरोध पत्र भेजकर डीजल- पेट्रोल की कीमतों को क्रूड ऑयल के कीमतों के अनुपात में तय करने की अपील की गई है।
*प्रदेश प्रवक्ता गुलफिशा यूसुफ का बयान-*--

आम आदमी पार्टी की ओर प्रदेश प्रवक्ता गुलफिशा यूसुफ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि- " केंद्र सरकार ने जानबूझकर कोरोना महामारी के लॉक डाउन पीरियड में क्रूड ऑयल की अंतराष्ट्रीय कीमतों में आई भारी गिरावटों का लाभ भारत की जनता को नही लेने दिया है।उल्टे पिछले बीस दिनों से लगातार एक्साइज का प्रतिशत बढ़ाकर डीजल- पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि बरकरार रखी है। भाजपा जब 2014 में सत्ता में आई थी तो डीजल पर उत्पाद कर तीन रुपये चालीस पैसे प्रति लीटर था ।आज 2020 में इसे बढ़ाकर  इकतीस रुपये साठ पैसे प्रति लीटर कर दिया है। यह वृद्धि लगातार जारी है सरकार की मंशा डीजल- पेट्रोल को सौ रुपये प्रति लीटर के पार ले जाने की है।  तेल के इस खेल में कई राज्यों में डीजल का मूल्य पेट्रोल से आगे निकल चुका है जो भारत जैसे कृषि प्रधान देश के लिये शर्मनाक बात है।देश में  डीजल का उपयोग कृषि कार्यों के लिये भी होता है। सरकार के इस रवैये से कोरोना के कहर से पीड़ित देश की अर्थव्यवस्था को मंहगाई और भी जकड़ लेगी।
"
*बढ़ेगी मंहगाई.. पिसेगी जनता-गुलफिशा*--

प्रदेश प्रवक्ता गुलफिशा यूसुफ ने आगे  कहा है कि -" पिछले
एक महीने में कोरोना के लॉक डाउन से तबाह बाजार के बीच ही डीजल के मूल्य में दस रुपये प्रति लीटर की वृद्धि प्रायोजित कर दी गई है।जिसके परिणाम स्वरूप  यात्री बसों के किराये से लेकर मालवाहक ट्रकों और ट्रैक्टरों के किराए में तीस प्रतिशत तक कि बढ़ोतरी की धमकी राज्य ट्रांसपोर्ट फेडरेशन दे रहा है।देश की जनता आने वाले दिनों में भारी मंहगाई के भय से सहमी है। लिहाजा देश के प्रधानमन्त्रीडीजल पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रित करने के दिशा में अविलंब ठोस कदम उठाने की पहल करनी चाहिये वरना देश की एक बड़ी आबादी को सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिये मजबूर होना पड़ेगा।"

*प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री को अनुरोध पत्र फैक्स किया*--

आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया कार्डिनेटर मृणाल कुमार राज ने जानकारी दी है कि  आम आदमी पार्टी बिहार की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने  डीजल पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रित करने का एक अनुरोध पत्र भी प्रधानमंत्री मोदी जी को  फैक्सकिया है।
*करेंगे भाजपा कार्यालय काघेराव - मृणाल कुमार राज*
 प्रधानमंत्री द्वारा अनदेखी की स्तिथि में आने वाले दिनों में हमारी पार्टी राज्यस्तरीय कार्यक्रम  तय कर पटना में भाजपा कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर सकती है।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top