जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के अंतर्गत शिलाई-रोनहाट मार्ग एन एच 707 पर एक आल्टो के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमे सवार दो व्यक्तियों में से एक की घटनास्टल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया शनिवार प्रातः 8 बजे अल्टो एच पी- 18 ए 2855 शिलाई से रोनहाट की ओर जा रही थी जो बांदली के निकट अनियंत्रित होकर ढांग में गिर गई जिसमें बंसी राम 38 गावँ पनधोग की मोका पर मौत हो गई ओर इंदर सिंह गावँ ढाढस गम्भीर रूप से घायल हो गया शिलाई थाना प्रभारी मस्तराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इंद्र सिंह शिलाई में उपचाराधीन है जबकि मृतक के परिजनों के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नाहन ले जाया गया है उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच कर रही है

0 comments: