गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत फार्मासिस्ट एवं एएनएम का प्रति श्रमिक स्वास्थ्य विभाग संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्ट एवं एएनएम के समान वृद्धि हेतु दिनांक 29 मार्च 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया, आरबीएस के कार्यक्रम के सुचारू तरीके से संचालन हेतु राज्य में 2136 आयुष चिकित्सक 1068 फार्मासिस्ट एवं 1068 ए एन एम को नियुक्ति वर्ष 2015 में की गई है नियुक्ति के समय आयुष चिकित्सक का पारिश्रमिक 20000 मानदेय था फार्मासिस्ट का पारिश्रमिक 12000 एवं एएनएम का पारिश्रमिक 11500 निर्धारित था स्वास्थ्य विभाग के आदेश संख्या 1577 दिनांक 7:12 2018 द्वारा स्वास्थ्य राज्य में संविदा पर नियुक्त एलोपैथिक मानदेय के बराबर आरबीएसके में नियुक्त आयुष चिकित्सकों को भी देने का निर्णय किया गया है लेकिन आरबीएसके फार्मासिस्ट एवं एएनएम को छोड़ दिया गया है कई बार लिखित अनुरोध के बावजूद आरबीएसके के अंतर्गत फार्मासिस्ट एवं उनके पारिश्रमिक वृद्धि नहीं की गई कई बार लिखित अनुरोध के बावजूद आरबीएसके के अंतर्गत फार्मासिस्ट एवं एएनएम के पारिश्रमिक भी नहीं की गई इसे लेकर दिनांक 15 2020 से सभी आरबीएसके फार्मासिस्ट एवं एएनएम 14 दिनों के लिए पर रखा गया पर थे इस बैठक में उपस्थित मोहम्मद साजिद हुसैन जिला अध्यक्ष रवि रंजन कुमार महासचिव अजीत कुमार मीडिया प्रभारी महताब आलम उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद हुसैन प्रवक्ता रणधीर चौहान कोषाध्यक्ष प्रेम नारायण सोनी कुमारी जिला अध्यक्ष एएनएम दिव्या सिन्हा महासचिव एएनएम रोहिणी घोष खुशबू कुमारी काफी संख्या में मौजूद थे



0 comments: